तमिलनाडु में एक के बाद एक नए सियासी दलों का उदय हो रहा है. रजनीकांत, कमल हासन के बाद अब टीटीवी दिनाकरन ने भी अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया है. राज्य के मेलुर जिले में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए दिनाकरन ने अपनी नई पार्टी 'अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम' (AMMK) का ऐलान कर दिया. दिनाकरन की पार्टी के झंडे में जयललिता की तस्वीर बनी है.
रैली में दिनाकरन ने कहा कि पिछले कुछ महीने से हमारे पास न तो पार्टी का नाम था और न ही चुनाव निशान या झंडा. इसके बगैर काम करना थोड़ा मुश्किल था. पार्टी का नाम और कुकर चुनाव चिन्ह के लिए हम कोर्ट गए.
We will win all upcoming elections from now by using latest name and party flag, we will also try to retrieve the two leaves symbol, till then will use cooker symbol: #TTVDinakaran pic.twitter.com/t042kq9Tp3
— ANI (@ANI) March 15, 2018
इस मौके पर दिनाकरन ने उन्हें समर्थन करने वाले 18 विधायकों और अपने समर्थकों का शुक्रिया जताते हुए कहा कि आने वाले चुनाव वे ही जीतेंगे. उन्होंने कहा कि नई पार्टी का नाम और झंडा मिलने से अब हम और तेजी से काम करेंगे. दिनाकरन ने कहा कि वे जल्द ही चुनाव चिन्ह के रूप में ‘दो पत्ती’ फिर से पाने की कोशिश करेंगे. तब तक उनकी पार्टी प्रेशर कुकर को ही चुनाव चिन्ह के रूप में मानकर काम करेगी.
#FLASH Amma Makkal Munetra Kazhagam will be the name of my party: TTV Dinakaran. #TamilNadu pic.twitter.com/Qj076jOSKx
— ANI (@ANI) March 15, 2018
उधर दिनाकरन के नई पार्टी बनाने पर तमिलनाडु के मंत्री जयकुमार ने कहा कि एडीएमके पार्टी शेर है और दिनाकरन उसके सामने एक मच्छर भर हैं.
इससे पहले मदुरै की धरती से साउथ फिल्मों के स्टार कमल हासन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था. हासन की पार्टी का नाम Makkal Neethi Mayyam है. 'मक्कल नीधि मय्यम' नाम का अर्थ है 'जन न्याय का केंद्र'. पार्टी के नाम की घोषणा से कुछ पल पहले हासन ने कहा, 'मैं आपका नेता नहीं... आपका जरिया हूं... इस सभा में सब नेता हैं.' वहीं दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी रजानीति में दमदार दस्तक दे दी है.