एमसीडी के एक सहायक स्वच्छता निरीक्षक समेत दो कर्मचारियों को चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से तीन हजार रूपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
26 अगस्त तक भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए सहायक स्वच्छता निरीक्षक का नाम इकबाल सिंह है. एमसीडी के दूसरे कर्मचारी का नाम महावीर सिंह है. दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के अधिकारियों ने कल दोनों को धर दबोचा. दोनों आरोपियों को विशेष अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें 26 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
चाय की दुकान चलाने के लिए मांगी रिश्वत
शिकायतकर्ता अरविंद कुमार सिंह का आरोप है कि एमसीडी के इन दोनों कर्मचारियों ने दक्षिण दिल्ली में वसंत कुंज स्थित डीएलएफ के पीछे चाय की दुकान चलाने के लिए तीन हजार रूपए की रिश्वत मांगी. भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के अधिकारियों ने एमसीडी के दोनों कर्मचारियों को सिंह से कथित रूप से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.