10:42 PM यूनाइटेड स्टेट की फर्स्ट लेडी नैन्सी रेगन का निधन
Former First Lady of the United States Nancy Regan has passed away
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
10:33 PM INDvsBAN: भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट
10:15 PM INDvsBAN: भारत को 121 रन बनाने का लक्ष्य
#AsiaCupT20Final: Bangladesh finish at 120 for 5 in 15 overs #IndvsBan
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
09:55 PM INDvsBAN: बांग्लादेश का पांचवा विकेट गिरा, मुर्तजा आउट
INDvsBAN: बांग्लादेश का पांचवा विकेट गिरा, मुर्तजा शून्य पर आउट
#AsiaCupT20Final: Jadeja removes Mashrafe Mortaza. Bangladesh 75/5 (11.4/15 overs) #IndvsBan
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
09:51 PM कुलगाम: मुठभेड़ में हिजबुल का एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सेना के जवान में हुई मुठभेड़ में हिजबुल का एक आतंकी ढेर हुआ. वहीं, सेना का एक जवान भी घायल हुआ है.
09:42 PM INDvsBAN: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, शाकिब आउट
#AsiaCupT20Final: Ashwin removes Shakib Al Hasan, Bangladesh 64/3 in 9.1 overs #IndvsBan
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
09:22 PM INDvsBAN: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, इकबाल आउट
09:18 PM INDvsBAN: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, सौम्य सरकार आउट
INDvsBAN: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, सौम्य सरकार 14 रन बनाकर आउट.
09:45 PM एशिया कप: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला
एशिया कप फाइनल में खेलने के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 9 बजे शुरू होगा मैच.
08:42 PM एशिया कप: 9 बजे शरू होगा मैच
08:33 PM एशिया कप: भारत-बांग्लादेश के बीच 15-15 ओवर का होगा मैच
एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत-बांग्लादेश के बीच 15-15 ओवर का मैच होगा. एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर कर सकता है.
08:27 PM एशिया कप फाइनल: बारिश रुकी, नौ बजे दोबारा होगा मैदान का निरीक्षण
मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में बारिश रुकने के बाद एक बार अंपायर मैदान का निरीक्षण कर चुके हैं. अंपायर दोबारा नौ बजे मैदान का निरीक्षण कर अपना फैसला सुनाएंगे.
08:07 PM गुजरात में घुसे आतंकियों के दिल्ली पहुंचने की आशंका
इंटेलीजेंस एजेंसियों ने गुजरात में घुसे दस आतंकियों के दिल्ली में घुसने की आशंका जताई है.
07:55 PM मलयाली एक्टर, सिंगर कलाभवन मणी का देहांत
मशहूर मलयाली एक्टर और गायक कलाभवन मणी का 45 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें लीवर संबंधी समस्या थी जिसका इलाज चल रहा था.
07:40 PM मुंबई: माटुंगा इलाके में गिरी इमारत
मुंबई के माटुंगा इलाके में एक इमारत के गिरने की खबर है. घटना की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दे दी गई है.
07:15 PM कुलगाम: सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके के एक गांव में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
06:20 PM संसद बहस के लिए है या नारेबाजी के लिए: अमित शाह
आंध्रप्रदेश में एक रैली में बोल रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि, संसद बहस करने के लिए है ना कि नारेबाजी के लिए.
06:02 PM तूफान के कारण मीरपुर स्टेडियम की बत्ती गुल, देर से शुरू होगा मैच
05:46 PM मीरपुर में बारिश शुरू, सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौटे
05:30 PM एशिया कपः ढाका में छाए बादल, बारिश होने के आसार
मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में होने वाले एशिया कप के फाइनल पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मैदान पर छाए बादलों और चल रही तेज हवाओं को देखते हुए पिच को कवर कर दिया गया है. हालांकि दोनों टीमें ग्राउंड पर वॉर्मअप कर रही हैं.
05:15 PM रैली के लिए आंध्रप्रदेश पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
रैली के लिए आंध्रप्रदेश पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
BJP President Amit Shah arrives in Rajahmundry (Andhra Pradesh) to address a rally pic.twitter.com/wTlMXrtGUz
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
04:45 PM महिलाओं के आरक्षण पर पीएम के नाम बोलने से निराश है कांग्रेस
पीएम द्वारा महिला आरक्षण पर पीएम के ना बोलने पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा- 'महिला आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति के भाषण के बाद हमें उम्मीद थी कि प्रधानमन्त्री इस मुद्दे पर कुछ बोलते लेकिन हम निराश हैं कि पीएम ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के लिए कुछ नहीं बोला.'
04:29 PM पीएम की तारीफ पर विदेश मंत्री सुषमा ने धन्यवाद कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने काम की तारीफ किए जाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट पर पीएम को थैंक्यू बोला है.
Thank you Prime Minister. https://t.co/CEYnsh9a4M
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 6, 2016
04:10 PM बगदाद: आत्मघाती हमले में 11 की मौत, दर्जनों घायल
बगदाद के दक्षिण में एक चेकप्वाइंट पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
03:40 PM छत्तीसगढ़ः चर्च में तोड़फोड़ के दौरान महिलाओं के कपड़े फाड़ने की कोशश
छत्तीसगढ़ क्रिस्टियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने बताया कि हुड़दंगियों ने एक 2 साल के बच्चे को भी जमीन पर फेंक दिया.
03:37 PM छत्तीसगढ़ः अज्ञात लोगों ने चर्च में की तोड़फोड़, 5 घायल
रायपुर के खमरादीह इलाके में है चर्च.
#SpotVisuals: A church in Khamardih area of Raipur (Chhattisgarh) vandalized by unidentified men, 5 injured pic.twitter.com/5ZlyMj5vRg
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
03:32 PM मेरा बेटा है कार्ति, इसलिए बन रहा है निशानाः पी. चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा कि उनके बेटे पर गलत तरीके से पैसा कमाने के आरोप गलत हैं. चिदंबरम ने कहा कि कार्ति के सहारे उनको निशाना बनाया जा रहा है.
02:59 PM पंचायत में आने वाली भीड़ का अंदाजा लगाने में विफल रही इंटेलिजेंसः रिपोर्ट
जस्टिस विष्णु सहाय कमिशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान नफरत भरे भाषणों के लिए किसी को भी सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
02:58 PM मुजफ्फरनगर दंगों में कोई सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं: रिपोर्ट
जस्टिस विष्णु सहाय कमिशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान नफरत भरे भाषणों के लिए किसी को भी सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
02:55 PM शिवरात्रि से पहले पठानकोट में हाई अलर्ट, मंदिरों में चल रही तलाशी
02:51 PM गुजरात अलर्टः शिवरात्रि पर सोमनाथ मंदिर में सभी कार्यक्रम रद्द
गुजरात में आतंकी अलर्ट के बाद सोमनाथ मंदिर में महा शिवरात्रि पर होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
02:34 PM मथुरा: युवा मोर्चा सम्मेलन में बोले जेटली, गांधी के विरोधी थे वामपंथी
मथुरा में युवा मोर्चा सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वामपंथी गांधी के विरोधी थे.
02:22 PM हम देश के टुकड़े नहीं होने देंगे: अनुराग ठाकुर
बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हम देश के टुकड़े नहीं होने देंगे, राष्ट्रवाद की अलख जलाएंगे.
02:20 PM आज जिनकी नाव डूब रही है, उनको कन्हैया नजर आ रहा है: अनुराग ठाकुर
Aaj jinki naiyya doob rhi hai, unko #Kanhaiya nazar aa rha hai: Anurag Thakur, BJP
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
01:40 PM मल्टी टास्क एक्टिविटी में महिलाओं से बेहतर कोई नहीं: PM
01:37 PM पुरुष कौन होते हैं महिलाओं को सशक्त करने वाले: PM
01:36 PM महिलाओं को सशक्तिकरण की जरूरत नहीं: PM
महिला जन प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी.
01:33 AM अखिलेश ने UP विधानसभा में स्पीकर को सौंपी मुजफ्फरनगर दंगों की रिपोर्ट
बजट को लेकर विधानसभा में चल रहे हंगामे के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मुजफ्फरनगर दंगों पर जस्टिस विष्णु सहाय कमिशन की रिपोर्ट विधानसभा के स्पीकर को सौंप दी है.
01:31 PM पहले परिवार की भूख मिटाती है औरतः प्रतिभा पाटिल
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि गांधी जी ने कहा कि था कि एक महिला पहले अपने परिवार को खाना खिलाती है क्योंकि वो अपने परिवार से बेहद प्यार करती है.
01:30 PM 2030 तक भारत में खत्म हो जाएगी भुखमरीः राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भुखमरी को लेकर वो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं और 2030 तक भारत में भुखमरी का खात्मा हो जाएगा.
01:22 PM महिला जन प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रतिभा पाटिल ने दोहराई नेहरू की बात
प्रतिभा पाटिल ने कहा, 'नेहरू जी ने कहा था कि अगर आप एक आदमी को पढ़ाते हैं, तो एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन अगर आप एक महिला को पढ़ाते हैं, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है.'
01:20 PM प्रतिभा पाटिल ने महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन को किया संबोधित
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया संबोधित.
01:18 PM छत्तीसगढ़ः नारायणपुर में IED ब्लास्ट में दो लोगों की मौत
नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, एक जवान भी घायल.
12:45 PM गुजरातः पोरबंदर के पास संदिग्ध नाव बरामद, 2 गिरफ्तार
12:26 PM गुजरात अलर्टः NSG की एक टीम सोमनाथ मंदिर पर रहेगी तैनात
गुजरात के डीजीपी पी.सी. ठाकुर ने बताया कि NSG की 4 टीमें गुजरात पहुंच चुकी हैं. 3 टीमें अहमदाबाद में जबकि 1 टीम सोमनाथ मंदिर पर तैनात रहेगी.
12:00 PM मुजफ्फरनगर दंगों की रिपोर्ट आज विधानसभा में होगी पेश
जस्टिस विष्णु सहाय कमिशन ने तैयार की है रिपोर्ट.
11:55 AM रावी नदी में बहे पठानकोट एयरफोर्स यूनिट के दोनों अधिकारियों के शव बरामद
पठानकोट एयरफोर्स यूनिट के दोनों अधिकारी हिमाचल प्रदेश के चंबा घूमने आए थे. कल नदी किनारे फोटोग्राफी करते समय दोनों पानी में बह गए थे.
11:48 AM वाराणसी में एमएलसी पद पर माफिया डॉन बृजेश सिंह की जीत
11:38 AM UP: महाराजगंज में करंट लगने से 3 लोगों की मौत
UP: महाराजगंज में करंट की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में 6 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गलत लाइन जुड़ने से घरों में उतरा था करंट.
11:27 AM एलुरुः 2 युवकों ने 17 वर्षीय छात्रा को लगाई आग, मौत
पुलिस ने केज दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
11:15 AM बैंक ऑफ बड़ोदा घोटालाः CBI ने 10 ठिकानों पर छापे मारे
बैंक ऑफ बड़ोदा घोटाले में सीबीआई ने 10 समेत अलग-अलग शहरों में बैंक के 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं.
11:00 AM मेरे बेटे पर लगे आरोप झूठे हैं और राजनीति से प्रेरितः रवेला किशोर
आंध्र प्रदेश के मंत्री रवेला किशोर ने बेटे सुशील पर लगे छेड़छाड़ के आरोप के बाद कहा है कि उनपर लगे आरोप गलत हैं.
10:45 AM कोलकाता एयरपोर्ट मैनेजर को धमकी भरा फोन, शिकायत दर्ज
10:41 AM 15 साल की जाह्नवी ने कन्हैया कुमार को दी बहस की चुनौती
अपने सामाजिक कार्यों के लिए पीएम मोदी की सराहना पा चुकी 15 साल की जाह्नवी बेहल ने कन्हैया कुमार को उनसे ओपन डिबेट करने की चुनौती दी है.
I'm ready to debate wherever and whenever he (#KanhaiyaKumar) wants: Jhanvi Behal, Student pic.twitter.com/T9PHKkqXmg
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
10:30 AM पठानकोट से पाकिस्तान हुआ फोन, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां
पठानकोट में इंटरसेप्ट की गई इंटरनेशनल कॉल. कल देर रात जंगलों से किया गया पाकिस्तान फोन. जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां.
10:27 AM त्रिवेंद्रमः सुकमा में शहीद जवान का अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की आज केरल के त्रिवेंद्रम में अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
Last rites of CRPF jawan who lost his life in Sukma (Chhattisgarh) encounter, being performed in Trivandrum, Kerala pic.twitter.com/Ma4DjnHCFR
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
10:18 AM क्या सरकार ने सर काटने की छूट बीजेपी कार्यकर्ताओं को दे दी है: दिग्विजय सिंह
क्या सरकार ने ज़ुबान या सर काटने की छूट संघ/भाजपा के कार्यकर्ताओं को दे दी है ? अभी तक उनके ख़िलाफ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2016
10:00 AM गुजरात में आतंकी अलर्ट के बाद भेजी गई NSG की 2 टीमें
दोनों टीमों को स्टैंड बाय पर रखा गया है.
09:55 AM ग्वालियरः अवैध रेत की ट्रॉली पलटने से वन विभाग के सिपाही की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अवैध रेत की ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़कर थाने ले जाते समय पलटने से वन विभाग के एक सिपाही की ट्रॉली के नीचे आने से मौत हो गई है.
09:50 AM PM मोदी ने गोद लिया वाराणसी का दूसरा गांव नागेपुर
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपना दूसरा संसदीय आदर्श गांव नागेपुर चुना.
09:35 AM किंगफिशर को दिए कर्ज को सिक्योर करने के लिए बैंको ने कुछ नहीं कियाः रवि श्रीवास्तव
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पूर्व कर्मचारी हैं. रवि श्रीवास्तव
Nationalized banks didn't do anything to secure loans. What is happening today is belated effort: Ravi Srivastava pic.twitter.com/466vzuybkh
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
09:25 AM गुजरातः आतंकी अलर्ट के चलते रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ी
गुजरात में आतंकियों के घुसने की आशंका के बाद जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
09:15 AM गुजरातः शिवरात्री से पहले कई मंदिरों में बढ़ी सुरक्षा
गुजरात में आतंकियों के घुसने की आशंका के बाद कई मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
09:00 AM दिल्ली के विज्ञान भवन के किचन में लगी आग
किचन के तंदूर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंच गई थी.
08:40 AM आज कई राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना
08:30 AM लुइसियानाः प्राइमरी चुनाव में जीते हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चल रही दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने रविवार को लुइसियाना में प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है.
08:15 AM बिहारः गया के नक्सल प्रभावित गांव में पहुंची बिजली
सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में लगाए सोलर पैनल.
Naxal-affected village in Bihar's Gaya gets electricity after long wait as CRPF team sets up solar panel in the area pic.twitter.com/EBVfnG0use
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
08:00 AM श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़े 29 भारतीय मछुआरे, 4 नाव जब्त
रामेश्वरम से 9 जबकि थुथुकुंडी से 20 मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार किया है.
07:45 AM आज महिला विधायकों की नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे PM
PM Narendra Modi to address valedictory session of National conference of women legislators in Delhi today.
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
07:25 AM AP: रवेला किशोर बाबू के बेटे सुशील को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
लड़की का पीछा करने के आरोप में आंध्र प्रदेश के मंत्री रवेला किशोर बाबू के बेटे सुशील को गिरफ्तार किया गया है.
07:20 AM AP: मंत्री के बेटे का चल रहा है मेडिकल चेकअप
आंध्र प्रदेश मंत्री रवेला किशोर बाबू के बेटे सुशील का मेडिकल चेक अप चल रहा है. आज मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश.
07:15 AM AP: लड़की का पीछा करने पर मंत्री का बेटा गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के मंत्री रवेला किशोर बाबू के बेटे सुशील को लड़की का पीछा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
06:30 AM भारत-बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2016 का फाइनल मुकाबला आज
आज शाम 6 बजे से होगा भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला.
5:30 AM अफगानिस्तान शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा तालिबान
अमेरिकी, अफगानिस्तान, चीन और पाकिस्तान द्वारा आयोजित शांति वार्ता में शामिल होने से तालिबान ने मना किया.
04:30 AM नोएडा के सेक्टर 12 में लगी आग, लाखों का नुकसान
नोएडा सेक्टर 12 में शनिवार रात करीब 11:30 बजे ईएसआई डिस्पेंसरी के पास दो दुकानों में आग लग गई. लाखों के नुकसान की आशंका.
03:00 AM 2021 में मंगल पर मिशन भेजने की तैयारी में चीन
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 2021 में मंगल मिशन भेजने की तैयारी में चीन.
02:00 AM तमिलनाडु के सभी स्कूलों में सुबह राष्ट्रगान गाना जरूरी
मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के सभी स्कूलों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य करने का आदेश दिया.
01:00 AM स्मृति ईरानी ने अपने सकुशल होने की जानकारी दी
12:08 AM मथुरा सड़क हादसा: बाइक सवार की मौत
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में एक बाइक सवार की मौत. स्मृति ईरानी के काफिले की गाड़ी की भी हुई थी टक्कर.
12:03 AM दो एयरफोर्स अधिकारी रावी नदी के तेज बहाव में बहे
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से घूमने चम्बा की रावी तट पर पहुंचे दो एयरफोर्स के अधिकारी नदी की तेज बहाव में बह गए.
12:00 AM BHU के 6 छात्रों को एक्सपेल और एक को निलंबित किया गया