फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनिअर' की कामयाबी ने कितनों की किस्मत बदल दी. लेकिन फ़िल्म में छोटी लतिका का किरदार निभाने वाली रुबीना के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. अब तक वो सौतेली मां के साथ रहती थी. लेकिन अब उसे पैदा करने वाली मां बीच में आ गई है.
कुछ अरसा पहले वो सिर्फ़, मुंबई के बंदर ईस्ट की बस्ती की एक आम लड़की थी रुबीना. बड़े परदे पर जब वो जमाल की लतिका बनी तो किस्मत पलट गई. दौलत, शोहरत और साथ ही मुसीबत भी. अब रुबीना की एक और मां सामने आ गई है. वो मां जो उसे और उसके अब्बा को छोड़कर चली गई थी. रुबीना के अब्बा रफ़ीक कुरैशी ने 6 महीना पहले, दूसरा निकाह किया तब से दूसरी मां मुन्नी ही रुबीना की देखभाल कर रही है.
स्लमडॉग की शूटिंग पर भी वही रुबीना के साथ रहती थी. अब पहली मां हक़ जता रही है, तो दूसरी मां बिफ़र उठी है. क्या पहली, क्या दूसरी, किसी मां ने नहीं सोचा होगा कि नन्हीं रुबीना इतनी जल्द इंटरनेशनल स्टार बन जाएगी. अब वो ग़रीबनगर की अमीर लड़की हो गई है तो पासा कैसे पलट गया है.