10:11PM यूपी सरकार ने दिल्ली को अफसर देने से इंकार किया
अफसरों की कमी का बहाना बनाकर यूपी सरकार ने दिल्ली को अफसर देने से इंकार कर दिया है.
10:08PM उत्तराखंड सीएम हरीश रावत से मिले मनीष सिसोदिया
उत्तराखंड सीएम हरीश रावत से मिले मनीष सिसोदिया, मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा, 'अफसरों की मांग पर दिल्ली सरकार के पत्र के इंतजार.'
09:50 PM केरल में सरकार सभी स्टोर्स से हटा रही है मैगी के पैकेट्स
केरल में सरकार सभी स्टोर्स से हटा रही है मैगी के पैकेट्स
Govt outlets in Kerala clear away stocks of Maggi. pic.twitter.com/Fd9JmB9I3I
— ANI (@ANI_news) June 2, 2015
09:30 PM दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश शुरू
09:15 PM UP सरकार ने दिल्ली को अफसर देने से किया इनकार
08:06PM राजस्थान सरकार ने भी मैगी की जांच के आदेश दिए
राजस्थान सरकार ने भी मैगी की जांच के आदेश दिए, नागौर में मैगी के 1200 पैकेट नष्ट किए गए.
07:32PM दिल्लीः नेस्ले अधिकारियों को समन जारी
दिल्लीः नेस्ले अधिकारियों को समन जारी, मैगी के 13 सैंपल में से 10 असुरक्षित पाए गए.
06:58PM मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
Muslim delegation meets PM Narendra Modi (Source: PMO) pic.twitter.com/cZDooHukNU
— ANI (@ANI_news) June 2, 2015
Muslim delegation meets PM Narendra Modi (Source: PMO) pic.twitter.com/T81Scf8IqG
— ANI (@ANI_news) June 2, 2015
06:56PM केरल सरकार ने मैगी की बिक्री पर रोक लगाई
उत्तर प्रदेश के बाद राजधानी दिल्ली में भी मैगी को असुरक्षित पाया गया है. दिल्ली सरकार की ओर कराई मैगी के 13 सैंपल की जांच में 10 सैंपल असुरक्षित पाए गए हैं. हालांकि इस पर प्रतिबंध या मैगी को बाजार से वापस लेने के बाबत कोई आदेश नहीं आया है. फूड सैंपल जांच अधिकारियों में से एक ने कहा कि सैंपल की जांच के बाद डिटेल रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा केरल सरकार ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि हरियाणा ने जांच के आदेश दिए हैं.
06:33PM दिल्लीः लैब टेस्ट में मैगी का रिजल्ट सेफ नहीं
उत्तर प्रदेश के बाद राजधानी दिल्ली में भी मैगी को असुरक्षित पाया गया है. दिल्ली सरकार की ओर कराई मैगी के 13 सैंपल की जांच में 10 सैंपल असुरक्षित पाए गए हैं. हालांकि इस पर प्रतिबंध या मैगी को बाजार से वापस लेने के बाबत कोई आदेश नहीं आया है. फूड सैंपल जांच अधिकारियों में से एक ने कहा कि सैंपल की जांच के बाद डिटेल रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा केरल सरकार ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि हरियाणा ने जांच के आदेश दिए हैं.
06:10PM हजारीबाग कोर्ट में गोलीबारी मामला, एसपी ने 18 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया
हजारीबाग कोर्ट में गोलीबारी मामला, एसपी ने 18 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया. केजरीवाल ने 3 और राज्यों से मांगे अफसर, यूपी और पश्चिम बंगाल से 15 अफसरों की मांग.
06:01PM केजरीवाल ने अन्य राज्यों से मांगे और अफसर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैर बीजेपी शासित राज्यों से पुलिस अफसर मांगे हैं.
05:53PM SBI ने ब्याज दरें घटाईं, 0.15 फीसदी की कटौती
SBI ने ब्याज दरें घटाईं, 0.15 फीसदी की कटौती
05:42PM जातिवाद के खिलाफ चुप ना रहें युवाः राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बोले, युवा जातिवाद के खिलाफ चुप ना रहे.
05:35PM अच्छी शिक्षा के रास्ते में बाधा है जातिवादः राहुल गांधी
अच्छी शिक्षा के रास्ते में बाधा है जातिवादः राहुल गांधी
05:34PM महू में राहुल गांधी ने मद्रास आईआईटी का मुद्दा उठाया
महू में राहुल गांधी ने मद्रास आईआईटी का मुद्दा उठाया.
05:33PM बाबा साहेब के नाम का रिंग टोन लगाने पर दलितों पर जुल्मः राहुल गांधी
बाबा साहेब के नाम का रिंग टोन लगाने पर दलितों पर जुल्मः राहुल गांधी
05:30PM महू में देश के महापुरुष का सम्मान करने आए हैं: राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के महू में राहुल गांधी, देश के महापुरुष का सम्मान करने आए हैं.
05:05PM दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने जांच के लिए मैगी के नमूने भेजे
दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने जांच के लिए मैगी के नमूने भेजे, कई जगहों से इकट्ठा किए गए 13 सैंपल जांच के लिए भेजे गए.
Congress Vice-President Rahul Gandhi to address a public rally in Mhow (Indore, MP), shortly. pic.twitter.com/1YmAIwJp5m
— ANI (@ANI_news) June 2, 2015
05:04PM मध्य प्रदेशः इंदौर के महू में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली
मध्य प्रदेशः इंदौर के महू में थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी.
05:01PM पीलीभीतः केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
पीलीभीतः केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र पर 28 मार्च 2009 को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज.
04:39PM मेनका गांधी ने खोया पाया वेबसाइट लॉन्च की
मेनका गांधी ने खोया पाया वेबसाइट लॉन्च की, जल्द ही लॉन्च होगा खोया पाया मोबाइल ऐप.
04:28PM गुड़गांवः उबर कैब के आरोपी ड्राइवर को जमानत मिली
गुड़गांवः उबर कैब के आरोपी ड्राइवर को जमानत मिली, छेड़छाड़ के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी.
04:20PM पश्चिम बंगाल में भी मैगी की जांच के आदेश
पश्चिम बंगाल में भी मैगी की जांच के आदेश, मैगी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. इसके अलावा हरियाणा ने भी जांच के आदेश दिए हैं.
04:16PM विदेश मंत्रालय का अहम बयान, कश्मीर पर पाकिस्तान का जबरन कब्जा
विदेश मंत्रालय का अहम बयान, कश्मीर पर पाकिस्तान का जबरन कब्जा है, पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. Pok में चुनाव पर भारत का रुख सख्त. चुनाव से पाक की सच्चाई नहीं छिपेगी.
04:14PM कश्मीर पर पाकिस्तान का जबरन कब्जा हैः विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चुनाव पर विदेश मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि कश्मीर पर पाकिस्तान का जबरन कब्जा है. चुनाव से पाकिस्तान की सच्चाई नहीं छिपेगी.
03:46PM दिल्लीः LG से मिले मंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की, एसीबी और ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बातचीत हुई.
03:45PM एसीबी विवाद पर गृह मंत्रालय दिल्ली LG के साथः सूत्र
एमएचए सूत्रों के मुताबिक एसीबी एक पुलिस थाने की तरह, बिहार पुलिस के 6 कर्मचारी एसीबी में नियुक्त किए गए, उपराज्यपाल के पास नियुक्ति की मंजूरी का अधिकार, LG को बिना जानकारी दिए शामिल किया गया.
03:15 PM सेंसेक्स में दर्ज की गई 600 अंक गिरावट
03:08 PM उ.प्र: जालौन में दीवार गिरने से 3 बच्चे मलबे में दबे, 2 की मौत
03:06 PM 10 मिनट चली एलजी और मनीष सिसोदिया की मुलाकात
03:00 PM अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर आज पहुंचेंगे भारत
अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर आज करेंगे अपने तीन दिवसीय भारत दौरे की शुरुआत.
02:57 PM हरियाणा: स्वास्थ्य मंत्री ने दिए मैगी सेम्पल की जांच के आदेश
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी सीएमओ को दिए मैगी सेम्पल की जांच के आदेश.
02:45 PM मनीष सिसोदिया एलजी से उनके आवास पर करेंगे मुलाकात
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एलजी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे, एंटी करप्शन ब्यूरो में नियुक्तियों के मामले पर हो सकती है बात.
02:34 PM विश्व योग दिवस पर मोदी सरकार विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में
21 जून विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, विराट कोहली और बाबा रामदेव समेत 35 हजार लोग करेंगे योगा.
02:18 PM नेपाल : फिर भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए थे करीब 9000 लोग. उसके 5 हफ्ते बाद, फिर महसूस हुए भूकंप के झटके. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 बताई जा रही है.
02:15 PM सरकार को खुश करने के लिए नहीं घटाए रेपो रेट, RBI चीयरलीडर नहीं: रघुराम राजन
02:11 PM गाजियाबाद: बदमाशों ने बिल्डर से लूटे 1.8 करोड़
02:10 PM सामान्य से कम रहेगा मानसून: IMD
आईएमडी ने जताई संभावना सामान्य से कम रहेगा मानसून, 88 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान.
02:06 PM जून तक सभी स्कूलों में होगी शौचालय की सुविधा: अरुण जेटली
01:59 PM तेलंगाना के स्थापना दिवस पर मोदी ने दी शुभकामनाएं
तेलंगाना के स्थापना दिवस पर मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं.
My best wishes to the people of Telangana on the occasion of their Statehood Day. My best wishes for the State's development journey.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2015
01:49 PM बिहार की जनता बीजेपी को देगी वोट :रविशंकर प्रसाद
बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा तोज हो गई है. ऐसे में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'बिहार की जनता बीजेपी को देगी वोट और लालू-नीतीश बिहार में बीजेपी को रोक नहीं पाएंगे.'
01:45 PM अंबेडकर को कांग्रेस शासन में क्यूं नहीं दिया भारत रत्न: रविशंकर
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल किया है और पूछा है कि अगर अंबेडकर का इतना ही आदर करते हैं तो कांग्रेस शासन में क्यूं नहीं दिया भारत रत्न.
01:40 PM मध्य प्रदेश: महू पहुंचे राहुल गांधी, अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
01:35 PM एसीबी से डर गई है केन्द्र सरकार:आशुतोष
आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसीबी में नियुक्तियों के मामले पर दी सफाई. आप नेता आशुतोष ने कहा एसीबी से डर गई है केन्द्र सरकार. एलजी के पद को मजाक बनने से बचाया जाए.
01:28 PM सीतामढ़ी: 17 साल पहले हुए गोलीकांड में कोर्ट का फैसला
17 साल पहले सीतामढ़ी में हुए गोलीकांड के लिए पूर्व सांसद अनवारुलहक दोषी करार दिए गए. हत्याकांड में कुल 18 लोग दोषी करार. फैसला आने के बाद सभी दोषी जेल भेजे गए.
01:21 PM मोबाइल टावर हमले के बारे में गृहमंत्री से बातचीत: रविशंकर
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा जम्मू-कश्मीर में मोबाइल टावर पर हुए आतंकी हमले के मामले में गृहमंत्री से बातचीत हुई. टेलिकॉम ऑपरेटर से मिलेगी पुलिस.
01:08 PM मैगी विवाद पर FSSAI की रिपोर्ट के बाद आगे बढ़ेगी जांच: पासवान
12:51 PM जुलाई से फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी होगी शुरू: रविशंकर प्रसाद
12:45 PM 15 जून से देशभर में BSNL पर रोमिंग फ्री: रविशंकर प्रसाद
12:41 PM प.बंगाल: बीरभूम में हालात नाजुक, टीएमसी-बीजेपी में झड़प
12:25 PM रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक साल के काम पर चर्चा
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टेलेकॉम सेक्टर में सरकार के एक साल के काम पर रोशनी डाली.उन्होंने बताया कि 2004 में BSNL फायदे में था और 2014 में 7500 करोड़ के घाटे में. मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाते हुए बोले 2-3 महीने में 100 करोड़ मोबाइल होंगे.
12:19 PM राहुल इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, अंबेडकर के जन्मस्थल महू जाएंगे
12:12 PM गुड़गांव: उबेर कैब छेड़छाड़ मामला, आरोपी पुलिस हिरासत में
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया आरोपी ड्राइवर विनोद को हिरासत में लिया गया पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 30 मई को उबेर के टैक्सी ड्राइवर ने की थी युवती से छेड़छाड़.
12:02 PM मैगी मामले में अमिताभ, माधुरी और प्रीति जिंटा पर FIR दर्ज करने के आदेश
मुजफ्फरपुर कोर्ट ने मैगी मामले में अमिताभ, माधुरी और प्रीति जिंटा समेत नेस्ले कंपनी के अधिकारियों मोहन गुप्ता और शबाब आलम पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए. सोमवार को एडवोकेट सुधीर ओझा ने दायर की थी शिकायत.
11:55 AM सिसोदिया ने एसीबी में नियुक्ति पर दिया विरोधियों को जवाब
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एसीबी में अफसरों की नियुक्ति पर कहा कि 'दिल्ली सरकार के पास एसीबी में अफसरों की नियुक्ति का अधिकार है. एलजी और केन्द्र ने इसका मजाक बना रखा है. एसीबी में अफसरों की नियुक्ति ऐसी ही होती रही है और आगे भी ऐसी ही होगी.'
11:46 AM झारखंड: हजारीबाग कोर्ट परिसर में फायरिंग,दो की मौत
11:38 AM रेवनाथ रेड्डी की जमानत याचिका पर 5 जून को सुनवाई
TDP विधायक रेवनाथ रेड्डी की जमानत याचिका पर एसीबी कोर्ट में 5 जून को होगी सुनवाई.
11:06 AM रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.25% घटाई
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने रेपो रेट 0.25% घटाने की घोषणा की. एक साल में तीसरी बार घटाई गई है रेपो दर. जनवरी और मार्च में भी 0.25% घटा था रेपो रेट. रेपो रेट घटने से कम हो सकती है ईएमआई.
11:02 AM BCCI ने संजय बांगर को बैटिंग कोच नियुक्त किया
BCCI ने संजय बांगर को बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है.
10:55 AM दिल्ली: बीजेपी कार्यालय में बिहार चुनाव को लेकर बैठक शुरू
बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पांडे और बिहार के अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी राम लाल और सभी प्रवक्ता कर रहे हैं बैठक में शिरकत. बिहार चुनाव को लेकर हो रही है बैठक.
10:50 AM एसीबी में नियुक्तियों पर एलजी की ओर से बयान जारी
दिल्ली सरकार के एंटी करप्शन ब्यूरो में 6 बिहार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के मामले में लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग के आवास राज निवास से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जब दिल्ली सरकार का विजिलेंस डिपार्टमेंट एलजी को औपचारिक प्रस्ताव भेजेगा तब इस मामले की जांच की जाएगी.
10:34 AM दिल्लीवालों को 20% ज्यादा देना होगा बिजली बिल
कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर कहा- 'आप' सरकार की लापरवाही का शुक्रिया, अब दिल्लीवालों को 20% ज्यादा देना होगा बिजली का बिल.
Thanks to the carelessness or ignorance of AAP Govt, people of Delhi now might end paying 20% more for power tariffs. #AAPKiMehngiBijli
— Ajay Maken (@ajaymaken) June 2, 2015
10:15 AM केजरीवाल सरकार को एक और झटका
DERC ने दिल्ली सरकार का बिजली चोरी पर माफी का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. बिल न देने वालों को माफी नहीं मिलेगी इससे DERC को 400 करोड़ का नुकसान हो रहा था. केजरीवाल ने दो तिहाई माफी का प्रस्ताव दिया था.
10:13 AM तस्लीमा नसरीन को अमेरिका ले जाया गया
बांग्लादेश में ब्लॉगर पर बढ़ते हमले के बाद विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन को अमेरिका ले जाया गया है. न्यूयॉर्क की एक गैर सरकारी संस्थान ने नसरीन को सुरक्षा देने के इरादे से बुलाया है.
10:07 AM उत्तम नगर में मिली महिला की लाश
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में संदिग्ध हालातों में महिला की लाश मिली है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. महिला गुड़गांव में टिकटिंग एजेंट का काम करती थी.
10:02 AM आम आदमी पार्टी 1 बजे ईस्ट पटेल नगर में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
09:58 AM महाराष्ट्र सीएम फड़नवीस और शरद पवार की बैठक शुरू
किसानो का मुद्दा लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस से मिलने पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार. शरद पवार के अलावा घनंजय मुंडे, राजेश तोपे और अजीत पवार भी ले रहे हैं इस बैठक में हिस्सा.
09:48 AM शेयर बाजारों की शुरुआत कारोबार में गिरावट से
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.30 बजे 159.97 अंकों की गिरावट के साथ 27,689.02 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 62.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,371.30 पर कारोबार करते देखे गए.
09:36 AM संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'कांग्रेस वोट बैंक की ऐसी राजनीति करती है जिसमें दलित और अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हुआ है.'
09:20 AM एक साल का हुआ तेलंगाना, अगले 6 दिनों तक जश्न की तैयारी
2 जून 2014 को बना था भारत का 29वां राज्य तेलंगाना. तेलंगाना पहली सालगिरह मना रहा है, औपचारिक तौर पर अगले 6 दिनों तक जश्न की घोषणा की गई है.
09:12 AM ACB में बिहार के कुल 6 अफसर, इनमें एक डीएसपी भी शामिल
एलजी को बिना जानकारी दिए दिल्ली सरकार ने एक डीएसपी समेत कुल 6 अफसरों को एसीबी में शामिल किया है. इससे दिल्ली सरकार और एलजी नजीब जंग के बीच विवाद बढ़ने की संभावना.
09:04 AM म.प्र: महू में राहुल की रैली के विरोध का एलान
अंबेडकर के गांव मध्य प्रदेश के महू में राहुल की रैली के विरोध का एलान हुआ है. अंबेडकर जन्मभूमि संस्थान ने उनकी रैली का विरोध किया है. राहुल महू में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे.
08:49 AM आईटीओ मेट्रो लाइन का आज होगा निरीक्षण
मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त आज आईटीओ मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मंडी हाउस से आईटीओ मेट्रो अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.
08:29 AM श्रीलंका की नौसेना ने 15 मछुआरों को पकड़ा
अपुष्ट खबरों के मुताबिक, श्रीलंका के तलईमन्नार और तमिलनाडु के कच्चाथीवू के बीच सोमवार शाम 7 बजे ये घटना घटी. श्रीलंका की नौसेना ने 15 मछुआरों और तीन नावों को जब्त किया है.
08:24 AM बरखा सिंह ने ACB में नियुक्तियों के मुद्दे पर केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) अध्यक्ष बरखा सिंह ने पांच बिहार पुलिस अफसरों की एसीबी में नियुक्ति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि 'केजरीवाल के काम से पता चलता है कि वो भारत के संविधान का आदर नहीं करते.'
07:59 AM मोदी ने ट्वीट कर अनंत गीते को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर साथी मंत्री अनंत गीते को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं श्री अनंत गीते को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें लंबी आयु दें.'
I convey birthday wishes to my Ministerial colleague Shri Anant Geete with a prayer that Almighty blesses him with a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2015
07:45 AM आज आर्थिक नीति की समीक्षा करेगा आरबीआई
25 बेसिस प्वॉइंट्स तक रेपो रेट घटा सकता है रिज़र्व बैंक, ईएमआई कम होने की उम्मीद.
07:39 AM बिहार के पांच पुलिसकर्मी दिल्ली सरकार के ACB में शामिल
दिल्ली सरकार ने बिहार पुलिस के पांच अफसरों को एंटी करप्शन ब्यूरो में शामिल किया. एलजी नजीब जंग को जानकारी दिए बिना अफसरों को एसीबी में शामिल करवाया गया है.
07:34 AM आज महू में अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे राहुल गांधी
आज मध्यप्रदेश के महू जाएंगे राहुल गांधी. एक बजे अंबेडकर स्मारक पहुंचेंगे, शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 6 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल.
7:12AM चीन के यांगजी नदी में डूबा जहाज, 400 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
भारी बारिश और तूफान में फंसने हुआ दर्दनाक हादसा.
7:00AM अवैध शराब ले जाने के आरोप में एक गिरफ्तार
अवैध शराब ले कर जा रही एक जीप को दिल्ली पुलिस की नौ पीसीआर वैनों ने पीछा कर राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में तड़के पकड़ा और वाहन चालक को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि पीसीआर स्टाफ ने देखा कि नॉर्थ फाउंटेन के समीप संदिग्ध वाहन ने एक निजी कार को टक्कर मार दी। निजी कार को आबकारी विभाग का एक अधिकारी
चला रहा था.
6:45AM दिल्ली: शख्स ने जीवन साथी का किया मर्डर
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में अपने सहजीवन साथी की कथित रूप से हत्या कर उसके शव को कई दिनों तक अल्मारी में छुपाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिव नंदन ने शुक्रवार की रात अपनी सहजीवन साथी अनिता के साथ झगड़ा होने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. वह अच्छा भोजन नहीं बनाने को लेकर अनिता से नाराज था और उसकी कथित हत्या कर दी.
6:15AM पार्किंग के मुद्दे को लेकर इंजीनियर से मार पीट
दिल्ली में शहर के हौजखास इलाके में कार की पार्किंग के मुद्दे पर एक इंजीनियर को उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर पीट दिया. प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने कथित हमलावरों को छोड़ दिया. किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
5:50AM बिहार के पांच पुलिसकर्मी दिल्ली सरकार के ACB में शामिल
बिहार पुलिस के पांच कर्मी दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शामिल हो गए और इस कदम से केजरीवाल सरकार तथा उपराज्यपाल के बीच टकराव फिर हो सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार पुलिस के तीन निरीक्षक और दो उपनिरीक्षक दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शामिल हुए हैं.
अगले कुछ दिन ये ट्रेनें हो सकती हैं लेट, जानिए उन ट्रेनों के बारे में
देश की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने से आपको मिलेगा विदेश जैसा मजा..
12:50 AM गुड़गांव उबर केस मामला: आरोपी ड्राइवर पर छेड़छाड़ का केस दर्ज
12:05 AM अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप