scorecardresearch
 

27 मार्च 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में मंगलवार 27 मार्च 2014 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

11:06PM हम लोगों ने क्रिकेट की छवि सुधार दी थीः शरद पवार
बीसीसीआई पर शरद पवार का बयान. शरद पवार ने कहा कि हम लोगों ने क्रिकेट की छवि सुधार दी थी.

09:11 PM लखनऊः RSS हेडक्वाटर्स में बैठक
लखनऊः RSS हेडक्वाटर्स में बैठक. बैठक में शामिल हैं राजनाथ सिंह, अमित शाह और कृष्ण गोपाल. रायबरेली और अमेठी की सीट पर हो रही है चर्चा.

08:28PM मोदी जी को इतना झूठ बोलना शोभा नहीं देताः सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी गुजरात में किसानों की आत्महत्या पर झूठ बोलते हैं. मोदी जी गुजरात के विकास पर झूठ बोलते हैं. सिसोदिया ने कहा कि एक पीएम उम्मीदवार को झूठ बोलना शोभा नहीं देता है. आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर ऐसा कोई मैप नहीं है जिसमें कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया हो.

Advertisement

07:13 PM गूगल पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना
प्रतिस्पर्धा आयोग ने जांच के सिलसिले में जरूरी सूचना उपलब्ध नहीं कराने के मामले में गूगल पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

06:35 PM यूएन में श्रीलंका के खिलाफ अमेरीकी प्रस्ताव पारित
यूएन राइट्स काउंसिलः अमेरिकी प्रस्ताव के पक्ष में 23 वोट पड़े. यूएन में श्रीलंका के खिलाफ अमेरीकी प्रस्ताव पारित. भारत ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा. श्रीलंका के खिलाफ युद्ध अपराध की जांच की मांग. अंतरराष्ट्रीय पैनल से जांच चाहता है अमेरिका.

06:30 PM सूत्रः स्मृति ईरानी के नाम पर फैसला नरेंद्र मोदी करेंगे
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि स्मृति ईरानी के चुवान लड़ने का फैसला मोदी करेंगे. कांग्रेस के वाराणसी के उम्मीदवार का इंतजार हो रहा है. कांग्रेस की घोषणा के बाद स्मृति के चुनाव लड़ने के स्थान का हो सकता है ऐलान. स्मृति अमेठी या रायबरेली में से किसी एक सीट से लड़ सकती हैं चुनाव. अमेठी से चुनाव लड़ने की ज्यादा संभावना है. रायबरेली से उमा भारती के नाम पर हो रही है चर्चा.

06:00PM कल से तीन दिन का रोड शो करेंगे केजरीवाल
कल से तीन दिन का रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल. पहले दिन- दिल्ली से रोहतक और रोहतक से जिंद. दूसरे दिन- जिंद से चंडीगढ़. तीसरे दिन- चंडीगढ़ से करनाल और करनाल से पानीपत और फिर पानीपत से वापस दिल्ली.

Advertisement

05:46PM श्रीलंका के खिलाफ वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगा भारत
यूएन राइट्स काउंसिलः श्रीलंका के खिलाफ वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगा भारत. श्रीलंका के खिलाफ युद्ध अपराध की जांच की मांग. अंतरराष्ट्रीय पैनल से जांच चाहता है अमेरिका.

05:22PM वोट के लिए जातिवाद का सहारा ले रहे हैं मोदीः कांग्रेस
कांग्रेस के मधुसुदन मिस्त्री ने कहा कि अपनी पार्टी को वोट दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी जातिवाद का सहारा ले रहे हैं. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.

04:52PM कांग्रेस सरकार का घोषणा पत्र एक मजाकः मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस सरकार एक्शन के लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस की बातें विश्वास करने लायक नहीं हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र भी मजाक है.

04:49 PM लोकसभा चुनावः सपा ने अपना लखनऊ उम्मीदवार बदला
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना लखनऊ उम्मीदवार बदला. अशोक वाजपेयी की जगह अब अभिषेक मिश्रा लखनऊ से लड़ेंगे चुनाव.

04:45 PM बुद्ध की भूमि को लहूलुहान किया गयाः मोदी
गया ब्लास्ट को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा- बुद्ध की भूमि को लहूलुहान किया गया. लेकिन यहां की सरकार को बस एक ही फिक्र है, कि वोटबैंक को कैसे बचाया जाए. ऐसे लोगों ने ही देश को बर्बाद कर दिया है. देश में आतंक नहीं होना चाहिए और आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

04:41 PM 'जो सरकार आपको कुछ नहीं दे सकती उसका क्या फायदा'
नरेंद्र मोदी ने कहा- क्या पिछले 10 सालों में हमारे जीवन में कोई बदलाव आया? क्या महिलाओं की सुरक्षा में कोई सुधार हुआ? ऐसी सरकार का क्या फायदा जो आपको कुछ नहीं दे सकती है. इस रैली की भीड़ देखकर मैं कह सकता हूं कि भारत विजय अब यहां है.

04:33 PM विपक्ष आए और रैली का नजारा देखेः मोदी
मोदी ने कहा- जो लोग बंद दरवाजे के पीछे बैठे हैं और झूठ फैला रहे हैं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वो लोग यहां आए और यहां का नजारा देखें. जो मैं आज देख रहा हूं वो नॉर्मल इलेक्शन रैली नहीं है. मैं जहां तक नजर उठा कर देख रहा हूं वहां तक लोग नजर आ रहे हैं. आप ही बताइए इस बार दिल्ली में सरकार कौन बनाएगा. लोगों ने जवाब दिया NDA.

04:17 PM बिहारः नरेंद्र मोदी की रैली में लाठीचार्ज
बिहार के गया में नरेंद्र मोदी की रैली में लाठीचार्ज. हालांकि अब मंच पर पहुंच चुके हैं नरेंद्र मोदी. ऐसी खबरें आ रही हैं कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किया गया लाठीचार्ज.

04:15 PM अभी जेल में ही रहेंगे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय
अभी जेल में ही रहेंगे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय. सुब्रत रॉय का मामला 1 हफ्ते के लिए स्थगित.

Advertisement

04:11 PM केजरीवाल को हो गया है मोदी फोबियाः बीजेपी
सवालों से भागते हैं अरविंद केजरीवाल. केजरीवाल के आस-पास घूमती है आम आदमी पार्टी. केजरीवाल को मोदी फोबिया हो गया है.

03:58PM बीजेपी ने दिखाई प्रशांत भूषण, केजरीवाल के भाषणों की क्लिपिंग

03:52PM बीजेपी ने AAP को अरविंद अपना प्रोपेगैंडा पार्टी बताया

03:46PM ड्रग्स लेने के मामले में वायने परनेल को कोर्ट ने भेजा सम्मन
जुहू के ओकवुड होटल में पार्टी के दौरान पड़ी रेड में पकड़े गए थे परनेल. मामले की सुनवाई दो मई तक टली

03:26PM रायबरेली से उमा, अमेठी से स्मृति को टिकट दे सकती है BJP
अमे‍ठी, रायबरेली से बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही बीजेपी, सूत्रों के हवाले से खबर. रायबरेली से उमा भारती और अमेठी से स्मृति ईरानी को लोकसभा चुनाव लड़ाने का भी सुझाव. हालांकि, औपचारिक विचार-विमर्श अभी नहीं हुआ है.

03:18PM 'ग्रहण' हटने से बिहार का विकास होगा: मोदी

03:12PM बड़े नेताओं पर बोझ है सासाराम: नरेंद्र मोदी

03:05PM सासाराम में नरेंद्र मोदी का चुनावी भाषण, मीरा कुमार पर निशाना
स्थानीय सांसद और लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार पर मोदी का निशाना. सासाराम में चुनावी रैली में कहा- एक अच्छा बेटा या बेटी अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करता है. बाबू जगजीवन राम कांग्रेस छोड़कर जेपी के साथ चले गए लेकिन उनकी बेटी ने क्या किया? वो यहां से मौजूदा सांसद है और यहां की हालत क्या है? मैं इसकी कल्पना नहीं कर सकता. आप लोगों ने ऐसे पॉवरफुल नेता को लोकसभा भेजा. वो मंत्री भी रहीं. लेकिन उनके इलाके की हालत देखकर यकीन नहीं होता. सासाराम में विकास चाहते हैं तो मीरा कुमार को हटाइए.

Advertisement

02:52PM SC के प्रस्ताव पर बोले मुकुल मुद्गल, अभी यह प्रपोजल है
SC के प्रस्ताव पर बोले मुकुल मुद्गल, यह प्रपोजल है, इस पर कल चर्चा होनी है. फाइनल हो जाने पर ही करूंगा कमेंट

02:48PM गावस्कर पर टिप्पणी करने से कुंबले ने किया इनकार
गावस्कर के BCCI चीफ बनाए जाने के प्रस्ताव पर बोले कुंबले, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.

02:42PM श्रीनिवासन पर बोले श्रीकांत, SC सुप्रीम है, हम उसका आदेश मानेंगे

02:36PM IPL सट्टेबाजी: राहुल द्रविड़ बोले, कोर्ट के जजमेंट पर कमेंट नहीं करुंगा

02:33PM भुल्लर को फांसी नहीं होनी चाहिए: अटॉर्नी जनरल
देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर को राहत. अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, 'दया याचिका पर फैसले में 8 साल की देरी, भुल्लर को फांसी नहीं होनी चाहिए.' 1993 में दिल्ली में हुए बम विस्फोट के लिए दोषी है भुल्लर. भुल्लर ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किए जाने को चुनौती दी थी.

02:04PM सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं रामदेव: रेणुका
रेणुका चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं रामदेव, उमा भारती को क्यों देते हैं सलाह.

01:56PM 'हर-हर मोदी' के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत
कांग्रेस ने 'हर-हर मोदी' नारे के इस्तेमाल करने के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

01:46PM IPL के पक्ष में था और रहूंगा: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव बोले- आईपीएल क्रिकेटरों और क्रिकेट के लिए अच्छा है. जो मैच फिक्सिंग के दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

01:41PM राजीव चंद्रशेखर ने किया मोदी का समर्थन
निर्दलीय राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने किया मोदी का समर्थन

01:35PM बनारस में केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोकेंगे बिन्नी
केजरीवाल की 'आप' से बगावत करने वाले विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि वो 10 अप्रैल को वाराणसी जाएंगे और वहां की जनता के सामने केजरीवाल का कच्चा चिट्ठा रखेंगे. बोले-मैं चुनाव लड़ने और केजरीवाल का पर्दाफाश करने के लिए तैयार हूं.

01:32PM स्तन काटे जाने की घटना पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, गुजरात और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस
गुजरात की 23 साल की युवती के साथ हुआ था हादसा. मुंबई में कोठे पर बेचे जाने का किया था विरोध, आरोपियों ने काट डाले युवती के स्तन.

01:24PM मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई से अलग हुए चीफ जज
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह मामले की सुनवाई कर रही तीन सदस्यीय बेंच के चीफ जज फैसल अरब ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है.

01:03PM आईपीएल फिक्सिंग मामला: SC ने कहा, श्रीनिवासन को हटाओ
आईपीएल फिक्सिंग मामले में SC की बड़ी टिप्प्णी, जिन खिलाड़ि‍यों और टीम के नाम, वो न खेलें आईपीएल. अदालत का प्रस्ताव- राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स न खेलें आईपीएल. श्रीनिवासन बीसीसीआई चीफ का पद छोड़ें. श्रीनिवासन की जगह सुनील गावस्कर संभाल सकते हैं बोर्ड का काम, 16 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई. याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने कहा शुक्रवार को जज सुनाएंगे आदेश. अदालत ने कल तक मांगा बीसीसीआई से जवाब.

12:52PM मस्जिदों में धमाके की IM की साजिश: सूत्र
आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के राजस्थान मॉड्यूल ने कुछ मस्जिदों में बम धमाके की साजिश रची है. सूत्रों का दावा- कल (शुक्रवार) को नमाज के बाद कर सकते हैं धमाके.

12:42PM बिहार: देव रेलवे स्टेशन पर सिलेंडर बम बरामद
बिहार: देव रेलवे स्टेशन पर सिलेंडर बम बरामद, पुलिस को शक, राजधानी एक्सप्रेस को निशाना बनाने की थी साजिशगया-मुगलसराय रेलखंड पर औरंगाबाद और गया के बीच है देव स्टेशनगया में आज होनी है नरेंद्र मोदी की रैली

12:36PM सुधांशु मित्तल बने असम, अरुणाचल के चुनाव प्रभारी
BJP के हर्षवर्धन को बड़ा झटका, सुधांशु मित्तल बने असम, अरुणाचल के चुनाव प्रभारी. इलेक्शन मैनेजर के तौर पर मशहूर मित्तल की चांदनी चौक क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं हर्षवर्धन.

12:21PM कोयला घोटाला: दो नए मामले दर्ज, कई जगहों पर तलाशी
कोयला घोटाला में सीबीआई ने दर्ज किए दो नए मामले, देशभर में कई जगहों पर चल रही छापेमारी

12:11PM चंडीगढ़ एयरपोर्ट में सरकारी प्लेन में आग, हरियाणा के गर्वनर अस्पताल में भर्ती
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ हरियाणा सरकार का विमान, विमान में आग लगी. विमान में हरियाणा के गर्वनर जगन्नाथ पहाडिया थे सवार. गवर्नर को पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया.

12:06PM IPL फिक्सिंग: धोनी को लेकर कोर्ट में तीखी बहस
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बोले साल्वे, धोनी ने मुद्गल कमेटी से झूठ बोला था, भ्रष्ट आचरण के दोषी हैं टीम इंडिया के कप्तान

11:58AM लोहरदगा में रैली को संबोधित कर रहे हैं मोदी
16 मई को देश में बसंत आएगा: मोदीनेहरु ने झारखंड का मजाक उड़ाया: मोदी झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणापत्र: मोदी

11:32AM नरेंद्र मोदी का पीएम बनना असंभव: नीतीश कुमार
नीतीश बोले, हर-हर का जाप कर महादेव का अपमान कर रही है बीजेपी. देश में रही है मध्यमार्ग की धारा. बीजेपी ने पहले राम को ठगा, अब महादेव को ठगेंगे.

11:28AM सुप्रीम कोर्ट ने सफाई कर्मचारियों के लिए जारी की गाइडलाइंस
गाइडलाइंस के मुताबिक सफाई के दौरान अगर किसी कर्मचारी की मेन होल में गिरने से मौत होती है तो परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये, नौकरी, मकान, बच्चों के लिए स्कॉलरशिप और लोन.

11:17AM चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में पर्रिकर को क्लीन-चिट

11:08AM अमरिंदर बोले, आडवाणी ने दी थी स्वर्ण मंदिर में कार्रवाई की सलाह
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, लाल कृष्ण आडवाणी ने ही इंदिरा गांधी को स्वर्ण मंदिर में कार्रवाई की दी थी सलाह.

10:55AM BCCI चीफ श्रीनिवासन ने किया इस्तीफा देने से इनकार
श्रीनिवासन का BCCI चीफ के पद से इस्तीफे से इनकार, जांच चलने तक पद से हटने के लिए हैं तैयार

10:53AM मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई: BCCI
बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपना प्रस्ताव पेश किया. भरोसा दिया कि मुद्गल कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू होगी. स्पॉट फिक्सिंग मामले पर है मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट.

10:22AM रक्सौल के रास्ते आए थे आतंकवादी, एके-47 और डेटोनेटर बरामद

09:54AM सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सहारा मामले की सुनवाई

09:43AM दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश
साउथ और वेस्ट दिल्ली में बारिश

09:36AM रोहतक में बोड़े में मिली 21 साल की महिला की लाश
बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है महिला, दो दिनों से थी लापता. हत्या का मामला दर्ज, लव अफेयर का शक.

09:09AM मोदी की रैली से पहले गया में नक्सलियों का हमला
नरेंद्र मोदी की आज होने वाली रैली से पहले नक्सलियों ने गया में दो मोबाइल टावर उड़ाए.

08:49AM श्रीलंकाई नौसैनिकों ने 19 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
श्रीलंकाई नौसैनिकों ने 19 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया, 4 नावें भी जब्त की. तमिलनाडु में रामेश्वरम के रहने वाले थे मछुआरे.

08:38AM IPL सट्टेबाजी: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

08:22AM नरेंद्र मोदी की बिहार और झारखंड में आज चार रैलियां
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 'भारत विजय रैली' का अगला पड़ाव बिहार और झारखंड है. मोदी गुरुवार को इन दोनों राज्यों में चार जगह रैलियां करेंगे. यूपी में संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद मोदी की रैलियों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

07:40AM चीटिंगनामा है कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र: शिव सेना
शिव सेना ने कांग्रेस की तरफ से जारी चुनावी घोषणापत्र को 'चीटिंगनामा' करार दिया है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में छपे संपादकीय में कहा गया है कि देश की जनता पिछले पांच साल से त्राहि-त्राहि कर रही है.

07:00 AM दिल्ली की दिलशाद कालोनी में युवक की गला रेतकर हत्या

12:25AM टिकट मिलने के बाद अशोक चव्हाण पर CBI मेहरबान
लोकसभा टिकट मिलने के बाद अशोक चौव्हाण पर अचानक सीबीआई मेहरबान हो गी है. आर्दश घोटाले से नाम हटाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में दी अर्जी.

12:15AM मुजफ्फरपुर दंगों पर अखिलेश सरकार को झटका
मुजफ्फरनगर दंगों पर सुप्रीम कोर्ट से अखिलेश सरकार को झटका. दंगों के लिए बताया जिम्मेदार. सीबीआई और एसआईटी जांच से किया इनकार.

Advertisement
Advertisement