अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कैंपबेल बे में सोमवार सुबह 5:14 बजे से लगातार थोड़ी थोड़ी देर के बाद एक ही जगह पर लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. इस इलाके में 21 ऐसे भूकंप के झटके आए हैं जिनका मैग्निट्यूड रिक्टर स्केल पर 4.5 से लेकर 5.5 है. थोड़ी थोड़ी देर बाद आ रहे भूकंप के झटकों से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में दहशत है.
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के निदेशक विनीत गहलोत से आजतक ने अंडमान निकोबार में आ रहे भूकंप के लगातार झटकों के बारे में जानकारी ली. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के निदेशक ने बताया कि इस इलाके में कैंपबेल बे से 100 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं. भूकंप के झटकों से यह बात साफ है कि यह स्वार्म एक्टिविटी है. इस इलाके में अब तक सोमवार की सुबह से लेकर तकरीबन 2 दर्जन ऐसे भूकंप के झटके आए हैं जिनका परिमाण रिक्टर स्केल पर 4.5 से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में 2005 में भी इसी तरह की जबरदस्त स्वार्म एक्टिविटी हुई थी. तब यहां पर 6 दिनों तक इसी तरह से भूकंप की धमक बनी रही थी.
विनीत गहलोत के मुताबिक, अंडमान निकोबार के पास हो रही इस भूकंपीय गतिविधि से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिस इलाके में भूकंप का केंद्र है, उसको सुमात्रा फॉल्ट का बैक आर्क कहते हैं. यहां पर किसी बड़े भूकंप का इतिहास नहीं है. लिहाजा यह बात कही जा सकती है कि इलाके में बहुत बड़े भूकंप की संभावना फिलहाल नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र अंडमान निकोबार में हो रही इस भूकंपीय गतिविधि पर लगातार नजर बनाए हुए है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के निदेशक ने बताया कि कैंपबेल बे के पास के इलाके में जिस तरह के फॉल्ट समंदर के अंदर हैं, उनसे सुनामी पैदा होने का खतरा न के बराबर है. लिहाजा इस तरह के भूकंप के बार बार आने से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.