03:33 PM सुप्रीम कोर्ट ने दिए कन्हैया मामले की सुनवाई रोकने के आदेश
03:32 PM सुप्रीम कोर्ट ने कोर्टरूम खाली कराने को कहा
03:30 PM इन्दिरा जयसिंह ने SC को दी जानकारी- कन्हैया पर हुआ हमला
03:25 PM JNU विवाद के खिलाफ रायसीना रोड पर NSUI ने किया प्रदर्शन
NSUI protest on Raisina Road (Delhi) against #JNU row. pic.twitter.com/nfSIMkoaDf
— ANI (@ANI_news) February 17, 2016
03:22 PM पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर पत्रकारों पर फेंके गए पत्थर
03:18 PM SC ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया
कन्हैया से मार-पीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को तलब किया.
03:05 PM SC ने 5 वरिष्ठ वकीलों को पटियाला हाउस कोर्ट की स्थिति का जायजा लेने भेजा
02:58 PM पटियाला हाउस कोर्ट: वकीलों ने कन्हैया कुमार को पीटा
पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों पर फेंके गए पत्थर.
#JNU row case: Kanhaiya reached Patiala House Court, beaten up by lawyers.
— ANI (@ANI_news) February 17, 2016
02:50 PM सुप्रीम कोर्ट ने पटियाला हाउस प्रदर्शन मामले पर दिल्ली पुलिस से सफाई मांगी
02:42 PM JNU केस: कन्हैया कुमार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया
02:40 PM JNU विवाद: राहुल गांधी के खिलाफ इलाहाबाद HC में होगी सुनवाई
JNU में जाकर छात्रों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की गई. जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. मार्च में इस केस की सुनवाई होगी.
02:20 PM लखनऊ: उन्नति रेप और मर्डर केस में दो गिरफ्तार
लखनऊ में सीएम आवास के पास मिली लापता लड़की उन्नति के रेप और मर्डर केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
02:17 PM संदीप घड़ौली एनकाउंटर केस: हरियाणा पुलिस को SC ने दी बड़ी राहत
02:08 PM आज 3.30 बजे जेएनयू पहुंचेंगी सीपीएम नेता वृंदा करात
01:52 PM हरियाणा के अलग अलग इलाकों से चंडीगढ़ पहुंचे जाट नेता
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बुलावे पर अलग अलग इलाकों से चंडीगढ़ पहुंचे जाट नेता. सीएम आवास पर शुरू हुई वार्ता.
01:49 PM डीयू स्टूडेंट यूनियन (DUSU) ने जेएनयू में किया प्रदर्शन
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) ने अध्यक्ष सतेंद्र अवाना के नेतृत्व में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया.
01:37 PM पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर वकीलों और छात्रों में झड़प
पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर वकीलों ने लगाए वंदे मातरम के नारे. जिसके बाद वकीलों और जेएनयू छात्रों में झड़प की खबर है.
01:23 PM JNU छात्रों के समर्थन पर राहुल के खिलाफ इलाहाबाद HC में याचिका दायर
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्रों का समर्थन करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है.
01:14 PM यूनियन कैबिनेट ने अरुणाचल से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की
01:10 PM जादवपुर यूनिवर्सिटी के VC ने देशविरोधी नारों और रैली पर टिप्पणी करने से मना किया
01:02 PM तमिलनाडु: विपक्षी दलों ने विधानसभा से किया वॉकआउट
स्पीकर ने नहीं दी थी मुद्दे उठाने की इजाजत इसलिए विपक्षी दलों ने तमिलनाडु विधानसभा से किया वॉकआउट.
12:57 PM मनीष सिसोदिया गृह मंत्रालय पहुंचे, होम सेक्रेटरी से करेंगे मुलाकात
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गृह मंत्रालय पहुंच गए हैं. वह होम सेक्रेटरी से मुलाकात करेंगे.
12:58 PM बीजेपी नहीं दे सकती राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधी होने का सर्टिफिकेट: राज ठाकरे
12:52 PM गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले आईबी चीफ
गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले आईबी चीफ. जेएनयू और जादवपुर यूनिवर्सिटी में उठे विवाद पर सौंपी रिपोर्ट
12:23 PM कोर्ट में माफी मांगने के बाद, बाहर आकर राजीव ने कहा- वंदे मातरम
Rajeev Tadac and his colleague say Vande Mataram and Bharat Mata ki Jai outside the court. Had apologised in court pic.twitter.com/BCzhB0CFG7
— ANI (@ANI_news) February 17, 2016
12:20 PM कोई नहीं कहता JNU राष्ट्रविरोधी है: वेंकैया नायडू
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि कोई नहीं कहता JNU राष्ट्रविरोधी है, लोग वहां हो रही देशविरोधी गतिविधियों की आलोचना कर रहे हैं.
12:18 PM कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से AICC में मिलने पहुंचे राहुल गांधी
Congress vice president Rahul Gandhi reaches AICC headquarters in Delhi to meet district party presidents. pic.twitter.com/o5IuNMmHMT
— ANI (@ANI_news) February 17, 2016
12:14 PM कन्हैया कुमार को फंसाया जा रहा है: प्रशांत भूषण
जानेमाने वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि जेएनयू विवाद में आरोपी कन्हैया कुमार को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कन्हैया की पैरवी करने की भी बात कही.
12:12 PM दिल्ली: जुवेनाइल होम में 16 वर्षीय रेप के आरोपी ने खुदकुशी की
दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित जुवेनाइल होम में 16 वर्षीय रेप के आरोपी ने खुदकुशी कर ली. चादर से फांसी लगाकर की खुदकुशी.
12:09 PM NSUI कार्यकर्ता जेएनयू के गंगा ढाबा से संसद मार्ग तक करेंगे मार्च
NSUI कार्यकर्ता जेएनयू के गंगा ढाबा से जंतर मंतर और वहां से संसद मार्ग तक करेंगे मार्च. 12:30 बजे शुरू होगी मार्च.
11:58 AM बीएस बस्सी ने कन्हैया को क्लीन चिट देने से किया इनकार
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने जेएनयू में देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए कन्हैया को क्लीन चिट देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पर्याप्त सबूतों का हवाला दिया है.
11:54 AM J&K: JNU छात्रों के समर्थन में इंजीनियर रशीद ने निकाली एकजुटता मार्च
जेएनयू विवाद की आग अब घाटी तक जा पहुंची है. JNU छात्रों के समर्थन में इंजीनियर रशीद ने सैंकड़ों लोगों के साथ एकजुटता मार्च निकाली.
11:49 AM केरल: कन्नूर के बीजेपी दफ्तर में देसी बम से हमला
कन्नूर के बीजेपी दफ्तर में देसी बम से हमला किया गया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
11:41 AM JNU केस: 25 जर्नलिस्ट को SC परिसर में प्रवेश की मिली इजाजत
JNU मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. इसमें केवल 25 जर्नलिस्ट को कोर्ट परिसर में प्रवेश की इजाजत दी गई है. जबकि कोर्ट रूम में सिर्फ पांच पत्रकारों को जाने दिया गया है.
11:15 AM जादवपुर यूनिवर्सिटी मामले में MHA ने पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट
जादवपुर यूनिवर्सिटी मामले में गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल की सरकार से रिपोर्ट तलब की है.
10:52 AM कन्हैया की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई
JNUSU President Kanhaiya Kumar to be produced before court today, security tightened at Patiala House Court pic.twitter.com/NYKYBUwh0x
— ANI (@ANI_news) February 17, 2016
10:48 AM दिल्ली: बजट सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू
10:46 AM जेएनयू विवाद पर संसद में बहस की मांग करेगी बीजेपी
10:38 AM दिल्ली: आज कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से मिलेंगे राहुल गांधी
10:22 AM सेंसेक्स 271 अंक गिरा, निफ्टी 7 हजार के नीचे
Sensex 271.08 points lower,currently at 22920.89. Nifty at 6961.30
10:17 AM JNU केस में यूपी, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में दिल्ली पुलिस ने मारा छापा
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देशद्रोह के नारे लगने के बाद इस केस में यूपी, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में दिल्ली पुलिस ने छापा मारा.
10:04 AM रूस से आज मुंबई लाए जाएंगे भारतीय छात्राओं के शव: सुषमा स्वराज
The mortal remains of Karishma Bhosale and Pooja Kallur will reach Mumbai on 17th Feb at 1350 Hrs by Emirates flight EK506.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 17, 2016
Our Embassy in Moscow has also sent documents issued by the Investigation Committee of the Russian federation.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 17, 2016 >
09:59 AM JNU विवाद पर बोले नकवी- ये लड़ाई 'ब्रेक इंडिया' और 'बिल्ड इंडिया' के बीच
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जेएनयू विवाद पर कहा है कि ये लड़ाई 'ब्रेक इंडिया' और 'बिल्ड इंडिया' के बीच है.09:56 AM डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरा रुपया
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरा रुपया.09:42 AM महाराष्ट्र सरकार की सूखा मुक्त कैंपेन के ब्रांड अबेंस्डर बन सकते हैं आमिर खान
महाराष्ट्र सरकार की सूखा मुक्त केंपैन 'जलयुक्त शिविर' के ब्रांड अबेंस्डर बन सकते हैं अभिनेता आमिर खान.09:26 AM पाकिस्तान, भारत से अच्छे रिश्ते बनाना चाहता है: फातमी
विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत से अच्छे रिश्ते बनाना चाहता है.09:08 AM आज मुंबई लाए जाएंगे रूस के हॉस्टल में आग लगने से मरने वाली भारतीय छात्राओं के शव
09:03 AM JNU विवाद: कन्हैया ने पुलिस पूछताछ में देशविरोधी बातों से किया इनकार
JNU विवाद में गिरफ्तार किए गए कन्हैया की पुलिस पूछताछ की रिपोर्ट आजतक के हाथ लग गई है. इस रिपोर्ट में उन्होंने देशविरोधी बातों से इनकार किया है.08:45 AM दिल्ली सरकार की पहली सालगिरह की एड कैंपेन पर आज HC में होगी सुनवाई
दिल्ली सरकार की पहली सालगिरह के मौके पर अखबारों में चलाए गए एड कैंपेन पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि MCD कर्मचारियों को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं जबकि दिल्ली सरकार ने पहली सालगिरह पर चलाए एड कैंपेन में 100 करोड़ खर्च कर दिए.Advertisement08:31 AM सबसे ज्यादा बॉलीवुड गाने लिखकर गीतकार समीर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा बॉलीवुड गाने लिखकर गीतकार समीर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.Lyricist Sameer Anjaan enters Guinness Book of World Records for penning the most number of Bollywood songs. pic.twitter.com/0ycaI7Zk3E
— ANI (@ANI_news) February 17, 2016
08:15 AM राउरकेला: चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, चारों के पास से मिली रिवॉल्वर
राउरकेला से हैदराबाद, तेलंगाना और ओडिशा पुलिस के साझा अभियान में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्धों के पास से चार रिवॉल्वर भी बरामद की गई है.08:04 AM कन्हैया ने राष्ट्र विरोधी कुछ नहीं कहा: शत्रुघ्न सिन्हा
Have heard transcript of speech of Kanhaiya, our Bihar boy president of JNUSU. He has said nothing anti national or against constitution.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 17, 2016
07:47 AM बजट सत्र से पहले आज होगी कैबिनेट की अहम बैठक
07:42 AM JNU विवाद: आज खत्म होगी कन्हैया कुमार की पुलिस हिरासत
आज JNUSU अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पुलिस हिरासत खत्म हो जाएगी. उनकी आज कोर्ट में पेशी होगी.07:17 AM JNU में आज से शुरू होगी पढ़ाई
07:07 AM कन्हैया ने कभी नहीं लगाए देश विरोधी नारेः दिग्विजय
Kanahiya Kumar has neither raised anti National Slogans nor committed any crime and he has been slapped with sedition charges.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 17, 2016His only Crime is that he is opposed to RSS/ABVP Ideology and doesn't mince his words. ABVP/RSS combine wanted to teach him a Lesson !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 17, 2016
06:15 AM JNU मामले के मुख्य आरोपी उमर खालिद के घर पर छापे
JNU कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने के मुख्य आरोपी बताए जा रहे उमर खालिद के घर पर छापा मारा गया है. पुलिस उमर की तलाश कर रही है और वो फिलहाल फरार बताया जा रहा है.06:00 AM दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज
सुबह 10.30 बजे साउथ ब्लॉक में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बजट सत्र को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी सरकर04:00 AM महिलाओं के खिलाफ हिंसा की सभी रिपोर्ट दर्ज करेगी पुलिस: रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि भारत में सभी पुलिस थानों को महिलाओं के अनुकूल बनाने की मुहिम के तहत सरकार ने उन्हें महिलाओं के खिलाफ सभी तरह की शिकायतों को दर्ज करने का निर्देश दिया है.03:00 AM दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग फिल्मों से गलत सीख लेते हैं: शाहरुख
सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि कोई भी फिल्म निर्माता इस उद्देश्य से सिनेमा नहीं बनाता कि लोग इससे गलत सीख लेंगे और यह दुखद है कि कई बार दर्शक फिल्म देखकर गलत चीजों से प्रभावित हो जाते हैं. शाहरुख की फिल्म डर से प्रेरित होकर एक सिरफिरे आशिक ने दिल्ली में स्नैपडील में काम करने वाली दीप्ति सरना का अपहरण किया था.02:30 AM 'मेक इन इंडिया' इवेंट में आग पर जांच रिपोर्ट 2 दिन में: अधिकारी
मुंबई में रविवार को गिरगांव चौपाटी पर ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के आयोजन के दौरान लगी भीषण आग के कारणों का पता लगाने के लिए चल रही जांच का परिणाम अगले दो दिनों में सामने आ जाएगा.02:00 AM फ्रांस ने हमले के बाद आपातकाल को तीन महीने और बढ़ाया
फ्रांस की संसद ने नवम्बर में पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बाद लगाए गए आपातकाल को तीन महीने और बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जबकि मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इससे मूल अधिकारों का हनन होता है.01:30 AM हाथरसः NH-93 पर कैंटर और स्विफ्ट कार की टक्कर, 1 की मौत, 4 घायल
हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र में NH-93 पर कपूरा बाईपास पर कैंटर और स्विफ्ट कार में भिड़ंत में एक कार सवार मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं. सभी अलीगढ स्टेट बैंक के अधिकारी हैं. आगरा में शादी से वापस लौट रहे थे.01:00 AM दिल्लीः नहर में गिरी बेकाबू कार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
न्यू अशोक नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. नहर से निकाला जा रहा है पानी.12:10 AM डीसीपी साउथ प्रेम नाथ का मिजोरम ट्रांसफर
डीसीपी साउथ प्रेम नाथ का ट्रांसफर मिजोरम के लिए कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के 24 अन्य अफसरों का भी तबादला किया गया है.12:00 AM जलपाईगुड़ी: तेंदुए की खाल बरामद, दो गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी में वन विभाग ने तेंदुए की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.