स्लमडॉग की कामयाबी ने कितनों की किस्मत बदल कर रख दी लेकिन इस फ़िल्म में छोटी लतिका का किरदार निभाने वाली रुबीना के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. अभी तक रुबीना सौतेली मां के साथ रहती थी. अब उसे पैदा करने वाली मां बीच में आ गई है. फ़ैसला रुबीना को करना है.