प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दौरे पर हैं. दोनों देशों के बीच कई बड़े जमीन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. वहीं अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर सिख समुदायों के बीच झड़प हुई. आगे पढ़िए अभी तक की सभी बड़ी खबरें.
1. भारत बांग्लादेश करेगा जमीन की अदला
बदली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के दौरे के पहले
दिन शनिवार को बांग्लादेश के साथ कई अहम समझौतों पर
हस्ताक्षर किए. भारत और बांग्लादेश के बीच 41 साल पुराने
जमीन विवाद को लेकर भी सहमति बनी. इस सहमति से
भारत के हिस्से की कुछ जमीन बांग्लादेश को और बांग्लादेश
के हिस्से की कुछ जमीन भारत को मिलेगी, जिससे दोनों
देशों का नक्शा बदला जाना तय है.
2. दोगुनी हुई
जयललिता की संपत्ति
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री
जयललिता की संपत्ति बीते 4 साल में डबल हो गई है.
जयललिता की साल 2011 में कुल संपत्ति 51.40 करोड़
रुपये थी, जबकि अब ये बढ़कर करीब 117.13 करोड़ हो
चुकी है.
3. स्वर्ण मंदिर में झड़प
ऑपरेशन ब्लू स्टार के 30 साल पूरे होने पर अमृतसर के
स्वर्ण मंदिर में शनिवार को दो सिख गुटों में झड़प हुई. घड़प
में 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर
है.
4. कश्यप इंडोनिशया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से
बाहर
भारत स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप
इंडोनिशया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
कश्यप को सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के
मोमोटा कैंतो के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
5.
सोमवार से खुलेगा ITO मेट्रो स्टेशन
बहुत दिन के
इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो के आईटीओ मेट्रो स्टेशन को
सोमवार को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.