अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज तड़के एक ताकतवर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 थी. भूकंप के बाद सुनामी की एक चेतावनी जारी की गयी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया.
भूकंप के बाद किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इसके झटके चेन्नई और कुछ अन्य तटीय इलाकों में भी महसूस किये गये.
कंेद्रीय भूकंप निगरानी केंद्र, शिलांग ने कहा कि हिंद महासागर में निकोबार द्वीप के पश्चिमी तट के पास एक स्थान पर आधी रात के बाद करीब 12.57 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 7.9 अंश उत्तरी अक्षांश और 91.9 अंश पूर्वी देशांतर पर था.
निकोबार जिले के उपायुक्त टी. श्रीकांत ने कहा कि भूकंप आने के बाद सुनामी की जो चेतावनी जारी की गयी थी, उसे वापस ले लिया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने करीब डेढ़ घंटे के लिए सुनामी पर नजर रखने की चेतावनी जारी की थी. हमने इसे रद्द कर दिया है. स्थिति सामान्य है और इस पर नजर रखी जा रही है.’’ श्रीकांत ने कहा कि जान.माल की हानि की कोई खबर नहीं है.
हवाई के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने पहले पूरे हिंद महासागरीय क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी की थी लेकिन बाद में भारत के लिए इसे रद्द कर दिया गया.
केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘समुद्र का स्तर बताता है कि सुनामी नहीं है.’’ चेन्नई के अनेक इलाकों और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में कुछ सैकंड के लिए हल्के झटके भी महसूस किये गये.
पुलिस ने कहा कि हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके के बाद गोपालपुरम, कोदमबक्कम, पोरुर, तिरुवनमियूर, अन्ना नगर और अन्य कई इलाकों में लोग दहशत में अपने घरों से बाहर आ गये.