scorecardresearch
 

02 जून 2014 : दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
के. चंद्रशेखर राव
के. चंद्रशेखर राव

11:40PM सूत्र: कल पीएम से मिल सकते हैं वित्त मंत्री जेटली, रक्षा सौदों पर हो सकती है बातचीत

10:06PM कल कई विभागों के सचिव से मिलेंगे पीएम मोदी

10:04 PM पीएम ने मंत्रियों को कहा- लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है
पीएम ने मंत्रियों को कहा- लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है. काम को जानने वालों को अहमियत दें. सुशासन पर जोर दें.

9:35PM पीएम मोदी ने मंत्रियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी
पीएम मोदी ने मंत्रियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी, सूत्रों के मुताबिक बैठक में 100 दिनों की कार्ययोजना पर मंत्रियों से चर्चा हुई

9:23PM 7 RCR पर प्रधानमंत्री और मंत्रियों के बीच बैठक खत्म
7 RCR पर प्रधानमंत्री और मंत्रियों के बीच बैठक खत्म, करीब 3 घंटे चली बैठक

9:10PM हॉकी वर्ल्ड कप: इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हराया

8:43PM झालावाड़ रेप केस के दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे: वसुंधरा राजे

Advertisement

7:48PM विमान ईंधन की कीमतों में 1.8 प्रतिशत की कटौती

7:46PM शामली में शारीरिक रूप से अक्षम लड़की से रेप
शामली में शारीरिक रूप से अक्षम लड़की से रेप, चार महीने से चार युवक कर रहे थे बलात्कार

7:42PM यूपी के प्रमुख सचिव गृह को पद से हटाया गया
यूपी के गृह सचिव अनिल कुमार गुप्ता को पद से हटाया गया

7:36PM तमिलनाडु: पोलोची जिले में 15 साल की लड़की से रेप

7:31PM कांग्रेस छोड़ सकते हैं नारायण राणे
कांग्रेस छोड़ सकते हैं नारायण राणे, महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री थे नारायण राणे

7:11PM नीरज कुमार ने जेडीयू प्रवक्ता पद छोड़ा

7:08PM 23.50 रुपये सस्ता हुआ गैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर

7:14 PM पंजाब: मोगा से विधायक जोगेंद्र पाल सिंह भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार
पंजाब: मोगा से विधायक जोगेंद्र पाल सिंह भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार, स्थानीय कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा. परिवार के तीन सदस्यों को भी सुनाई सजा

6:50PM अफगानिस्तान: हेरात में एक भारतीय का अपहरण
अफगानिस्तान: हेरात में एक भारतीय का अपहरण, काबुल में दूतावास कर रहा है पूछताछ

6:48PM काले धन पर गठित एसआईटी की पहली बैठक हुई
काले धन पर गठित एसआईटी की पहली बैठक हुई, जस्टिस एमबीशाह की अध्यक्षता में हुई बैठक

6:43PM राजस्थान: झालावाड़ रेप केस में 2 गिरफ्तार
राजस्थान: झालावाड़ रेप केस में 2 गिरफ्तार, 15 साल की लड़की के साथ बलात्कार का आरोप

Advertisement

6:30PM 7RCR पर मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक शुरू

6:28PM पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने वालों को मंत्री बनाया गया: ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू
बाहुबलि और पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने वालों को मंत्री बनाया गया: जेडीयू एमएलए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

6:17PM बिहार मंत्रिमंडल विस्तार: शपथ की लाइनें भी ठीक ढंग से नहीं पढ़ पाईं बीमा भारती

6:05PM मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे लोकसभा में कांग्रेस के नेता
मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे लोकसभा में कांग्रेस के नेता, रेल मंत्री रह चुके हैं खड़गे

5:41PM जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- अपनों का अपमान किया गया
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- अपनों का अपमान किया गया. मंत्रिमंडल विस्तार से विश्वासघात किया गया.

5:40PM मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नीतीश के खिलाफ जेडीयू में बगावत, कई नेता नाराज

5:38PM प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा की सुरक्षा फिलहाल नहीं घटाई जाएगी: गृह मंत्रालय

5:22PM 467 प्वाइंट्स चढ़कर 24,684 पर बंद हुआ सेंसेक्स
467 प्वाइंट्स चढ़कर  24,684 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 132 प्वाइंट्स चढ़कर 7,362 पर हुआ बंद

5:19PM सौरव गांगुली को एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमिटी में शामिल किया गया
सौरव गांगुली को लॉर्ड्स में एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमिटी में शामिल किया गया. विश्व क्रिकेट से संबंधित नियम तय करती है ये कमिटी.

5:06PM बदायूं रेप केस: पीड़ित के पिता ने कहा- मुझे केंद्रीय बलों से सुरक्षा चाहिए

Advertisement

5:01PM बदायूं रेप केस: पीड़ित के पिता ने कहा- मुझे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं
पीड़ित के पिता ने यूपी सरकार और पुलिस पर उठाए सवाल. कहा - सीबीआई जांच के लिए केंद्र को क्यों नहीं भेजी गई सिफारिश, यूपी सरकार क्यों नहीं कराना चाहती सीबीआई जांच, मुझे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं.

4:55PM निर्भया फंड का इस्तेमाल होगा: मेनका गांधी

4:51PM बिहार सरकार में कैबिनेट का विस्तार किया गया
बिहार सरकार में कैबिनेट का विस्तार किया गया, जीतन राम मांझी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार. ये रही मंत्रियों की सूची- 1. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, 2. महाचंद्र प्रसाद सिंह,  3. जय कुमार सिंह, 4. मनोज सिंह कुशवाहा, 5. जावेद इकबाल, 6. बीमा भारती, 7. सम्राट चौधरी, 8. रामलखन, 9. श्रवण कुमार, 10. रंजू गीता, 11. रामधनी सिंह, 12. नौशाद आलम, 13. वैद्यनाथ साहनी, 14. विनोद यादव

4:41PM यूपी सीएम अखिलेश यादव की राज्यपाल से मुलाकात
यूपी सीएम अखिलेश यादव की राज्यपाल से मुलाकात, सूत्रों के मुताबिक कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हो रही है बातचीत

04.24PM गांधी परिवार की खास कुमारी शैलजा ने मांगा हरियाणा के सीएम हुड्डा का इस्तीफा
लोकसभा चुनावों में हार पर बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा है कि सीएम हुड्डा को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. साथ ही शैलजा ने हुड्डा से इस्तीफा देने की भी मांग की है.

Advertisement

04.10PM बरेली में 22 साल की युवती की गला दबाकर हत्या, शव की शिनाख्त नहीं

03:59PM हथियारबंद लोगों ने क्रीमिया में यूक्रेन के एक चर्च पर किया हमला
यूक्रेन के एक आर्थोडॉक्स चर्च पर कुछ हथियारबंद व्यक्तियों ने हमला कर दिया. कीव क्षेत्र के चर्च के पदाधिकारी के मुताबिक उन्होंने एक पादरी, चर्च में आने वाले कुछ श्रद्धालुओं को भी पीटा जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. पदाधिकारी ने बताया, यह हमला एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के तीन घंटे बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची लेकिन उसने हमलावरों का ही पक्ष लिया और कहा कि कीव के चर्च पदाधिकारी क्रीमिया में रूस विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं. आर्थोडक्स चर्च के अनुयायिओं की संख्या यूक्रेन में सबसे ज्यादा रही है लेकिन 1992 में सोवियत संघ के विघटन के बाद यह समुदाय मास्को समर्थक और कीव समर्थकों में बंट गया.

03:55PM दिल्लीः ब्लैक मनी पर पहली मीटिंग के लिए नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे जस्टिस एमबी शाह
दिल्लीः ब्लैक मनी पर पहली मीटिंग के लिए नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे जस्टिस एमबी शाह.

03:45PM तेजपाल की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की अर्जी पर कोर्ट कल करेगी सुनवाई
तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल ने यौन उत्पीड़न के मामले में अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की. न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ और न्यायमूर्ति सी नागप्पन ने इस अर्जी पर कल सुनवाई करने का निश्चय किया है. तेजपाल ने अंतरिम जमानत की अवधि छह सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि उनकी मां के निधन के सिलसिले में घर पर उनकी उपस्थिति जरूरी है. तेजपाल के वकील ने कोर्ट से कहा कि अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को तेजपाल को तीन सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी थी ताकि वह अपनी मां के अंतिम संस्कार और इसके बाद की रस्मों में शामिल हो सकें. तेजपाल की मां का 18 मई को निधन हो गया था.

Advertisement

03:40PM प्रधान ने पेट्रोलियम मंत्रालय का दौरा किया, अधिकारियों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का अनुसरण करते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अपने मंत्रालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के कमरों में पहुंचकर उनके कामकाज की जानकारी ली. पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करने के करीब एक सप्ताह बाद सोमवार सुबह प्रधान जब मंत्रालय पहुंचे तो सीधे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव सौरभ चंद्रा के कमरे में पहुंचे. मंत्रालय के दौर के समय पेट्रोलियम मंत्री के साथ मौजूद अधिकारियों ने बताया कि प्रधान पूरे मंत्रालय में घूमे और विभिन्न अधिकारियों से मिले तथा उनसे उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली.

03:35PM लखनऊ: राज्‍यपाल से मिले सीएम अखिलेश यादव
राजभवन में अखिलेश यादव की गवर्नर से मुलाकात करीब एक घंटे चली. मीटिंग के बारे में कोई आधिकारिक रिलीज जारी नहीं की गई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सूबे में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति, राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन और महिलाओं के प्रति अपराध से जुड़े मसलों पर गवर्नर की सीएम से बात हुई है.

छत्तीसगढ़ः आंदोलन में शामिल होने से मना करने पर युवक की हत्या
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादी आंदोलन में शामिल होने से मना करने पर नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर युवक की हत्या कर दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैगुड़ा गांव में नक्सलियों ने 20 वर्षीय युवक देवेंद्र मोदेम की बेरहमी से पिटाई की और बाद में कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगभग 25 नक्सली रविवार शाम बैगुड़ा गांव पहुंचे और देवेंद्र को अपने साथ चलने के लिए कहा. नक्सली देंवेंद्र के परिजनों पर देवेंद्र या उसके भाई को अपने आंदोलन में शामिल होने के लिए दबाव डाल रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि जब देंवेंद्र ने नक्सलियों के साथ जाने से मना कर दिया तब नक्सलियों ने उसे घर से बाहर निकाला और पिटाई शुरू कर दी. कुछ देर तक लाठी डंडे से पीटने के बाद नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर देंवेंद्र की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए.

Advertisement

03:24PM मुजफ्फरनगरः दो बहनों को तीन पुरुषों ने परेशान किया और एक को गोली मारी
मीरनपुर शहर में एक ही परिवार की दो बहनों को तीन पुरुषों द्वारा परेशान किया गया, इन लोगों ने दोनों बहनों में से एक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. पुलिस ने बताया कि छोटी बेटी को रविवार को तीन लोगों ने परेशान किया था. इसके बाद लड़की के पिता ने इन तीनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. तीनों आरोपियों ने मामले को वापस लेने के लिए परिवार पर दबाव बनाया, इसमें असफल होने के बाद इन तीनों ने रविवार को बड़ी बेटी को परेशान किया और उसे गोली भी मार दी. घायल लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरा आरोपी फरार है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की खोज जारी है.

नर्मदा-मालवा लिंक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाए: चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को नर्मदा-मालवा लिंक परियोजना और बरगी व्यपवर्तन (डाइवर्शन) परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना 400 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण की है. चौहान ने कहा कि इससे न सिर्फ सिंहस्थ 2016 के लिए जल की व्यवस्था होगी, बल्कि उज्जैन, देवास और पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्रों तथा 300 गावों में पेयजल मिल सकेगा.

03:12PM बरेलीः एसएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं
बरेली एसएसपी ने कहा कि अज्ञात लड़की मौत गला दबाने से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एसिड बर्न और गला काटने की पुष्टि हुई है. अपराधियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. शनिवार को हुई है घटना. रेप की पुष्टि नहीं हुई है.

03:05PM वाराणसी को 24 घंटे मिलेगी बिजली, बीजेपी MLA ने तोड़ा अनशन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश दिया. इसके साथ ही बीजेपी विधायक श्यामदेव राय चौधरी ने अपना अनशन तोड़ा. सीएम अखिलेश ने मिठाई खिलाकर तोड़ा चौधरी का अनशन. सीएम के बुलावे पर लखनऊ गए थे चौधरी. दोपहर 12 बजे हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश.

02:56PM इस बार उद्धव ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रीः संजय राउत
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा, पार्टी चाहती है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें. दूसरी पार्टी क्या कह रही है, उससे हमें कुछ लेना-देना नहीं है. जहां तक शिवसेना का सवाल है उद्धव जी ने कभी नहीं कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनना है. हमेशा यही कहा है कि अगर शिवसेना भारी मतों से जीतकर आती है और अगर शिवसेना कार्यकर्ता उन्हें चुनते हैं तो शायद वो सोचेंगे. ये लाखों कार्यकर्ताओं की सोच है कि इस बार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बनें. बीजेपी और शिवसेना के बीच 25 साल पुराना समझौता है, जिसे बालासाहेब ठाकरे के समय बनाया गया था कि केंद्र में बीजेपी सत्ता हासिल करेगी और स्टेट में शिवसेना. 

02:48PM पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी की छवि बदल गई हैः हिना रब्बानी खर
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने कहा कि पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी की छवि बदल गई है. वो ऐसे इंसान लग रहे हैं जो शांति चाहते हैं और जिनके साथ काम किया जा सकता है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाए हैं.

02:41PM CM अखिलेश यादव ने दिया वाराणसी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश दिया.

01:48PM आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाते समय विकास के पहलू का रखें ध्यानः राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा प्रमुखों से आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने का खाका तैयार करते समय विकास के पहलू को भी ध्यान में रखने को कहा.

01:43 PM बदायूं मामले में यूपी सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की कोई मांग नहीं: रिजिजू
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बदायूं मामले में यूपी सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की कोई मांग नहीं. एमएचए ने चिट्ठी लिख यूपी सरकार से पूछा है कि सीबीआई जांच की आधिकारिक मांग अभी तक एमएचए अधिकारियों तक क्यों नहीं पहुंची.

01:36PM बदायूं गैंगरेप और हत्या केस SC/ST ऐक्ट के तहत दर्ज होना चाहिए थाः रिजिजू
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब भी किसी दलित या पिछड़े जाति के व्यक्ति के खिलाफ अपराध होता है तो एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया ही जाना चाहिए. एमएचए ने यूपी सरकार को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि बदायूं गैंगरेप और हत्या मामले में एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ. इसके अलावा एमएचए ने पूछा कि सीबीआई जांच की आधिकारिक मांग अभी तक एमएचए अधिकारियों तक क्यों नहीं पहुंची.

01:26PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रधानमंत्री से मुलाकात. पटनायक ने ओडिशा को विशेष दर्जा देने की मांग की. रेलवे प्रोजेक्ट के लिए 3160 करोड़ रुपये की मांग की. 2015 जगन्नाथ यात्रा के लिए 1397 स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस की मांग की. 5 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को नेशनल पेंशन स्कीम में शामिल करने की मांग.

01:22PM ममता बनर्जी कल ईडन गार्डन्स में केकेआर टीम को सम्मानित करेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल ईडन गार्डन्स में केकेआर टीम को सम्मानित करेंगी. केकेआर ने दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता है. रविवार को खेले गए फाइनल में केकेआर ने पंजाब को हरा जीता था खिताब.

01:15PM गृह मंत्रालय ने बदायूं गैंगरेप मामले में यूपी सरकार को चिट्ठी लिखी
गृह मंत्रालय ने यूपी सरकार को चिट्ठी लिखी है कि बदायूं गैंगरेप और हत्या मामले को एससी/एसटी ऐक्ट के तहत क्यों नहीं दर्ज किया गया.

01:10PM बदायूं गैंगरेप हत्या मामले में पार्टियां राजनीतिक फायदा उठा रही हैं: सपा
बदायूं गैंगरेप हत्या मामले में पार्टियां राजनीतिक फायदा उठा रही हैं: समाजवादी पार्टी.

01:07PM कैबिनेट सेक्रेटरी अजीत सेठ को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला
कैबिनेट सेक्रेटरी अजीत सेठ को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला.

01:04PM IB और RAW चीफ से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आईबी और RAW के चीफ के साथ आंतरिक सुरक्षा का रिव्यू किया. बैठक के दौरान नक्सल और सुरक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर हुई बातचीत.

12:59PM डीयू एडमिशनः एबीवीपी ने कैंपस में वीसी दिनेश कुमार का पुतला फूंका
दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशनः एबीवीपी ने 4 साल के प्रोग्राम का विरोध करते हुए वीसी दिनेश कुमार का पुतला फूंका.

12:55PM दिल्लीः नॉर्थ-ईस्ट रीजन कमिटी ने अब तक किए गए काम की जानकारी दी
नॉर्थ-ईस्ट रीजन कमिटी ने अब तक किए गए काम की जानकारी दी. समस्या की जड़ क्या है और उपाय क्या हैं. कमिटी ने कहा हम जल्द ही अपनी रिपोर्ट देंगे. मौजूदा कानून में बदलाव करना है इसपर भी बात होगी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कमिटी को बताया कि पुलिस फोर्स को नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के प्रति संवेदनशील बनाया गया है. नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही को नो टॉलरेंस माना गया है.

12:46PM झालावाड़ गैंगरेपः कॉन्स्टेबल को FIR दर्ज नहीं करने के लिए सस्पेंड किया गया
झालावाड़ गैंगरेपः राजस्थान के झालावाड़ में 15 साल की बच्ची के अपहरण कर गैंगरेप और हत्या मामले में कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया. कॉन्स्टेबल ने एफआईआर दर्ज करने से किया था मना. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपये देगा.

12:40PM 24 सांसदों के साथ PMO पहुंचे नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 24 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात.

12:30PM लखनऊः बदायूं गैंगरेप के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
लखनऊ में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, बदायूं गैंगरेप के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय का घेराव करने गए महिला मोर्चे पर पुलिस ने चलाए वॉटर कैनन. महिलाओं ने अखिलेश यादव के लिए चूड़ियां दी.

12:23PM बदायूं गैंगरेपः यूपी CM के कार्यालय का घेराव करेंगी बीजेपी की महिला प्रदर्शनकारी
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीजेपी की महिला प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय का करेंगी घेराव.

12:16PM बीजेडी के एनडीए में शामिल होने का कोई विचार नहीं: नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में कहा, बीजेडी के एनडीए में शामिल होने का कोई विचार नहीं.

12:13PM PM मोदी के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने वाला देवू साइबरसेल में पेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट लिखने वाला देवू चोदानकर गोवा पुलिस की साइबरसेल के सामने पेश.

12:10PM दिल्लीः एलजी नजीब जंग से मिलेंगे कांग्रेस के नेता
दिल्ली में बिजली और पानी की समस्या को लेकर एलजी नजीब जंग से मिलेंगे कांग्रेस के नेता.

12:06PM यूपी सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही हैः कलराज मिश्रा
बदायूं गैंगरेप पर बोले कलराज मिश्रा, यूपी सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. मोदी सरकार को लेकर कलराज मिश्रा ने कहा कि 100 दिन का एजेंडा है हमारा और कुछ ही दिन में आपको दिख जाएगा कि भारत की सरकार काम करने वाली है.

11:52AM बदायूं गैंगरेप मुद्दा आज कैबिनेट में उठाऊंगाः रामविलास पासवान
बदायूं गैंगरेपः पीड़ितों से परिजनों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि वो ये मामला आज कैबिनेट में उठाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे. वहीं उनके बेटे चिराग पासवान ने कहा, मुलायम सिंह यादव के बयान के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान रेप के मामले में मौत की सजा को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है.

11:46AM अर्जेंटीनाः यौन उत्पीड़न के बाद माता-पिता से अलग किए गए बच्चे
अर्जेंटीना के एक ही प्रांत में महज एक साल में लगभग 300 लड़के-लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आने पर प्रशासन को इन बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करना पड़ा है. 31 मई से बीते एक साल तक देखे गए उत्पीड़न के ये मामले ब्यूनस आयर्स प्रांत तक ही सीमित थे. अर्जेंटीना की कुल 4.1 करोड़ की आबादी में से 1.46 करोड़ लोग इस प्रांत में रहते हैं. स्थानीय बाल और युवा कल्याण कार्यालय ने कहा कि अधिकारियों ने प्रांत में 1,144 मामलों पर कार्रवाई की. इनमें से 270 बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया और उनके दादा-दादी या अन्य परिवार के पास भेज दिया गया. कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है इस तरह के उत्पीड़न का पता लगाना अक्सर मुश्किल होता है इसलिए परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और अध्यापकों का चौकस रहना जरूरी है. रिपोर्ट में कहा गया कि 85 प्रतिशत मामलों में उत्पीड़न करने वाला व्यक्ति या तो परिवार का सदस्य होता है या बच्चे का कोई अन्य परिचित ही होता है.

11:46AM बिहारः बस पलटने से चार की मौत, 12 घायल
बिहार में रोहतास जिले के नटवार थाना अंतर्गत महरोर गांव के पास आज सुबह एक यात्री बस के असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्डे में उलट जाने से उसमें सवार चार यात्रियों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए. नटवार थाना प्रभारी सतीश कुमार सिह ने बताया कि विक्रमगंज-दिनारा मुख्य मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में मरने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को इलाज के लिए दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बस विक्रमगंज से कोचस जा रही थी.

11:38AM बदायूं गैंगरेपः पीड़ितों के घरवालों से मिले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
बदायूं गैंगरेपः पीड़ितों के घरवालों से मिले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान. चिराग पासवान भी उनके साथ मौजूद.

11:31AM मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील कराना चाहता है याकूब मेनन
याकूब मेनन चाहता है कि उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया जाए.

11:29AM गाजियाबादः निजी अस्पताल में 9 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के निजी अस्पताल में 9 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत. डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप. दो डॉक्टर हिरासत में.

11:26AM राजस्थानः 15 साल की बच्ची को अगवा कर किया गैंगरेप और फिर हत्या
राजस्थान के झालवाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र में 15 साल की बच्ची का अपहरण करके पहले उसका गैंगरेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं एक अन्य मामले में 5 साल की बच्ची से उसी के गांव के एक युवक ने रेप किया. बच्ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.

11:23AM ग्रेटर नोएडाः अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मारी
ग्रेटर नोएडाः अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मारी. ग्रेटर नॉएडा के दनकौर थाना इलाके में लावारिस लाश फेंक कर फरार. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी है

11:21AM बदायूं पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
बदायूं गैंगरेपः बदायूं पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान. पीड़ित परिवारों से मिलेंगे पासवान. उनके साथ बेटा चिराग पासवान भी.

11:08AM याकूब मेनन की मौत की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
याकूब मेनन की मौत की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक. 1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी है याकूब मेनन. 20 साल से जेल में है याकूब मेनन.

11:04AM PoJK के नाम से जाना जाएगा PoK
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK अब PoJK यानी पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के नाम से जाना जाएगा. प्रस्ताव तैयार कर रही है मोदी सरकार.

10:50AM बेल एक्सटेंशन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तरुण तेजपाल
बेल एक्सटेंशन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तरुण तेजपाल. तेजपाल पर महिला पत्रकार के यौन शोषण का आरोप है.

10:43AM रूस में हेलीकॉप्टर हादसा, 5 की मौत
उत्तरी रूस में एमआई-8 हेलीकॉप्टर के एक झील में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. रूसी खुफिया समिति के प्रवक्ता व्लादिमिर मार्किन ने रविवार को बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात हुई. गोताखोरों ने मुरमांस्क क्षेत्र की मुनोजेरो झील में हताहतों की खोज शुरू कर दी है. पांच लोग मृत पाए गए हैं.

10:30AM नाइजीरियाः फुटबॉल मैच में ब्लास्ट, करीब 40 लोगों की मौत
नाइजीरिया के अशांत उत्तर पूर्व में एक फुटबॉल मैदान में बम ब्लास्ट होने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी और एक नर्स ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां पहले भी इस्लामिक संगठन बोको हराम ने हमला किया था. ब्लास्ट रविवार को आदमवा राज्य के मुबी शहर में हुआ. यह राज्य उन तीन उत्तरपूर्वी राज्यों में से एक है जहां पर एक साल से ज्यादा समय से आपातकाल लगा हुआ है और नाइजीरिया की सेना चरमपंथी संगठन बोको हराम द्वारा की जा रही हिंसा को 5 साल से नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.

10:16AM उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के जरिए बीजेपी पर किया हमला
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला. सामना में लिखा मुंडे के नाम पर उधार-ब्याज का खेल चल रहा है. देवेंद्र के बहाने मुंडे पर उद्धव का हमला. सीएम पद के लिए बीजेपी में चिंतन बैठक हो गई है.

10:12AM महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, 2 कांग्रेस नेता कैबिनेट में शामिल
महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, शामिल हुए 2 कांग्रेसी नेता. कैबिनेट में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख और अशोक चव्हाण के समर्थक अब्दुल सत्तार.

10:06AM नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता तपन सिकदर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता तपन सिकदर का निधन आज सुबह 4 बजे हो गया. वे 70 साल के थे. सिकदर पश्चिम बंगाल के दमदम से सांसद रह चुके थे. 12वीं और 13वीं लोकसभा में वे सांसद थे. 

08:57AM हम देश के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना का स्वागत करते हैं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के 29वें राज्य बनने पर ट्वीट किया-

 

 

 

 

08:39AM महाराष्ट्रः सोलापुर में सड़क हादसा, 12 की मौत 20 घायल
महाराष्ट्र के सोलापुर में सड़क हादसा, बस और टेंपो की भिड़ंत में 12 की मौत 20 लोग घायल.

08:23AM TRS अध्यक्ष चंद्रशेखर रॉव ने तेलंगाना के CM पद की शपथ ली
TRS अध्यक्ष चंद्रशेखर रॉव ने तेलंगाना राज्य के CM पद की शपथ ली. ईएसएल नरसिम्हन बने तेलंगाना के पहले राज्यपाल.

08:18AM नवगठित तेलंगाना क्षेत्र से राष्ट्रपति शासन हटाया गया: गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि नवगठित तेलंगाना क्षेत्र से राष्ट्रपति शासन हटाया गया.

07:08AM मेरठ: रेप पीड़ित नाबालिग लड़की घर से हुई लापता

मेरठ के थाना इंचौली थानाक्षेत्र में रेप मामले में एक नया मोड़ आ गया है. बारह साल की नाबालिग पीड़िता अपने घर से ही लापता हो गई है. पीड़ि‍त लड़की के गायब होने की खबर पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.

 

07:01AM मुजफ्फरनगर: छेड़खानी का विरोध किया तो मनचले ने लड़की को गोली मारी
उत्तर प्रदेश में छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं मनचलों की दबंगई का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुजफ्फरनगर में जब एक युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचले ने युवती पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. युवती को पुलिस ने जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया है और हमलावर मनचले को गिरफ्तार कर लिया है.

06:50AM पश्चिम बंगाल: CPM और TMC समर्थकों में खूनी संघर्ष
पश्चिम बंगाल के वर्दवान में माकपा और टीएमसी समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष के बाद दर्जनभर से ज्‍यादा मकानों में लगी आग.

06:39AM मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेले के बेटे को 33 साल जेल की सजा
ब्राजील के फुटबॉल लेजेंट पेले के बेटे इडिन्‍हो को मनी लॉन्‍ड्रिंग के आरोप में 33 साल जेल की सजा हुई है. उन पर ड्रग्‍स तस्‍करी के कमाए गए पैसों की लॉन्ड्रिंग का इल्‍जाम साबित हुआ है.

06:16AM अमेरिका में टेक ऑफ के दौरान जेट में लगी आग, 7 मरे
अमेरिका के मेसाचुसेट्स में एक प्राइवेट जैट में टेक ऑफ के दौरान लगी आग, 7 लोगों की मौत

05:55AM लूट और अपहरण के मामले में रिटायर्ड एसीपी का बेटा गिरफ्तार
पिछले हफ्ते लाजपत नगर में एक अफगानी दम्‍पत्ति के घर में लूट और अपहरण की कोशिश के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने अपने ही रिटायर्ड एसीपी के 30 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमित सिंह गुड़गांव के एक प्राइवेट स्‍कूल में फिजिकल ट्रेनिंग टीचर है. जांच अधिकारी के अनुसार अमित को उसकी वैगन आर कार के रजिस्‍ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रेस किया गया, जिसके बारे में पीड़ि‍त ने पुलिस को बताया था. अमित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

05:50AM तेलंगाना बना देश का 29वां राज्‍य, चंद्रशेखर राव आज लेंगे शपथ
नई सुबह के साथ देश के नक्शे पर आया 29वां राज्य तेलंगाना, सवा आठ बजे के.चंद्रशेखर राव लेंगे सीएम पद की शपथ.

05:35AM तेलंगाना की सड़कों पर जश्‍न
आधी रात से ही तेलंगाना की सड़कों पर जश्‍न, नवगठित राज्‍य में जमकर हुई आतिशबाजी. स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा आज का दिन.

05:26AM कैबिनेट मंत्रि‍यों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज प्रधानमंत्री करेंगें कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात, 100 दिन का रोडमैप पेश करने का निर्देश.

05:11AM रामविलास पासवान मिलेंगे बदायूं रेप कांड के पीड़ि‍त परिवार से
बदायूं रेप कांड पर सियासी दौरों की सीरीज जारी है, आज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने बेटे के साथ जाएंगे पीड़ित परिवार से मिलने.

04:51AM आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की रेस शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की रेस आज से शुरू हो जाएगी, 54,000 सीटों के लिए लाखों आवेदन होने की उम्‍मीद है.

04:49AM आईपीएल की जीत बेटे अबराम के नाम: शाहरख
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने रविवार को अपनी टीम की दूसरी बार आईपीएल में जीत को अपने छोटे बेटे अबराम को समर्पित किया.

04.15AM किराया विवाद को लेकर किराएदार के भतीजे को गोली मारी
नोएडा के सेक्टर 27 में किराया विवाद की घटना को लेकर एक व्यक्ति ने अपने किराएदार के भतीजे को रविवार सुबह गोली मार दी. इस घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर इलाके के व्यापारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया.

02:30AM ममता बनर्जी ने केकेआर को आईपीएल जीत की बधायी दी
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने केकेआर के आईपीएल चैंपियन बनने पर उन्‍हें बधायी दी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोंगटे खड़े कर देने वाले फाइनल मैच में किंग्‍स 11 पंजाब को तीन विकेट से हरा दिया.

01:31AM उज्‍जैन: महाकाल मंदिर में गिरा पुराना पेड़, दो बच्‍चों की हालत गंभीर
उज्‍जैन के महाकाल मंदिर प्रांगण में एक बहुत पुराना और बड़ा पेड़ गिर गया है. पेड़ गिरने से कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. इस हादसे में दो बच्‍चे बुरी तरह घायल हैं और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

12:30AM बदायूं के श्रम प्रवर्तन अधिकारी निलंबित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं जनपद के श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर.पी. यादव को बाल श्रम निषेध कानून का पालन न कराए जाने तथा अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

12:25AM तेलंगाना में लोग खुशियां मनाने सड़कों पर उतरे

12:15AM देश का 29वां राज्य बना तेलंगाना, टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर आज तेलंगाना के सीएम बनेंगे.

Advertisement
Advertisement