दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ने वाली उन्नाव रेप पीड़िता का शव पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार देर रात उन्नाव पहुंच गया है. उन्नाव रेप पीड़िता का आज यानी रविवार सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिजनों का कहना है कि जहां शव दफनाएंगे, वहां स्मारक भी बनाएंगे.
परिवार का कहना है कि शव को जलाया नहीं जाएगा बल्कि दफनाया जाएगा. बहन के अंतिम संस्कार का जिक्र करते हुए पीड़िता के भाई ने कहा कि पहले ही जल चुकी है. इसलिए अब जलाया नहीं जाएगा. वहीं परिजनों ने यह भी कहा कि जहां शव दफनाया जाएगा, वहीं स्मारक बनाएंगे.
वहीं रविवार सुबह एक तरफ जहां सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार की खबर है, वहीं इस बीच परिजनों ने कहा है कि जब तक सीएम योगी उनसे मिलने नहीं आते तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पीड़िता के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 25 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया जा चुका है.
साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को एक घर और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आश्वासन दिया है. बता दें कि उन्नाव के बिहार थाना इलाके में रेप पीड़िता को गुरुवार सुबह पांच लोगों ने जिंदा जला दिया था. जिसमें वह 95 फीसदी झुलस गई थी और शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था.