scorecardresearch
 

माइकल जैक्‍सन को दी गयी 'दो गज जमीन'

दुनिया से बिदाई के दस सप्ताह बाद आखिरकार ‘पॉप जादूगर’ माइकल जैक्सन को एक निजी समारोह में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया जिस दौरान परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद थे.

Advertisement
X

दुनिया से बिदाई के दस सप्ताह बाद आखिरकार ‘पॉप जादूगर’ माइकल जैक्सन को यहां एक निजी समारोह में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया जिस दौरान परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद थे. मंच पर कदम रखते ही कैमरों और फ्लैशलाइटों का सामना करने वाले माइकल को इन सब की अनुपस्थिति में हालीवुड से पांच मील दूर ग्लेनडेल फारेस्ट लान मेमोरियल पार्क में दफन किया गया.

परिवार के सदस्‍यों की असहमति के कारण हुई देरी
कांटैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार दफनाने के उचित स्थान के बारे में उनके परिवार के सदस्यों के बीच कथित असहमति की वजह से उनके अंतिम संस्कार में दो महीने से ज्यादा का वक्त लगा. पचास साल की उम्र में 25 जून को इस दुनिया को बिदा कहने वाले महान माइकल को इससे पहले एक पारिवारिक समारोह और स्टेपल्स सेंटर में सितारों की मौजूदगी में आयोजित सार्वजनिक ‘मेमोरियल सर्विस’ में याद किया गया था.

कई नामचीन लोग हुए शामिल
जैक्सन के अंतिम संस्कर में उनकी मां कैथरिन माइकल, पेरिस और ब्लैंकेट के नाम से भी जाने जाने वाले माइकल द्वितीय सहित उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इनके अलावा ‘थ्रिलर’ सुपरस्टार के एलिजाबेथ टेलर, मैक्लाडी कुल्किन, उनकी गर्लफ्रेंड मिला कुनिस और अभिनेता क्रिस टकर सहित निकटवर्ती दोस्तों ने इसमें हिस्सा लिया.

उनकी निकट मित्र टेलर शामिल नहीं हुई
माइकल की अचानक मौत से टूटीं उनकी निकट मित्र टेलर ने पूर्व में यह कहते हुए सार्वजनिक ‘मेमोरियल सर्विस’ में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था कि वह ‘शोर शराबे’ का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं लेकिन वह निजी समारोह में हिस्सा लेने को राजी हो गयी थीं. दवाओं के ‘ओवरडोज’ के कारण हुई जैक्सन मौत को अब अभियोजनकों ने कई सप्ताह की जांच के बाद आधिकारिक तौर पर हत्या मानने से इंकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement