11:05 PM BJP नेता अमित शाह से पाबंदी हटी
चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता अमित शाह की रैलियों/रोड शो से
पाबंदी हटाई. विवादित भाषणों के बाद आयोग ने लगाई थी पाबंदी. शाह ने आयोग को भरोसा दिया कि आगे वो ऐसे बयान नहीं
देंगे.
10:20PM जैसलमेर में तेज आंधी और बारिश, पोलिंग पार्टी को ले जा रही बस पलटी
09:15PM AAP उम्मीदवार राखी बिड़लान के खिलाफ FIR दर्ज
कारण बताओ नोटिस का जवाब
नहीं देने पर मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला. नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं राखी. पोलिंग बूथ के भीतर पार्टी
के नारे वाली टोपी का इस्तेमाल करने के मामले में दिल्ली चुनाव आयोग ने जारी किया था नोटिस.
09:05PM बनारस में
भिड़े मोदी-केजरीवाल समर्थक
वाराणसी के लंका इलाके में नारेबाजी. प्रचार के दौरान दोनों दलों के समर्थकों की
नारेबाजी.
08:55PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर हमला
मोदी ने कहा, शहजादे टॉफी और गुब्बारे में लगे हुए
हैं. देश को परिपक्व राजनीति चाहिए. शहजादे ने पीएम के फैसलों की धज्जियां उड़ाईं. देश की जनता ने कांग्रेस को बाहर करना तय किया है.
देश को मजबूत सरकार की जरूरत है.
08:45PM होटल के कमरे में लगी आग, बाल-बाल बचीं ममता बनर्जी
07:45PM बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनामिका के खिलाफ FIR दर्ज
बीजेपी
सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनामिका के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR. सांसद और उनकी पत्नी पर एक बिजनेसमैन से
चुनाव प्रचार के लिए दो करोड़ रुपये मांगने का है आरोप.
07:05PM असम में 65.5 फीसदी वोटिंग
06:45PM ओडिशा में 70 फीसदी वोटिंग
ओडिशा में 70 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा अंगुल
और ढेंकानाल में 75-75 फीसदी जबकि सबसे कम भुवनेश्वर में 42 फीसदी वोटिंग हुई है.
05:50 PM मणिपुर में वोटिंग
खत्म, 80 फीसदी हुआ मतदान
लोकसभा में पांचवें चरण का मतदान
05:30 PM पश्चिम बंगाल में 4 बजे तक
72 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बंपर वोटिंग.
05:09 PM EC ने मीसा भारती के
खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा
मीसा पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप, पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल यादव के खिलाफ
चुनाव लड़ रही हैं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी
4:25PM लोकसभा चुनाव: राजस्थान में 4 बजे तक 42 फीसदी वोटिंग
4:24PM 3 बजे तक पुणे में 33 फीसदी वोटिंग
3 बजे तक पुणे में 33 फीसदी वोटिंग, सांगली में
46 फीसदी, शिरडी में 43, रत्नागिरी में 43, सोलापुर में 39, माधा में 45, हिंगोली में 44, उस्मानाबाद में 46, परभनी में 45, नांदेड़ में 44.50,
कोल्हापुर में 52, मावल में 33, शिरपुर में 37 फीसदी, बारामती में 35 फीसदी, बीड़ में 49 फीसदी.
4:08PM 3 बजे तक
दार्जिलिंग में 68.65 फीसदी और कूच बिहार में 68.99 फीसदी वोटिंग
3 बजे तक दार्जिलिंग में 68.65, कूच बिहार में 68.99
फीसदी वोटिंग और जलपाईगुड़ी में 72 फीसदी और अलीपुरदौर में 72.56 फीसदी वोटिंग
4:03PM सांप्रदायिक राजनीति कर रहे
हैं मोदी और मुलायम: जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद ने कहा - सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं मोदी और मुलायम. मुलायम सिंह
सपनों में हैं और वो इस बार हार जाएंगे. इस बार भी कांग्रेस बेहतर करेगी.
3:52PM वोटर लिस्ट में बिहार के डीजीपी का
नाम नहीं
वोटर लिस्ट में बिहार के डीजीपी का नाम नहीं, नहीं कर सके अपने मताधिकार का प्रयोग, इलेक्टॉरल रोल में भी नाम
नहीं.
3:47PM लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद में 3 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद में 3 बजे
तक 55 फीसदी वोटिंग, अमरोहा में 3 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग. रामपुर में 47 फीसदी और लखीमपुर में 50 फीसदी वोटिंग
03:25 PM 2 बजे तक उड़ीसा में करीब 44 फीसदी वोट पड़े
2 बजे तक उड़ीसा में करीब 44 फीसदी वोट
पड़े
2:45PM झारखंड में 1 बजे तक 41 फीसदी वोटिंग हुई: चुनाव आयोग
2:37PM लालू प्रसाद
यादव की बेटी मीसा भारती के साथ बदसलूकी
लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने आरोप लगाया है कि उनके साथ बीजेपी के
प्रत्याशी राम कृपाल यादव के समर्थकों ने बदसलूकी की. विक्रम के 34 नंबर देहरी बूथ की घटना. मतदान केंद्र पर गड़बड़ी को लेकर शिकायत
करने गई थीं मीसा.
2:30PM 1 बजे तक दार्जिलिंग में 57.22 फीसदी वोटिंग
1 बजे तक दार्जिलिंग में 57.22
फीसदी, कूचबिहार में 59.58 फीसदी, जलपाईगुड़ी में 60.43 फीसदी, अलीपुरदौर में 61.27 फीसदी वोटिंग
2:27PM
मध्यप्रदेश में 2 बजे तक 30 फीसदी वोटिंग
मध्यप्रदेश में 2 बजे तक 30 फीसदी वोटिंग, भोपाल में 37, गुना में 36, मुरैना में 20,
भिंड में 21, टीकमगढ़ में 29, दमोह में 24, खुजराहो में 26 और राजगढ़ में 38 फीसदी वोटिंग.
2:23PM लोकसभा चुनाव: राजस्थान में 2 बजे तक 37.46 फीसदी
वोटिंग
लोकसभा चुनाव: राजस्थान में 2 बजे तक 37.46 फीसदी वोटिंग, ओडिशा में 2 बजे 44 फीसदी वोटिंग.
12:14 PM वोट ना डाल पाने के कारण युवक ने किया आत्मदाह
वोट ना डाल पाने के कारण युवक ने किया
आत्मदाह, यूपी की आंवला संसदीय सीट की घटना, युवक की उम्र 38 साल. वोटर लिस्ट में नाम ना होने के कारण चुनाव अधिकारियों ने उसे
नहीं डालने दिया था वोट.
2:12PM लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 38.06 फीसदी मतदान
2:05PM हमें जनता जरूर वोट देगी: सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा - हमने काम किया
है. इसलिए विश्वास है कि हमें जनता जरूर वोट देगी.
2:00PM लोकसभा चुनाव 2014: झारखंड में 1 बजे तक 42 फीसदी वोटिंग
1:38PM राजस्थान में 12 बजे तक 30 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
राजस्थान में 12 बजे तक 30
फीसदी से ज्यादा वोटिंग, यूपी के पीलीभीत में दोपहर 12 बजे तक 24 फीसदी मतदान
1:29PM एनकाउंटर सीएम हैं नरेंद्र
मोदी: पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम का मोदी पर हमला, बोले- एनकाउंटर सीएम हैं नरेंद्र मोदी, लगाया झूठ बोलने का
आरोप
1:14PM मोदी की तुलना हिटलर से करना गलत: मीनाक्षी लेखी
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा -
बदलाव के लिए जनता कमल को वोट देगी. वोटरों के लिए राहुल गांधी ने उल्लू शब्द यूज किया है. हार के डर से राहुल गांधी ऐसे शब्दों का
इस्तेमाल कर रहे हैं. मोदी की तुलना हिटलर से करना गलत है. सोनिया गांधी के पिता खुद मुसोलिनी की सेना से जुड़े थे.
1:08PM नॉर्थ बंगाल-कूचबिहार में 12 बजे तक 42.79 वोटिंग
1:02PM पार्टी केरल से लड़ने को
कहती तो भी मैं लड़ता: मुरली मनोहर जोशी
मुरली मनोहर जोशी ने कहा - सब लहर मोदी के नेतृत्व में है. राष्ट्रीय नेता कहीं से भी
लड़ सकते हैं चुनाव. पार्टी को लगा कि मोदी को बनारस से लड़वाकर ज्यादा फायदा होगा और मुझे कानपुर से. अगर पार्टी केरल से लड़ने को
कहती तो भी लड़ लेता. मेरे लिए कानपुर नया नहीं है. यूपीए का करप्शन बड़ा मुद्दा है. घोषणा पत्र पर जोशी ने नहीं दिया कोई
जवाब.
12:55PM बैंगलोर सेंट्रल में 11 बजे तक 30 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2014: बैंगलोर नॉर्थ में 11
बजे तक 17 फीसदी और बैंगलोर सेंट्रल में 30 फीसदी वोटिंग
12:53PM जलपाईगुड़ी में 11 बजे तक 42 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2014 में
आपकी भागीदारी, आपकी तस्वीर...
पूरा देश इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है. इस महापर्व में भागीदारी
हमारा हक भी है और जरूरत भी है. देश को सही सरकार मिले इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम अपने मत का सही इस्तेमाल करे. अगर आप
बदलाव चाहते हैं तो घर से निकलकर वोट करें.
12:45PM लोकसभा चुनाव: बिहार में 11 बजे तक 22.36 फीसदी
वोटिंग
लोकसभा चुनाव: बिहार में 11 बजे तक 22.36 फीसदी वोटिंग, मुंगेर में 25, नालंदा में 17, पटना साहिब में 26,
पाटिलपुत्र में 24, आरा में 17, बक्सर में 21, जहानाबाद में 25 फीसदी वोटिंग
12:43PM दार्जिलिंग में 11 बजे तक 39 फीसदी मतदान
12:35PM लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग
लोकसभा
चुनाव: उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग, झारखंड में 11 फीसदी वोटिंग. नगीना में 28.25 फीसदी, मुरादाबाद में 24, रामपुर में
23.84, संभल में 25 फीसदी, अमरोहा में 26.20, बदायूं में 24.40, आंवला में 24.40, बरेली में 26.60, पीलीभीत में 23.60, शहाजहानपुर में
21.83, खेरी में 24.40 फीसदी वोटिंग.
12:32PM बोकारो में सीआरपीएफ-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बोकारो के
गोमिया इलाके में सीआरपीएफ-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सलियों ने लैंड माइन विस्फोट से CRPF की गाड़ी को उड़ाया. 2
जवान और ड्राइवर घायल, मुठभेड़ खत्म
12:26PM लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में 11.30 बजे तक 23 फीसदी
वोटिंग
लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में 11.30 बजे तक 23 फीसदी वोटिंग, भोपाल में 25 फीसदी, ग्वालियर में 15 फीसदी, राजगढ़ में
19 फीसदी, गुना में 22, टीकमगढ़ में 21, मुरैना में 15, भिंड में 13 फीसदी वोटिंग
11:52AM लोकसभा चुनाव: राजस्थान में 11:30 बजे तक 26 फीसदी मतदान
11:41AM कैग कर सकेगा टेलीकॉम ऑपरेटरों के खातों का ऑडिट: सुप्रीम
कोर्ट
निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों को सुपीम कोर्ट से झटका, सुप्रीम कोर्ट का आदेश- कैग कर सकेगा टेलीकॉम ऑपरेटरों के खातों का
ऑडिट, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा. इस फैसले का असर निजी बिजली कंपनियों पर भी पड़ सकता
है.
11:37AM लोकसभा चुनाव: रामपुर में 11 बजे तक 24 फीसदी
वोटिंग
लोकसभा चुनाव: रामपुर में 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग. पश्चिम बंगाल में 10 बजे तक 29 फीसदी और ओडिशा में
10 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग
11:35AM लोग बदलाव चाहते हैं इसलिए मुझे वोट देंगे: नंदन
नीलेकणि
इंफोसिस के सह संस्थापक और बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार नंदन नीलेकणि ने कहा कि मेरी
जीत की काफी संभावना है. पिछले काफी समय से बैंगलोर को एक नॉन परफॉर्मिंग सांसद मिला है. लोग बदलाव चाहते हैं इसलिए वो मुझे वोट
देंगे. परिवर्तन का माहौल है.
11:28AM पाली के एक गांव में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
राजस्थान:
पाली जिले के धर्मधारी गांव में अवैध खनन को लेकर गांव वाले नाराज हो गए हैं. अभी तक किसी प्रकार का मतदान नहीं हुआ है. नेता और
प्रशासन मनाने के लिए पहुंचे.
11:24AM मोदी लहर नहीं, लोग विकास के मुद्दों पर वोट डालेंगे: ज्योतिरादित्य
सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मैं नर्वस नहीं हूं. मैं अपना होमवर्क किया है. यहां कोई मोदी लहर नहीं है. लोग विकास के
मुद्दों पर वोट डालेंगे.
11:20AM नए इंडियन नेवी चीफ बने एडमिरल रॉबिन धवन, पद्भार संभाला
11:18AM राजस्थान की सभी 25 सीटें बीजेपी को मिलेंगी: वसुंधरा
वसुंधरा राजे ने कहा-
बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कोई मुकाबला नहीं. लोगों में यूपीए सरकार के खिलाफ गुस्सा है. हम 25 की 25 सीटों पर
जीतेंगे.
11:14AM दिल्ली: आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे 19 वर्षीय लड़की बेहोशी की हालत में मिली
दिल्ली:
आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे 19 वर्षीय लड़की बेहोशी की हालत में मिली. लड़की को एम्स में भर्ती कराया गया.
10:58AM
बिहार में सुबह 10 बजे तक 13.33 फीसदी मतदान
बिहार में सुबह 10 बजे तक 13.33 फीसदी मतदान, मुंगेर मे 12 फीसदी, नालंदा
में 13 फीसदी, पटना साहिब में 12 फीसदी, पाटलिपुत्र में 10, आरा में 12, जहानाबाद में 21 और बक्सर में 15 फीसदी वोटिंग
अगर इस होटल में बिता ली पूरी रात, तो मिलेगा डिप्लोमा
फिनलैंड के रोवानेइमी शहर में मौजूद
स्नो होटल में अगर आपने रात बिता ली, तो आपको हाड़ कंपाने वाले 'बेदर्द' ठंडे वातावरण में रात गुजारने के लिए डिप्लोमा मिलेगा. पूरी तरह
बर्फ से बने इस होटल को हर साल बनाया जाता है. होटल के अंदर का तापमान जीरो डिग्री रखा जाता है. अगर आपको यह होटल भी ना जंचे
तो उससे भी ठंडा Kakslauttanen शहर में मौजूद शीशे का इग्लू भी परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.
10:38AM पटना में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी ने डाला वोट
10:36AM लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान
10:10AM बाड़मेर में पोलिंग बूथ के बाहर दो गुटों के बीच फायरिंग
10:00AM रामपुर में 9 बजे तक 12 फीसदी और मुरादाबाद में 13 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव
2014: रामपुर में 9 बजे तक 12 फीसदी और मुरादाबाद में 13 फीसदी वोटिंग, नांदेड़ में 9 बजे तक 8.5 फीसदी
वोटिंग
9:39AM विदिशा: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज वोट डालने पहुंचीं
मध्यप्रदेश: बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा
स्वराज वोट डालने पहुंचीं. विदिशा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी है सुषमा स्वराज.
9:25AM कर्नाटक में चुनाव अधिकारी
की दिल का दौरा पड़ने से मौत
कर्नाटक: तुमकुर जिले में पोलिंग बूथ पर 55 वर्षीय चुनाव अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
8:51AM बीजेपी-टीडीपी के गंठबंधन में दरार, चंद्रबाबू मोदी से करेंगे शिकायत
बीजेपी-टीडीपी का टूट सकता है
गठबंधन, विधानसभा में बीजेपी के उम्मीदवारों पर चंद्रबाबू बताया कमजोर, आज राजनाथ और मोदी से करेंगे शिकायत
8:14AM वोट डालने पहुंचीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती
वोट डालने पहुंचीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती,
पाटलिपुत्र सीट से लड़ रही हैं चुनाव, पहले वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहा था नाम लेकिन कुछ देर बाद मिल गया.
06.56AM
सामना में शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी को कहा नरकासुर
शिवसेना के मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में आज पश्चिम महाराष्ट्र,
सिंघुदुर्ग और मराठवाडा में होने वाले चुनावों के लिए मतदाताओं को शिवसेना को वोट देने के लिए लुभाने की कोशिश की गई है, इसके साथ ही
कांग्रेस और एनसीपी को नरकासुर कहा गया है.
06.40AM बारामती में अपनी बेटी के लिए वोट नहीं डालेंगे शरद
पवार
एनसीपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री शरद पवार बारामती में अपनी बेटी सुप्रिया सूले के पक्ष में वोट नहीं डालेंगे. वे 24 तारीख को
मुंबई में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राजनीति में आने के बाद पहली बार है जब शरद पवार बारामती में अपने मताधिकार का
इस्तेमाल नहीं करेंगे.
06.20AM झारखंड के रामगढ़ जिले में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया
झारखंड के रामगढ़
जिले में बरका काना के पास नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया.
04.25AM घर से दूर हुए बुजुर्गों को वृद्धाआश्रम नहीं घर
पहुंचाएगी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने अपने सभी डीसीपी और एसएचओ के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में उन्हें निर्देश
दिए गए हैं कि अगर कोई बुजुर्ग सड़क पर आवारा घूमते हुए पाया जाए तो वे मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पैरेंट एंड सीनियर सिटिजन एक्ट
2007 की धारा 24 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करें. कमिश्नर ने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे ऐसे मामलों को बच्चों के गायब होने वाले
मामलों की तरह लें और बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में भेजने की बजाए उनके परिवार की खोज करें. राजेंद्र नगर इलाके में मिले एक बुजुर्ग की कोर्ट के
जरिए हुई पहचान के बाद यह कदम उठाया गया है. राजेंद्र नगर में मिले बुजुर्ग के घरवालों ने तो उनके गायब होने की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज
नहीं करायी थी.
02.01AM लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में 121 सीटों पर मतदान आज
लोकसभा चुनाव के पांचवें
चरण में बारह राज्यों की 121 सीटों के लिये आज मतदान है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा,
पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर तथा मणिपुर में वोट डाले जाएंगे.
12:13AM गांधी परिवार ने अमेठी को भावनात्मक
रूप से ब्लैकमेल किया: विश्वास
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने गांधी परिवार को ‘जादूगर’ करार देते हुए कहा
कि इसने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया है.
12:05AM अमित शाह ने चुनाव आयोग से
कहा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी नो-बॉल करता है
नरेंद्र मोदी के निकट सहयोगी और भाजपा के नेता अमित शाह ने चुनाव आयोग के उनके
चुनाव प्रचार पर रोक लगाने संबंधी रोक के फैसले का पालन करने पर सहमति जताई और कहा कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी नो-बॉल करता है. शाह
ने कहा, ‘मेरे भाषण का मकसद चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना नहीं है.