11:22 PM धर्मशाला की जगह कहीं और खेलना चाहता है पाकिस्तान, ICC को लिखी चिट्ठी
पीसीबी चीफ शहरयार खान ने आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन को पत्र लिखकर भारत के खिलाफ होने वाले मैच को धर्मशाला की जगह कहीं और शिफ्ट करने की बात कही है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि वो धर्मशाला की जगह मोहाली या कोलकाता में खेलना चाहते हैं. हालांकि, अंतिम फैसला आईसीसी को ही करना है.
10:54 PM ICC World T20: कल भारत के लिए नहीं निकलेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से कल भारत के लिए ना निकलने का फैसला किया है. पीसीबी के प्रवक्ता अमजद हुसैन भट्टी ने इस बात की जानकारी दी.
10:22 PM छत्तीसगढ़: लाखों के ईनामी 2 महिला नक्सलियों समेत 10 का सरेंडर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो महिला नक्सलियों समेत कुल दस नक्सलियों ने सरेंडर किया है. बस्तर के आईजी एसआरपी कल्लुरी के मुताबिक इन पर कुल दस लाख का ईनाम घोषित था.
10 Naxalites hv surrendered,out of them 6 were carrying reward of total 10 lakh on their head-SRP Kalluri,Bastar IG pic.twitter.com/URxsYWg4ty
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
09:43 PM सुखदेव ढींढसा, नरेश गुजराल पंजाब से SAD के राज्यसभा उम्मीदवार
सुखदेव ढींढसा और नरेश गुजराल पंजाब से SAD के होंगे राज्यसभा उम्मीदवार
09:11 PM जेएनयू में मनुस्मृति की कॉपी जलाने का नया विवाद
जेएनयू में मनुस्मृति की कॉपी जलाने का मामला सामने आया है
09:10 PM JNU: मनुस्मृति की कॉपी जलाकर प्रदर्शन कर रही है AISA
जेएनयू में AISA के नेतृत्व में छात्रों के समूह ने मनुस्मृति के कुछ हिस्सों को महिला विरोधी बताते हुए कैंपस में मनुस्मृति की कॉपी जलाई.
08:42 PM भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर बने डोमिनिक एस्क्विथ
ब्रिटेन ने डोमिनिक एस्क्विथ को भारत में अपना हाई कमिश्नर नियुक्त किया है.
08:20 PM भूमाता ब्रिगेड हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है: शंकराचार्य
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने भूमाता ब्रिगेड को लेकर कहा कि, त्रबंकेश्वर मे भूमाता ब्रिगेड की महिलाएं धार्मिक नही हैं. वो सिर्फ राजनीति कर रही हैं. कहीं न कहीं हिन्दू धर्म को बदनाम करने की साजिश हो रही है.
07:54 PM विदेश सचिव स्तर की बातचीत भारत से जल्द संभव: सरताज अजीज
सरताज अजीज ने कहा- भारत से विदेश सचिव स्तर की बातचीत जल्द संभव है
07:38 PM डांस बार के खिलाफ विधानसभा में लाएंगे बिल: फड़नवीस
फड़नवीस ने कहा- डांस बार बंद ही रहे इसको लेकर विधानसभा में उनकी सरकार बिल लेकर आएगी.
06:53 PM कल शाम 6 बजे दिल्ली हेडक्वार्टर पर होगी बीजेपी CEC की बैठक
कल शाम 6 बजे बीजेपी के हेडक्वार्टर पर पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी.
06:45 PM ICCWorld T20: जिम्बाब्वे ने हांगकांग को 14 रनों से हराया
ICC World T20 के पहले क्वालीफाइंग मैच में जिम्बाब्वे ने हांगकांग को 14 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने आठ विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी हांगकांग की टीम 6 विकेट पर 144 रन ही बना पाई.
06:35 PM हम देश की मजबूती और बर्बादी में फर्क समझते हैं: मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा, 'हम देश की मजबूती और देश की बर्बादी में फर्क समझते हैं.'
Ham desh ki mazbooti aur desh ki barbaadi mein fark mahsoos karte hain, ham inquilab aur atankawaad mein fark mahsoos karte hain: MA Naqvi
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
06:20 PM यमुना पर बायोडाइवर्सिटी पार्क बनाएगा 'आर्ट ऑफ लिविंग': श्री श्री रविशंकर
दिल्ली में यमुना किनारे होने वाले अपने प्रोग्राम के चलते विवादों में घिर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने मंगलवार को कहा कि उनका संस्थान जल्द ही यमुना पर बायो डाइवर्सिटी पार्क बनाएगा.
06:07 PM भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, विजिटर एंट्री बंद
8 से 12 मार्च के लिए हाई एलर्ट मिलने के बाद भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आगंतुकों का प्रवेश बंद दिया गया है.
High alert issued at Raja Bhoj Airport (Bhopal) from 8th to 12th March, visitors' entry barred.
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
05:55 PM 'नारी शक्ति पुरस्कार 2015' के विजेताओं से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 'नारी शक्ति पुरस्कार 2015' के विजेताओं से मुलाकात की.
Delhi: PM Narendra Modi meets award winners of 'Nari Shakti Puraskar 2015' (Source: PMO) pic.twitter.com/yn3mAL9ow6
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
05:43 PM मेरे लिए हर दिन वीमेंस डे है: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेशनल वीमेंस डे के बारे में पूछने पर कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं और उनके लिए हर दिन वीमेंस डे है.
We've brought in lot of welfare schemes to empower women in MP. For me, everyday is women's day- MP CM pic.twitter.com/IdiUlmIcus
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
05:30 PM कन्हैया के सर पर ईनाम रखने वाले आदर्श शर्मा को दो दिन की पुलिस हिरासत
देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की हत्या करने वाले को 11 लाख रुपए ईनाम में देने की बात कहने वाले आदर्श शर्मा को अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
05:24 PM WorldT20 पर पाकिस्तान सरकार करेगी अंतिम फैसला: शहरयार खान
पीसीबी चीफ शहरयार खान ने वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तानी टीम के खेलने पर सवाल किए जाने पर कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार को करना है.
05:06 PM अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: शाम 7 बजे से गुलाबी रंग में रंग जाएगा सीएसटी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई के मशहूर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को आज शाम सात बजे से गुलाबी रंग से सराबोर कर दिया जाएगा.
04:53 PM मेरे लिए सभी टीमें कड़ी टक्कर देने वाली: रोहित शर्मा
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टी20 में खेलने वाली सभी टीमों को अच्छा बताते हुए कहा कि उनके लिए सभी टीमें कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं.
For me, all teams participating in the tournament will be tough.We cannot rely on one particular team- Rohit Sharma pic.twitter.com/9tGyUG71m0
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
04:35 PM धार्मिक स्थलों पर पूजा के समान अधिकार के लिए एकजुट हुईं महिलाएं
विश्व महिला दिवस के मौके पर सभी धर्मों की महिलाएं ने अपने धर्मस्थलों पर प्रवेश के समान अधिकार के लिए एकजुटता दिखाते हुए विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया.
Mumbai: Women (of all religions) unite, demanding equal rights for women to access all places of worship. pic.twitter.com/V5GSLIVRxc
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
04:28 PM 'बीजेपी के पास कोई और काम नहीं' शहाबुद्दीन से मंत्री के मिलने पर बोले लालू
नीतीश के मंत्री द्वारा जेल में माफिया शहाबुद्दीन से मुलाकात करने पर बीजेपी द्वारा उनका इस्तीफा मांगने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
...milne wala jagah ikathha se karte the. Ye normal courtesy hai: Lalu Prasad Yadav on Bihar Minister Abdul Ghafoor-Shahabuddin meeting
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
05:15 PM मंत्री के शहाबुद्दीन से मिलने में कुछ गलत नहीं: लालू प्रसाद यादव
बिहार के मंत्री के जेल में बंद माफिया शहाबुद्दीन से मिलने पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है.
Isme kya apraadh hai?Milenge to khila rha hoga koi naashta-paani sabko: Lalu Yadav on Bihar Minister Abdul Ghafoor-Shahabuddin meeting
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
03:52 PM श्रीश्री रविशंकर के मेगा इवेंट पर NGT में कल भी जारी रहेगी सुनवाई
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के नई दिल्ली में होने वाले मेगा इवेंट पर NGT में मंगलवार की सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.
03:46 PM सेंसेक्स में 12.75 अंकों की उछाल, निफ्टी 7,485.30 पर
सेंसेक्स 24,659.23 पर पहुंचा.
03:30 PM हत्या के दोषी से जेल में मिलने पर बिहार के मंत्री की सफाई
बिहार के मंत्री अब्दुल गफ्फार ने कहा, 'शहाबुद्दीन साहब और हम साथ MLA भी रहे हैं और वो हमारी पार्टी के सांसद भी रहे हैं. इसलिए एक मुलाकात हुई थी.'
03:20 PM हत्या के दोषी शहाबुद्दीन से जेल में मिले बिहार के मंत्री
बिहार के मंत्री अब्दुल गफ्फार सीवान जेल में हत्या के आरोप में उम्र कैद काट रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ दिखे.
Bihar Minister Abdul Ghafoor meets Mohd. Shahabuddin (who was sentenced to life imprisonment) in Siwan(Bihar) prison pic.twitter.com/13Zpp5yAoF
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
03:18 PM समय-समय पर होती रहती है सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंगः किरण रिजिजू
पाकिस्तान को लेकर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
03:10 PM अपनी फिटनेस साबित करके टीम में आ सकते हैं शमीः धोनी
वर्ल्ड टी20 से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस साबित करके टीम में शामिल हो सकते हैं.
03:05 PM बेगूसरायः कन्हैया के दादा ने आदर्श शर्मा पर किया वाद
आदर्श शर्मा ने कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की थी.
03:00 PM फाइनल की चिंता नहीं है, तैयारियों पर है ध्यानः धोनी
वर्ल्ड टी20 से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को फाइनल की चिंता नहीं है बल्कि उनका ध्यान तैयारियों पर है.
02:58 PM रायपुरः चर्च पर हमले को लेकर 3 गिरफ्तारियां और
छत्तीसगढ़ के रायपुर में चर्च में हुए हमले को लेकर पहले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
02:45 PM महिला दिवस पर ममता बनर्जी ने निकाली रैली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर की रैली.
02:31 PM महिला आरक्षण पर बनाएंगे सर्वसम्मति: वेंकैया नायडू
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि महिला आरक्षण पर सरकार सर्वसम्मति बनाने की कोशिश में है.
02:26 PM करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच विवाद की सुनवाई टली
अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उद्योगपति संजय कपूर के वैवाहिक विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने आठ अप्रैल तक टाल दी है.
02:17 PM EPF टैक्स हटाया जाना आम आदमी की जीत: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सरकार का EPF टैक्स लगाने का फैसला वापस लेना आम आदमी की जीत है.
02:10 PM पर्यावरण को नुकसान नहीं होने देंगेः श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वो यमुना की सफाई चाहते हैं और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होने देंगे.
02:02 PM सेना ने 6 पंटून ब्रिज बनाने से इनकार कर दिया थाः पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया कि श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम के लिए रक्षा मंत्रालय के पास 6 पंटून ब्रिज बनाने का आवेदन आया था लेकिन सेना ने इनकार कर दिया था.
02:01 PM लोकसभा 3 बजे तक स्थगित
01:55 PM महिलाओं को सम्मान नहीं, समानता चाहिए: अरविंद केजरीवाल
01:43 PM त्र्यंबकेश्वर ट्रस्ट 15 दिनों में ले फैसला वरना फिर आएंगेः तृप्ति देसाई
भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने कहा कि अगर त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने 15 दिनों के अंदर कोई फैसला नहीं लिया तो वो वहां दोबारा जाएंगी. इस मंदिर में महिलाओं के पूजा करने पर मनाही है.
01:35 PM EPF टैक्स पर बोले राहुल गांधी- मेरे दबाव से हुआ असर
सरकार ने मंगलवार को EPF पर कोई टैक्स नहीं लगाने का ऐलान कर दिया है. आम बजट में EPF निकासी पर टैक्स लगाने के प्रस्ताव का ऐलान किया गया था, जिसका काफी विरोध हुआ.
Maine kaha tha salary-class ko na dabaayein, to achha decision hai: Rahul Gandhi on withdrawal of tax on EPF
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
01:20 PM तृप्ति देसाई को पुलिस ने किया रिहा
सुबह त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाते समय भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
01:10 PM सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी केसः CBI की 10 ठिकानों पर रेड
बैंक में 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने जयपुर, उदय और दिल्ली में 10 ठिकानों पर छापा मारा है
01:07 M कोट्टारक्कारा पुलिस स्टेशन पर RSS कार्यकर्ताओं का हमला
केरल के कोल्लम जिले में स्थित पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया, पुलिस की गाड़ियों पर तोड़फोड़ की गई. घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
12:47 PM AIADMK सांसद ने जयललिता को भारत रत्न देने की मांग की
AIADMK सांसद शशिकला पुष्पा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को भारत रत्न देने की मांग की
12:44 PM शाम 4 बजे यूपी का बजट पेश करेंगे सीएम अखिलेश यादव
आज शाम को विधानसभा में उत्तर प्रदेश का 2016-17 का बजट पेश करेंगे अखिलेश.
12:37 PM पूर्व विधायक अनंत सिंह को मिली बेल लेकिन नहीं आ सकेंगे बाहर
पुतुश यादव उर्फ पवन कुमार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए गए पूर्व JDU विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से जनामत मिल गई है. बाकी आरोपों में जेल में बंद होने की वजह से वो जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे.
12:37 PM पूर्व JDU विधायक अनंत सिंह को मिली जमानत
पुतुश यादव उर्फ पवन कुमार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए गए अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से जनामत मिल गई है.
12:35 PM महिला से ही सृष्टि चलती हैः हेमा मालिनी
नारी होने पर गर्व होना चाहिएः हेमा मालिनी
12:35 PM बहु को भी बेटी की तरह मिलना चाहिए प्यारः हेमा मालिनी
12:34 PM आज भी महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होताः हेमा मालिनी
12:30 PM जहां नारी की इज्जत होती है, वहां भगवान भी खुश होते हैं: हेमा मालिनी
लोकसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोल रही हैं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी.
12:26 PM हमें गर्व है कि मीरा कुमार LS की पहली महिला स्पीकर थीः सोनिया
लोकसभा में महिला दिवस पर बोल रही हैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.
12:25 PM गर्व है कि प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति थीः सोनिया
लोकसभा में महिला दिवस पर बोल रही हैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.
12:24 PM गर्व है भारत की पहली महिला PM इंदिरा गांधी थीः सोनिया गांधी
लोकसभा में बोल रही हैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.
12:22 PM महिला दिवस पर LS में कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान
महिला दिवस पर लोकसभा में बोल रही हैं कांग्रेस सांसद.
12:13 PM महिला दिवस पर लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन का भाषण
12:12 PM मौसेरी बहन का रेप और मर्डर करने के आरोप में नाबालिग हिरासत में
महाराष्ट्र के पंचघनी में मौसेरी बहन से रेप कर बंगले के वॉटर टैंक में फेंक दिया था.
12:10 PM EPF निकासी पर नहीं लगेगा कोई टैक्सः अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में दिया बयान.
11:39 AM बरेलीः चलती बस में महिला से गैंगरेप
बस ड्राइवर और कंडक्टर पर है गैंगरेप करने का आरोप.
11:35 AM कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्य सभा से दिया इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश से फिर भरेंगे नामांकन. 21 मार्च को फिर चुन कर आ सकते हैं राज्यसभा.
11:34 AM राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी को मद्रास हाईकोर्ट से मिली परोल
मद्रास हाई कोर्ट ने नलिनी को 24 घंटे की परोल दे दी है. आज शाम 4 बजे से कल शाम 4 बजे तक परोल पर है नलिनी.
11:32 AM अनंतनागः सैनिकों की गोली लगने से 2 स्कूली लड़के घायल
सेना के सर्च ऑपरेशन और इलाके की घेराबंदी के दौरान सैनिकों पर पथराव किया गया. जिसके बाद सैनिकों ने गोलियां चलाईं. इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
11:25 AM दिल्लीः सऊदी अरब के विदेश मंत्री से मिले PM मोदी
सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल-अल-जुबैर से मिले पीएम मोदी.
Delhi: Saudi Arabian Foreign Minister Adel Al Jubeir meets PM Narendra Modi (Source: PMO) pic.twitter.com/j67D8y1KWD
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
11:21 AM श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम के लिए सेना के जवान बना रहे हैं पुल
दिल्ली में धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के लिए नदी पर पुल बनाने का काम सेना के जवान करते दिख रहे हैं.
WATCH: Army personnel construct pontoon bridge in Delhi for Sri Sri Ravi Shankar's World Culture Festival.https://t.co/cOSTHAPC8R
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
11:10 AM भारत-PAK मैच के दौरान सुरक्षा होगी कड़ीः वीरभद्र सिंह
भारत-PAK मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा देने में सक्षम है.
11:05 AM हमें विश्वास है, गठबंधन में शामिल होगी DMDK: करुणानिधि
DMK प्रमुख करुणानिधि ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि DMDK उनके गठबंधन का हिस्सा बनेगी.
11:00 AM सूरतः स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, 10 बच्चे अस्पताल में भर्ती
सरथाना इलाके में स्कूल बस को टक्कर मारने के बाद घर में घुसा ट्रक.
10:57 AM कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन हार्ले डेविडसन बाइक चलाकर पहुंची संसद
जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हार्ले डेविडसन चलाकर संसद पहुंची.
10:41 AM विजय माल्या के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बैंक
कर्ज की अजायगी करने में विफल रहे उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ अब बैंक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. माल्या ने खुद को दिवालविया साबित कर दिया है.
10:30 AM सुप्रीम कोर्ट पहुंची एक्ट्रेस करिश्मा कपूर
सुप्रीम कोर्ट ने करिश्मा कपूर और अलग हो चुके उनके पति संजय कपूर को कोर्ट में पेश होकर मामले को आपसी सहमति से सुलझाने के लिए कहा था.
10:25 AM सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर पंजाब कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
पंजाब विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस विधायक.
10:15 AM लोकसभा में रायपुर चर्च पर हमले और EPF का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस
पिछले दिनों रायपुर के एक चर्च में कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ और कथित तौर पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी. दूसरी तरफ EPF निकासी पर टैक्स के मुद्दे को भी आज लोकसभा में उठाएगी कांग्रेस.
09:55 AM 18 जून को एयरफोर्स में शामिल होगी पहली महिला फाइटर पायलट
इंडियन एयरफोर्स के चीफ आरुप राहा ने इसकी जानकारी दी है.
I must thank Defence Min for having approved IAF's proposal to induct women as fighter pilots: IAF Chief Arup Raha pic.twitter.com/ntKMxyTU0u
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
09:45 AM राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को दी जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी है.
Warm wishes to Smt. Vasundhara Raje Scindia on her birthday today. May God bless her with good health and long life. @VasundharaBJP
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) March 8, 2016
09:40 AM मुर्शिदाबादः बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भरतपुर इलाके में तड़के क्रूड बम विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं.
09:32 AM पहले दिन से झूठ बोल रही है इंद्राणीः मिखाइल बोरा
इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाइल बोरा ने कहा कि इंद्राणी जो भी बोल रही है, वो कोई मायने नहीं रखता क्योंकि वो पहले दिन से झूठ बोल रही है. इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जेल में है. इंद्राणी मुखर्जी के तीसरे पति पीटर के भाई गौतम मुखर्जी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जेल में इंद्राणी ने पीटर से कहा था कि शीना का मर्डर उसने नहीं, बल्कि मिखाइल ने किया है.
09:28 AM सीबीआई ने किया केजरीवाल के दावे का खंडन, कहा- नहीं दिया कोई समन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि सीबीआई ने उनके स्टाफ को बिना कोई नोटिस भेजे फोन पर समन दिया है. सीबीआई ने इस दावे का खंडन किया है.
09:25 AM गूगल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बनाया डूडल, मिस न करें खास वीडियो
09:19 AM 55.71 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 7500.40 पर
सेंसेक्स 24,702.19 पर
09:06 AM कल होगी BJP के संसदीय दल की बैठक
09:05 AM पंजाब में नदियों के जल वितरण पर भगवंत मान ने संसद में दिया स्थगन प्रस्ताव
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पहले ही सिंचाई और पीने के लिए पानी नहीं हैं. केंद्र सरकार स्थिति को और बिगाड़ रही है. पंजाब में नदियों के जल वितरण पर केंद्र सरकार ने हलफनामा दिया था.
08:55 AM महिला दिवस एक दिन नहीं, 365 दिन होना चाहिएः केजरीवाल
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को सादर प्रणाम. पर महिला दिवस एक दिन नहीं, 365 दिन होना चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 8, 2016
08:53 AM अलीगढ़ः लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
लड़की ने दो दिन पहले छेड़छाड़ को लेकर एक लड़के के खिलाफ की थी FIR. आरोपी के परिवार पर लड़की को जलाने की कोशिश का आरोप.
08:52 AM नाइकी ने मारिया शारापोवा के साथ तोड़ा करार
टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान वो ड्रग टेस्ट में फेल हो गई थीं. इसके बाद उनपर एक साल या उससे ज्यादा का बैन लग सकता है.
08:40 AM अगर स्मृति मदद करती, तो बच जाती मेरे पिता की जानः मृतक की बेटी
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के काफिले की गाड़ी से हुई टक्कर में हो गई थी आगरा के एक व्यक्ति की मौत. मृतक के परिवार का आरोप है कि स्मृति ने उनकी मदद नहीं की.
We asked her for help but she(Smriti Irani)didn't. Had she helped, my father would still be alive:Daughter of victim pic.twitter.com/FMc6oW441S
— ANI (@ANI_news) March 8, 2016
08:34 AM तृप्ति देसाई को आज पूरा दिन सिन्नर गांव में रखेगी पुलिस
त्र्यंबकेश्वर मंदिर जा रही भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई को आज पुलिस ने फिर हिरासत में ले लिया और सिन्नर गांव लेकर गई है. तृप्ति को आज पूरा दिन यहीं रखा जाएगा. हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.
08:30 AM आज महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा जाना चाहिएः जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं.
On International Women’s Day, I convey my best wishes to all. Let’s celebrate & cherish today, women’s accomplishments in all walks of life.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) March 8, 2016
08:20 AM दरभंगाः गिरफ्त में लिए गए 8 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक
पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी संदिग्ध बांग्लादेशी हैं. एक साल पहले भारत में घुस आए थे सभी.
08:15 AM 2016 वर्ल्ड टी20: हॉन्ग कॉन्ग और ज़िम्बाब्वे के बीच टक्कर आज
आज नागपुर में भिड़ेंगी दोनों टीमें
08:10 AM 2016 ICC वर्ल्ड टी20: स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच आज
2016 ICC वर्ल्ड टी20 का आगाज आज महाराष्ट्र के नागपुर में हो रहा है.
08:05 AM 2016 ICC वर्ल्ड टी20 का आगाज आज महाराष्ट्र में
महाराष्ट्र के नागपुर में होगा पहला मैच.
08:00 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देंगे 'नारी शक्ति पुरस्कार'
07:50 AM महिला दिवस को लेकर दिग्विजय ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हमें याद है कि राजीव गांधी महिला दिवस पर स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण देते थे. क्या आप सुन रहे हैं मिस्टर मोदी?'
07:47 AM अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं की उपलब्धियों को सलाम: PM
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा और समाज में अनिवार्य योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया.
Saluting the accomplishments of all women on International Women's Day & gratitude for their indispensable role in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2016
07:46 AM पीएम मोदी ने वसुंधरा राजे को दी जन्मदिन की बधाई
Birthday greetings to @VasundharaBJP ji. She has led from the front & taken Rajasthan to new heights of progress. Wishing her a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2016
07:40 AM राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी की परोल याचिका पर सुनवाई आज
आज सुबह 10.30 बजे मद्रास हाईकोर्ट में होगी सुनवाई. नलिनी ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए तीन दिनों (8,9,10 मार्च) के लिए परोल की अर्जी लगाई है.
07:35 AM मुंबईः प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू
पी. डेमेलो रोड पर स्थित प्लास्टिक गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है.
07:34 AM EPF टैक्स पर आज लोकसभा में जवाब देंगे जेटली
EPF निकासी पर टैक्स लगाने को लेकर उठे विवाद पर वित्त मंत्री अरुण जेटली आज लोकसभा में जवाब देंगे. आम बजट में EPF निकासी पर टैक्स लगाने के प्रस्ताव का ऐलान किया गया था.
07:30 AM हमें त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाने से क्यों रोका जा रहा हैः तृप्ति देसाई
त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाते समय भूमाता ब्रिगेड की कार्यकर्ताओं और इसकी प्रमुख तृप्ति देसाई को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस उनके साथ ठीक नहीं कर रही है.
07:20 AM भारत-PAK मैच की सुरक्षा को लेकर MHA ने बुलाई रिव्यू मीटिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने आज रिव्यू मीटिंग बुलाई है. दोनों टीमों के बीच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में मैच होना है.
07:15 AM त्र्यंबकेश्वर मंदिर जा रही तृप्ति देसाई फिर हिरासत में
भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई को सिन्नार में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें त्र्यंबकेश्वर मंदिर से 80 किलोमीटर पहले ही रोक लिया गया है. उन्हें कल भी हिरासत में लिया गया था.
06:45 AM इंदौर: कर्ज में डूबे शख्स ने पत्नी को फेसबुक पर बेचने की कोशिश की
इंदौर में कर्ज में डूबे शख्स ने पत्नी को फेसबुक पर बेचने की कोशिश की.
06:00 AM वीजा एप्लीकेशन फीस बढ़ाने की तैयारी में ब्रिटिश सरकार
ब्रिटिश सरकार 18 मार्च से वीजा एप्लीकेशन फीस बढ़ा सकती है.
05:50 AM धार्मिक आयोग को भारत का वीजा न मिलने से अमेरिका निराश
धार्मिक आयोग को भारत का वीजा न मिलने से अमेरिका निराश.
05:16 AM सोमालिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में 150 उग्रवादी मारे गए
सोमालिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में 150 उग्रवादी मारे गए.
108 फुट ऊंची जैन तीर्थंकर की मूर्ति 'गिनीज बुक' में शामिल
मैं टीबी का मरीज रहा हूं, उम्मीद है देश जल्द इससे मुक्त होगा: अमिताभ बच्चन
भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत
04:55 AM शेर बहादुर देउबा नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित
पहले चरण के अनिर्णायक मतदान के बाद दूसरे चरण में तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शेर बहादुर देउबा को नेपाल की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी नेपाली कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया.
04:20 AM केंद्र ने दिल्ली सरकार के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया
केंद्र ने दिल्ली सरकार के दर्जन भर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.
03:56 AM हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आज पेश करेंगे 2016-17 का बजट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मंगलवार को विधानसभा में 2016-17 का बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री के पास वित्त विभाग का कार्यभार भी है.
03:32 AM ट्यूनीशिया: लीबिया सीमा के पास संघर्ष, कम से कम 53 की मौत
लीबिया की सीमा से लगे ट्यूनीशिया के क्षेत्र में कट्टरपंथी हमलावरों और ट्यूनीशियाई सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई.
03:01 कटक: नेहरू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो लोगों के खिलाफ FIR
कटक में कांग्रेस ने दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नेहरू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
02:47 AM ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ड्रग्स टेस्ट में फेल हुई थीं शारापोवा
टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ड्रग्स टेस्ट में वह फेल हुई थीं.
02:18 AM बगदाद: डिफ्यूज करते समय फटे बम, 35 की मौत
बगदाद में आतंकियों की ओर से लगाए गए बमों को डिफ्यूज करते समय धमाका हो गया जिसमें तीन सुरक्षाकर्मियों समेत करीब 35 की मौत हो गई.
01:18 AM बिहार: दरभंगा में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया
दरभंगा के सारामोहनपुर गांव से पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. आशंका जताई जा रही है कि ये लोग विदेशी हैं. सभी किराए के मकान में रहते थे.
01:00 AM दिल्ली: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को मिला कंप्लीशन सर्टिफिकेट
दिल्ली: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को मिला कंप्लीशन सर्टिफिकेट. अवैध निर्माण के चलते एमसीडी द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों को DDCA ने दूर कर लिया है, जिसके चलते सर्टिफिकेट दिया गया है.
12:03 AM आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को बजट की खूबियां बताएंगे सात केंद्रीय मंत्री
आम लोगों को बजट की खूबियां बताने के लिए आज सात केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
12:01 AM पठानकोट हमला: आज भारत के लिए निकलेंगे पाक जांच अधिकारी
पठानकोट में हुए आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में पाक जांच अधिकारियों का एक दल आज भारत के लिए निकलेगा.
12:00 AM शिवपुरी: फायरिंग प्रैक्टिस में घायल हुए ITBP के दो जवान
मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित ITBP की फायरिंग रेंज में फायरिंग प्रैक्टिस करते वक्त दो जवानों के घायल होने की खबर है.