scorecardresearch
 

और महंगा हुआ डीटीसी में सफर करना

दिल्ली की लाइफ़ लाइन मानी जाने वाली डीटीसी बसों में अब ज्यादा पैसे देनेहोंगे. ताज़ा फ़ैसले के मुताबिक किराये को 3 स्लैब में बांटा गया है. 5,10 और 15 रुपए.

Advertisement
X

दिल्ली में सफ़र करना अब महंगा हो गया है. दिल्ली की लाइफ़ लाइन मानी जाने वाली डीटीसी बसों में अब ज्यादा पैसे देने होंगे. ताज़ा फ़ैसले के मुताबिक किराये को 3 स्लैब में बांटा गया है. 5, 10 और 15 रुपए.

अभी तक डीटीसी का किराया 3, 5, 7 और 10 रुपए हुआ करता था. लंबे समय से डीटीसी का किराया बढ़ाने को लेकर चर्चा हो रही थी. आज कैबिनेट ने बैठक करके किराए में बढोतरी का ऐलान कर दिया. डीटीसी के पास भी अब महंगे हो गए हैं. छात्रों के लिए मासिक पास की क़ीमत साढ़े 12 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए महीना कर दिया गया है.

एक दिन का यात्री पास अब 40 रुपए का हो गया है, जो पहले महज़ 25 रुपए का था. इसके अलावा मासिक पास में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. पहले मासिक पास 450 रुपए का था, अब इसके लिए आपको 800 रुपए चुकाने होंगे. बुज़ुर्गों को राहत दी गई है, उनके लिए जारी होने वाले पास में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement