घर और कार के खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों ने लोन पर ब्याज दर में 0.3 फीसदी की कटौती की है. भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने यह फैसला किया है. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में चौथाई फीसदी की कटौती के बाद बैंकों ने यह कदम उठाया है.
सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपनी आधार दर 9.85 से 9.70 फीसदी कर दी है. नई दर 8 जून से प्रभावी होगी. यहां केंद्रीय बैंक ने तीन किस्तों में नीतिगत दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की है, वहीं एसबीआई ने दो किस्तों में अपनी आधार दर 0.30 फीसदी घटाई है.
इससे पहले 7 अप्रैल को पिछली मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद एसबीआई ने सभी को हैरान करते हुए अपनी आधार दर 0.15 फीसदी घटाकर 9.85 फीसदी कर दी थी. रिजर्व बैंक ने आज अपनी नीतिगत दर को 7.50 फीसदी से घटाकर 7.25 फीसदी किया है.
इलाहाबाद बैंक ने अपनी आधार दर में 0.30 फीसदी की कटौती की है, देना बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपनी आधार दर चौथाई फीसदी घटाई है. बैंक अपनी आधार दर से कम पर लोन नहीं दे सकते.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में इलाहाबाद बैंक ने कहा है कि उसने अपनी आधार दर 10.25 फीसदी से घटाकर 9.95 फीसदी की है। नई दरें 8 जून से प्रभावी होंगी. इसी तरह देना बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपनी आधार दर 0.25 फीसदी घटाकर 10 फीसदी कर दी है. इस कटौती के बाद आधार दर से जुड़े सभी लोन सस्ते हो जाएंगे.
इनपुट- IANS