ऑनलाइन कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी उबर की सेवा फिर विवादों में है. कोलकाता की एक महिला द्वारा उबर कैब के ड्राइवर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है . महिला यात्री ने इस बारे में मामला दर्ज कराया है.
मॉल से वापस घर जा रही थी महिला
पुलिस के मुताबिक दक्षिण कोलकाता के एक मॉल में 25 वर्षीय युवती काम खत्म कर एल्गिन रोड से नेताजी नगर स्थित अपने घर जाने के लिए उबर की टैक्सी बुक की थी. टैक्सी में कुछ दूर जाने पर उसने चालक के ऊपर लगे लुकिंग ग्लास में देखा कि चालक एक हाथ से कार ड्राइवर करने के साथ उसे देखकर अश्लील हरकत कर रहा था .
बीच रास्ते में महिला ने कैब छोड़ा
ड्राइवर की हरकतों से तंग आकर अंत में वह बीच रास्ते में ही उस टैक्सी से उतर गयी और टॉलीगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी . घटना की जांच शुरू कर पुलिस ने कुष्ठिया रोड में स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को अदालत में पेश करने पर उसे जमानत मिल गयी.
सवालों के घेरे में कैब सेवा
लगातार विवादों में घिरी उबर कंपनी ने इस घटना की जांच के बाद उस चालक को काम से हटा दिया है . कुछ महीने पहले देश की राजधानी दिल्ली में चालक द्वारा महिला यात्री से छेड़खानी की घटना के बाद विवादों में घिर गयी थी. पिछले साल एक महिला यात्री से बलात्कार के आरोप में दिल्ली में एक ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद से उबर कंपनी की सेवाएं लगातार विवादों में हैं.