कहते हैं दुनिया में मां से बड़ा चमत्कार कुछ नहीं है. जयपुर में एक मासूम दो महीने से कोमा में था, डॉक्टर उम्मीद हार चुके थे, ऐसे में उन्होंने उसे मां की लोरी सुनाने का फैसला किया. जब इसके बाद इस मासूम ने मां की लोरी सुनी तो 2 महीने के कोमा से बाहर आ गया.