scorecardresearch
 

27 जुलाई 2015: दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:11 PM राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के निधन पर शोक व्यक्त किया

11:08 PM डॉ. कलाम ने अपने ज्ञान और गर्मजोशी से पूरे देश का दिल जीता: राहुल गांधी

10:42 PM डॉ एपीजे कलाम का पार्थ‍िव शरीर कल उनके दिल्ली के निवास 10, राजाजी मार्ग पर सुबह 11 बजे लाया जाएगा

10:20 PM डॉ. कलाम सचमुच में भारत रत्न थे: डॉ. प्रतिभा पाटिल
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बाद राष्ट्रपति बनीं डॉ. प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने उनके निधन पर शोक जताया. डॉ. कलाम के साथ अपने अनुभवों को बांटते हुए उन्होंने बताया कि डॉ. कलाम ने ही उन्हें पूरा राष्ट्रपति भवन घुमाया था.

10:15 PM डॉ. कलाम के निधन पर कल होगी कैबिनेट बैठक
डॉ. कलाम के निधन के बाद कार्यक्रम तय करने के लिए कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.

Advertisement

10:05 PM डॉ. कलाम के निधन पर मेरे पास बोलने के लिए ज्यादा कुछ नहीं: पीएम मोदी
डॉ. कलाम के निधन पर पीएम मोदी ने टीवी के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'डॉ. कलाम का व्यक्तित्व देश के लिए प्रेरणा है. मेरे पास बोलने के लिए ज्यादा कुछ नहीं.'

10:01 PM डॉ. कलाम की उपलब्धियों पर हमें गर्व है, उनके साथ काम करना सौभाग्यपूर्ण रहा: सुरेश प्रभु

 

09:57 PM अब फिर कब इस दुनिया में दूसरा कलाम आएगा?:नजीब जंग

09:53 PM राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद भी डॉ. कलाम मार्गदर्शन करते रहे: लालू प्रसाद

09:50 PM कल दिल्ली लाया जाएगा डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर, रामेश्वरम में होगा अंतिम संस्कार

09:40 PM अच्छे समाज को बनाने के चलते-फिरते आइडियल थे डॉ. कलाम: शरद यादव

09:34 PM आज देश ने अपना असली भारत रत्न खो दिया: केजरीवाल

 

09:32 PM उन्हें कभी नहीं लगा कि वो राष्ट्रपति हैं: रामविलास पासवान

09:29 PM डॉ. अब्दुल कलाम के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

09:25 PM डॉ. अब्दुल कलाम का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है: राजनाथ

 

Advertisement

09:23 PM डॉ. कलाम के निधन से दुखी हूं, वो पूरे जेनरेशन के लिए प्रेरणास्रोत थे: राजनाथ

 

09:04 PM #GurdaspurAttack: मारे गए आम नागरिकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा

09:03 PM #GurdaspurAttack: शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा

08:30 PM पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया है. आज शाम 7 बजे उन्हें शिलॉन्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. IIM शिलॉन्ग में एक लेक्चर के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

08:23 AM पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की हालत नाजुक, शिलॉन्ग के अस्पताल में भर्ती

08:02 PM #GurdaspurAttack के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ: सूत्र

07:41 PM सभी आतंकी पाकिस्तान के थे, पुलिस वर्दी में किया हमला: DGP, पंजाब

07:30 PM #GurdaspurAttack आज रात पीएम मोदी से मिल सकते हैं NSA अजीत डोभाल

07:28 PM ये बहुत ही बड़ा आतंकी हमला था: अजीत डोभाल, NSA

07:25 PM #GurdaspurAttack पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मीटिंग खत्म

06:50 PM पाकिस्तान ने पंजाब में आतंकी हमले की निंदा की

06:38 PM याकूब की फांसी के खिलाफ कैदियों ने की भूख हड़ताल
याकूब मेमन की फांसी की सजा के खिलाफ नागपुर सेंट्रल जेल के 8 से 10 कैदियों ने एक दन की भूख हड़ताल की.

Advertisement

06:27 PM आतंकवादियों के पास चाइनीज हथियार, जीपीएस डिवाइस थे: DGP, पंजाब

06:25 PM आतंकवादियों के पास चाइनीज हथियार, जीपीएस डिवाइस थे: DGP, पंजाब

06:23 PM #GurdaspurAttack पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मीटिंग जारी, डोभाल, पर्रिकर मौजूद

06:22 PM मेरे लिए एक भारतीय की जान क्रिकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण है: अनुराग ठाकुर

 

06:08 PM हाई अलर्ट पर गुजरात का सोमनाथ मंदिर

 

06:04 PM #GurdaspurAttack राजनाथ सिंह की मीटिंग के लिए नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे बीएसएफ के डीजी

05:43 PM क्रिकेट और आतंक एक साथ नहीं चल सकते: अनुराग ठाकुर
BCCI सचिव और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'पाकिस्तान को समझना होगा कि क्रिकेट और आतंक एक साथ नहीं चल सकते.'

05:40 PM गुरदासपुर हमला: 3 नागरिकों की मौत, एसपी समेत 5 पुलिसकर्मी शहीद, 3 आतंकी ढेर

05:38 PM DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की नियुक्ति पर LG ने जारी किया नोटिफिकेशन

05:35 PM लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

05:30 PM बिहार विधानसभा चुनाव: जेडीयू ने EC से की बीजेपी की शिकायत
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने चुनाव आयोग से बीजेपी के खिलाफ शिकायत की है और आरोप लगाया है कि बिहार के वोटरों के बीच नरेंद्र मोदी के चेहरे की प्रिंट वाली साड़ियां बांटी जा रही हैं. उन्होंने आयोग को साड़ी के सैंपल भी दिखाए.

Advertisement

05:15 PM गुरदासपुर हमले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह की हाई लेवल मीटिंग
गुरदासपुर हमले पर शाम 6 बजे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे.बैठक के बाद राजनाथ पीएम मोदी से भी मिलेंगे. हालांकि राजनाथ और पीएम मोदी की फोन पर भी बात होने की संभावना है.

05:12 PM बिहार के वोटरों के बीच बांटे जा रहे गुजरात से मंगाए गए सामान: JDU
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार के वोटरों के बीच करोड़ों रुपये की साड़ियां और कपड़े बांटे जा रहे हैं. उनका कहना है कि ये सारी चीजें सूरत से सप्लाई हो रही हैं और ये सब गुजरात के व्यापारियों, उद्योगपतियों से मंगवाई गई हैं.

05:03 PM ललित मोदी के खिलाफ 10 अगस्त को स्पेशल कोर्ट जारी करेगा अरेस्ट वॉरंट
ललित कोर्ट के खिलाफ 10 अगस्त को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट स्पेशल कोर्ट जारी करेगा अरेस्ट वॉरंट

04:54 PM गुरदासपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म, तीनों आतंकी ढेर
गुरदासपुर में सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को मार गिराया. सर्च ऑपरेशन जारी

 

04:51 PM कांग्रेस सांसद अधीर रंजन को पूरे दिन सदन से बाहर रहने की सजा
लोकसभा स्पीकर के अपमान के आरोप में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को दिनभर के लिए सदन से बाहर रहने की सजा मिली है.

Advertisement

04:48 PM रॉबर्ट वाड्रा के FB स्टेटस पर लोकसभा सचिवालय ने मांगी रिपोर्ट
रॉबर्ट वाड्रा के फेसबुक स्टेटस पर लोकसभा सचिवालय ने मांगी रिपोर्ट. बीजेपी सांसदों ने उठाया था मामला. सोशल मीडिया साइट पर वाड्रा ने किया था पीएम मोदी पर हमला.

04:46 PM साबिर अली को BJP में शामिल किए जाने पर विरोध
बीजेपी सांसद आरके सिंह ने कहा कि साबिर अली के पार्टी में आने से छवि खराब होगी

04:44 PM लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, कल गुरदासपुर हमले पर बयान देंगे राजनाथ सिंह

04:36 PM गुरदासपुर हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी: काउंटर-इंटेलिजेंस आईजी

04:22 PM BJP ने संसद में कांग्रेस सांसद के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर स्पीकर का अपमान करने के आरोप में निलंबन का प्रस्ताव पारित किया.

04:21 PM कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर स्पीकर के अपमान का आरोप

04:09 PM गुरदासपुर हमले पर आज शाम पीएम मोदी से मिलेंगे राजनाथ सिंह

04:05 PM गुरदासपुर हमले पर थोड़ी देर में संसद में बयान देंगे राजनाथ सिंह

03:49 PM शाम 5 बजे लालकृष्ण आडवाणी से मिलने जाएंगे अरविंद केजरीवाल

3:20PM टेलीफोन एक्सचेंज केस में दयानिधि मारन को अंतरिम जमानत मिली
मद्रास हाईकोर्ट से मिली जमानत.

 

3:10PM अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम थुंगन को भ्रष्टाचार मामले में साढ़े 4 साल की सजा
पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

Advertisement

 

3:07PM लोकसभा शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित

3:00PM मुंबई: एमजी रोड पर जिंदा बम बरामद, बम निरोधक दस्ता मौके पर रवाना

 

2:40PM गुरदासपुर हमला: कल संसद में बयान देंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

2:25PM जम्मू कश्मीर की SWAT टीम गुरदासपुर में मौके पर पहुंची

 

2:02PM गृहमंत्री पंजाब के सीएम के संपर्क में हैं: वेंकैया नायडू

2:10PM हमें संसद में बोलने का मौका नहीं दिया गया: मल्लिकार्जुन खड़गे
खड़गे ने कहा कि आतंकवाद राष्ट्रीय मुद्दा है.

2:01PM राष्ट्रीय सम्मान की कीमत पर शांति नहीं चाहते: राजनाथ सिंह

1:52PM गुरदासपुर हमला मोदी सरकार की नाकामी: लालू प्रसाद यादव

1:42PM याकूब मेमन की अर्जी पर कल होगी सुनवाई, SC ने कल तक टाला फैसला

1:38PM जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करना चाहते थे आतंकी: सूत्र

1:15PM लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

1:02PM गुरदासपुर: आतंकियों में एक महिला भी शामिल, घायल पुलिसकर्मी ने दी जानकारी

12:47 PM आतंकी हमले में गुरदासपुर के SP बलजीत सिंह शहीद
आतंकी हमले में गुरदासपुर के SP बलजीत सिंह शहीद , दीनानगर मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर. 

12:38PM आतंकी हमला पाक के इरादों पर उठाता है सवाल: आनंद शर्मा

 

जानिए क्यों अभी नहीं खरीदना चाहिए आपको सोना..

पंजाब में सीएम बादल ने किया सभी स्कूल, कॉलेज बंद करने का ऐलान

12:22PM आतंकी हमलों पर राजनीति न हो: वेंकैया नायडू

12:20PM सलमान खान हिट एंड रन केस में 30 जुलाई को होगी सुनवाई
बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई.

12:11PM पंजाब में आतंकी हमले पर लोकसभा में हंगामा

दिलशान ने रचा ये नया कीर्तिमान....

जेल में RJ बनकर कैदियों का मनोरंजन कर रहे हैं संजय दत्त

ट्रेन में हुई फिल्म शूट, तो किराया हो जाएगा डबल

इस खूंखार 'सीरियल किलर' ने रुमाल से किए 900 कत्ल...

11:58 PM गुरदासपुर में सेना के ऑपरेशन में 300 जवान शामिल

गुजरात से ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर मिलेंगे 5 करोड़ रुपये'

11:42 AM गुरदासपुर हमले में अब तक 12 लोगों की मौत
गुरदासपुर हमले में 12 लोगों की मौत. आतंकियों ने 2 कैदी, 7 पुलिसवाले, 3 नागरिकाें की जान ले ली.

11:35 PM आय से अधिक संपत्ति केस में सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता को भेजा नोटिस

11:28 PM PM मोदी और सुषमा स्वराज की बैठक खत्म
करीब 20 मिनट चली बैठक.

11:17 PM राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

10:55AM PM मोदी की मंत्रियों के साथ संसद में बैठक जारी

10:51AM दीनानगर थाने में एक आतंकी के मारे जाने की खबर

10:45AM उम्मीद है हालात पर जल्द काबू पाया जाएगा: राहुल गांधी

10:41AM देश में और आतंकी हमलों की आशंका से इनकार नहीं: IB सूत्र

10:37AM PM मोदी से मिलेंगे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

10:35AM आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में हम कामयाब होंगे: राजनाथ सिंह

 

10:28AM आतंकियों से सख्ती से निपटेंगे: राजनाथ सिंह

10: 24AM गुरदासपुर हमला: पठानकोट से 100 ट्रूप्स बुलाए गए

10:22AM गुरदासपुर हमले पर PM मोदी बनाए हुए हैं नजर, MHA से ली जानकारी
PM मोदी ने हाईलेवल बैठक बुलाई.

10:20AM गुरदासपुर हमले की केजरीवाल ने की निंदा

 

10:15AM गुरदासपुर हमले के बाद दिल्ली में भी हाईअलर्ट

10: 07AM गुरदासपुर आतंकी हमला बेहद गंभीर है: किरण रिजिजू

 

9:57AM MHA सूत्रों के हवाले से खबर- दीनानगर पुलिस थाने में नहीं है कोई बंधक

9:48AM गुरदासपुर हमला: SSG ने आतंकियों के खिलाफ संभाला मोर्चा

9:30AM गुरदासपुर हमला: NSA, IB और रॉ चीफ के अधिकारियों की 10 बजे बैठक

 

9:25AM गुरदासपुर: हमले में आतंकियों ने थाने में मौजूद सभी पुलिसवालों को मारा: सूत्र

 

9:22AM गुरदासपुर में आतंकी हमले में 6 नागरिकों की मौत, 2 पुलिस होम गार्ड शहीद

 

9:10AM गुरदासपुर में आतंकी हमला, थाने में 10-15 आतंकियों के होने की आशंका

8:48AM गुरदासपुर: आतंकियों ने पुलिस वालों के परिजनों को बंधक बनाया

 

8:46AM गृह सचिव और NSA से भी की बात, मौके पर सेना पहुंची: राजनाथ सिंह

 

8:39AM गुरदासपुर हमला: प्रकाश सिंह बादल से राजनाथ सिंह ने की बात

 

8:22AM गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद सेना मौके पर पहुंची

8:20AM गुरदासपुर में आतंकी हमले में 3 लोगों की मौत, मुठभेड़ जारी

 

8:15AM सेना से मदद मांगी गई: DC, गुरदासपुर

7:56AM गुरदासपुर में हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी: सूत्र
गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर.

7:45AM अमृतसर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर 5 बम मिले

7:35AM गुरदासपुर में संदिग्ध हमलावरों की फायरिंग में एक शख्स की मौत

 

07:03 AM पंजाब के गुरदासपुर में संदिग्ध आतंकियों ने की बस पर फायरिंग
पंजाब के गुरदासपुर में संदिग्ध आतंकियों ने बस पर फायरिंग की, फिर दीनानगर थाने के अंदर घुस गए. हमलावर सेना की वर्दी में हैं. अभी हमलावरों और पुलिस के बीच फायरिंग चल रही है. हमले में 3 पुलिसवालों समेत 7 लोग जख्मी हो गए हैं.

 

06:58 AM गिरिराज सिंह का विवादास्पद बयान- 8 राज्यों में गिरती जा रही हिंदुओं की संख्या
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. गिरिराज ने गया में संत समागम कार्यक्रम में कहा कि राम मंदिर तभी बनेगा, जब रामभक्त बचेंगे. गिरिराज सिंह ने हिन्दुओं को अल्पसंख्यक होने का डर दिखाते हुए कहा कि आठ राज्यों में हिन्दुओं की संख्या गिरती जा रही है.

06:15 AM आज चढ़ेगा बिहार का सियासी पारा, RJD ने बुलाया बिहार बंद
आज चढ़ेगा बिहार का सियासी पारा, जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी करने के लिए आरजेडी ने बुलाया बिहार बंद. बिहार सरकार भी देगी साथ, नीतीश पेश करेंगे 10 साल का रिपोर्ट कार्ड.

05:30 AM याकूब मेमन की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
फांसी रोकने की याकूब मेमन की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याकूब पर रहम के लिए करीब तीन सौ लोगों ने राष्ट्रपति को दी अर्जी.

04:41 AM चाईबासा: रथ के पहिए के नीचे आने से युवक की मौत
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में रथ यात्रा के दौरान देवताओं को लेकर जा रहे रथ के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई. रथ यात्रा के लौटने के मौके पर यह उत्सव मनाया जा रहा था.

03:28 AM दिल्ली: युवक की मौत के बाद भीड़ ने पुलिस पर किया हमला
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उत्तर द्वारका क्षेत्र में दुर्घटना में एक युवक की मौत का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

02:40 AM खतरे के निशान पर चंबल का जलस्तर, बाढ़ का खतरा
राजस्थान के अजमेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर सहित जयपुर संभाग के कई हिस्सों में गत 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम और कोटा, उदयपुर तथा अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद चंबल नदी में जलस्तर बढ़ गया. निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

01:25 AM गाजियाबाद: प्रेम विवाह को लेकर संघर्ष, 5 घायल
प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने गाजियाबाद में रविवार सुबह लड़के के मकान पर धावा बोलकर धारदार हथियार से वार कर दो महिला सहित पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

12:04 AM RJD का बिहार बंद आज, जातिगत जनगणना के आकड़े सार्वजनिक करने की मांग

12:02 AM ललित मोदी का आरोप, गैंगस्टर रवि पुजारी से मिल रही धमकी
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के वकील महमूद आब्दी ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कंप्लेन दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक गैंगस्टर रवि पुजारी की ओर से ललित मोदी को धमकी भरे फोन कॉल किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement