scorecardresearch
 

05 दिसंबर 2012: पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
08:01 PM: एफडीआई पर वोटिंग के बाद मनीष तिवारी ने कहा, यह सुधारों की जीत है.
07:25 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, एफडीआई को लोकसभा से मंजूरी मिली.
06:46 PM: एफडीआई पर लोकसभा में विपक्ष का प्रस्‍ताव गिरा. सरकार के पक्ष में 253 वोट, जबकि विपक्ष में 218 वोट पड़े.
06:42 PM: एफडीआई पर लोकसभा में थोड़ी देर में होगी वोटिंग.
06:15 PM: बीएसपी व एसपी सांसदों के वॉकआउट के बाद लोकसभा में 500 सांसद मौजूद, बहुमत के लिए चाहिए 251 सांसद.
06:04 PM: लोकसभा से बीएसपी, एसपी के सांसदों ने किया वॉकआउट.
05:40 PM: FDI पर सर्वसम्‍मति तो कभी बनेगी नहीं: आनंद शर्मा.
05:35 PM: FDI पर फैसला सोच-समझकर लिया गया: आनंद शर्मा.
03:24 PM: लालू के 'जमूरे' शब्‍द के बाद हंगामा, लोकसभा स्‍थगित.
03:22 PM: सचिन तेंदुलकर 76 रन बनाकर आउट, भारत को छठा झटका.
02:45 PM: भारत को पांचवां झटका, युवराज 32 रन बनाकर आउट.
01:48 PM: वोटिंग से वाकआउट कर सकती हैं SP और BSP: सूत्र
01:05 PM: मुंबई के इंदु मिल में बनेगा अंबेडकर का स्‍मारक: केंद्र सरकार
12:45 PM: हम सरकार गिराना चाहते तो ममता का साथ देते: शरद यादव
12:33 PM: गंभीर 60 रन बनाकर पनेसर का शिकार बने, भारत को लगा तीसरा झटका.
11:20 AM: FDI पर शाम 6 बजे वोटिंग होने की उम्मीद. सपा ने नहीं खोले पत्ते.
11:00 AM: प्रणब के खिलाफ संगमा की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज.
10:47 AM: चेतेश्‍वर पुजारा के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका, 16 रन बनाकर पनेसर का शिकार बने.
10:28 AM: अपनी आलोचनाओं पर बयान दें मोदी, ना कि राहुल पर: मनीष तिवारी
09:50 AM: भारत को सहवाग के रूप में लगा पहला झटका, सहवाग 23 रन बनाकर रन आउट हो गए.
09:33 AM: मोदी के शासन में दंगा पीडि़तों को न्‍याय नहीं: जाकिया
08:53 AM: कोलकाता टेस्‍ट में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया.
06:50 AM: रिटेल में एफडीआई पर आज संसद में बहस के बाद वोटिंग होगी. सपा और बसपा पर सबकी नजरें टिकी हैं. इन दोनों ही पार्टियों ने बहस के दौरान एफडीआई का विरोध किया है लेकिन वोटिंग पर अबतक अपना रुख साफ नहीं किया है.
लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें...
06:35 AM: झारखंड में अर्जुन मुंडा सरकार की बढ़ी मुसीबत, समर्थन जारी रखने पर आज जेएमएम करेगी फैसला
06:15 AM: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज कोलकाता ईडन गार्डन मैदान पर शुरू होगा. मैच 9 बजे से खेला जाएगा. फ्लू के चलते हरभजन सिंह आखिरी 11 में शामिल नहीं हो सकेंगे. अशोक डिंडा के टीम में शामिल होने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement