08:45 PM जी-20 में भारत ने 2022 तक अक्षय उर्जा उत्पादन बढ़ाकर 175 गीगावाट करने का संकल्प जताया
08:30 PM भारत की जूनियर एशिया कप हॉकी में लगातार दूसरी जीत
भारत ने आठवें जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को 5-4 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
08:18 PM तुर्की में शानदार स्वागत से अभिभूत हूं: प्रधानमंत्री मोदी
08:10 PM भारत और बांग्लादेश के बीच कल होगी गृह सचिव स्तर की वार्ता
Home Secretary level talks between India and Bangladesh will be held on November 16, 2015 in Dhaka.
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
08:00 PM पेरिस जलवायु समिट को स्थगित करने की मांग करेंगे सरकोजी
07:50 PM लोग देश तोड़ने वाला बयान देते हैं उन पर तो कोई एक्शन नहीं होता: शत्रुघ्न सिन्हा
07:45 PM दिल्ली के चुनाव में क्या हुआ, लोग आए, मंत्री आए और परिणाम क्या हुआ: शत्रुघ्न सिन्हा
07:40 PM अगर आप लोकल लोगों की जगह बाहर से लोग ला रहे हैं तो ऐसे ही परिणाम होंगे: शत्रुघ्न सिन्हा
07:32 PM अगर सच कहना बगावत है तो हम भी बागी हैं: शत्रुघ्न सिन्हा
Agar sach kehna bagawat hai to samjho hum bhi baagi hain: Shatrughan Sinha in Nagpur pic.twitter.com/zExrS1YSgV
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
07:23 PM G 20 में बोले मोदी- सबके साथ से ही सबका विकास संभव
With the G20 leaders. @G20Turkey2015 pic.twitter.com/i87rpxhWke
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2015
07:10 PM मैं BJP में था, हूं और रहूंगा: शत्रुघ्न सिन्हा
07:00 PM TV पर जो बहस हो रही है वो भारत की गलत तस्वीर पेश कर रही है: मनोहर पर्रिकर
06:50 PM पूर्वी दिल्ली के कोंडली में नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत
पूर्वी दिल्ली के कोंडली में नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत, छठ पूजा के लिए घाट बनाने गए थे पुष्कर (16) और अमित (17)
06:42 PM भारत बेहद सहिष्णु और शांतिप्रिय देश है: मनोहर पर्रिकर
This country is actually a very peaceful, tolerant civilisation: Manohar Parrikar pic.twitter.com/Ls1DIrHUOY
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
06:27 PM आतंकवाद से लड़ना जी20 की बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए : मोदी
06:20 PM PM मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर पेश किया 7 सूत्रीय एजेंडा
06:12 PM तामिलनाडु में भारी बारिश का कहर, 59 लोगों की मौत
06:02 PM पेरिस के हमलावरों को सबक सिखाने में हम फ्रांस के साथ हैं: अमेरिका
05:45 PM पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी
पेट्रोल 36 और डीजल 87 पैसे हुआ महंगा, बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी.
Increase in price of Petrol by Rs. 0.36 /litre at Delhi (including State levies) with corresponding price revision in other States.
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
05:30 PM पटना के सैदपुर में दो जिंदा बम मिले, बम निरोधक दस्ता पहुंचा
Two live bombs found in Saidpur (Patna). Bomb squad at the spot. pic.twitter.com/vuBnJx5avI
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
05:25 PM पेरिस हमला: 30 शवों की अब तक पहचान नहीं हुई
05:15 PM तुर्की में जी-20 सम्मेलन हुआ शुरू
World leaders at #G20 Summit in Antalya, Turkey. pic.twitter.com/cOqqqGwmhr
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
04:42 PM ओछी राजनीति पर उतर आई है कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने गांधी और गोडसे पर सवाल कर रही कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'हम महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं और नाथुराम गोडसे को उनका हत्यारा मानते हैं. उनका जन्मदिन कौन मनाये इस पर सवाल ठीक नहीं. जो घटिया पोस्टर नेहरू और मोदी जी की तुलना करते हुए लगाये हैं वो मोदी जी का ही नहीं नेहरू जी का भी अपमान करते हैं.'
04:37 PM G20 समिट के लिए अंताल्या पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 समिट में भाग लेने के लिए तुर्की के शहर अंताल्या पहुंच गए हैं.
PM Narendra Modi arrives for G20 Summit in Antalya, Turkey. pic.twitter.com/HEB7OgZEXy
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
04:15 PM संदिग्ध आईएसआई एजेंट के वकील ने मांगी अपने मुवक्किल की जमानत
संदिग्ध आईएसआई एजेंट अख्तर खान के वकील ने कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद कहा, 'मैंने कोर्ट से सेक्शन 489C के तहत उसकी जमानत की मांग की है. रिकॉर्ड से पता चला है कि अख्तर खान पर गैर जमानती धारा लागू नहीं होती.'
From record it was found;he(Akhtar Khan) was nt tendering FICN,non-bailable section thus not applicable: Def. lawyer pic.twitter.com/tIPYLwzU5j
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
03:43 PM पेरिस हमला: लावारिस कार में मिली बंदूकें
पेरिस हमलों के एक दिन बाद एक लावारिस कार में कुछ क्लाशनिकोव राइफलें मिली हैं.
03:15 PM आतंकवाद का मुद्दा ब्रिक्स की प्राथमिकता: पीएम मोदी
ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी. 'आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा. यह मुद्दा शुरू से ब्रिक्स की प्राथमिकता में रहा है.'
03:00 PM चाइना ओपेन के फाइनल में हारी साइना
भारत की साइना नेहवाल चाइना ओपेन के फाइनल में चीन की ली ज्यूरुई से 12-21,15-21 से हार गईं.
02:20 PM INDvsSA: बारिश में धुला दूसरे दिन का खेल
बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
01:55 PM G-20 समिट शुरू, मोदी और ओबामा भी हैं मौजूद
तुर्की में हो रही G-20 समिट शुरू हो गई है. इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.
01:50 PM दिल्ली: LG ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज दिल्ली में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.
01:45 PM तुर्की में ISIS का आत्मघाती हमला
तुर्की में ISIS के एक आतंकी ने आत्मघाती हमला कर दिया. इस हमले में चार पुलिसवालों के घायल होने की खबर है.
'IS' jihadist blows himself up, injuring four police in southern Turkey - Reports: AFP
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
01:40 PM आज से महंगा हो गया रेल किराया
रेलवे की अपर क्लास का किराया आज से बढ़ गया है. दरअसल 14 फीसदी सर्विस टैक्स के साथ ही स्वच्छ भारत का .5 फीसदी सेस आज से लागू हो रहे हैं जिसके चलते रेल किराए में ये बढ़ोत्तरी हुई है.
01:32 PM पेरिस हमला: जम्मू-कश्मीर LOC हाई अलर्ट पर
पेरिस हमले के बाद पाक से सटी जम्मू-कश्मीर की सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
01:28 PM नाथूराम गोडसे हत्यारा था: एमजी वैद्य
RSS नेता एमजी वैद्य ने कह, 'नाथूराम गोडसे के सम्मान का समर्थन नहीं करता. नाथूराम गोडसे हत्यारा था.'
01:10 PM फ्रांस में हमला मानवता पर हमला है, जो नहीं होना चाहिए थाः लक्ष्मीकांत पारसेकर
गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा, 'फ्रांस में हमला मानवता पर हमला है, जो नहीं होना चाहिए था.
12:50 PM चीन भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 16 पहुंची
चीन के झेजियांग क्षेत्र में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है. इसके अलावा 21 लोग अभी भी लापता हैं.
12:40 AM हाई क्वालिटी होटल सर्विस के टॉप 100 में चार भारतीय शहर
हाई क्वालिटी सर्विस वाले टॉप 100 होटलों वाले शहरों की लिस्ट में चार भारतीय शहर भी शामिल हैं. वायनाड, ऋषिकेश, अमृतसर और जैसलमेर ने इस लिस्ट में जगह बनाई है.
12:33 AM प्रेम रत्न धन पायो ने मारी सौ करोड़ क्लब में एंट्री
प्रेम रत्न धन पायो साल 2015 में सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पांचवी फिल्म बन गई है.
12:30 AM भारत-बांग्लादेश के बीच SOP समझौता
राजधानी दिल्ली में भारत और बांग्लादेश ने कोस्टल शिपिंग एग्रीमेंट के अंतर्गत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) पर हस्ताक्षर किए.
India and Bangladesh sign Standard Operating Procedure (SOP) under the Coastal Shipping Agreement, in Delhi. pic.twitter.com/KBojlAv4I6
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
11:50 AM स्वच्छ भारत सेस: महंगा हुआ पैन कार्ड बनवाना
स्वच्छ भारत सेस लगने के चलते अब पैन कार्ड बनवाना महंगा हो गया है. इसके चलते अब पैन कार्ड बनवाने में एक रुपए ज्यादा का खर्च आएगा. अब पैन कार्ड 106 की जगह 107 रुपए में बनेगा.
11:34 AM अमेरिका दौरा छोड़कर लौटीं सुषमा स्वराज
पेरिस हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपना अमेरिका दौरा छोड़कर वापस भारत लौट आई हैं.
10:52 AM अशोक सिंघल से मिलने पहुंचे राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल में भर्ती विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल के स्वास्थ्य का जायजा लिया.
Home Minister Rajnath Singh reaches Gurgaon's Medanta Hospital to inquire about VHP leader Ashok Singhal's health. pic.twitter.com/mtvJibvqJN
— ANI (@ANI_news) November 15, 2015
10:35 AM चेन्नई में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर के कई इलाकों में पानी भरा.
10:27 AM हिलेरी क्लिंटन ने किया IS के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान
अमेरिका में अगले राष्ट्रपति चुनावों में दावेदार मानी जा रहीं हिलेरी क्लिंटन ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया है.
09:57 AM आतंकियों ने 9 महीने रची पेरिस हमले की साजिश
आतंकियों ने 9 महीने रची पेरिस हमले की साजिश. आतंकियों में एक 15 साल का था.
09:32 AM लखनऊ: अखिलेश यादव ने साईकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साईकिल रैली को दिखाई हरी झंडी.
08:47 AM पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हादसा, 3 की मौत
पुणे-बेंगलुरु हाईवे के वारजे क्रॉसिंग पर बस ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की हुई मौत.
08:15 AM अशोक सिंघल की तबीयत में सुधार: चंपत राय, वीएचपी
वीएचपी नेता अशोक सिंघल की तबीयत में सुधार हो रहा है. शनिवार रात गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में कराया था भर्ती.
08:07 AM G-20 सम्मेलन का आज पहला दिन, ब्रिक्स नेताओं से मिलेंगे मोदी
G-20 सम्मेलन के पहले दिन आज ब्रिक्स नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी. तुर्की राष्ट्रपति के साथ करेंगे लंच. दो दिन चलेगा सम्मेलन.
07:43 AM आज से तुर्की में शुरू होगा G-20 सम्मेलन, मोदी पहुंचे
आज से तुर्की में शुरू होगा G-20 सम्मेलन, पीएम मोदी लंदन से तुर्की पहुंचे. आतंकवाद का उठेगा मुद्दा.
07:02 AM फ्रांस के राष्ट्रपति ने तुर्की जाने का कार्यक्रम रद्द किया
06:38 AM देशभर में आज से स्वच्छ भारत अभियान के लिए लगेगा अलग से टैक्स
देशभर में आज से स्वच्छ भारत अभियान के लिए अलग से टैक्स लगेगा. होटल, मोबाइल, जिम का बिल महंगा हुआ. रेलवे और हवाई सफर की कीमत में भी इजाफा
06:15 AM छठ महापर्व आज से शुरू
नहाय खाय के साथ छठ महापर्व आज से शुरू है. नोएडा में भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा और मालिनी अवस्थी ने आवाज का जादू बिखेरा.
06:02 AM दिल्ली: तेज रफ्तार कार ने कांस्टेबल को कुचला
दिल्ली में देर रात लाला लाजपत राय रोड पर तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कांस्टेबल जगबीर को कुचला दिया. घायल कांस्टेबल की हालत गंभीर है.
05:03 AM OROP: पंजाब में आज रैली करेंगे पूर्व सैनिक
OROP की मांग को लेकर पूर्व सैनिक पंजाब में रविवार को रैली करेंगे. रिटायर्ड कर्नल अनिल कौल ने कहा कि करीब 100 पूर्व सैनिक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
जी-20 सम्मेलन में मोदी का एजेंडा होगा आतंकवाद
02:50 AM दिल्ली: गर्भवती महिला ने मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड करने का प्रयास किया
राजधानी के अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन पर 30 वर्षीय गर्भवती महिला ने कथित रूप से कॉनकोर्स तल से सड़क पर कूदकर जान देने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट, अन्य दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं पाया गया है.
02:32 AM पेरिस: राष्ट्रपति ओलांद ने 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की
पेरिस में हुए आतंकी हमले में 150 लोगों की मौत हो चुकी है. 300 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 80 की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. राष्ट्रपति ओलांद ने 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
लंदन से तुर्की गए मोदी, डेविड कैमरन को कहा शुक्रिया
नीतीश के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं केजरीवाल
01:12 AM 20 नवंबर को दोपहर दो बजे शपथ लेंगे नीतीश कुमार
महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार आगामी 20 नवंबर को दोपहर दो बजे पटना के गांधी मैदान में शपथ लेंगे.
अमित शाह की बुजुर्गों को सलाह, 60 पार के लोग राजनीति छोड़ समाज सेवा करें
12:40 AM नोएडा: 6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर 19 के एक पार्क में 6 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय इलाके में कपड़ा प्रेस करने वाले रवि को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
12:26 AM पेरिस हमले के सिलसिले में ब्रसेल्स में रेड, कई गिरफ्तार
पेरिस में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पड़ोसी ब्रसेल्स में कई जगह छापेमारी की गई. कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. पेरिस हमले में 150 लोगों की मौत हो गई.
12:10 AM VHP के अशोक सिंघल वेंटिलेटर पर, काम नहीं कर रहे अंग
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनके अंग काम नहीं कर रहे हैं.
12:05 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्की पहुंचे
Reached Turkey to participate in @G20Turkey2015. Will meet world leaders & discuss global economic & security issues pic.twitter.com/i3Tl6Fn0bW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2015