सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना एक नया ट्रेंड चलता है, जिसमें आम आदमी से लेकर वीआईपी हर कोई शामिल हो जाता है. बीते दो दिनों से ट्विटर पर एक नया ट्रेंड चला है #SareeTwitter, जिसमें महिलाएं साड़ी में अपनी तस्वीर साझा कर रही हैं. इसी ट्रेंड में अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी जुड़ गई हैं. उन्होंने बुधवार सुबह साड़ी पहने अपनी एक तस्वीर साझा की. प्रियंका की ये तस्वीर उनकी शादी के दिन की है.
प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह एक तस्वीर जारी की, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा ’22 साल पहले मेरी शादी की सुबह पूजा की तस्वीर’. इसी के साथ उन्होंने #SareeTwitter का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि प्रियंका गांधी की शादी 18 फरवरी 1997 को कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के साथ हुई थी.
Morning puja on the day of my wedding (22 years ago!) #SareeTwitter pic.twitter.com/EdwzGAP3Wt
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 17, 2019
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर पर लगातार एक्टिव रहती हैं, फिर चाहे सरकार पर निशाना साधना हो. किसी मुद्दे पर ट्वीट करना हो या फिर त्योहारों पर आम लोगों को बधाई देना है, प्रियंका हर बार ट्वीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं.
आपको बता दें कि ट्विटर पर दो दिन से ये ट्रेंड चल रहा है, अभी तक कई फिल्मी हस्तियां, नेता, अधिकारी, पुलिस ऑफिसरों ने साड़ी में अपनी तस्वीर को साझा किया. पुरुषों की तरफ से भी ट्विटर पर #KurtaTwitter चलाया गया.
I love to be draped in the most graceful and elegant attire ever #SareeTwitter pic.twitter.com/oJouw9abCG
— Ragini Nayak (@NayakRagini) July 16, 2019
Because #SareeTwitter & I cannot miss tweeting with this hashtag :) pic.twitter.com/VTC2ISlvoy
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 15, 2019
कांग्रेस से शिवसेना में गईं प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपनी कुछ तस्वीरें साझा की, उनके अलावा कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं.
Khaki has its own charm, doesn’t it? #KhakiTwitter
A shout out to all our police friends across the country, let’s share some #KhakiSwag in a uniform we all take pride in, with #KhakiTwitter Do tag fellow officers, more the ‘Khakier’ pic.twitter.com/Lr2OU97o7Z
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 16, 2019
साड़ी ट्विटर के जवाब में मुंबई पुलिस की ओर से #KhakiSwag ट्रेंड चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस अफसर वर्दी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने भी अपनी अकाउंट पर तस्वीरें साझा की हैं.