scorecardresearch
 

UPA प्रीपेड कार्ड की तरह, पहले पैसे दो तब होगा कामः उद्धव ठाकरे

यूपीए सरकार मोबाइल के प्री पेड कार्ड की तरह है. पहले पैसे दो तब काम होगा. ये कहना है शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

यूपीए सरकार मोबाइल के प्री पेड कार्ड की तरह है. पहले पैसे दो तब काम होगा. ये कहना है शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का.

एसोचैम के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि 2014 में एनडीए की सरकार बनेगी और उनकी सरकार मौजूदा यूपीए सरकार से कहीं बेहतर होगी.

दिलचस्प बात यह भी रही कि मराठी भाषा की वकालत करने वाले उद्धव ने देश के बड़े उद्योगपतियों को संबोधित करने के लिए हिंदी का सहारा लिया. केंद्र पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'यह सरकार प्रीपेड कार्ड की तरह काम करती है. पहेल पैसे भरो तभी काम होगा. इस भ्रष्ट व्यवस्था के कारण आम आदमी परेशान है.'

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'देश की जनता इसलिए परेशान है कि सरकार अब उनकी नहीं सुनती. मैंने राजनाथजी से कहा है कि इस प्रीपेड सिस्टम को खत्म करना होगा और देश की जनता को एनडीए के नेटवर्क से जोड़ना होगा.'

उद्धव ठाकरे ने यूपीए पर सबसे भ्रष्ट होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पहले लोग इस देश में आना चाहते थे क्योंकि यहां विकास हो रहा था पर अब स्थिति बदल गई है. लोग भारत नहीं आना चाहते.'

Advertisement

इस मौके पर बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह भी यूपीए और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर बरसे. बढ़ती महंगाई और खराब विकास दर मुद्दे पर उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'मनमोहन सिंह में आत्म विश्वास की कमी है. मौजूदा हालात में देश को 'अर्थशास्त्री' नहीं, यथार्थवादी पीएम की जरूरत है.'

Advertisement
Advertisement