11:01PM गुजरात में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रमुख फेरबदल
09:37PM मंत्रियों के लिए मोदी सरकार की नई गाइड लाइन
मोदी सरकार की मंत्रियों के लिए जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक हर मंत्री महीने में एक दिन पार्टी दफ्तर में बैठेंगे. कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी बात सुनेंगे.
09:20 AM बद्रीनाथ के पास लामबगड़ में बादल फटने की खबर, यात्रा रुकी
200 से 300 मीटर सड़क बही, यात्रा रोक दी गई है. सेना के अधिकारियों ने कहा कि 24 घंटे में शुरू हो सकती है यात्रा.
09:10PM AAP के विधायक कल राष्ट्रपति से मिलेंगे
आम आदमी पार्टी के विधायक गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से शाम साढ़े छह बजे मिलेंगे. इस मुलाकात में पार्टी दिल्ली विधानसभा को भंग करने और चुनावों को रोकने का अनुरोध करेगी.
.....All AAP MLAs meeting the President tomo at 6.30 pm to request him to dissolve Delhi assembly n hold elections
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 2, 2014
08:55PM बीजेपी महासचिव अमित शाह को 'Z' श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी: सूत्र
गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बीजेपी महासचिव अमित शाह को 'Z' श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.
08:20PM मुंबई: मेट्रो के अंदर होने लगी बारिश
मुंबई की मानसून का लोगों ने मेट्रो के अंदर भी लुत्फ उठाया. मेट्रो पूरी तरह से लीक हो गई और पानी अंदर घुस आया.
07:40PM व्यापाम घोटाले पर MP विधानसभा में हंगामा
व्यापम घोटाले में मध्यप्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में खूब हंगामा किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आरोप साबित होने पर संन्यास ले लूंगा.
06:30PM महंगाई और सूखे पर कैबिनेट की बैठक खत्म
महंगाई और सूखे पर कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसान कहीं भी आलू-प्याज बेच सकेंगे. इसके अलावा आलू प्याज जमा करने की सीमा तय होगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों में स्टॉक सीमा राज्य सरकारें तय करेंगी.
- प्याज, आलू की जमा करने की सीमा तय होगी: रविशंकर प्रसाद - राज्यों में स्टॉक सीमा राज्य सरकारें तय करेंगी: रविशंकर प्रसाद - आलू प्याज पर जल्द अधिसूचना जारी होगी: रविशंकर प्रसाद - आलू-प्याज APMC एक्ट से बाहर होगा: रविशंकर प्रसाद - 50 लाख टन चावल BPL परिवारों के लिए: रविशंकर प्रसाद - मंडी में आलू-प्याज बेचने पर बाध्य नहीं किसान: रविशंकर प्रसाद - देश में आलू-प्याज पर्याप्त मात्रा में है, जमाखोरों पर लगाम लगाने की जरूरत: रविशंकर प्रसाद
04:51PM नेस वाडिया ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर 9 गवाहों के नाम भेजे
नेस वाडिया ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर नौ गवाहों के नाम भेजे और कहा कि पुलिस इन लोगों के बयान दर्ज करें. वाडिया ने कहा कि प्रीति ने झूठी शिकायत की थी.
04:18 PM प्रीति जिंटा ने झूठी शिकायत की: नेस वाडिया
नेस वाडिया ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखी. नेस ने लिखा कि प्रीति ने मामले में झठी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को 9 गवाहों के नाम दिए. घटना के वक्त मौजूद थे सभी 9 लोग.
04:15 PM दिल्ली: मकान की दीवार गिरी, 10 साल के बच्चे की मौत
दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक मकान की दीवार गिरन से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे का नाम रवि बताया जा रहा है.
04:10 PM चेन्नई: इमारत हादसे में अब तक 47 लोगों की मौत
04:05 PM जरूरत पड़ी तो डॉ. गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करेगा AIIMS प्रशासन
डॉ. सुधीर गुप्ता के आरोपों का खंडन करते हुए एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करने को लेकर डॉ. सुधरी गुप्ता पर कोई प्रशासनिक दबाव नहीं था. उनके आरोप बेबुनियाद हैं. अगर जरूरत पड़ी तो एम्स प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
04:00 PM AIIMS ने डॉ. सुधीर गुप्ता के आरापों का खंडन किया
AIIMS ने डॉ. सुधीर गुप्ता के आरापों का खंडन किया. डॉ. गुप्ता ने सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के दौरान दबाव की बात कही थी.
03:50 PM बद्रीनाथ: बारिश के कारण 24 घंटे के लिए यात्रा रोकी गई
बद्रीनाथ: बारिश के कारण 24 घंटे के लिए यात्रा रोकी गई. सड़क क्षतिग्रस्त, बीच मार्ग में फंसे श्रद्धालु.
02:58PM सुनंदा मामले में मैंने हमेशा तेज और पारदर्शी जांच की बात की: थरूर
सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में ताजा उथल-पुथल पर शशि थरूर ने कहा- अपनी पत्नी सुनंदा को खोने के बाद मैंने शुरू से तेज और पारदर्शी जांच की बात की. पुलिस को पूरा सहयोग दिया. पुष्कर परिवार ने भी यही कहा. उम्मीद है मामले में पूरी तरह जांच होगी.
Statement issued from Shashi Tharoor's office pic.twitter.com/mrkM7YEe6D
— ANI (@ANI_news) July 2, 2014
02:50 PM व्यापम मामले में कांग्रेस बिना सोचे-समझे आरोप लगा रही है: शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस व्यापम मामले में बिना सोचे-समझे आरोपल लगा रही है. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने सदन में स्पीकर से प्रश्नकाल स्थगित कर मामले में बहस के लिए समय दिए जाने की अपील की. जैसे ही स्पीकर बहस को राजी हुए, कांग्रेस पीछे हट गई.
02:40PM AIIMS की रिपोर्ट में डॉ. गुप्ता के आरोप आधारहीन: हर्षवर्धन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सुनंदा पुष्कर मामले में AIIMS की जो रिपोर्ट उनके पास आई है उसमें डॉ. सुधीर गुप्ता के आरोपों को आधारहीन बताया गया है. डॉ. गुप्ता मेरे पास प्रमोशन का मुद्दा लेकर आए थे, जो अब कोर्ट में है. मामले में किसी जांच की जरूरत नहीं लग रही, क्योंकि संस्थान खुद आरोपों को खारिज कर रहा है.
02:15 PM नीदरलैंड्स की क्वीन मैक्सिमा ने वित्त मंत्री से मुलाकात की
नीदरलैंड्स की क्वीन मैक्सिमा ने अपने भारत दौरे के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की. वह आरबीआई प्रमुख रघुराम राजन से भी मिलीं. क्वीन मैक्सिमा ने कहा कि उन्हें भारत आकर बहुत अच्छा लगा.
02:03PM सुनंदा पुष्कर के भाई ने मामले में जांच की मांग की
सुनंदा पुष्कर के मौसेरे भाई अशोक कुमार ने सुनंदा मामले में ताजा खुलासे पर जांच कराने की मांग की है.
01:58 PM दिल्ली में 2-3 दिनों में दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, जून के मुकाबले बेहतर हुइ है मानसून की स्थिति. प्री-मानसून बारिश के बाद 2-3 दिनों में दिल्ली में दस्तक देगा मानसून.
01:55 PM केन्या का कार्गो विमान क्रैश, सभी सवार के मरने की आशंका
केन्या का कार्गो विमान क्रैश, सभी सवार के मरने की आशंका. टेक ऑफ के बाद बिल्डिंग से जा टकराया विमान.
01:48 PM दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश
दिल्ली: आसमान में छाए काले बादल. शाहदरा, यमुना विहार, सीलमपुर, दिलशाद गार्डन, मोजपुर समेत उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश.
01:30 PM सुनंदा मामले में डॉ. सुधीर गुप्ता से पूछताछ कर सकती है पुलिस
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर मामले की जांच हो रही है. मामले में एफिडेविट की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो डॉ. सुधीर गुप्ता से भी सवाल-जवाब किया जाएगा.
01:20 PM दिल्ली-NCR में हल्की बारिश
दक्षिण दिल्ली समेत गुड़गांव और द्वारका के कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू.
01:10 PM चेन्नई इमारत हादसे में अब तक 46 लोगों की मौत
01:00 PM सुनंदा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- अभी जांच चल रही है
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सुनंदा पुष्कर मामले में कहा- 174 सीआरपीसी के तहत जांच चल रही है. जो भी नतीजा आएगा उसकी जानकारी दे दी जाएगी. हम हर तथ्य पर नजर बनाए हुए हैं. हमारी जांच में जो भी सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर्स, एक्सपर्ट्स सभी के सुझाव लिए जाएंगे. जब तक जांच पूरी नहीं होती, कुछ नहीं कहा जा सकता. कोई दबाव नहीं है इसमें, हमारी जांच पर इसका कोई असर नहीं है.
12:55 PM मुंबई में बारिश: माहिम, बांद्रा समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम
मुंबई: बारिश के कारण माहिम, बांद्रा समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम.
12:47 PM सुनंदा मामला: AIIMS में अधिकारियों की बैठक शुरू
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की ओर से सुनंदा पुष्कर मौत मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगे जाने के बाद AIIMS में अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में वरिष्ठ डॉक्टर प्रोफेसर डॉ. अमित और फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. ओपी मूर्ति भी शामिल हैं.
12:40 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के विदेश मंत्री से मुलाकात की
दिल्ली: सिंगापुर के विदेश और कानून मंत्री के. षण्मुगम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
12:32 PM मुंबई: मीठी नदी में डूबे दो बच्चे, सर्च ऑपरेशन जारी
मुंबई: मीठी नदी में डूबे दो बच्चे, सर्च ऑपरेशन जारी. बीएमसी डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को 11:40 में मिली दो लड़कों के डूबने की सूचना. फायर ब्रिगेड, डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम मौके पर.
12:27 PM प्याज की कीमत पर काबू के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य में बढ़ोतरी
प्याज की कीमत पर काबू के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य में बढ़ोतरी. निर्यात की नई कीमत USD 500 PMT
12:20 PM Renault ने सभी गाड़ियों की कीमत में 1 फीसदी बढ़ोतरी की
Renault इंडिया ने सभी गाड़ियों की कीमत में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की. बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई से लागू.
12:15 PM दिल्ली में सिलेंडर फटने से बुजुर्ग महिला की मौत
दिल्ली: न्यू अशोक नगर में सिलेंडर फटा. एक बुजुर्ग महिला की मौत, तीन अन्य झुलसे.
12:12 PM जम्मू में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
जम्मू: महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. कांग्रेस का आरोप एनडीए सरकार ने लोगों को धोखा दिया.
12:08 PM मुंबई में 3 बजे हाई टाइड की संभावना
12:02 PM धमकाने के आरोप में टाइटलर पर फैसला आज
कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर द्वारा वरिष्ठ वकील एचएस फुलका को एक टीवी शो के दौरान धमकाने के मामले में फैसला आज. पटियाला हाउस कोर्ट सुनाएगी फैसला. शाम 3 बजे आएगा फैसला. फुलका ने टाइटलर पर अपराधिक अवमानना का भी केस दर्ज करवाया है. अवमानना मामले में तय होंगे आरोप. फुलका ने माफीनामा पर मानने से किया इनकार.
11:58 AM डेंगू और मलेरिया पर डॉ. हर्षवर्धन ने की अधिकारियों संग बैठक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में राज्य सचिवों और LG नजीब जंग के साथ डेंगू व मलेरिया की समस्या पर बैठक की.
11:53 AM मुंबई: अंधेरी, बांद्रा, खार, घाटकोपर में बारिश का पानी भरा
मुंबई: मानसून की पहली बारिश सुबह से जारी. अंधेरी, बांद्रा, खार, घाटकोपर में बारिश का पानी भरा.
11:49 AM महंगाई और खराब मानसून पर आज कैबिनेट बैठक
महंगाई और खराब मानसून पर आज कैबिनेट बैठक. खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय पेश करेगा प्रस्ताव. आलू-प्याज की कीमत को लेकर पेश किया जाएगा प्रस्ताव. स्टॉप लिमिट पर भी होगी चर्चा.
11:45 AM दिल्ली: शास्त्री भवन में फर्स्ट एड पोस्ट की शुरुआत
शास्त्री भवन के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अब छोटी बामारियों के इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन नें यहां फर्स्ट एड पोस्ट की शुरुआत की है. इस समारोह में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं. हर्षवर्धन ने बताया कि सीजचीएचएस की छठी पोस्ट है.
11:43 AM चेन्नई: इमारत हादसे में अब तक 43 लोगों की मौत
11:40 AM मुंबई: बारिश के कारण देरी से चल रही हैं सेंट्रल लाइन की ट्रेनें
मुंबई: बारिश के कारण 20 मिनट देरी से चल रही हैं सेंट्रल लाइन की ट्रेनें. हार्बर लाइन पर 15 मिनट की देरी से चल रही हैं ट्रेनें.
11:37 AM नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को नोटिस भेजेगा आयकर विभाग
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को नोटिस देने की तैयारी में आयकर विभाग.
11:33 AM गृह मंत्री से मिलने पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर
11:28 AM MEA ने अमेरिकी राजनयिकों को मिलने बुलाया: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है विदेश मंत्रालय ने वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिकों को मिलने के लिए बुलाया गया है. बताया जाता है कि यह समन बीजेपी जासूसी विवाद में किया गया है.
11:15 AM पटना: बीजेपी विधायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पटना में बीजेपी विधायकों ने विधासभा के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन राज्य में खराब कानून व्यवस्था को लेकर किया गया.
11:02 AM सुनंदा मामला: डॉ. सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
सुनंदा मामला: डॉ. सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र. गुप्ता ने पत्र में लिखा कि देश के टॉप सरकारी अस्पतालों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
10:58 AM सरकार को सुनंदा मामले की फिर से जांच करवानी चाहिए: प्रशांत भूषण
सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में ताजा खुलासे के बाद 'आप' नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि अगर डॉक्टर की बात सही है तो सरकार को सुनंदा मामले की फिर से जांच करवानी चाहिए.
10:50 AM यूपी: सड़क दुर्घटना में खुर्जा के SDM इंद्रेश कुमार की मौत
इलाहाबाद में खुर्जा के SDM इंद्रश कुमार के कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई. दुर्घटना में SDM और उनके ड्राइवर दोनों की मौत हो गई है.
10:35 AM दिल्ली: हौज खास में 25 साल के युवक की लाश मिली
दक्षिण दिल्ली के हौज खास इलाके में एक 25 साल के युवक की लाश मिली है. शुरुआती छानबीन में मामला खुदकुशी का लग रहा है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लाश की पहचान शिवाशीष के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि यह हत्या का मामला है और मृतक 3 दिनों से गायब था.
10:25 AM मुंबई में सुबह से जारी है मानसून की बारिश
10:15 AM जुलाई में अच्छी बारिश होने के आसार: राधा मोहन सिंह
सूखे की खबरों पर कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा- मीडिया खबर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. जुलाई में अच्छी बारिश होने के आसार हैं.
10:00 AM सुनंदा मामले में डॉ. हर्षवर्धन ने AIIMS से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
सुनंदा मामले में डॉ. हर्षवर्धन ने AIIMS से मांगी विस्तृत रिपोर्ट. स्वास्थ मंत्री ने कहा- मुझे डॉ. सुधीर गुप्ता का पत्र मिला था.
09:46 AM चेन्नई इमारत हादसे में अब तक 42 लोगों की मौत
09:20 AM बिजनौर में आदमखोर बाघिन ने युवक को बनाया शिकार
बिजनौर में चार महीने बाद आदमखोर बाघिन फिर लौट आई है. बाघिन ने एक युवक को शिकार बनाया है. बाघिन अब तक 13 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है.
09:05 AM चेन्नई इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 41 हुई
चेन्नई इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 41 हुई. 27 लोगों को अब तक सही सलामत निकाला गया.
08:55 AM सुनंदा पुष्कर मामले में बोले थरूर- पुलिस मामले की जांच कर रही है
शशि थरूर ने सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. थरूर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है इसलिए वह कुछ नहीं कहना चाहते.
शाहरुख खान को ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया
08:22 AM ऑर्गेनिक सब्जियां बेचेगी बिहार सरकार
बिहार सरकार अब ऑर्गेनिक सब्जियां बेचेगी. कृषि मंत्रालय और कम्फेड के इस ज्वॉइंट वेंचर से लोगों को ऑर्गेनिक ताजी सब्जियां खाने को मिलेंगी. दोनों विभागों ने इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. जल्द ही सुधा डेयरी के बूथ पर लोग दूध के साथ ही सब्जियां भी खरीद सकेंगे.
08:10 AM महाराष्ट्र: गैरकानूनी हथियार की डीलिंग करते दो गिरफ्तार
पुणे एटीएस टीम ने महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा पर गैरकानूनी हथियारों की डीलिंग करने आए दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से एक कार्बाईन, तीन पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
08:00 AM गृह मंत्रालय ने VIP सुरक्षा की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई
गृह मंत्रालय ने 11 बजे दिन में VIP सुरक्षा की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है.
07:11AM गोवा में महिला के साथ दरिंदगी, बुरी तरह पीटने के बाद लाल मिर्च से हमला
रंजिश के चलते पड़ोसियों ने बुरी तरह पीटा. पुलिस ने मामूली धाराओं में चालान कर हमलावरों को छोड़ा, घटना को लेकर समाजसेवियों ने जताया रोष.
06:35AM इंफोसिस के पूर्व कर्मचारी ने की अमेरिकी श्रम मंत्रालय से एक और शिकायत
जैक पाल्मर का आरोप, इंफोसिस ने वीजा का मसला उठाने पर लिया बदला, नौकरी से निकाला.2013 में इंफोसिस से निकाले गए गए थे पाल्मर
05:15AM हॉलीवुड फिल्मों के लेखक, निर्देशक पॉल माजुर्स्की का निधन
84 साल के थे माजुर्स्की, 'Bob & Carol & Ted & Alice' और 'An Unmarried Woman' जैसी चर्चित फिल्में बनाईं थी.
04:04 AM FIFA World Cup: USA को हराकर बेल्जियम क्वार्टर फाइनल में
अंतिम प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी रहा बेहद रोमांचक, एक्स्ट्रा टाइम में हुए तीन गोल. बेल्जियम ने दागे दो गोल, जबकि यूएसए एक गोल ही कर सका. इस हार के साथ ही यूएसए की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.
03:48AM FIFA World Cup: एक्स्ट्रा टाइम में USA ने दागा पहला गोल
USA Vs बेल्जियम: स्कोर 2-1.
03:43AM FIFA World Cup: एक्स्ट्रा टाइम में बेल्जियम ने दूसरा गोल दागा
USA पर 2-0 की बढ़त.
03:29AM FIFA World Cup: एक्स्ट्रा टाइम में बेल्जियम ने दागा पहला गोल
आखिरी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला: USA की टीम पर बेल्जियम ने ली 1-0 की बढ़त.
02:25 AM दिल्ली में लूट का विरोध करने पर दो युवकों को चाकू मारा
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी की घटना, बस स्टैंड पर बैठे हुए थे दो लड़के. दो बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश, विरोध करने विनोद (27) और विक्की (25) को बदमाशों ने मारा चाकू. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराए गए दोनों युवक, हालत गंभीर. जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया.
01:37 AM विम्बलडन से बाहर हुए राफेल नडाल
दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जीयोस ने नडाल को हराया.
01:12 AM AAP MLA बंदना कुमारी को जान से मारने की धमकी
दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक हैं बंदना कुमारी, बीजेपी पर लगाया धमकी का आरोप. सीसीटीवी कमरे में कैद तस्वीरें, शालीमार बाग थाने में मुकदमा दर्ज. 'आप' नेता गोपाल राय की मौजदगी में महिला विधायक ने दर्ज कराया मुकदमा.
12:08AM शाहरुख खान को फ्रांस का शीर्ष नागरिक सम्मान
सुपरस्टार शाहरुख खान को फ्रांस के शीर्ष नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ आनर’ से नवाजा गया. फ्रांस के विदेश मंत्री लौरेंट फेबियस ने शाहरुख को एक समारोह में इस सम्मान से नवाजा.
12:05AM FIFA वर्ल्ड कप 2014: स्विटजरलैंड को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना
FIFA वर्ल्ड कप 2014: स्विटजरलैंड को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना