देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.45 PM: शराब माफिया ने हापुड़ के पिलखुआ में CO पर हमला किया. छापे के लिए गए थे CO
5.45 PM:C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान की लैंडिंग, लद्दाख के दौलतबेग इलाके में हुई लैंडिंग. LAC के पास वायुसेना ने विमान उतारा.
4.25 PM: आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को 4 दिन की पुलिस हिरासत. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला.
4.05 PM: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा को एक शख्स ने मारा थप्पड़. आरोपी पुलिस की हिरासत में.
4.03 PM: सोनिया गांधी ने कहा, दिल्ली के 73 लाख लोगों को मिलेगा इस बिल से फायदा. दिल्ली में पिछले 15 साल में जो विकास हुआ वो बेमिसाल है.
4.01 PM: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने कहा, हमारी पार्टी हमेशा से आम आदमी के साथ रही है. इस योजना का मकसद है कि कोई गरीब भूखा ना रहे.
4.00 PM: दिल्ली में आज से खाद्य सुरक्षा योजना लागू. सोनिया गांधी ने की योजना की शुरुआत.
1.55 PM: कोलगेट पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
1.55 PM: सोनिया गांधी की सुशील कुमार शिंदे को आराम करने की सलाह. शिंदे सर्जरी के बाद आज संसद आए थे. सोनिया गांधी से की मुलाकात.
1.50 PM: आडवाणी ने मुलायम सिंह यादव को चेताया कि वे फूड बिल को लेकर कांग्रेस के छलावे में ना आएं.
1.45 PM: दिल्ली में खाद्य सुरक्षा बिल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार.
1.35 PM: तकनीकी खराब के कारण चलते मेट्रो 25 मिनट देर
12.45 PM: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- फाइलें गुम हुईं तो FIR क्यों नहीं हुई? एक ड्राइविंग लाइसेंस गुम होने पर भी हम FIR कराते हैं तो यह तो बड़ा मामला था. नकवी ने आरोप लगाया कि फाइलों के गुम होने के पीछे सरकार खुद है.
12.20 PM: कोयला घोटाला पर गुम फाइलों पर कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का राज्यसभा में जवाब, गायब फाइलों की तलाश जारी. फाइलों को खोजने की पूरी कोशिश करेंगे. फाइलों को ढूंढ़ने के लिए विभाग ने कमेटी बनाई. सीबीआई को दस्तावेज मुहैया कराएंगे.
12.10 PM: खाद्य सुरक्षा बिल पर मुलायम सिंह यादव ने सोनिया गांधी और सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की.
12.09 PM: तेलंगाना मुद्दे पर बयान चाहती हैं तेलगूदेशम पार्टी
12.08 PM: लेफ्ट पार्टियों की मांग, आर्थिक व्यवस्था पर हो चर्चा.
12.07 PM: बीजेपी चाहती है कि कोलगेट मुद्दे पर प्रधानमंत्री बयान दें.
12.06 PM: खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर गृहमंत्री सुशील शिंदे और प्रधानमंत्री की मुलाकात. लोकसभा के नेता सदन हैं शिंदे.
12.05 PM: गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा, बीजेपी जानबूझकर फूड बिल में अड़ंगा डाल रही है. बिल में संशोधन को लेकर संसद में चर्चा हो सकती है.
11.58 AM: कोलगेट मुद्दे पर पीएम के बयान पर अड़ी बीजेपी. कोयला मंत्री के बयान के लिए राजी नहीं है पार्टी.
11.56 AM: लोकसभा में बीजेपी सांसदों की नारेबाजी. 'प्रधानमंत्री जवाब दो' का नारा. कोलगेट की फाइलें गुम होने पर मांग रहे हैं पीएम का जवाब.
11.55 AM: कांग्रेस सांसद अंबिका सोनी ने कहा, खाद्य सुरक्षा बिल जरूर सफल होगा. थोड़ा वक्त लग सकता है पर इस योजना से सभी को लाभ ही होगा.
11.49 AM: कोयला घोटाला पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
11.38 AM: लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन की फाइलें गुम होने पर जवाब दें प्रधानमंत्री. 147 फाइलें गायब हुईं. इन फाइलों में कांग्रेसी नेताओं के नाम. कब और कैसे वापस आएंगी फाइलें.
11.33 AM: लोकसभा में कोयला घोटाला की गायब फाइलों को लेकर हंगामा.
11.25 AM: खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार पर साधा निशाना. मोदी ने कहा, देश की मौजूदा सरकार सिर्फ सत्ता में बने रहने के बारे में सोचती है. उसे राष्ट्रीय सुरक्षा और कमजोर होते रुपये की फिक्र नहीं है.
11.11 AM: लोकसभा में सीमांध्र सांसदों का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
11.10 AM: हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित.
11.05 AM: अगर सीमांध्र के कांग्रेस सांसद लोकसभा में हंगामा करेंगे. उन्हें भी सदन से सस्पेंड किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर.
11.05 AM: खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री की मुलाकात.
11.03 AM: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट का मुद्दा लोकसभा में उठाएंगे बीजेपी सांसद यशवंत सिन्हा. स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस.
11.00 AM: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा, देश की अर्थव्यस्था में तांडव हो रही है. पर अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री और उनकी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
10.45 AM: वीएचपी की परिक्रमा यात्रा पर यूपी सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के खिलाफ संसद में स्थगन प्रस्ताव. लोकसभा में बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने दिया नोटिस. राज्यसभा में भूपेंद्र यादव ने दिया नोटिस.
10.32 AM: संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार. कोलगेट का मुद्दा उठाएगी बीजेपी. लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल स्थगित करने के लिए नोटिस. कोयला आवंटन ब्लॉक से जुड़े दस्तावेज गुम होने का मसला.
10.20 AM: खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने जताई उम्मीद. लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पास होने की जताई उम्मीद.
10.05 AM: जेडीयू सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि खाद्य सुरक्षा बिल पास हो. इस बिल को लागू करने के लिए बिहार में तैयारियां शुरू हो गईं हैं.
10.05 AM: लोकसभा से टीडीपी सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड करने के पक्ष में नहीं है बीजेपी. सूत्रों के हवाले से खबर. बीजेपी चाहती है कि इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाया जाए.
09.35 AM: महाराष्ट्र: समाजसेवी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या. पुणे में गोली मारकर हत्या की गई. अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चलाते थे दाभोलकर. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति चलाते थे
09.32 AM: डॉलर की कीमत हुई 64 रुपये, सेंसेक्स में 225 अंक गिरावट.
09.10 AM: रुपये की कीमत और गिरी, एक डॉलर की कीमत 63.77 रुपये. लगातार जारी है रुपये की कीमत में गिरावट.
07.00 AM: कांग्रेस के तुरुप के इक्के पर आज लग सकती है संसद की मुहर, 11 बजे सोनिया करेंगी फूड बिल पर बहस का आगाज, शाम को वोटिंग.
06.40 AM: बिहार के खगड़िया में रेल हादसे की जांच के आदेश, 5-5 लाख मुआवजे का भी ऐलान, 28 लोगों की मौत की पुष्टि.
06.10 AM: भारत की कड़ी चेतावनी के बाद भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, पुंछ में सरहद पार से रातभर हुई गोलीबारी, भारत ने की जवाबी कार्रवाईः
05.50 AM: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गांधी परिवार ने दी श्रद्धांजलि, सोनिया-राहुल के साथ प्रधानमंत्री भी पहुंचे वीर भूमि.
05.30 AM: भाई-बहने के प्यार का त्यौहार आज, देश भर में उल्लास का माहौल लेकिन भद्रा के साये में रात साढ़े आठ बजे से शुरु होगा शुभ मुहुर्त.