scorecardresearch
 

उप्र में वीजा रैकेट में शामिल दो व्यक्ति गिरफ्तार

भारतीय पासपोर्ट के साथ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अधिकारियों ने फर्जी वीजा मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

भारतीय पासपोर्ट के साथ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अधिकारियों ने फर्जी वीजा मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के दल ने आजमगढ़ के मोहम्मद हसन अब्बास और जौनपुर के मकसूद अलीम को कल नाका पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उनके पास से 19 पासपोर्ट और वैसे कागजात जब्त किये गये जिसकी मदद से वीजा बनाकर वे लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजते थे.

संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस अली को शनिवार को दिल्ली के हवाई अड्डे से बीते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दल यहां से अली को जारी किए गए पासपोर्ट के संबंध में जांच कर रहा है. दल ने कहा है कि उसने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और खुफिया विभाग की स्थानीय शाखा में कई प्रक्रियागत खामियों का पता लगाया है.

पुलिस ने कहा कि अब्बास और अलीम उस बड़े गिरोह के सदस्य है जिसके मुंबई, आजमगढ़, जगदीशपुर, देवरिया, इलाहाबाद, जौनपुर, गोरखपुर, लखनऊ और बस्ती में सक्रिय होने का पता चला है.

Advertisement
Advertisement