11:46 PM रविवार को फिनलैंड से लौट सकते हैं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया: सूत्र
10:31 PM दिल्ली: LG ऑफिस ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को तुरंत लौटने के लिए फैक्स भेजा
09:55 PM डोनाल्ड ट्रंप के प्रचारक ने ओबामा का अमेरिका में जन्म होने की बात मानी
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान ने माना है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा का जन्म अमेरिका में हुआ है. ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार जेसन मिलर ने एक बयान जारी कर कहा कि 3 सालों के बाद इस मुद्दे को उठाकर ट्रंप ने लोगों और राष्ट्रपति की बड़ी सेवा की है.
09:11 PM गुजरात: गांधीनगर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
Prime Minister Narendra Modi arrives in Gandhinagar, Gujarat. pic.twitter.com/Y1pFpQgYPX
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
09:10 PM छत्तीसगढ़: नारायणपुर में एक इनामी नक्सली सहित 3 गिरफ्तार
Chhattisgarh: 3 Naxals including one with the reward of Rs 1 lakh on his head arrested in Narayanpur during a routine patrolling.
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
09:06 PM दिल्ली: मॉडल टाउन में 12वीं की छात्रा ने खुदकुशी की
दिल्ली के मॉडल टाउन में सरकारी स्कूल की छात्रा ने खाया जहर, 12वीं में पढ़ती थी छात्रा. मौके से सुसाइड नोट बरामद.
08:40 PM चुनाव आयोग ने खारिज की AAP के 21 विधायकों की दलील
AAP के 21 विधायकों ने दलील दी थी कि उन्हें अयोग्य घोषित करने के लिए चुनाव आयोग के सामने याचिका लगाना गलत है और आयोग के पास इस मामले की सुनवाई करने का कोई अधिकार नहीं है. चुनाव आयोग अगली सुनवाई 23 सितंबर को करेगा.
08:22 PM शिवपाल यादव को विभाग वापस किए जाएंगे: UP सीएम ऑफिस
श्री शिवपाल सिंह यादव जी को विभाग वापस किए जायेंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 16, 2016
08:20 PM गायत्री प्रजापति मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाएंगे: UP सीएम ऑफिस
श्री गायत्री प्रजापति मंत्रिपरिषद में शामिल किए जायेंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 16, 2016
08:18 PM दिल्ली: खेल मंत्री ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को अर्जुण अवॉर्ड दिया
Delhi: Sports Minister Vijay Goel confer Cricketers Rohit Sharma & Ajinkya Rahane with Arjuna Award at SAI. pic.twitter.com/KRecccGHav
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
08:13 PM कल से सब अपने काम में लग जाएंगे, परिवार एक है और रहेगा: शिवपाल यादव
Kal se sab apne apne kaam mei lag jaenge, parivar ek hai aur ek rahega: Shivpal Yadav pic.twitter.com/L1UDqB6r73
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
08:12 PM मध्य प्रदेश: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दिखाए गए काले झंडे
Black flags waved against Bihar CM Nitish Kumar in Khalghat area of Madhya Pradesh pic.twitter.com/OSRGQqyjhx
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
08:07 PM नेताजी बड़े हैं, उनकी बात मानी जाएगी: शिवपाल यादव
Netaji bade hai, mukhiya hai. Unki baat jo hogi wahi maani jaegi, uspe comment karne ka adhikaar nahi: Shivpal Yadav pic.twitter.com/81SHnzezqd
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
07:55 PM दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेपाल के पीएम कमल दहल प्रचंड से मिले
Delhi: President Pranab Mukherjee meets Nepal's PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda pic.twitter.com/XzTts568hB
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
07:40 PM यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर हादसा, तीन की मौत, 3 घायल
07:35 PM UPSC प्री एग्जाम 2016 के नतीजे घोषित
UPSC सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम 2016 के नतीजे हुए घोषित. 07 अगस्त को हुई थी परीक्षा.
यहां देखें नतीजें
07:32 PM बिजनौर: मृतकों को 20 लाख और घायलों को 5 लाख रुपये देगी राज्य सरकार
07:20 PM मुंबई एयरपोर्ट से दुबई जा रहे शख्स को 350 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया
Person travelling from Dubai caught at Mumbai Airport with 350 gm gold sheets concealed within aluminium foil. pic.twitter.com/80rcyzfabV
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
Gold sheets are worth Rs 10,19,638/-. Person has been asked to join investigation on Monday. pic.twitter.com/1JdwDWLgpM
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
06:58 PM SP ने दलितों को प्रताड़ित किया तो BSP ने शोषित: अमित शाह
06:43 PM अरुणाचल प्रदेश संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार न ठहराएं: किरन रिजिजू
06:39 PM कांकेर: गोपाल राय के फॉलो वाहन में सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश ध्रुव की मौत
कांकेर: गोपाल राय के फॉलो वाहन में सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश ध्रुव की मौत, बेहतर ईलाज के लिये ले जाया जा रहा था रायपुर.
06:31 PM अरुणाचल संकट के पीछे पीएम मोदी और अमित शाह का हाथ: आरएस सुरजेवाला
People of Arunachal Pradesh voted for Cong to power, these MLAs were chosen with Cong symbol: RS Surjewala pic.twitter.com/JHfJsOV1u6
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
Who has authority to convert that mandate by engineering defection of an entire govt? Obviously the PM and BJP Pres: RS Surjewala
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
06:28 PM संदिग्ध बैग की वजह से दिल्ली से ढाका जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W272 वापस लौटी
#Flash Jet Airways flight 9W272 Delhi to Dhaka returns after finding an unclaimed baggage on board.
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
06:16 PM अरुणाचल प्रदेश अब कांग्रेस मुक्त हो गया, बीजेपी पर लगे आरोप निराधार: श्रीकांत शर्मा
06:10 PM कर्ज माफी के लिए नरेंद्र मोदी पर इतना दबाव बनाएंगे कि वो हिल जाएंगे: राहुल गांधी
06:03 PM पाकिस्तान: मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 22 हुई
#UPDATE At least 22 killed & 29 injured in suicide blast at #MohmandAgency mosque: Pak Media
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
05:48 PM मुजफ्फरनगर: शीला दीक्षित की सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े
मुजफ्फरनगर: शीला दीक्षित की सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े. बड़े नेताओं का सम्मान करने को लेकर हुई हाथापाई.
05:27 PM BJP को राजदेव रंजन से हमदर्दी नहीं, मेरी रिहाई से दिक्कत: शहाबुद्दीन
BJP doesnt love Rajdeo Ranjan or Chandrakeshwar, they are just against me being out on bail: Mohd Shahabuddin pic.twitter.com/xAJkqP1Bcv
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
05:24 PM राजदेव रंजन केस की एफआईआर और चार्जशीट में मेरा नाम नहीं: शहाबुद्दीन
Where did my name come in from in Rajdeo Ranjan case? Does police FIR have my name, or the chargesheet?: Mohd Shahabuddin
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
05:12 PM जो कोर्ट का फैसला होगा, हम उसका पालन करेंगे: शहाबुद्दीन
Whatever Court decides we will follow it: Mohd Shahabuddin on Bihar Govts appeal in SC challenging Shahabuddins bail pic.twitter.com/0JS7zpNU42
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
05:05 PM अरुणाचल संकट केंद्र सरकार की साजिश है: सीपी जोशी
कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- अरुणाचल प्रदेश में जो हो रहा है वह केंद्र सरकार की साजिश है. लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए.
05:02 PM पेट में संक्रमण की वजह से डेविस कप का पहला मैच नहीं खेलेंगे राफेल नडाल
#FLASH Tennis player Rafael Nadal pulls out of first singles match of Davis Cup due to stomach bug.
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
05:00 PM मैंने भारत में शरण पाने के लिए आवेदन नहीं दिया: ब्रह्मदाग बुगती
I have not applied for any asylum in India, Brahamdagh Bugti (Baloch Republican Party) to ANI pic.twitter.com/dmwiIHGeSl
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
04:57 PM पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग केस CBI को दिया गया
04:42 PM नॉर्थवेस्ट पाकिस्तान में जुमे की नमाज के वक्त आत्मघाती हमला, 14 मरे
04:28 PM बड़े प्रोजेक्ट्स में हाथ डालकर बीच में पैसा कमाना यूपी सरकार का काम: राहुल गांधी
बांदा में बोले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी- यूपी सरकार का एक ही काम है, कंस्ट्रक्शन कराना, बड़े प्रोजेक्टस में हाथ डालना और बीच का पैसा कमाना, ये लोग पैसे की चोरी करते हैं.
04:24 PM SP में अनबन बड़े लोगों की लड़ाई, हम बहुत छोटे हैं: आजम खान
04:20 PM बिहार: सीवान में शूटर मोहम्मद कैफ की संपत्ति कुर्क
बिहार: सीवान में शूटर मोहम्मद कैफ की संपत्ति कुर्क. मां ने कहा- बेटा कहां है नहीं मालूम.
04:11 PM चिकनगुनिया खतरनाक बीमारियों की श्रेणी में शामिल: दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने चिकनगुनिया को खतरनाक बीमारियों की श्रेणी में शामिल किया.
04:06 PM शनिवार सुबह 10 बजे होगी समाजवादी पार्टी की अहम बैठक
शनिवार सुबह 10 बजे होगी समाजवादी पार्टी की अहम बैठक. पूरे मामले पर की जाएगी चर्चा.
03:50 PM नेताजी का संदेश हमारे लिए आदेश, उनका फैसला हमें स्वीकारः शिवपाल
03:49 PM दिल्ली: चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों के कारण रविवार को भी खुले रहेंगे मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली: चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों के कारण रविवार को भी खुले रहेंगे मोहल्ला क्लीनिक. सरकार ने पॉली क्लिनिक, डिस्पेंसरी के लिए भी जारी किए आदेश.
02:57 PM लखनऊः मुलायम सिंह से मिलने के बाद अपने घर पहुंचे शिवपाल
02:45 PM शहाबुद्दीन जमानत मामला: बिहार सरकार ने SC में पटना HC के फैसले के खिलाफ की अपील
02:35 PM टिकट बंटवारे में अखिलेश यादव का भी होगा दखल
02:34 PM शिवपाल यादव मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे
02:22 PM अरुणाचल प्रदेश की राजनीति में आए संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार न ठहराए कांग्रेस: किरण रिजिजू
Congress shouldn't blame BJP for its own failure: Kiren Rijiju, MoS Home on Arunachal Pradesh crisis pic.twitter.com/Z7ffIkPmeA
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
02:15 PM भोपाल: सहकारिता मंथन कार्यक्रम में बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान
MP CM Shivraj Singh Chouhan speaking at the 'Sahkarita Manthan' programme in Bhopal pic.twitter.com/hCVb7GX8BQ
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
01:56 PM यूपी: मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव
01:49 PM सभी पद और विभाग छोड़ने के लिए तैयार हूं: अखिलेश यादव
01:46 PM टिकट पर फैसले का अधिकार मेरे पास रहे: अखिलेश यादव
01:36 PM अरुणाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री समेत 45 विधायकों ने छोड़ी पार्टी
12:53 PM यूपी: चित्रकूट में खाट सभा के दौरान राहुल गांधी ने की स्थानीय लोगों से बात
Congress VP Rahul Gandhi interacts with the locals during his 'Khat Sabha' in Chitrakoot (UP). pic.twitter.com/FWBc8vxaEE
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
12:50 PM शिवपाल से उनके घर मिलने जाएंगे अखिलेश: मुलायम सिंह
12:48 PM पार्टी ऑफिस में बोले मुलायम सिंह- अखिलेश जरूर मानेंगे मेरी बात
12:44 PM गायत्री प्रजापति को फिर मंत्री बनाया जाएगा: मुलायम सिंह
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने पार्टी ऑफिस में गायत्री प्रजापति के खिलाफ सभी कार्रवाई रद्द की जाएंगी. उनको फिर मंत्री बनाया जाएगा.
12:43 PM मेरे रहते पार्टी में फूट नहीं हो सकती: मुलायम सिंह
12:42 PM समाजवादी पार्टी परिवार की तरह, पार्टी में कोई मतभेद नहीं: मुलायम सिंह
12:39 PM चाचा जानते हैं दीपक सिंघल को क्यों हटाया: अखिलेश यादव
12:36 PM यूपी: चित्रकूट में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा
Chitrakoot (UP): Congress VP Rahul Gandhi interacts with the locals during his 'Khat Sabha'. pic.twitter.com/KAdw8qZS0q
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
12:34 PM मेरे और नेताजी के बीच में कोई बाहरी नहीं आएगा: अखिलेश यादव
12:31 PM यूपी: बिजनौर में हुई गोलीबारी, 3 की मौत और कई घायल
एक लड़की के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले को लेकर बिजनौर में हुई गोलीबारी. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं.
12:20 PM समाजवादी पार्टी के ऑफिस पहुंचे मुलायम सिंह यादव
12:10 PM केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे सत्येंद्र जैन
राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन. डेंगू और चुकनगुनिया से दिल्ली में बिगड़े हालात पर होगी चर्चा.
12:05 PM लखनऊ: मुलाकात के बाद मुलायम सिंह के घर से निकले अखिलेश यादव
12:02 PM शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे सपा के दो विधायक
राम लाल अकेला और उदय राज यादव शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे.
11:59 AM यूपी: इटावा में शिवपाल समर्थकों ने बाजार किया बंद, NH 2 किया जाम
उत्तर प्रदेेश के इटावा में शिवपाल यादव के समर्थकों ने यूपी सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ की नारेबाजी और राम गोपाल यादव को बर्खास्त करने की भी उठाई मांग.
11:55 AM दिल्ली मेट्रो की नोएडा लाइन के निर्माण में NGT के फैसले पर SC ने लगाया स्टे
NGT ने दिल्ली मेट्रो नोएडा लाइन के निर्माण पर रोक लगा दी थी और पर्यावरण क्लियरेंस लेने को कहा था.जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है.
11:2 AM बुगती को भारतीय नागरिकता देने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं :MEA
11:45 AM आज सरकारी बैंकों के कामकाज की समीक्षा करेंगे अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को सरकारी बैंकों के तिमाही कामकाज की समीक्षा करेंगे. वह सिर्फ विभिन्न वित्तीय समेकित योजनाओं की समीक्षा ही नहीं, बल्कि पूरी बैंकिंग प्रणाली पर भी गौर फरमाएंगे.
11:40 AM कावेरी पानी विवाद: DMK और VCK नेताओं ने किया 'रेल रोको' प्रदर्शन
DMK & VCK party workers' 'Rail Roko' protest against #CauveryIssue in Hosur, Tamil Nadu. pic.twitter.com/yXz4F3tIA4
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
11:32 AM लखनऊ: मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव
UP CM Akhilesh Yadav reaches Mulayam Singh's residence in Lucknow (UP) pic.twitter.com/wPhSRISFxA
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
11:25 AM लखनऊ: मुलाकात के बाद मुलायम सिंह के घर से निकले शिवपाल यादव
Shivpal Yadav leaves Mulayam Singh Yadav's residence in Lucknow after meeting him. pic.twitter.com/NaJ2IyJbZ3
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
11:20 AM राष्ट्रपति भवन में हुआ नेपाल के पीएम प्रचंड का औपचारिक स्वागत
Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal receives ceremonial welcome at Rashtrapati Bhawan in Delhi pic.twitter.com/LqPLlow8EN
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
11:15 AM शहाबुद्दीन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चंद्रकेश्वर प्रसाद ने अर्जी दाखिल की
पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चंद्रकेश्वर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की मांग भी की है.
11:09 AM यूपी: मुलायम सिंह ने शिवपाल यादव का इस्तीफा किया नामंजूर
10:58 AM यूपी:मुलायम सिंह के घर मिलने पहुंचे शिवपाल यादव
शिवपाल यादव अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के घर मिलने पहुंचे
10:42 AM कावेरी विवाद: MDMK के नेता वाइको हिरासत में
कावेरी विवाद पर MDMAK के नात वाइको को हिरासत में ले लिया गया है.
10:36 AM यूपी: शिवपाल यादव को मनाने पहुंचे माता प्रसाद पांडे
यूपी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे शिवपाल यादव को मानने उनके घर पहुंचे.
10:32 AM यूपी: विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे शिवपाल से मिलने पहुंचे
10:26 AM शिरडी से हैदराबाद आ रही बस में लगी आग, 3 साल का बच्चा जला
Bidar (Karnataka): 3-year-old dead, 3 injured after a bus carrying 36 passengers caught fire in Humnabad. pic.twitter.com/RLQR0VxkD0
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
10:22 AM शेयर बाजार: सेंसेक्स में 311 अंकों की मजबूती, 28,724 पर खुला
देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 311.14 अंकों की मजबूती के साथ 28,724.03 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 87.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,829.85 पर कारोबार करते देखे गए.
10:15 AM कावेरी पानी विवाद: चेन्नई में DMK ने किया प्रदर्शन, कनिमोझी भी मौजूद
Chennai: DMK workers stage protest over #Cauvery water dispute row, DMK leader Kanimozhi also present pic.twitter.com/8B4qNYE2Fh
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
10:03 AM डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत, 66.86 प्रति डॉलर पर खुला रुपया
09:54 AM शिवपाल यादव के समर्थकों ने की रामगोपाल यादव के खिलाफ नारेबाजी
WATCH-"Ram Gopal ko bahar karo" slogans raisd during Shivpal Yadav's address to supporters outside Lucknow residence pic.twitter.com/SYTieuuDrP
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
09:50 AM नेताजी का संदेश हमारे लिए आदेश: शिवपाल यादव
We all stand by Netaji (Mulayam Singh Yadav), "unka sandesh humare liye adesh hai": Shivpal Yadav to his supporters pic.twitter.com/gY7S6tzL9J
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
09:47 AM यूपी: घर के बाहर जुटे समर्थकों से बोल शिवपाल- हर हाल में नेताजी के साथ
Shivpal Yadav addresses his supporters outside his residence in Lucknow (UP) pic.twitter.com/RVk3TmA9Iq
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
09:46 AM रामगोपाल यादव सैफई से लखनऊ रवाना
09:37 AM तमिलनाडु: DMK कार्यकर्ताओं ने की रेल रोकने की कोशिश, हिरासत में लिए गए
Pudukkottai (TN): DMK workers holding 'Rail Roko' protest over Kalasa Banduri Canal issue detained by police. pic.twitter.com/yC5pVx5tfp
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
09:30 AM एम्स की डॉक्टर ने की खुदकुशी, एअर इंडिया में पायलट है पति
09:25 AM यूपी: गायत्री प्रजापति शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे
09:19 AM देश में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले पश्चिम बंगाल से
West Bengal records highest dengue cases in country; visuals from Darjeeling. pic.twitter.com/vTquKZbNWb
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
09:10 AM तमिलनाडु बंद: नहीं खुले स्कूल, जनजीवन प्रभावित
#TamilNaduBandh disrupts normal life, schools remain closed. pic.twitter.com/rBg7Fw2ksB
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
09:02 AM यूपी: गंगा के बृजघाट में श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
UP: Devotees take holy dip in river Ganga in Brijghat on occasion of 'Pitru Paksha Shradh' (Early morning visuals) pic.twitter.com/tWvNbKZd4T
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
08:52 AM HP: रोहतांग पास में बर्फबारी, लेह-मनाली हाईवे पर जारी है ट्रैफिक की आवाजाही
Himachal Pradesh: Rohtang Pass receives fresh spell of snowfall, Leh Manali Hwy continues to remain open for traffic pic.twitter.com/iIbI3jETtd
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
08:50 AM चंडीगढ़ एयरपोर्ट को लेकर पंजाब-हरियाणा सरकार में बढ़ा विवाद
पंजाब सरकार ने आज एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने पर एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अखबारो में विज्ञापन देकर एयरपोर्ट को चंडीगढ़ नहीं बल्कि मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट बताने की कोशिश की है जबकि हरियाणा ने भी इस एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान बराबर का पैसा दिया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पत्र में लिखा अभी तक एयरपोर्ट का नाम केंद्र सरकार ने तय नहीं किया है और इस पर अपना हक जताना गलत. एयरपोर्ट पर दोनों प्रदेशों का बराबर हक.
08:38 AM केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन भी चिकनगुनिया की चपेट में
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी जानलेवा चिकनगुनिया बुखार की चपेट में आ गई हैं. बुधवार देर रात उन्हें कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर तबीयत में सुधार न होने पर वह दिल्ली चली गईं.
08:20 AM कावेरी विवाद: कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षाबल किए गए तैनात
#TamilNaduBandh Heavy security deployment at Karnataka-Tamil Nadu checkpost border near Attibele pic.twitter.com/eXZ5IF2K38
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
08:11 AM लखनऊ: शिवपाल यादव के घर के बाहर समर्थकों का जमावड़ा
Lucknow (UP): Supporters gather outside Shivpal Yadav's residence after he tendered his resignation, last night. pic.twitter.com/icGkJX6I86
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
08:02 AM बंगलुरु: बिजली के सामान के गोदाम में लगी आग
बंगलुरु के चिकपेट इलाके में बिजली के सामान के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची 9 फायर ब्रिगेड. आगद बुझाने का काम जारी.
07:58 AM चेन्नई: किसानों ने बुलाया तमिलनाडु बंद, कोयंबेदू बाजार पर दिखा असर
Chennai: Koyambedu market closed today as farmers' organisations and Opposition parties call for #TamilNaduBandh pic.twitter.com/EMEd6l5lwh
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
07:50 AM नेपाल के पीएम का आज राष्ट्रपति भवन में होगा औपचारिक स्वागत
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल का आज राष्ट्रपति भवन में होगा औपचारिक स्वागत. गुरुवार को भारत के दौरे पर आए हैं प्रचंड.
07:35 AM शारदा चिट फंट केस: CBI के सामने आज पेश होंगे मदन मित्रा
पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा शारदा चिट फंट केस में आज CBI के सामने पेश होंगे.
07:12 AM कावेरी नदी विवाद: किसान संगठनों ने आज तमिलनाडु बंद का आह्वान किया
06:41 AM दिल्ली: कांग्रेस आज मनाएगी 'भगोड़ा दिवस'
आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.
06:01 AM लखनऊ: आज बीजेपी की कोर समूह की बैठक
05:13 AM आज मनाया जाएगा विश्व ओजोन दिवस
04:47 AM नीतीश कुमार आज एक दिन के मध्य प्रदेश के दौरे पर
वह बड़वानी में चल रहे नर्मदा बचाओ आंदोलन और शराबबंदी अभियान में हिस्सा लेंगे.
04:11 AM वित्त मंत्री आज सरकारी बैंकों के प्रदर्शन की तिमाही समीक्षा करेंगे
जेटली सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ एक बैठक करेंगे जिनमें उनके प्रदर्शन की तिमाही समीक्षा की जाएगी.
03:24 AM मुंबई और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
02:42 AM महाराष्ट्र: नासिक जिले में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान सात डूबे
02:08 AM हवाई हमलों में सीरिया के 23 नागरिकों की मौत
01:34 AM मुंबई: ठाणे में पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या का प्रयास किया
कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अभी खतरे से बाहर है.
01:24 AM आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे शिवपाल यादव
12:51 AM लखनऊ: शिवपाल के कई समर्थक उनके आवास के बाहर रो रहे हैं
महिला आयोग की पूर्व सदस्य रोली मिश्रा रो पड़ीं.
12:30 AM लखनऊ: घर के बाहर सर्मथकों से मिले शिवपाल यादव
12:05 AM दिल्लीः 2 लोगों के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 गौरक्षक
जानवरों के शवों को फेंकने जा रहे दो लोगों पर गौरक्षकों ने हमला किया था. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
12:02 AM पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे का इजाफा, डीजल के दाम 31 पैसे घटे
12:00 AM शिवपाल के इस्तीफे को बीजेपी ने बताया राजनीतिक ड्रामा
This is political drama, which is affecting the state's development: BJP on Shivpal Yadav's resignation pic.twitter.com/qUWJejTSK6
— ANI (@ANI_news) September 15, 2016