मेरठ में दिए गए अपने बयान पर बुधवार को साक्षी महाराज चुनाव आयोग जवाब देने के लिए पहुंचे. जवाब देने के बाद साक्षी महाराज का बोले कि मैं आज भी मानता हूं कि जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए, मैंने किसी समुदाय जाति वर्ग विशेष का नाम नहीं लिया. वह बोले कि औरत कोई बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं है. साक्षी महाराज बोले कि लालू प्रसाद यादव के भी एक दर्जन बच्चे हैं, दशरथ की तीन रानियां थी लेकिन आज वह वक्त नहीं रहा मीडिया ने मेरे बयान का गलत मतलब निकाल करके दिखाया.
उन्होंने कहा कि मैंने संतो के प्रोग्राम में यह बात कही थी कि जनसंख्या वृद्धि हो रही है, उसको रोकना चाहिए मैंने कोई चुनावी सभा में यह बात नहीं कही थी. इसलिए कोई भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है हम साधु संत हैं साधु संत सम्मेलन में ऐसी बातें कहते हैं जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए आगे भी आवाज उठाता रहूंगा मैंने किसी एक जाति समुदाय के लिए यह बात नहीं करती मैं पूरे देश के लिए बात बोलता हूं की जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगनी चाहिए. राम मंदिर मुद्दे के बारे में साक्षी महाराज का कहना है कि राम मंदिर मुद्दा हमारे कण-कण में है और हम चाहते हैं कि भव्य राम मंदिर बने और भव्य राम मंदिर बनेगा.
गौरतलब है कि साक्षी महाराज ने मेरठ में संतो के प्रोग्राम में जनसंख्या वृद्धि के लिए चार बीवियां और 40 बच्चे वाले लोगों को जिम्मेदार बताया था. जिस पर चुनाव आयोग ने कड़ा नोटिस लेते हुए साक्षी महाराज को कारण बताओ नोटिस दिया जिसका वह जवाब देने पहुंचे थे.