11:36 PM ओवल टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म
भारत के 148 के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने बनाए 62/0.
11:16 PM दिल्ली: प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी, हमलावर फरार
शाहदरा इलाके की घटना, अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी. घायल जीटीबी अस्पताल में भर्ती, हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी.
10:32 PM गोपालगंज: कई गांवों में घुसा गंडक नदी का पानी
जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित किया, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह.
09:53PM ओवल टेस्ट: पहली पारी में 148 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
09:23 PM मध्य प्रदेश: मिड डे मील खाने से 53 स्कूली बच्चे बीमार
सीहोर जिले के बालापुर में सरकारी स्कूल की घटना.
08:57 PM 2016 में 'इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू' की मेजबानी करेगी इंडियन नेवी
08:42 PM राष्ट्रपति के ऐट होम में छाए रहे पीएम नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जलपान (ऐट होम) समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी के ध्यान का केंद्र बने रहे.
08:22 PM ओवल टेस्ट: टीम इंडिया के 9 विकेट गिरे
पहला दिन: भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 46 ओवरों में 94 रन, 9 विकेट गिरे.
07:50 PM CM बादल पर जूता फेंकने वाला 'आप' कार्यकर्ता: DIG
लुधियाना के DIG का कहना है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ जूता फेंकने वाला युवक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है.
07:26 PM चीन ने सिक्किम के करीब नई तिब्बत रेल लाइन का उद्घाटन किया
चीन ने आज तिब्बत में अपनी 2.16 अरब डॉलर की लागत से दूसरी रेल लाइन का उद्घाटन किया जो भारतीय सीमा में सिक्किम के करीब है. इस सुदूर और रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण हिमालयी क्षेत्र में रेल लाइन पहुंचने से चीनी सेना की गतिविधियां बढाने में मदद मिलेगी.
07:16PM राष्ट्रीय दिवस पर मोदी ने दक्षिण कोरिया को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है. मोदी ने ट्विट किया, ‘दक्षिण कोरिया के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई.’ प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि आगामी दिनों में दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आगामी दिनों में हमारे दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हों.'
07:13PM हिमाचल प्रदेश: मंडी में जीप पर चट्टान गिरी, दो की मौत
06:35PM दिल्ली: फर्श बाजार इलाके में युवक की हत्या
दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक युवक की हत्या, विक्रम नाम के इस शख्स पर चाकू से हमला कर हमलावर फरार.
05:58 PM उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक 20 की मौत
सेना और एयरफोर्स से मांगी गई मदद.
05:36PM दिल्ली: AAP नेता राजेश गर्ग और निगम पार्षद शोभा विजेंदर के बीच झगड़ा
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गर्ग और निगम पार्षद शोभा विजेंदर के बीच झगड़ा, राजेश गर्ग सरोज अस्पताल में भर्ती.
05:36PM ओवल टेस्ट: भारत का पांचवा विकेट गिरा, मुरली विजय आउट
05:17 PM ओवल टेस्ट: भारत का चौथा विकेट गिरा, रहाणे आउट
05:08 PM मुंबई: मिठाई खाने से 40 डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ी
सायन अस्पताल के डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ी.
04:48 PM हिमाचल प्रदेश में NH-70 पर दो पुल असुरक्षित घोषित
प्रदेश में हो रही भारी बारिश से दिक्कत बढ़ी. हाइवे पर हमीरपुर के समीप धर्मशाला-शिमला ट्रैफिक डायवर्ट किया गया.
04:28 PM ओवल टेस्ट: भारत का दूसरा विकेट गिरा, पुजारा पैवेलियन लौटे
चेतेश्वर पुजारा ने 19 गेंदों पर महज चार रन बनाए, स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर हुए बोल्ड.
04:16 PM पाकिस्तान के गुंजरावाला में आजादी मार्च पर हमला
इमरान खान की गाड़ी पर फायरिंग और पथराव, नवाज शरीफ की पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप.
04:05 PM ओवल टेस्ट: भारत का पहला विकेट गिरा, गौतम गंभीर पैवेलियन लौटे
04:02PM दिल्ली: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने उल्टा तिरंगा लहराया
03:39PM उत्तराखंड: पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में बादल फटने से 14 लोगों की मौत
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में बादल फटने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है. प्रशाशन राहत काम में जुटा, मरने वालो की संख्या अभी और बढ़ सकती है. अभी भी कई लोगों के दबे होने की अशंका है, भारी बारिश से राहत में बाधा आ रही है.
03:35PM ओवल टेस्ट: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी
भारतीय टीम में दो बदलाव, रविंद्र जडेजा की जगह स्टूअर्ट बिन्नी खेलेंगे. वहीं, ईशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है, तेज गेंदबाज पंकज सिंह को प्लेयिंग 11 में शामिल नहीं किया गया है.
03:15PM PM का भाषण चुनावी भाषण लगा: सलमान खुर्शीद
कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 'मोदी की भाषण की सराहना करने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन आज का भाषण मुझे चुनावी भाषण लगा.'
02:38PM देहरादून: सॉन्ग नदी बह रही है खतरे के निशान से ऊपर, आसपास के गांव को अलर्ट
02:21PM पंजाब के CM प्रकाश सिंह बादल पर भाषण के दौरान जूता फेंका गया
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर लुधियाना के इशरु में भाषण देने के दौरान जूता फेंका गया. जूता फेंकने का आरोप विक्रम सिंह नाम के शख्स पर है.
02:14PM गुजरात: CM आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया
गुजरात के पाटन में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया और उसे सलाम किया.
02:10 PM पाकिस्तान में इमरान खान के लॉन्ग मार्च में हुआ हंगामा
पाकिस्तान में इमरान खान के लॉन्ग मार्च में हंगामा हुआ. इमरान खान ने कहा, 'हमारे ऊपर पत्थर फेंके जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने वहां कुछ नहीं किया.'
01:45PM दिल्ली: अक्षरधाम से बंदूक के साथ तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
01:36PM कानपुर: स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई खाकर बीमार हुए स्कूली बच्चे
कानपुर के चौबेपुर में स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई खाने के बाद एक स्कूल के 48 बच्चे बीमार पड़ गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
01:15PM मोदी का भाषण दिल से था, पढ़कर नहीं: जगदंबिका पाल
जगदंबिका पाल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण पढ़कर नहीं दिया, जो कहा दिल से कहा. अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों ने पढ़कर अपना भाषण दिया. उन्होंने योजना आयोग में बदलाव की बात की.
12:50PM पाकिस्तान के PM नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
12:37PM पूर्वी दिल्ली: पांडव नगर में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने पांडव नगर इलाके से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने हथियार एक घर के अंदर से बरामद किए. ये घर अनवर ठाकुर का है. अनवर हत्या के जुर्म में जेल में बंद था. इन दिनों वो पेरोल पर बाहर निकला हुआ है. पुलिस के मुताबिक सुबह के वक्त अनवर की पत्नी ने पुलिस को फोन कर घर के अंदर हथियार होने की बात बताई. पुलिस ने 7 पिस्टल और 150 राउंड बरामद किए है. रेड से पहले अनवर फरार हो चुका था. अब पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है.
12:31PM श्रीनगर: उमर अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया
श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तिरंगा फहराया.
12:26PM नरेंद्र मोदी का भाषण लाजवाब था: सिद्धार्थ बिरला
सिद्धार्थ बिरला ने नरेंद्र मोदी के भाषण पर कहा, 'अपनी वर्किंग लाइफ में मैंने जितने भी भाषण सुने, ये उनमें सबसे अच्छा था. मोदी ने लाजवाब भाषण दिया.'
12:18PM यूपी: गन्ना भुगतान ना होने से परेशान किसान ने दी आत्मदाह की धमकी
बागपत जनपद के बामनौली गांव के गन्ना भुगतान ना होने से परेशान किसान ने दी आत्मदाह की धमकी. मौके पर लोगों भीड़ जुट गई, पुलिस टीम भी पहुंची, मौके पर किसान को मनाने की कवायद जारी.
12:09PM मोदी के भाषण में कुछ भी नया नहीं था: शकील अहमद
कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने कहा, 'यह पीएम की तरफ से एक जीरो इफेक्ट स्पीच था. इस भाषण में कुछ भी नया नहीं था. वह अभी भी कैंपेन मोड में हैं.'
11:46AM उत्तराखंड: मोहनचट्टी में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकान बहे
उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते कच्ची मिट्टी से बने हुए घर बह गए. इसके अलावा गंगा नदी भी खतरे के निशान से 30 सेमी ऊपर बह रही है.
11:40AM तमिलनाडु: चलती बस में क्रूड बम फटने से 3 घायल
तमिलनाडु के पीरमबौर जिले में चलती बस में क्रूड बम फटने से तीन लोग घायल हो गए.
11:32AM हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है: रविशंकर प्रसाद
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र है, हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है.'
11:23AM मोदी का भाषण दूरदर्शी भाषण था: जितेंद्र सिंह
जितेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर कहा कि यह एक दूरदर्शी भाषण था. इस भाषण में भविष्य में देश को बदलने की दृष्टि को देख सकते हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों को श्रेय दिया, बेटी बचाओ पर जोर दिया.
11:15AM 31 अगस्त से 3 सितंबर तक मोदी जापान यात्रा पर जाएंगे
11:10AM लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं: एके एंटोनी
एके एंटोनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं है. ऐसी चीजें शरारती लोगों ने पार्टी को कमजोर करने के लिए फैलाई थी.
10:55AM सिर्फ एक आदमी के हाथ में शक्तियों को केंद्रीकृत करने की कोशिश हो रही है: गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद ने योजना आयोग को बंद करने के बारे में कहा, 'सिर्फ एक आदमी के हाथ में शक्तियों को केंद्रीकृत करने की कोशिश हो रही है.'
10:45AM कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराया
10:40AM नालंदा में मकान गिरा, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत
10:32AM स्वतंत्रता दिवस का भाषण देते हुए बेहाश हो गए झारखंड के गर्वनर
झारखंड के गवर्नर डॉ. सयैद अहमद स्वतंत्रता दिवस का भाषण देते हुए बेहाश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
10:00AM सुरक्षा घेरा तोड़ बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सुरक्षा घेरा तोड़ बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. गाड़ी रुकवाकर बच्चों से मिले पीएम.
09:45AM PM ने सुरक्षा छोड़ कार से उतरकर बच्चों से मुलाकात की
देश को संबोधित करने के बाद सुरक्षा छोड़ कार से उतरे प्रधानमंत्री मोदी, परंपरा तोड़कर बच्चों से की मुलाकात.
09:20AM स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद
देश के शेयर बाजार शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद रहे. इससे पिछले कारोबारी दिवस गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 29.35 अंकों की तेजी के साथ 25,948.30 पर खुला था और 184.28 यानी 0.71 फीसदी तेजी के साथ 26,103.23 पर बंद हुआ था.
08:40AM हमारी सेना जाग रही है, हम भी जागते रहें: मोदी
08:38AM विकास के लिए नए हालात में नई संस्था की जरूरत: मोदी
08:36AM पड़ोस के देशों से मिलजुलकर गरीबी हटाना चाहता हूं: मोदी
08:35AM योजना आयोग की जगह आने वाली नई संस्था राष्ट्र विकास पर करेगी काम: मोदी
08:33AM PPP से बनेगी योजना आयोग की जगह नई संस्था: मोदी
08:31AM योजना आयोग का कायाकल्प की जरूरत: मोदी
08:30AM हर सांसद 5 साल के कार्यकाल में 5 आदर्श गांव बनाएं: मोदी
08:29AM जेपी की जयंती पर सांसद आदर्श ग्राम योजना का ब्लू प्रिंट रखूंगा: मोदी
08:27AM हर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव आदर्श गांव बनाएं सांसद: मोदी
08:25AM सांसद आर्दश ग्राम्य योजना की घोषणा: मोदी
08:24AM सांसद एक साल तक अपना फंड टॉयलेट बनाने में खर्च करें: मोदी
08:22AM महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर स्वच्छता दिवस मनाएंगे: मोदी
08:20AM E गवर्नेंस का मतलब ईजी गवर्नेंस है: मोदी
08:20AM MADE IN INDIA का संदेश दुनिया में जाए: मोदी
08:17AM मेरा सपना है डिजिटल इंडिया: नरेंद्र मोदी
08:16AM भारत दुनिया में एक्सपोर्ट करने वाला देश बन सकता है: मोदी
08:14AM दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे मेड इन इंडिया: मोदी
08:11AM मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में ज्यादा ध्यान देना होगा: मोदी
08:10AM स्किल इंडिया हिंदुस्तान के युवाओं में जान फूंकेगा: मोदी
08:08AM प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलेगा, डेबिट कार्ड मिलेगा: मोदी
08:07AM प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लोगों को एक लाख का बीमा: मोदी
08:05AM सरकारी कर्मचारी नौकरी नहीं सेवा कर रहे हैं: मोदी
08:03AM राष्ट्रमंडल खेलों में 64 में से 29 मेडल बेटियां लेकर आई हैं: मोदी
08:00AM हिंसा की राह छोड़ शांति की राह पर चलना है: मोदी
07:58AM शांति और सदभावना की राह पर हमें चलना है: मोदी
07:56AM कंधे पर बंदूक की जगह हल क्यों नहीं हो सकता?: मोदी
07:54AM हमें समाज को भी बदलना होगा: मोदी
07:53AM मैं हर किसी के दिल में देशहित को जगाना चाहता हूं: मोदी
07:51AM लालकिला राजनीति का नहीं, राष्ट्रनीति का मंच है: मोदी
07:49AM सभी प्रधानमंत्रियों, पूर्व सरकारों ने देश को यहां तक पहुंचाया: मोदी
07:48AM हम बहुमती नहीं, सहमती धरातल पर आगे बढ़ाना चाहते हैं: मोदी
07:45AM इस यश के हकदार सिर्फ हम नहीं, विपक्ष भी है: मोदी
07:44AM गरीब बालक लालकिले पर है, ये देश की ताकत है: मोदी
07:43AM देश मजदूरों-किसानों ने बनाया है: मोदी
07:40AM भारत के संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं: मोदी
07:37AM प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक के रूप में मौजूद हूं: मोदी
07:36 AM प्रधान सेवक की देशवासियों को शुभकामनाएं: मोदी
07:35AM आजादी के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं: मोदी
07:30AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से तिरंगा फहराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से तिरंगा फहराया.
07:20 AM तीनों सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलामी दी
07:10 AM पीएम मोदी ने राजघाट जाकर बापू को नमन किया
06:50 AM बिना बुलेट प्रूफ के भाषण देंगे पीएम नरेंद्र मोदी
06:15 AM कड़ी सुरक्षा के बीच लालकिले के प्रांगण जुटे हजारों लोग
लालकिले के प्राचीर से देश के नाम संदेश देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कड़ी सुरक्षा के बीच लालकिले के प्रांगण में हजारों लोग जमा हो चुके हैं.
05:33 AM देशभर में छाया जश्न-ए-आजादी का रंग
हिन्दुस्तान में छाया जश्न-ए-आजादी का रंग, आजादी की 68वीं सालगिरह पर हर तरफ तिरंगे की चमक, एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं लोग.
04:30 AM दिल्ली में सुबह साढ़े 4 बजे से चल रही है मेट्रो
जश्न-ए-आजादी पर दिल्ली में जबरदस्त इंतजाम, सुबह साढ़े 4 बजे से चल रही है मेट्रो. देशभक्ति गीतों के साथ डीटीसी बसें सड़कों पर उतरीं.
03:20 AM पाकिस्तान के क्वेटा हवाई अड्डा, समांगी एयरबेस पर हमला
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने कड़ी सुरक्षा से लैस समांगी एयरबेस और क्वेटा स्थित हवाई अड्डा पर आज रात हमले की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने हमले को नाकाम कर दिया और एक हमलावर को मार गिराया.
01:52 AM प. बंगाल में 6 आईपीएस अधिकारी होंगे पुलिस पदक से सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल में पहली बार राज्य सरकार आईपीएस अधिकारियों को ‘पुलिस पदक’ से सम्मानित करेगी.
01:10 AM दिल्ली: 70 वर्षीय महिला की लिफ्ट में फंसकर मौत
पूर्वी दिल्ली इलाके में एक महिला अपने अपार्टमेंट में लगी लिफ्ट में फंसकर जान गंवा बैठी. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान सत्य गुप्ता के रूप में हुई है. लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है, क्योंकि ऐसा कोई चेतावनी सिग्नल नहीं था, जिसमें कहा गया हो कि लिफ्ट काम नहीं कर रही है.
00:04AM इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
00:03AM शारदा घोटाला: सीबीआई का 30 स्थानों पर छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 10,000 करोड़ रुपये के शारदा चिट फंड घोटाला मामले में 30 स्थानों पर छापा मारा है, जिसमें एक पूर्व मंत्री का घर भी शामिल है.