बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मंगलवार को 'इंटरनेशनल विमेंस डे' के मौके पर कहा कि कभी-कभी उनके जेहन में ख्याल आता है कि काश! वह एक महिला होते.
शाहरुख ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'मैं अक्सर सोचता हूं कि काश! मैं एक महिला होता. लेकिन, दिमाग में यह ख्याल आने के तुरंत बाद अहसास होता है कि मुझमें हौसला, प्रतिभा, त्याग की भावना, निस्वार्थ प्रेम और खूबसूरती नहीं है. थैंक यू गर्ल्स.'
Often I wish I was a woman…then realise I don’t have enough guts, talent,sense of sacrifice, selfless love or beauty to be one. Thk u girls.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 8, 2016
शाहरुख ने 'इंटरनेशनल विमेंस डे' पर एक खास संदेश शेयर करते हुए कहा, 'मैं दुनिया की सभी महिलाओं का फैन हूं. मैं आप सभी से बराबर प्यार करता हूं. महिलाओं को उन कामों को करने के लिए ज्यादा से ज्यादा हिम्मत और आजादी मिले, जिन्हें वे करना चाहती हैं. मैं इस महिला दिवस पर सभी महिलाओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
शाहरुख की आगामी फिल्म 'फैन' 15 अप्रैल को रिलीज होगी.
शाहरुख के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने अपने अंदाज में इंटरनेशनल विमेंस डे पर ट्विटर पर अपने विचार रखे.
देखें किस एक्टर ने क्या ट्वीट किया:
When you are your biggest celebration every day is women's day... So....let's dance! #HappyInternationalWomensDay https://t.co/xao12ufxqy
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) March 8, 2016
दिया मिर्जा
Dear Women, Be good to yourself,keep learning,make a living out of what you love to do,stop
postponing that doctors appointment.YOU first.
— Dia Mirza (@deespeak) March 8, 2016
कृति सैनन
I absolutely love being a woman and i celebrate that every single day! 💃🏻...
P.S. When is
Men's Day? 😜
— Kriti Sanon (@kritisanon) March
8, 2016