यूपी के रामपुर में कांवडियों ने जमकर उत्पात मचाया. यहां के शिव मंदिर की जमीन विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांवड़िये अचानक बेकाबू हो गए. उन्होंने नेशनल हाइवे-24 पर कई घंटे जाम लगाए रखा और रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ की.
बाद में उन्होंने ट्रेनों को भी अपनी हिंसा का निशाना बनाया और सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को कई घंटे रोका रखा. कावड़ियों का आरोप था कि प्रशासन शिव मंदिर विवाद को हल करने को लेकर गंभीर नहीं है. इसी वजह से उन्हें ये हंगामा करना पड़ा. इस दौरान कई पुलिसवाले भी ज़ख़्मी हो गए.