11:50 PM कल केजरीवाल के घर के सामने अनशन करेंगे MCD कर्मचारी
अपने बकाया वेतन देने की मांग को लेकर कल सुबह 11:30 बजे एमसीडी के कर्मचारी मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के सामने अनशन पर बैठेंगे. इनमें टीचर्स, सफाईकर्मी, नर्सों समेत दूसरे सरकारी कर्मचारी भी शामिल रहेंगे.
11:25 PM इंग्लैंड: प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए रूनी
इंग्लैंड फुटबाल टीम के कप्तान वेन रूनी को लगातार दूसरे वर्ष इंग्लैंड का साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल चुना गया.
11:11 PM टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए हुई रवाना
Indian Cricket team departs for Australia where it will play five ODI and three T20 International matches pic.twitter.com/et7UwFxgi7
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
10:50 PM कल सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी
कल सुबह साउथ ब्लॉक में 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी.
10:35 PM भूटान के प्रधानमंत्री कल से 4 दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे पश्चिम बंगाल के चार दिनों के दौरे पर कल कोलकाता आएंगे, जहां वह बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मेलन में शरीक होंगे.
10:15 PM पठानकोट अटैक: NIA ने की SP सलविंदर सिंह से पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक पठानकोट हमले को लेकर शक के घेरे में आए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से एनआईए ने पूछताछ की है. एनआईए ने उनके दोस्त राजेश वर्मा और कुक मदन लाल से भी पूछताछ की.
09:51 PM पार्टी को मुझे दरकिनार करने का खामियाजा भुगतना पड़ा: शत्रुघ्न सिन्हा
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि पार्टी ने यदि बिहार में उन्हें दरकिनार किया तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा. लेकिन इसमें पीएम का दोष नहीं है.
09:38 PM जैसलमेर से BSF की 4 बटालियन गुरदासपुर के लिए रवाना
जैसलमेर से बीएसएफ की 12 बटालियन रवाना की गई हैं, जिनमें से 8 दिल्ली और चार पंजाब के गुरदासपुर भेजी गई हैं.
09:26 PM अकेला PM मुल्क के मसले को हल नहीं कर सकता: नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ संबंधों पर कहा, 'मैं अपने बारे में कोई ऐसी बात नहीं कर सकता. कोशिश जरूर करेंगे. सब मिलकर करेंगे. अकेरे वजीर-ए-आजम मुल्क के मसले को हल नहीं कर सकता.
09:15 PM दोनों मुल्कों में बातचीत की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी: नवाज शरीफ
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव कुछ ही दिन में बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि वे विवाद मुक्त दक्षिण एशिया चाहते हैं.
09:02 PM आतंकी हमेशा दोनों देशों की बातचीत को बाधित करना चाहते हैं: नवाज शरीफ
08:39 PM झारखंड के CM रघुबर दास ने की PM मोदी से मुलाकात
Jharkhand CM Raghubar Das met PM Narendra Modi at 7RCR, earlier today pic.twitter.com/LWXfe6SDBy
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
08:20 PM सैयद किरमानी को मिला कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
Syed Kirmani receives the Col CK Nayudu Lifetime Achievement Award from BCCI President Shashank Manohar pic.twitter.com/4lpb19m3eM
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
08:00 PM विराट कोहली को मिला पॉली उमरीगर अवॉर्ड
Virat Kohli receives the Polly Umrigar Award from the BCCI President Mr. Shashank Manohar pic.twitter.com/U5iJHLCw6C
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
07:40 PM सीबीआई ने MCD इंजीनियर को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया
सीबीआई ने एमसीडी के एक सहायक इंजीनियर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
07:20 PM संसद के भीतर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप
संसद में एक कार के अंदर बम होने की खबर से हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में यह खबर झूठी निकली.
07:05 PM पठानकोट: पंजाब पुलिस ने PAK आतंकी के खिलाफ FIR दर्ज की
पठानकोट हमले को लेकर पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी आंतकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
06:44 PM हमें सुबह 3:23 पर हमले की जानकारी मिली थी: पंजाब डीजीपी
06:31 PM UP में 8 जनवरी को मनाया जाएगा 'नो एक्सिडेंट डे'
06:30 PM UP में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 16 हजार लोगों की जाती है जान
उत्तर प्रदेश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 16 हजार लोगों की जाती है जान
06:25 PM मुंबई: CBI ने पत्रकार जे डे मर्डर केस में दर्ज किया FIR
06:20 PM कोलकाता: आयकर विभाग ने अपोलो के दफ्तर पर छापा मारा
06:11 PM गुजरात में पेट्रोल और डीजल के दामों में हुआ इजाफा
05:58 PM दिल्ली: IGI टर्मिनल 3 से कस्टम ने दो लोगों को 46 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार किया
दिल्ली: IGI टर्मिनल 3 से कस्टम ने दो लोगों को 46 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार किया
05:49 PM मुंबई: पत्रकार जे डे की हत्या की जांच CBI ने अपने हाथों में ली
05:40 PM बार-बार बयान बदल रहे हैं गुरदासपुर के SP सलविंदर सिंह: DG, NIA
05:32 PM गुरदासपुर के SP सलविंदर सिंह से जल्द पूछताछ करेगी NIA
05:31 PM प्रणव धनावड़े को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं: धोनी
05:30 PM मोहम्मद शमी की टीम में वापसी अच्छा संकेत: धोनी
05:20 PM भारत के दिए सबूतों की जांच करेगा पाकिस्तान
भारत के दिए सबूतों की जांच करेगा पाकिस्तान, पाकिस्तान PMO ने बयान जारी कर यह जानकारी दी
05:14 PM पठानकोट हमले की जांच में पाकिस्तान का सहयोग लेगा NIA
05:08 PM CJI ने ऑड-इवन को जो समर्थन दिखाया उसके लिए हम आभारी हैं: गोपाल राय
05:00 PM पाकिस्तान तुरंत कड़ी कार्रवाई करे: प्रधानमंत्री मोदी
04:55 PM पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत सौंपे गए: मोदी
04:49 PM कीर्ति आजाद का निलंबन रद्द होना चाहिए: शत्रुघ्न सिन्हा
04:40 PM शरीफ से बातचीत में मोदी ने पठानकोट हमले पर नाराजगी जताई
शरीफ से बातचीत में मोदी ने पठानकोट हमले पर नाराजगी जताई
04:39 PM जांच में सहयोग करेगा पाकिस्तान: नवाज शरीफ
04:35 PM दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी: नवाज शरीफ
04:31 PM हमले के पीछे पाकिस्तान के हाथ का शक है: मनोहर पर्रिकर
04:30 PM सुरक्षा व्यवस्था में थोड़ी चूक हुई: मनोहर पर्रिकर
04:24 PM पठानकोट: शहीदों के परिवारों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाएगा
04:21 PM थोड़ी देर में नवाज शरीफ से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
04:15 PM कल तक चल सकता है पठानकोट में कॉम्बिंग ऑपरेशन
04:12 PM ऑपरेशन पठानकोट में 6 आतंकी मारे गए: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पठानकोट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन बहुत कठिन था.
04:05 PM पठानकोट पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
04:00 PM कांग्रेस पाटीदार रैली से पहले ही हिरासत में लिए गए समर्थक
अहमदाबाद में रैली से पहले ही रोके लिए गए कांग्रेस समर्थक, कई हिरासत में
03:51PM सबूत पाकिस्तान की तरफ कर रहे हैं इशारा: NIA DG
NIA DG शरद कुमार: सबूत पाकिस्तान की तरफ कर रहे हैं इशारा
03:31 PM पठानकोट पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर मंगलवार को पठानकोट पहुंच गए हैं, जहां एयरबेस स्टेशन में आतंकवादियों ने हमला किया था.
03:29 PM जेटलीः डीडीसीए मामले में मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम किया गया
अरुण जेटली ने कोर्ट में कहा कि क्रिकेट स्टेडियम उनके कार्यकाल में बना था लेकिन एक अधिकृत कमेटी को उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसके सदस्य जेटली नहीं थे.
03:24 PM पीटर मुखर्जी की जमानत अर्जी पर 16 जनवरी तक जवाब देगी CBI
शीना बोरा हत्याकांड में पीटर मुखर्जी के वकील ने जमानत अर्जी लगाते हुए कहा है कि पीटर के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. जांच एजेंसी सीबीआई को 16 जनवरी तक जवाब देना है.
03:37 PM जोधपुर कोर्ट में पेश किए गए आसाराम, कहा - बाइज्जत बरी तो होना ही है
नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर की निचली अदालत में पेशी के लिए आए आसाराम ने शायराना अंदाज में कहा, 'पूरे वो मर्द जो हर हाल में खुश है, मिले अगर जो माल तो उस माल में खुश है, अगर जो हुए बेहाल तो बेहाल में खुश है, परिस्थितियां परिवर्तित हैं जेल में भी खुश हूं, बाइज्जत बरी तो होना ही है'
03:11 PM गुजरात के राजकोट में चलती कार में गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
गुजरात के राजकोट में चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. राजकोट वुमेन क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
02:58 PM मछुआरों के विषय पर जयललिता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी और इस मामले की तरफ उनका ध्यान खींचा है.
02:37 PM पठानकोट हमलाः NIA के पास आतंकियों के पाकिस्तानी होने के पुख्ता सुबूत
पठानकोट हमले की जांच में जुटी एनआईए को वह सारे सुबूत मिल गए हैं जिनसे हमला करने वाले आतंकवादियों के पाकिस्तानी मूल का होने की बात पुख्ता तौर पर प्रमाणित होती है. इसमें सबसे बड़ा सुबूत आतंकियों की अपने आकाओं से होने वाली बातचीत है.
02:34 PM मानहानि केसः कोर्ट में केजरीवाल और आप नेताओं के खिलाफ बयान दर्ज करा रहे हैं जेटली
मानहानि केसः कोर्ट में केजरीवाल और आप नेताओं के खिलाफ बयान दर्ज करा रहे हैं जेटली
02:32 PM केजरीवाल पर मानहानि केस में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के CM और आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस किया था. पटियाला हाउस कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है.
02:27 PM शहीद निरंजन के खिलाफ FB पोस्ट लिखने वाला शख्स गिरफ्तार
केरल के एक व्यक्ति ने फेसबुक के फर्जी अकाउंट पर पठानकोट में शहीद हुए निरंजन के खिलाफ पोस्ट डाला था. उसने लिखा था, 'अच्छा है, एक और भाई गया. अब उनकी पत्नी को नौकरी और आर्थिक मदद मिलेगी. सामान्य लोगों को कुछ नहीं मिलता. बदबूदार लोकतंत्र.'
02:18 PM चेन्नईः स्कूलों में बम की अफवाह के बाद घर वापस भेजे गए बच्चे
चेन्नई के स्कूलों में बम की धमकी के बाद घर वापस भेजे गए बच्चे. पुलिस की जांच के बाद निकली अफवा
02:15 PM NIA DG शरद कुमार ने कहा - जांच में पाकिस्तान की मदद की होगी जरूरत
NIA DG शरद कुमार ने कहा - जांच में पाकिस्तान की मदद की होगी जरूरत
02:10PM पैरामिलिट्री फोर्स में कॉन्स्टेबल रैंक पर महिलाओं को मिला 33 फीसदी आरक्षण
पैरामिलिट्री फोर्स में कॉन्स्टेबल रैंक पर महिलाओं को मिला 33 फीसदी आरक्षण, बॉर्डर गार्डिंग फोर्स में 15 फीसदी होंगी महिलाएं
02:07PM बांग्लादेश में बम विस्फोट, एक महिला 3 की मौत
बांग्लादेश के चौदंगा जिले में बम धमाका, एक महिला सहित तीन लोगों की मौत की खबर
02:05 PM केजरीवाल के खिलाफ मानहानि केस में कोर्ट पहुंचे अरुण जेटली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं के खिलाफ किए मानहानि के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे. आज इस मामले पर सुनवाई होगी
02:03 PM NIA DG शरद कुमार ने बताया, सबूत के तौर पर आतंकियों के DNA सैंपल लेंगे
NIA DG शरद कुमार ने बताया कि आतंकियों के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं, जो एविडेंस के तौर पर काम आएंगे
02:00 PM NIA DG शरद कुमार ने बताया, पठानकोट मामले में 3 FIR दर्ज की गई हैं
NIA DG शरद कुमार ने बताया कि पठानकोट हमले के पूरे मामले में 3 FIR दर्ज की गई हैं
01:35 PM SC: 6 रास्तों से दिल्ली में दाखिल नहीं हो पाएंगे दिल्ली से बाहर के कमर्शियल वाहन
SC: 6 रास्तों से दिल्ली में दाखिल नहीं हो पाएंगे दिल्ली से बाहर के कमर्शियल वाहन. अब NH-1, NH-8, NH-2, NH-10, NH-58 और स्टेट हाईवे57 से दिल्ली में नहीं आ पाएंगे.
01:19 PM NIA DG शरद कुमार बुधवार को जाएंगे पठानकोट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के DG शरद कुमार बुधवार को पठानकोट जाएंगे और अपनी 20 सदस्यीय टीम के साथ मुलाकात कर एक्शन प्लान तैयार करेंगे.
01:10 PM 15 साल के क्रिकेटर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, बनाए नाबाद 652 रन
मुंबई में 15 साल के छात्र प्रणव धनवाड़े ने मैदान पर ऐसा कारनामा कर दिखाया कि इतिहास बन गया. 10वीें के छात्र धनवाड़े ने क्रिकेट का ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया. प्रणव ने एक दिन में 199 गेंदों पर 652 नाबाद रन बनाकर धमाका कर दिया.
12:51 PM यूपी के सबसे बेहतरीन CM थे कल्याण सिंह: साक्षी महाराज
साक्षी महाराज ने कहा कि कल्याण सिंह यूपी के सबले बेहतरीन मुख्यमंत्री थे. कहा, वो दिन फिर से आएं. उन्होंने कल्याण को यूपी का CM प्रोजेक्ट करने की पैरवी की.
12:46 PM हालात का जायजा लेने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे गोपाल राय
ऑड-इवनः हालात का जायजा लेने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे परिवहन मंत्री गोपाल राय
12:43 PM अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास धमाका
अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास फिर धमाके की खबर है. रविवार को भी आतंकियों ने परिसर में घुसने की कोशिश की थी.
12:35 PM पठानकोट हमलाः MHA ने पंजाब सरकार से 24 घंटों में मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पठानकोट में हुए आतंकी हमले पर पंजाब सरकार से 24 घंटों के अंदर रिपोर्ट मांगी है
12:18 PM सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट से निकला धुआं
लैंडिंग के बाद सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट SV744 से निकला धुआं. तुरंत बंद किए गए इंजन
12:05 PM स्पॉट फिक्सिंगः BCCI की अगली बैठक 18 जनवरी को
स्पॉट फिक्सिंग मामलाः BCCI की अगली बैठक 18 जनवरी को. अजीत चंदीला और हिकेन शाह की किस्मत पर होगा फैसला
11:50 AM SP सलविंदर सिंह, उनके दोस्त और कुक से जल्द पूछताछ करेगी NIA
SP सलविंदर सिंह, उनके दोस्त और कुक से जल्द पूछताछ करेगी NIA. आतंकियों ने तीनों को किया था किडनैप
11:36 AM पठानकोट हमला राष्ट्र पर हमलाः कांग्रेस
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, पठानकोट हमला राष्ट्र पर हमला है, दर्द के साथ शुरु हुआ नया साल
11:18 AM चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर और जस्टिस अर्जुन सीकरी कार पूल करके पहुंचे SC
चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर और जस्टिस अर्जुन सीकरी कार पूल करके पहुंचे SC
11:10 AM SC: हार्दिक पटेल मामले में 8 जनवरी तक चार्टशीट फाइल करे गुजरात सरकार
SC: हार्दिक पटेल मामले में 8 जनवरी तक चार्टशीट फाइल करे गुजरात सरकार
11:02 AM अजीत डोभाल ने पाकिस्तान NSA नसीर खान जंजुआ से की बात
अजीत डोभाल ने पाकिस्तान NSA नसीर खान जंजुआ से की बात
10:45 AM गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत डोभाल और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से की मुलाकात
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत डोभाल और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से की मुलाकात
10:30 AM रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर आज पठानकोट एयरबेस जाएंगे
10:21 AM डायलिसिस सेंटरों के लिए गाइडलाइन बनाए महाराष्ट्र सरकार
डायलिसिस सेंटरों के लिए गाइडलाइन बनाए महाराष्ट्र सरकार
10:06 AM पठानकोट एयरबेस पहुंची NIA की टीम
NIA team reaches Air Force Base in #Pathankot
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
09:39 AM वे उर्दू में बात कर रहे थेः सलविंदर सिंह
They took my mobile phone. They were speaking in Urdu-Gurdaspur SP Salvinder Singh (who was abducted) pic.twitter.com/y3AhnsU6WM
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
09:35 AM मुझे गोली मारने की धमकी दी गई: सलविंदर सिंह
गुरदासपुर के SP सलविंदर सिंह ने कहा, 'मेरे साथ मारपीट हुई.मुझे गोली मारने की धमकी दी गई.'
09:25 AM सुप्रीम कोर्ट में महिंद्रा, टोयोटा और मर्सडीज की याचिका पर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज महिंद्रा, टोयोटा और मर्सडीज की याचिका में होगी सुनवाई. इन वाहन कंपनियों ने एनसीआर में डीजल से चलने वाली 2000 सीसी की कारों को बैन करने के आदेश को बदलने की अपील की है.
09:18 AM केरल के सीएम ने एनएसजी के लेफ्िटनेंट कर्नल निरंजन को श्रद्धांजलि दी
केरल के सीएम ओमान चांडी ने एनएसजी के लेफ्िटनेंट कर्नल निरंजन को श्रद्धांजलि दी.
Kerala CM Oommen Chandy paid tribute to NSG Lt Col Niranjan late last night, who lost his life in #PathankotAttack pic.twitter.com/0bPTnDy5yk
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
09:12 AM लखनऊ महोत्सव में जाएंगे पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली
पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली लखनऊ महोत्सव में जाएंगे. यह महोत्सव 27 जनवरी से शुरू हो जाएगा. गुलाम अली का कार्यक्रम 7 फरवरी को होगा.
08:48 AM श्रीलंकाई नौसेना ने मंगलवार सुबह हिरासत में लिए 12 भारतीय मछुआरे
श्रीलंकाई नौसेना ने मंगलवार सुबह हिरासत में लिए 12 भारतीय मछुआरे
08:17 AM केजरीवाल और आप नेताओं के खिलाफ जेटली के मानहानि मामले पर कोर्ट में सुनवाई आज
केजरीवाल और आप नेताओं के खिलाफ जेटली के मानहानि मामले पर कोर्ट में सुनवाई आज
08:14 AM पठानकोट हमलाः एयरबेस स्टेशन के बाहर सुरक्षा बल तैनात
पठानकोट हमलाः एयरबेस स्टेशन के बाहर सुरक्षा बल तैनात
07:20 PM स्पॉट फिक्सिंगः बीसीसीआई की बैठक में अजीत चंदीला और हिकेन शाह पर फैसला आज
स्पॉट फिक्सिंगः बीसीसीआई की बैठक में अजीत चंदीला और हिकेन शाह पर फैसला आज
07:09 AM दिल्ली में आज ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी
06:58 AM मुफ्ती मुहम्मद सईद की हालत नाजुक
एम्स में एडमिट मुफ्ती मुहम्मद सईद की तबीयत पहले से ज्यादा खराब है. उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है.
05:29 AM पठानकोट: एयरफोर्स बेस में लगातार चौथे दिन कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी
पठानकोट के एयरफोर्स बेस में लगातार चौथे दिन भी कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी. अब तक पांच आतंकियों को मार गिराने का दावा.
04:45 AM मुंबई: टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप
एक टेलीविजन अभिनेत्री सोमवार को उपनगरीय कांदीवली में अपने आवास पर पुलिसकर्मी के रूप में आए चार लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची. धारावाहिक में काम करने वाली अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि पुलिसकर्मी के रूप में आए चार लोग उसके फ्लैट में घुस गए.
EXCLUSIVE: लोढ़ा समिति के कई अहम सुझावों का विरोध करेगी BCCI!
वो युद्ध नहीं जीत सकते, इसलिए आतंकी भेजते हैं: गडकरी
02:48 AM तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद कोडिकुन्नील सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस सांसद कुडिकुन्नील सुरेश के खिलाफ एक संपत्ति विवाद के संबंध में शहर के कनाका नगर इलाके में एक दंपति के आवास में कथित रूप से गैरकानूनी रूप से घुसने का मामला दर्ज किया.
02:02 AM गडकरी ने पाक से कहा, भारत में आतंकवादी भेजना बंद करो
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत की दोस्ती की पहल को उसकी कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए.
पठानकोट हमले पर भारत ने पाकिस्तान को सौंपे सबूत, कार्रवाई हुई तभी होगी वार्ता!
01:20 AM 2015 में 490 दिल्ली पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया: बस्सी
वर्ष 2015 में 10 निरीक्षकों समेत करीब 490 दिल्ली पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और इसके साथ ही भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शुरू की गई सतर्कता जांच की संख्या में 55 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार निलंबित किए गए अधिकारियों में 90 उप-निरीक्षक, 46 सहायक उप-निरीक्षक, 97 हेड कांस्टेबल और 247 कांस्टेबल शामिल हैं.
12:54 AM दिल्ली: ऑटो ड्राइवर ने दो लुटेरों को पकड़ा
एक ऑटो ड्राइवर ने चाकू दिखाकर लूटपाट करने का प्रयास करने वाले दो कथित लुटेरों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद की.
12:30 AM केजरीवाल के खिलाफ मानहानि केस की सुनवाई आज
अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो मानहानि का केस दायर किया हुआ है, आज उसकी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी. जेटली दोपहर डेढ़ बजे कोर्ट पहुंचेंगे. कोर्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.
12:02 AM पाकिस्तान के जवाब का इंतजार कर रहा है भारत
12:01 AM पठानकोट हमले में पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका पर भारत ने सबूत सौंपा