11:12 PM मिसिसिपी यूनिवर्सिटी में फायरिंग में एक प्रोफेसर की मौत
10:50 PM रांची में चर्च रोड पर लावारिस बैग में कुछ नहीं मिला
10:42 PM रांची के चर्च रोड पर मिला लावारिस बैग, पुलिस जांच में जुटी
10:33 PM सीट बंटवारे से LJP नाखुश, कल सुबह 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे चिराग पासवान
सीट बंटवारे से LJP नाखुश, कल सुबह 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे चिराग पासवान: सूत्र
10:30 PM हम दांडी मार्च को एकता यात्रा के तौर पर निकालेंगे: हार्दिक पटेल
10:25 PM पटेलों पर सभी फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं, दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई हो: हार्दिक पटेल
हमारी मांग है कि पटेलों पर सभी फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं, दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई हो: हार्दिक पटेल
10:20 PM हार्दिक पटेल ने की गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन से मुलाकात
10:14 PM छत्तीसगढ़: आजाद हिंद एक्सप्रेस की बोगी में आग लगी, कोई हताहत नहीं
छत्तीसगढ़: आजाद हिंद एक्सप्रेस की बोगी में आग लगी, कोई हताहत नहीं. पुणे से हावड़ा जा रही थी ट्रेन.
10:10 PM J-K: बालाकोट में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना की जवाबी कार्रवाई
J-K: बालाकोट में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सेना की जवाबी कार्रवाई. शाम 6:45 से 7:45 के बीच सीमा पार से की गई गोलीबारी.
09:22 PM संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली ने सुरक्षा परिषद में रिफॉर्म का प्रस्ताव स्वीकारा
09:05 PM हमारी सरकार है, हमें सावरकर को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजना चाहिए: संजय राउत
Mai maanta hun ab sarkaar humari hai,unka uchit samman desh ke sarvoch naagrik puruskaar se hona chahiye:Sanjay Raut pic.twitter.com/Rcziu7wPkH
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
08:50 PM मैंने फिल्म मोहम्मद में संगीत देते वक्त मैंने नहीं सोचा था इस पर विवाद भी होगा: ए आर रहमान
08:33 PM CBSE ने स्कूलों के एडमिशन फॉर्म में मातृ भाषा का विकल्प जोड़ने का निर्देश दिया
08:23 PM FTII छात्रों के समर्थन में जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया भूख हड़ताल
08:10 PM दिल्ली में सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द
दिल्ली सरकार ने डेंगू के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सभी डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी है
08:00 PM सूखा प्रभावित इलाकों में मनरेगा के तहत अतिरिक्त 50 दिनों का रोजगार देगी सरकार
सूखा प्रभावति इलाकों में मनरेगा के तहत अतिरिक्त 50 दिनों का रोजगार देगी सरकार. अन्य इलाकों में पुरानी व्यवस्था बरकरार रहेगी.
07:50 PM दिल्ली सरकार ने डेंगू हेल्पलाइन लॉन्च किया, 011-23307145 है नंबर
दिल्ली में डेंगू पीड़ित बच्चे की मौत और उसके मां-बाप की आत्महत्या के बाद सरकार जाग गई है. दिल्ली सरकार ने डेंगू हेल्पलाइन लॉन्च किया है. 011-23307145 है नंबर.
07:35 PM हम सोमनाथ भारती को खोज निकालेंगे: ज्वाइंट सीपी
We will find him,I hope he(S Bharti) will join & cooperate in investigation: Dependra Pathak,Joint CP (South West) pic.twitter.com/N7q12XPcdD
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
07:30 PM बिहार में 12 रैलियां करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
बिहार विधानसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी 12 रैलियां करेंगे. यह जानकारी सूत्रों ने दी.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने अपने छोटे भाई अबराम को उल्टा लटकाकर फोटो शेयर की
07:15 PM एमपी: संख्यिकी अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सांसद निधि के तहत कराए गए निर्माण कार्यों की राशि जारी करने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने सांख्यिकी विभाग के संयुक्त संचालक डी. डी. महाजन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने आईएएनएस को बताया कि तराना विकासखंड के खंबाखेड़ी में सांसद निधि से कराई गई सड़कों के निर्माण की राशि स्वीकृत की जानी थी, इस पर संयुक्त संचालक महाजन ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. पांच हजार पहले दे दिए गए थे और 15 आज दिए जाने थे.
07:13 PM बिहार हादसा: पानी में क्रेन
Crane collapsed during construction of Arrah-Chhapra bridge in Bihar. pic.twitter.com/aW08kLq0dj
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
07:10 PM सीएम आनंदीबेन और पटेल नेताओं के बीच बैठक जारी
गुजरात की सीएम आनंदीबेन और पटेल नेताओं में बातचीत जारी है. हार्दिक पटेल सहित बीस लोग इस बैठक में मौजूद हैं.
07:09 PM बिहार: वाहन जांच अभियान में 1 करोड़ रुपये जब्त
बिहार के गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को एक वाहन से 81 लाख रुपये जब्त किए. पुलिस इस मामले में वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ कर रही है. इधर, पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से भी करीब 13 लाख रुपये जब्त किए गए. पुलिस के अनुसार, आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सोमवार को रामपुर थाना पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी एक सूमो कार की जांच के दौरान उसमें से 81 लाख रुपये बरामद किए गए.
07:05 PM बिहार के छपरा में क्रेन गिरी, 5 की मौत
सोमवार दोपहर बिहार के छपरा में क्रेन गिर गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. पहले मौतों का आंकड़ा 7 बताया जा रहा था. पांच में से एक शव की शिनाख्त हो गई है जबकि 4 की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
07:00 PM भारतीय वैज्ञानिकों ने तुलसी के जीनोम को डिकोड किया
भारतीय वैज्ञानिकों ने जड़ी-बूटी के तौर पर प्रयोग में लाए जाने वाले तुलसी के पौधे के जीनोम की डिकोडिंग कर ली है. इस नई खोज से नई दवाओं के निर्माण में मदद मिलेगी. नेशनल सेंटर ऑफ बयोलॉजिकल साइंस, बंगलुरु के एक बहु-संस्थागत दल ने इस पौधे की वर्षो पुरानी जानकारी व इसके चिकित्सकीय प्रभावों पर प्रयोगशालाओं में फिर से गौर किया.
06:58 PM जेटली ने अमेरिकी कंपनियों को दिया निवेश का न्योता
द्विपक्षीय व्यापार को पांच गुना बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने यहां इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित 11वें आर्थिक शिखर सम्मेलन में कहा, "हमारी महत्वाकांक्षाएं आज काफी ऊंची है. हम मौजूदा कारोबारी साल में द्विपक्षीय व्यापार पांच गुना बढ़ाना चाह रहे हैं."
06:55 PM एमपी में हिंदी ओलम्पियाड होंगे
मध्य प्रदेश में हिंदी के प्रति विद्यार्थियों में आकर्षण बढ़ाने के लिए शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में हिंदी ओलम्पियाड आयोजित किए जाएंगे. यह ऐलान हिंदी दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने किया. राजधानी में हिंदी दिवस पर सोमवार को आयोजित समारोह में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री गुप्ता ने कहा कि प्रति वर्ष शासकीय विद्यालय और महाविद्यालयों में हिंदी ओलम्पियाड कराए जाएंगे. ओलम्पियाड में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
06:51 PM FTII स्टूडेंट्स की समस्याएं समझे सरकार: आमिर खान
I would like to request govt. to understand the students & hopefully they will solve this issue: Aamir khan on FTII pic.twitter.com/zxn51CJwjg
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
पॉर्न स्टार मिया खलीफा टीवी रियलिटी शो Bigg Boss 9 में नजर आएंगी?
06:45 PM दिल्ली पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री
Prime Minister of Sri Lanka Ranil Wickremesinghe arrives in Delhi. pic.twitter.com/6yaf9c5JTn
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
06:44 PM 1857 के स्वाधीनता संग्राम की याद में अंबाला में बनेगा स्मारक
साल 1857 में लड़ी गई देश की आजादी की पहली लड़ाई की याद में हरियाणा के शहर अंबाला में स्मारक बनाया जाएगा. इसमें स्वतंत्रता सेनानियों, खासकर अंबाला के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को उभारा जाएगा. हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्मारक के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.
06:42 PM कैलिफोर्निया: जंगल में आग, आपातकाल घोषित
जंगल में लगी भीषण आग के कारण हजारों लोगों को उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. स्थिति को देखते हुए कैलिफोर्निया के राज्यपाल जेरी ब्राउन ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. मीडिया में सोमवार को जारी एक खबर में यह खुलासा हुआ. ब्राउन ने कहा कि आग के कारण नापा और लेक प्रांतों की हजारों इमारतें तबाह हो गई. सैकड़ों अन्य इमारतों पर अभी भी खतरा मंडरा रहा है.
06:39 PM डेंगू की स्थिति नियंत्रण में: दिल्ली सरकार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है और अस्पतालों को मरीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 1,000 नए बेड खरीदने का आदेश भी दिया गया है. स्वास्थ्य निदेशक, स्वास्थ्य सचिव तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों सहित अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में डेंगू के खतरे का जायजा लिया.
06:33 PM रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार सम्मानित
रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार जी.सतीश रेड्डी को लंदन स्थित रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी (आरएईएस) ने प्रतिष्ठित रजत पदक से सम्मानित किया है. सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई. रेड्डी भारत में काम करने वाले ऐसे पहले रक्षा वैज्ञानिक हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है.
06:30 PM नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव खारिज
नेपाल के सांसदों ने देश को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. संविधान सभा (सीए) ने साफ किया कि नेपाल एक धर्मनिरपेक्ष देश बना रहेगा. सात साल पहले नेपाल को धर्मनिरपेक्ष देश घोषित किया गया था. हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, 601 सदस्यीय सीए ने देश के नए संविधान के एक-एक अनुच्छेद पर एक-एक कर मत दिया है और देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बनाए रखने पर सहमति जताई है. दुनिया के एकमात्र हिंदू राष्ट्र नेपाल को मई 2008 में एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित कर दिया गया था.
06:22 PM दिल्ली: ओवरचार्ज करने वाले अस्पतालों पर करो कार्रवाई- नड्डा
I have told Delhi Health Min to take action against private hospitals that are over charging patients: JP Nadda pic.twitter.com/onXJlohuto
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
06:16 PM सीएम आनंदीबेन से मिलने हम जा रहे हैं: हार्दिक
Hum log 144 convener Anandiben Patel key ghar jaa rahe hai, unhone kaha hai hume: Hardik Patel pic.twitter.com/CGWg4849fi
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
06:13 PM बिहार के छपरा में जब गिरी क्रेन
#Firstvisuals of crane collapse during construction of Arrah-Chhapra bridge in Bihar. pic.twitter.com/kDs8kepNpl
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
06:10 PM रोगी कल्याण समिति के साथ मीटिंग करते दिल्ली सीएम केजरीवाल
Delhi CM Arvind Kejriwal's meeting with Rogi Kalyan Samiti (Patient Welfare Committee) members pic.twitter.com/LsnUXKI98g
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
06:01 PM सोना स्थिर, कमजोर उठाव से चांदी नरम
वैश्विक बाजार में सोने में नरमी का रुख रहने के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की गतिविधियां कमजोर रहने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 26,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के लिवाली समर्थन अभाव में चांदी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 34,800 रुपये प्रति किलो रह गई.
05:59 PM स्पाइसजेट अंडमान में रात को विमान उतारने वाली पहली कंपनी
विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह अंडमान में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रात को विमान उतारने वाली पहली कंपनी बन गई है. विमानन कंपनी के मुताबिक, 11 सितंबर को कोलकाता से आई उड़ान संख्या एसजी-251 शाम 6.10 बजे हवाईपट्टी पर उतरी. इस पट्टी पर रात में उतरने वाला यह पहला नागरिक विमान था.
एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने होटल के स्टाफ के साथ की हाथापाई
05:50 PM काशीनाथ सिंह 'भारत भारती' से सम्मानित
प्रसिद्ध कथाकार काशीनाथ सिंह लखनऊ में सोमवार को 'भारत भारती' पुरस्कार से सम्मानित किए गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिंदी दिवस पर 113 साहित्यकारों को सम्मानित किया.
05:47 PM शिवसेना ने सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की
शिवसेना सांसद संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर मांग की है कि सावरकर को अब भारत रत्न दिया जाए.
05:45 PM अभी नहीं हुई है कोई मीटिंग: हार्दिक पटेल
Abhi koi meeting hui nahi hai, Jab 144 convener milengey, tabhi meeting hogi: Hardik Patel on meet with Gujarat CM pic.twitter.com/8oEIpUnyUt
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
05:43 PM खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट
खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट हुई है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 3.66 फीसद थी जबकि जुलाई में यह 3.69 फीसद थी.
05:39 PM इंग्लैंड के पूर्व कप्तान क्लोज का निधन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेनिस ब्रायन क्लोज का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. रविवार को ब्रेडफोर्ड स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने समय के माहिर हरफनमौला खिलाड़ी क्लोज इंग्लैंड के लिए पहली बार 1949 में 18 साल 149 दिन की उम्र में खेले थे. वह आज भी टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
05:37 PM सभी हिंसा पुरुषों की पैदा की हुई: मेनका
केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि लैंगिक संवेदीकरण में पुरुषों की भूमिका निर्णायक है क्योंकि "सभी तरह की हिंसा पुरुषों की पैदा की हुई है." मेनका ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की फेसबुक पर शुरू की गई पहल '100वूमेन' पर लोगों के सवालों के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा कि लैंगिक संवेदनशीलता जगाने में पुरुषों की भूमिका निर्णायक है क्योंकि "सभी हिंसा पुरुषों की पैदा की हुई है. हमने स्कूलों में 'जेंडर चैंपियन' कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें उन लड़कों को इनाम दिया जाएगा जो लड़कियों की मदद करेंगे और उनके प्रति सम्मान दिखाएंगे."
05:35 PM सोमनाथ भारती के खिलाफ गैर जमानती वारंट
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी हो गया.
05:33 PM इस्लामी कार्यक्रम से 2 अर्धनग्न महिलाओं को जबरन निकाला
फ्रांस की राजधानी के पास पोनटोआएज में एक इस्लामी कार्यक्रम में घुस आईं दो महिलाओं को बलपूर्वक खींचकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया. रिपोर्टों के मुताबिक इन दोनों महिलाओं ने शरीर के ऊपरी हिस्से में कुछ नहीं पहन रखा था. ये एक स्वयंभू 'सेक्सट्रीमिस्ट' संस्था फीमेन की सदस्य थीं.
05:31 PM दीपिका अक्टूबर में लॉन्च करेंगी अपना फाउंडेशन
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दिन एक फाउंडेशन लॉन्च करेंगी. अभिनेत्री का कहना है कि यह फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को समर्पित है. दीपिका स्वयं भी मानसिक तनाव का शिकार रही हैं.
05:29 PM शरीफ ने पाकिस्तान-चीन दोस्ती सुरंगों का किया उद्घाटन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान-चीन दोस्ती के नाम को समर्पित सुरंगों का उद्घाटन किया. ये सुरंगें गिलगित-बाल्टिस्तान में अट्टाबाद झील के पास बनाई गई हैं. इनका निर्माण चीन के सहयोग से किया गया है. सात किलोमीटर लंबी पांच सुरंगें 24 किलोमीटर लंबे काराकोरम राजमार्ग का हिस्सा हैं. 2010 में अट्टाबाद में भूस्खलन की वजह से राजमार्ग को काफी नुकसान पहुंचा था.
05:25 PM 7 आरसीआर में एनसीपी चीफ पवार ने पीएम से मिलाया हाथ
NCP chief Sharad Pawar meets PM Narendra Modi at 7 RCR (Source: PMO) pic.twitter.com/C9P79gxeqc
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
05:20 PM टीएमसी एमएलए दीपक हलदर गिरफ्तार
कोलकाता के डायमंड हार्बर एरिया में फकीर चंद कॉलेज में हिंसा भड़काने के मामले में टीएमसी एमएलए दीपक हलदर गिरफ्तार किए गए.
05:18 PM सेंसेक्स में 246 अंकों की तेजी
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 246.49 अंकों की तेजी के साथ 25,856.70 पर और निफ्टी 82.95 अंकों की तेजी के साथ 7,872.25 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.66 अंकों की तेजी के साथ 25,706.87 पर खुला और 246.49 अंकों या 0.96 फीसदी तेजी के साथ 25,856.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,891.73 के ऊपरी और 25,531.07 के निचले स्तर को छुआ.
05:14 PM केजरीवाल ने बुलाई रोगी कल्याण समिति की बैठक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को रोगी कल्याण समिति की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. सूत्रों की मानें ता मीटिंग जल्द शुरू होने वाल है.
05:10 PM प्रधानमंत्री मोदी से मिले NCP अध्यक्ष शरद पवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज NCP अध्यक्ष शरद पवार ने मुलाकात की.
कुंभ नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं, तस्वीरों में देखें नासिक कुंभ का शाही स्नान
05:00 PM UP में CBI के 724 पद हैं रिक्त
सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड मामले की सुनवाई के दौरान UP में CBI के रिक्त पदों को न भरे जाने पर नाराजगी जताई है. UP में CBI के 724 पद रिक्त है.
04:52 PM सुप्रीम कोर्ट ने UP में CBI के रिक्त पदों को न भरने पर नाराजगी जताई
04:44 PM वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बिजनेस के लिए गुजरात पहले नंबर पर
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बिजनेस के लिए गुजरात पहले नंबर पर है. वर्ल्ड बैंक ने भारत में बिजनेस के लिहाज से राज्यों को रैंकिंग दी है.
04:35 PM 'आज तक' के 'ऑपरेशन कलंक' का असर, रोहतक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल स्टोर सीज किया
04:28 PM महागठबंधन के नेता मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले, बीजेपी पर लगाया रेलवे के दुरुपयोग का आरोप
महागठबंधन के नेता आज मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले, उन्होंने बीजेपी पर रेलवे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
04:24 PM वोटरों को खरीदना चाहती है BJP: कांग्रेस
04:20 PM बिहार चुनाव: महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शूरू
04:15 PM देखें कैसे बॉलीवुड ने भी दी सानिया-हिंगिस को बधाई
04:09 PM सीट बंटवारे से एलजेपी नाराज, नेता मिलेंगे अमित शाह से
बिहार चुनाव के लिए आज हुए सीट बंटवारे पर बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नाराज हो गए हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी. बताया जाता है कि एलजेपी ने अपनी नाराजगी कुछ बीजेपी नेताओं से जता दी है. एलजेपी नेताओं का कहना है कि उनसे वादा कुछ का किया गया था और दिया गया कुछ. बताया जाता है कि नाराज एलजेपी नेता बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे.
04:07 PM सीट बंटवारे से एलजेपी नाराज, नहीं पूरा किया गया वादा
बिहार चुनाव के लिए आज हुए सीट बंटवारे पर बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नाराज हो गए हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी. बताया जाता है कि एलजेपी ने अपनी नाराजगी कुछ बीजेपी नेताओं से जता दी है. एलजेपी नेताओं का कहना है कि उनसे वादा कुछ का किया गया था और दिया गया कुछ.
04:03 PM सीट बंटवारे से एलजेपी नाराज
बिहार चुनाव के लिए आज हुए सीट बंटवारे पर बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नाराज हो गए हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी.
04:00 PM पूरी तरह से बैन हो मीट: गुरमीत राम रहीम
संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने सोमवार को कहा कि हरजगह होना चाहिए मीट बैन. यह बात राम रहीम ने एएनआई से कही. उन्होंने कहा कि मीट पूरी तरह से बैन होना चाहिए.
03:52 PM डेंगू के मरीजों की देखभाल के लिए तैयार रहें दिल्ली के अस्पताल: नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को दिल्ली सरकार को कहा कि दिन ब दिन बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में बेड बढ़ाए. इसके साथ ही यह भी व्यवस्था करे कि प्राइवेट अस्पताल मरीजों से ज्यादा पैसे ऐंठने न पाए.
03:50 PM सानिया, पेस प्रेरणास्रोत हैं: द्रविड़
सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस को बधाई देते हुए भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज कहा कि दोनों देश के उदीयमान खिलाडि़यों के लिये बड़े प्रेरणास्रोत हैं. द्रविड़ ने हॉकी कर्नाटक द्वारा आयोजित दूसरे बंगलुरु कप के ऐलान के मौके पर पत्रकारों से कहा, सानिया और लिएंडर सिर्फ टेनिस खिलाडि़यों ही नहीं बल्कि देश के सभी खिलाडि़यों के लिये बड़े प्रेरणास्रोत हैं.
03:48 PM बैंकॉक विस्फोट मामला: पाकिस्तानी, पांच अन्य हिरासत में
थाईलैंड के ब्रह्मा मंदिर में पिछले महीने हुए घातक बम विस्फोट की जांच के दौरान मलेशियाई और थाई अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक और तीन महिलाओं सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है. इस विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई थी. मलेशिया के पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबु बकर ने कुआलालंपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुछ दिन पहले तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति है और दो मलेशियाई नागरिक हैं.
03:44 PM जम्मू में टाटा सूमो खड्ड में गिरी, 7 की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार रात एक गाड़ी खड्ड में गिरने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. यहां एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "जम्मू प्रांत के पद्दार गुलाबगढ़ गांव के करीब ड्राइवर का टाटा सूमो पर नियंत्रण नहीं रहा, जिसके चलते गाड़ी सड़क से नीचे एक खड्ड में जा गिरी."
03:43 PM लुईस बर्गर केस: अलेमाओ की याचिका खारिज
लुईस बर्गर घूसकांड में सोमवार को गोवा हाईकोर्ट ने पूर्व पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर चर्चिल अलेमाओ की बेल की याचिका खारिज कर दी.
03:40 PM एचआईएल-2016: अब 2 गोल के बराबर होगा फील्ड गोल
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल)-2016 स्कोरिंग के बदले हुए नियमों के तहत खेला जाएगा. लीग के चौथे संस्करण में अगर कोई टीम एक फील्ड गोल या पेनाल्टी कार्नर के दौरान उपजे पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल करती है तो उसे दो गोल माना जाएगा. हॉकी इंडिया (एचआई) के अध्यक्ष और आईएचएल गवर्निग काउंसिल के प्रमुख नरेंद्र बत्रा ने सोमवार को इसकी घोषणा की. एचआईएल-4 के लिए स्कोरिंग तरीकों में और भी कई बदलाव किए गए हैं और सबके मकसद हॉकी को अधिक दर्शनीय और रोमांचक बनाना है.
03:35 PM शिव नाडर, संजय कालरा अमेरिका में करेंगे 50 करोड़ डॉलर निवेश
एचसीएल संस्थापक शिव नाडर अमेरिका में विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में उत्पाद और सेवा देने वाली आईटी कंपनियों का अधिग्रहण करने के लिए टेक महिंद्रा के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कालरा के साथ मिलकर 50 करोड़ डॉलर निवेश करेंगे. यह जानकारी सोमवार को कंपनी द्वारा जारी एक बयान में दी गई. नई निवेश कंपनी का नाम शिव नाडार एंड संजय कालरा एसोसिएट्स (एसएनएसके) है. बयान में कहा गया कि नई कंपनी अमेरिका और भारत में स्टार्टअप कंपनियों में भी निवेश करेगी.
03:31 PM आज शाम रक्षा मंत्री से मिलेंगे एनएसए डोवाल
आज शाम साढ़े छह बजे एनएसए अजी डोवाल रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करेंगे. बताया जाता है कि पर्रिकर को वो चीन के साथ सीमा मसले पर ब्रीफ करेंगे.
03:25 PM FIR रद्द कराने को लेकर SC पहुंचे कोड़ा
कोयला घोटाले में एफआईआर रद्द कराने को लेकर झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख. सोमवार को कोर्ट करेगा उनकी अपील पर सुनवाई.
03:21 PM रणवीर, कोंकणा ने अलग होने की घोषणा की
फिल्म अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और उनके अभिनेता पति रणवीर शौरी ने पांच साल तक शादीशुदा जीवन व्यतीत करने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है. उनकी शादी की स्थिति को लेकर लंबे समय से लगायी जा रही अटकलों के बीच चार वर्षीय हारून के माता-पिता इस दंपति ने अपने-अपने ट्विटर एकाउंट पर अपने अलग होने के खबर की घोषणा की है.
03:19 PM श्रीलंका के प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बीते महीने संसदीय चुनाव जीतने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में विदेश मंत्रालय ने कहा कि यात्रा के दौरान विक्रमसिंघे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे.
03:15 PM कूटनीतिक संबंध सुधरने तक पाकिस्तान के साथ हॉकी सम्भव नहीं: बत्रा
हॉकी इंडिया लीग (एचआई) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने सोमवार को कहा कि जब तक पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक स्तर पर संबंध सुधर नहीं जाते, उसके साथ हॉकी खेलना सम्भव नहीं. बत्रा ने यह बात यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के चौथे संस्करण में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में कही.
03:12 PM बीजेपी न होती तो आज नीतीश कुमार न होते: गिरिराज सिंह
Nitish ji apni antaraatma mein jhaankein ki kya the 2005 ke pehle; BJP na hoti to aaj Nitish na hote: Giriraj Singh pic.twitter.com/38ylATddgw
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
पार्किंग एरिया में खुलेआम बना रहे थे अंतरंग संबंध
03:05 PM बिहार में हादसा, सात की मौत
बिहार में आरा-छपरा पुल के निर्माणकार्य के दौरान क्रेन गिरी. एएनआई के मुताबिक इसमें सात लोगों की मौत हो गई है. मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
03:01 PM राष्ट्रपति ने निकारागुआ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को निकारागुआ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. निकारागुआ का स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को पड़ रहा है. निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल आर्तेगा सावेद्रा को भेजे एक संदेश में मुखर्जी ने कहा, "आपके देश के स्वतंत्रता दिवस पर आपको और निकारागुआ के लोगों को बधाई देने में मैं प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं. भारत और निकारागुआ के बीच दोस्ती व सहयोग का इतिहास रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में हमारी दोस्ती और मजबूत होगी.
03:00 PM अमेरिकी ओपन: टेलर फ्रिट्ज ने जीता जूनियर खिताब
विश्व के नंबर-1 जूनियर टेनिस खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने अमेरिकी ओपन में लड़कों का एकल खिताब जीता. टेलर ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अपने हमवतन टॉमी पॉल को 6-2, 6-7 (4), 6-2 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार रविवार को जीत के बाद 17 वर्षीय फ्रिट्ज पॉल और रिले ओप्लेका के साथ आए. पॉल ने इस साल जून में फ्रिट्ज को फ्रेंच ओपन में लड़कों के एकल के फाइनल मुकाबरे में हराया था.
02:55 PM झाबुआ केस: सीएम शिवराज बोले- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
We will not spare the culprits of #Jhabua incident: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/ssvd2c89as
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
02:52 PM झाबुआ केस: सीएम शिवराज बोले- मेरा मिशन, पटरी पर लाना जिंदगी
My mission is to get their lives back on track who have lost everything: MP CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/NZjkzUOc3B
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
02:50 PM घरेलू हिंसा केस: अब हाईकोर्ट जाएंगे सोमनाथ भारती
आप विधायक सोमनाथ भारती के वकील ने सोमवार को कहा कि वो घरेलू हिंसा केस में जमानत के लिए अब हाईकोर्ट का रुख करेंगे. मालूम हो कि द्वारका कोर्ट ने सुबह भारती की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
02:44 PM त्रिपुरा में जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को घोषणा की कि वह त्रिपुरा के जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे. रविवार रात को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में गांगुली ने कहा, "मैं जल्द ही यहां (अगरतला) आऊंगा और यहां की अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट टीम को प्रशिक्षित करूंगा." गांगुली की इस घोषणा को जोरदार तालियों से स्वागत किया गया. गांगुली ने यह बात त्रिपुरा क्रिकेट संघ द्वारा ख्यातिप्राप्त क्रिकेट खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कही.
02:42 PM पीएम के आध्यात्मिक गुरू स्वामी दयानंद के स्वास्थ्य में सुधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अस्पताल में भर्ती 87 वर्षीय आध्यात्मिक गुरू महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद गिरि के स्वास्थ्य में अब सुधार है और उन्हें जल्दी ही छुट्टी मिल जाएगी. ऋषिकेश में शीशमझाड़ी स्थित दयानंद आश्रम कार्यालय के कर्मचारी वीरेंद्र पांडे ने बताया कि स्वामी गिरि का हीमो डायलिसिस किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
02:35 PM बारामूला के पाटन में मिले ये 3 शव
3 unidentified bodies recovered from Pattan, Baramulla (J&K) with bullet marks. pic.twitter.com/ZCklmdyQEK
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
02:33 PM अफगानिस्तान में 10 आतंकवादी मारे गए
अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान के खिलाफ चलाए गए अभियान में सोमवार को 10 आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय प्रवक्ता मोहम्मद रसूल जाजाई ने कहा, "सोमवार को मूसा काला जिले में चलाए गए अभियान में अब तक 10 आतंकवादी मारे गए और छह अन्य घायल हुए."
02:22 PM 20 सीटें मिलने के बाद पटना में मांझी के घर के बाहर जश्न
Celebration outside Jitan Ram Manjhi's residence in Patna pic.twitter.com/FFQ01kAYEt
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
02:20 PM अफगानिस्तान जेल पर हमला, 350 से ज्यादा कैदी फरार
अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने सोमवार को पूर्वी गजनी प्रांत में एक जेल पर हमला कर 350 से ज्यादा कैदियों को मुक्त करा लिया. समाचारपत्र एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गजनी के उप प्रांतीय गर्वनर मोहम्मद अली अहमदी ने बताया, "एक आतंकवादी ने देर रात दो बजे (स्थानीय समयानुसार) कारागार के मुख्य द्वार पर एक कार बम से विस्फोट किया. विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस वर्दी पहने छह आतंकवादी जेल में घुस आए और कैदियों की जेल परिसर से निकलने में मदद की."
02:17 PM सीट बंटवारे से खुश हुए पासवान
We are fully satisfied: Ram Vilas Paswan, LJP on seat sharing #BiharPolls pic.twitter.com/jykOIXKnQZ
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
02:15 PM एनडीए के उम्मीदवारों को जिताना लक्ष्य: पासवान
एलजेपी के मुखिया रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि हम सीट बंटवारे से संतुष्ट हैं. पासवान ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा विकास है. पासवान ने कहा कि हमारा लक्ष्य एनडीए के हर उम्मीदवार को जिताना है.
02:13 PM पाकिस्तान: हवाई हमले में 15 आतंकवादी ढेर
पाकिस्तानी सेना द्वारा उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में किए गए हवाई हमले में 15 आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने बताया कि सैनिकों ने रविवार को लड़ाकू जेट विमानों से उत्तरी वजीरिस्तान के शाल इलाके में आतंकवादियों के सात ठिकानों पर हमले किए.
02:11 PM अमेरिकी जेल में झड़प, 4 कैदियों की मौत
ओकालामा शहर की जेल में बंद कैदियों के बीच हुई झड़प में चार कैदियों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी इएफई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओकालामा शहर में तीन कैदियों की मौत हो गई. घटना में घायल पांच कैदियों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिनमें से एक की रविवार को मौत हो गई.
02:08 PM सीट बंटवारे से हम संतुष्ट: पासवान
एलजेपी के मुखिया रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि हम सीट बंटवारे से संतुष्ट हैं. पासवान ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा विकास है.
02:05 PM झाबुआ विस्फोट की जांच एसआईटी करेगी
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार को हुए विस्फोट की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी बनाई गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि इस घटना की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है. मुख्य आरोपी की धरपकड़ के लिए उसकी तस्वीरें भी जारी की जाएंगी.
02:03 PM जेएंडके के बारामूला में 3 शव बरामद
जेएंडके के बारामूला के पाटन में सोमवार को 3 शव बरामद हुए. पुलिस जांच में जुटी है. शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
02:00 PM बीजेपी ने मांझी का इस्तेमाल किया, नीतीश ने भी किया था: पप्पू यादव
BJP ne Manjhi ji ka istemaal kia hai. Nitish ji ne bhi kia tha, state BJP ne bhi kia: Pappu yadav #BiharPolls pic.twitter.com/G5JUjHSu9O
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
01:51 PM बिहार चुनाव के लिए तैयार हुई एनडीए आर्मी
Amit Shah concludes meeting on #BiharPolls, in Delhi pic.twitter.com/aITWsi3iJ9
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
01:46 PM मोदीजी हैं पार्टी के नेता, सारे चुनाव उनके नेतृत्व में ही होते हैं: शाह
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की पीसी शुरू हो गई है. पीसी में अमित शाह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, चिराग पासवान हैं. अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन टूट चुका है. गठबंधन के मुखिया ही आज उसके साथ नहीं हैं. शाह ने कहा कि हम बनाएंगे बिहार को अपराधमुक्त राज्य. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार को भी बनाएं कांग्रेसमुक्त राज्य. शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधायक ही बिहार सीएम का फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश खुद को बिहार मान रहे हैं लेकिन जनता उन्हें बिहार नहीं मान रही है. शाह ने कहा कि मोदीजी पार्टी के नेता हैं और जितने भी चुनाव होते हैं उनके नेतृत्व में होते हैं.
01:45 PM खुद को बिहार मान रहे हैं नीतीश: अमित शाह
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की पीसी शुरू हो गई है. पीसी में अमित शाह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, चिराग पासवान हैं. अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन टूट चुका है. गठबंधन के मुखिया ही आज उसके साथ नहीं हैं. शाह ने कहा कि हम बनाएंगे बिहार को अपराधमुक्त राज्य. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार को भी बनाएं कांग्रेसमुक्त राज्य. शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधायक ही बिहार सीएम का फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश खुद को बिहार मान रहे हैं लेकिन जनता उन्हें बिहार नहीं मान रही है.
01:42 PM विधायक करेंगे बिहार के सीएम का फैसला: अमित शाह
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की पीसी शुरू हो गई है. पीसी में अमित शाह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, चिराग पासवान हैं. अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन टूट चुका है. गठबंधन के मुखिया ही आज उसके साथ नहीं हैं. शाह ने कहा कि हम बनाएंगे बिहार को अपराधमुक्त राज्य. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार को भी बनाएं कांग्रेसमुक्त राज्य. शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधायक ही बिहार सीएम का फैसला करेंगे.
01:40 PM आप विधायक सोमनाथ भारती की एंटीसिपेटरी बेल खारिज
आप विधायक सोमनाथ भारती की एंटीसिपेटरी बेल खारिज. मालूम हो कि उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने भारती पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था.
01:35 PM बिहार: इतनी सीटों से लड़ेगी NDA
BJP: 160 सीटेंLJP: 40 सीटेंHAM: 20 सीटेंRLSP: 23सीटें
01:33 PM अब समय आ गया है कि बिहार को भी बनाएं कांग्रेसमुक्त राज्य: अमित शाह
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की पीसी शुरू हो गई है. पीसी में अमित शाह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, चिराग पासवान हैं. अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन टूट चुका है. गठबंधन के मुखिया ही आज उसके साथ नहीं हैं. शाह ने कहा कि हम बनाएंगे बिहार को अपराधमुक्त राज्य. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार को भी बनाएं कांग्रेसमुक्त राज्य.
01:32 PM हम बनाएंगे बिहार को अपराधमुक्त राज्य: अमित शाह
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की पीसी शुरू हो गई है. पीसी में अमित शाह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, चिराग पासवान हैं. अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन टूट चुका है. गठबंधन के मुखिया ही आज उसके साथ नहीं हैं. शाह ने कहा कि हम बनाएंगे बिहार को अपराधमुक्त राज्य.
01:30 PM बिहार में बढ़ा है अपराध, वापस आ रहा जंगलराज: अमित शाह
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की पीसी शुरू हो गई है. पीसी में अमित शाह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, चिराग पासवान हैं. अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन टूट चुका है. गठबंधन के मुखिया ही आज उसके साथ नहीं हैं. शाह ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ गया है और अब वापस आ रहा है जंगलराज.
01:25 PM बिहार में महागठबंधन टूट चुका है: अमित शाह
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की पीसी शुरू हो गई है. पीसी में अमित शाह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, चिराग पासवान हैं. अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन टूट चुका है. गठबंधन के मुखिया ही आज उसके साथ नहीं हैं.
01:24 PM बिहार चुनावों के लिए एनडीए की पीसी शुरू
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की पीसी शुरू हो गई है. पीसी में अमित शाह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, चिराग पासवान हैं.
01:14 PM एनडीए की पीसी के लिए स्टेज तैयार
BJP President Amit Shah to address a press conference shortly in Delhi #BiharPolls pic.twitter.com/LP4cK0Wyqq
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
01:10 PM बर्दवान: मिड डे मील खाने से 150 छात्राएं बीमार
पश्चिम बंगाल के बर्दवान में सोमवार को मिड डे मीन खाने से करीब 150 छात्राएं बीमार पड़ गईं.
01:07 PM अमित शाह अपने घर से निकले
BJP President Amit Shah leaves from his residence pic.twitter.com/hCcmiEp7c0
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
01:04 PM आसाराम केस: गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश
आसाराम केस के गवाहों पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश. एससी ने ट्रायल कोर्ट से कहा कि गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वो जल्द निर्देश जारी करे.
01:00 PM सरकारी विज्ञापन मामले में केंद्र-राज्य को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी विज्ञापन मामले में केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है. राज्यों ने एससी में पुनर्विचार याचिका डाली है. अब इस मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी.
12:58 PM एनडीए की साझा पीसी थोड़ी देर में, पासवान भी शाह के घर पहुंचे
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और गिरिराज सिंह अमित शाह के दिल्ली स्थित घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर में बीजेपी-मांझी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक मांझी को बीजेपी बीस से पच्चीस सीटें दे सकती है. रामविलास पासवान भी अमित शाह के घर पहुंचे.
12:55 PM एनडीए की साझा पीसी थोड़ी देर में, मांझी को मिल सकती हैं 25 सीटें
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और गिरिराज सिंह अमित शाह के दिल्ली स्थित घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर में बीजेपी-मांझी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक मांझी को बीजेपी बीस से पच्चीस सीटें दे सकती
12:52 PM थोड़ी देर में बीजेपी-मांझी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और गिरिराज सिंह अमित शाह के दिल्ली स्थित घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर में बीजेपी-मांझी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है.
12:49 PM ग्रेट नॉर्थ हाफ मैराथन में धावक की मौत
न्यूकैसल में आयोजित ग्रेट नॉर्थ रन हॉफ मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाले एक धावक की मौत हो गई. मैराथन दौड़ के आयोजकों ने रविवार को घटना की सूचना दी. आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हमें ग्रेट नॉर्थ रन में एक प्रतिभागी की मौत पर अफसोस है. हमारी मृतक के परिजनों और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व सहानुभूति है." उन्होंने कहा, "इस तरह की परिस्थितियों में हमें सख्त प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. हमारी प्राथमिकता मृतक के परिजनों को इस जानकारी से अवगत कराना है."
12:45 PM अमित शाह के घर पहुंचे मांझी-गिरिराज सिंह
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और गिरिराज सिंह अमित शाह के दिल्ली स्थित घर पहुंचे.
12:42 PM थोक महंगाई दर में गिरावट
लगातार दसवें महीने गिरी थोक महंगाई दर. अगस्त में शून्य से 4.95 फीसद नीचे रही. जुलाई में यह माइनस 4.05 फीसद रही.
12:39 PM झाबुआ विस्फोट: आरोपी के घर से 59 डेटोनेटर बरामद
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी राजेंद्र कासवा के घर से पुलिस ने 59 डेटोनेटर (विस्फोटक) और दो बैटरी बरामद किए हैं. वह फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह पेटलावाद के न्यू बस स्टैंड के करीब सेठिया होटल में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद पास में स्थित विस्फोटक के गोदाम में हुए विस्फोट में 88 लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायल इंदौर, रतलाम, धार एवं दाहोद के अस्पतालों में भर्ती हैं.
अब 7-10 दिन में मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड
12:28 PM मरीजों को दाखिल करें अस्पताल: दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री
We have directed hospitals not to deny admission to patients :Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/IPulopxxYO
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
12:14 PM अक्षय सिंह केस: सीबीआई को सौंपी गई विसरा रिपोर्ट
आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले में सोमवार को उनकी विसरा रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई.
12:05 PM बॉम्बे HC ने मीट की बिक्री पर से बैन हटाया
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को मीट की बिक्री पर से बैन हटा दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि 17 सितंबर को स्लॉटर हाउस में पशु नहीं मारे जाएंगे.
12:00 PM झाबुआ हादसा: बच्चों के साथ सीएम शिवराज
MP CM Shivraj Singh Chouhan interacting with families of victims of Jhabua blast in Khoriya village, MP pic.twitter.com/0sJmVMObqV
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
11:54 AM झाबुआ हादसा: परिजनों को सांत्वना देते सीएम शिवराज
MP CM Shivraj Singh Chouhan interacting with families of victims of Jhabua blast in Khoriya village, MP pic.twitter.com/vJhR9JNdN8
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
11:51 AM स्पेशल पैकेज पर नीतीश ने पूछे पीएम मोदी से 4 सवाल
1. पैकेज का वास्तिवक आकार क्या है?2. निवेशकों की तुलना में केंद्र का कितना योगदान?3. कब तक मिलेगा स्पेशल पैकेज का पैसा?4. बिहार को पैकेज का लाभ कैसे मिलेगा?
11:42 AM लखनऊ में हिंदी दिवस पर पुरस्कार देते सीएम अखिलेश
UP CM Akhilesh Yadav presents awards on Hindi Diwas in Lucknow. pic.twitter.com/6XGDTNn7uQ
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
11:30 AM कांग्रेस ऐसे करेगी बिहार में सीटों का बंटवारा
बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर निखिल कुमार कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दी है. यह जानकारी सूत्रों ने एएनआई को दी. कमेटी ने 40 विधानसभा सीटों में 7-7 सीटें ब्राह्मण-राजपूत-भूमियार-मुस्लिम-एससी, 4 सीट ओबीसी और 1 सीट कायस्थ को देने की सिफारिश की है. कमेटी ने 12 सीटें यूथ को देने की भी बात कही है.
11:23 AM सीएम वसुंधरा ने लिया हिंदी भाषा के गौरव को बढ़ाने का संकल्प
हिन्दी दिवस के अवसर पर मैं सभी से सांस्कृतिक व सामाजिक एकता की सूत्रधार हिन्दी भाषा के गौरव को बढ़ाने का संकल्प लेने का आह्वान करती हूँ!
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 14, 2015
11:20 AM शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी
देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.45 बजे 97.68 अंकों की तेजी के साथ 25,707.89 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 40.00 अंकों की तेजी के साथ 7,829.30 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 96.66 अंकों की तेजी के साथ 25,706.87 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 7,811.10 पर खुला.
11:15 AM जीतन राम मांझी की क्षतिग्रस्त कार, सभी सुरक्षित
Jitan Ram Manjhi's car collides with another as he leaves Amit Shah's residence, none injured. pic.twitter.com/h3H23Uy08i
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
11:00 AM मांझी की कार का हुआ एक्सीडेंट, सुरक्षित
बिहार चुनाव में सीटों को लेकर अमित शाह के घर हुई मीटिंग के बाद जैसे ही पूर्व सीएम मांझी निकले, वैसे ही उनकी कार का सड़क में एक्सीडेंट हो गया. हालांकि मांझी सुरक्षित हैं.
11:07 AM मांझी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मिठाई खिलाई
Meeting at Amit Shah's residence ends, Manjhi and Shah share sweets. #BiharPolls pic.twitter.com/FooRF4Apv8
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
11:05 AM मांझी और बीजेपी में सीटों पर सहमति, दोपहर 1 बजे पीसी
बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और बीजेपी में सीटों पर डील हो गई. बताया जाता है कि इन दोनों में सीटों को लेकर सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे इस बाबत पीसी होगी.
11:00 AM मांझी और बीजेपी में हुई डील, सीटों पर बनी सहमति
बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और बीजेपी में सीटों पर डील हो गई. बताया जाता है कि इन दोनों में सीटों को लेकर सहमति बन गई है.
10:59 AM BJP पिछड़ों और दलितों का आरक्षण करना चाहती है खत्म- लालू यादव
10:53 AM मेरे इंटरव्यू के एक भाग पर ही जोर न दिया जाए- महेश शर्मा
My interview should be looked as a whole, a single part shouldn't be picked out: Mahesh Sharma on his statement pic.twitter.com/qoNLsNYGeD
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:46 AM इंडो-यूएस इकोनॉमिक समिट: हमारा लक्ष्य भारत-यूएस द्विपक्षीय संबंध बनाना है- FM जेटली
Our objective is to build on Indo-US bilateral relation. We have large no. of resources while they have capital: Arun Jaitley
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:36 AM 11वीं इंडो-यूएस इकोनॉमिक समिट को संबोधित कर रहे FM जेटली
Finance Minister Arun Jaitley speaking at the inauguration of 11th Indo-US Economic Summit pic.twitter.com/9pCvDlJP47
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:34 AM झाबुआ में घटनास्थल से मांस के कुछ टुकड़े मिले: एसपी
Little piece of flesh was found near the blast site, its DNA test will be conducting. Search is underway: Jhabua SP pic.twitter.com/IhD0A0k3CB
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:32 AM देखें.. झाबुआ में दर्दनाक हादसे की तस्वीर
Visuals from Jhabua blast site (MP) pic.twitter.com/d6WJah0nxi
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:30 AM देखें.. झाबुआ में दर्दनाक हादसे की तस्वीर
Visuals from Jhabua blast site (MP) pic.twitter.com/d6WJah0nxi
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:28 AM बिहार चुनाव में सीटों को लेकर अमित शाह के घर मीटिंग शुरू
अमित शाह के दिल्ली स्थित घर में बिहार चुनाव में सीटों को लेकर बैठक चल रही है. इसमें बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, अनंत कुमार, जीतनराम मांझी, नरेंद्र सिंह, शकुनि चौधरी उपस्थित हैं.
10:15 AM हमने मांझी को सीएम बनाया, बीजेपी ने उन्हें भिक्षुक बनाया: जदयू
Humne Manjhi ji ko CM banaya, BJP ne unko bhikshuk banaya: KC Tyagi, JDU pic.twitter.com/WgqIDzL72q
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:13 AM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे मांझी
बिहार के पूर्व सीएम मांझी दिल्ली स्थित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे.
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:11 AM यूपी में हर साल होगा फिल्मोत्सव
उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष फिल्मोत्सव होगा. इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य उच्च श्रेणी की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को जन साधारण की आसान पहुंच में लाना है. इससे स्वस्थ सिनेमा संस्कृति का विकास होने के साथ ही राज्य में फिल्म उद्योग के लिए एक व्यापक आधार तैयार होगा. प्रदेश सरकार ने उप्र में फिल्म उद्योग के विकास एवं फिल्मों को लोकप्रिय बनाने, फिल्म निमार्ताओं, निर्देशकों तथा फिल्मी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभावी एवं कारगर पहल शुरू की है.
10:08 AM अमित शाह मंगलवार को बलिया में
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 सितंबर को प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा में आएंगे. भाजपा नेता संजय जायसवाल ने बताया कि शाह वहां सलेमपुर देवरिया में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दोपहर 12 बजे प्यारेलाल चौराहे पर पहुचेंगे. इसके बाद रसड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे.
10:03 AM बिहार चुनाव: मांझी बोले- सीटों को लेकर आज हो सकता है ऐलान
Koi dikkat nahin, sab baat bani hui hai. Aaj elaan ho sakta hai: Jitan Ram Manjhi on #BiharPolls pic.twitter.com/lWqwtCDJM3
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
10:00 AM बिहार चुनाव में सीटों को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं: मांझी
There is no confusion, everything is sorted: Jitan Ram Manjhi on #BiharPolls pic.twitter.com/iqG2FcIytd
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
09:58 AM देखें...आंध्र हादसे की दर्दनाक तस्वीरें
Visuals from accident site at NH214 in East Godavari district, AP where a fly ash carrying lorry turned turtle. pic.twitter.com/uSY66Ph8Ct
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
09:55 AM पूर्व सीएम केशुभाई से मिलने उनके घर के लिए रवाना हुए हार्दिक
गुजरात की सीएम आनंदीबेन से मुलाकात से करने से पहले हार्दिक पटेल पूर्व सीएम केशुभाई पटेल से मिलने उनके गांधीनगर स्थित आवास पहुंच रहे हैं.
09:52 AM दिल्ली में थोड़ी देर में अमित शाह से मिलेंगे मांझी
बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी थोड़ी देर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने वाले हैं.
09:51 AM MP: CM शिवराज सिंह आज करेंगे झाबुआ ब्लास्ट के पीड़ितों से मुलाकात
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान भोपाल से झाबुआ के लिए रवाना हो गए. CM शिवराज ब्लास्ट के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
MP CM Shivraj Singh Chouhan leaves for Jhabua from Bhopal; will meet Jhabua blast's victims' families.
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
09:40 AM US ओपन: PM मोदी ने सानिया और हिंगिस को दी जीत की बधाई
PM मोदी ने सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को US ओपन का वीमेंस डबल्स खिताब जीतने की बधाई दी.
09:21 AM झाबुआ ब्लास्ट: NIA ने किया ब्लास्ट साइट का दौरा
बीती रात NIA ने झाबुआ में ब्लास्ट साइट का दौरा किया. इस हादसे में 90 लोगों की मौत हो गई थी.
09:04 AM झाबुआ ब्लास्ट: आरोपी राजेंद्र कास्वा पर एक लाख का इनाम
मध्य प्रदेश में हुए झाबुआ ब्लास्ट के आरोपी राजेंद्र कास्वा पर एक लाख के इनाम की घोषणा की गई है. राजेंद्र कास्वा के गोदाम से ही विस्फोटक सामान बरामद हुए थे.
09:00 AM बिहार चुनाव: राहुल की रैली में नहीं शामिल होंगे लालू यादव
Lalu Yadav to not participate in Champaran rally to be held on 19th Sep. Rahul Gandhi to address rally, will share dais with Nitish Kumar.
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
08:49 AM बिहार चुनाव: सभी से की जाएगी बात, किसी से टकराव नहीं- गिरिराज सिंह
All talks are being done with everyone in consideration, there is no bitterness: Giriraj Singh #BiharPolls pic.twitter.com/qhGyVRgpeM
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
08:41 AM दिल्ली: 50 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग से रेप का आरोप
दिल्ली के आनंद पर्वत क्षेत्र में एक 50 साल के बुजुर्ग को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
08:35 AM आज अमित शाह के घर पर होगी बिहार BJP कोर ग्रुप की बैठक
Bihar BJP Core Group meeting to be held at BJP Chief Amit Shah's residence in Delhi today.
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
08:29 AM UP: दिल्ली जा रही प्राइवेट बस पलटी, एक महिला और एक बच्चे की मौत
अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई. इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. राहत कार्य जारी है.
08:19 AM रोजर फेडरर को हरा कर जोकोविच ने यूएस ओपन का खिताब जीता
जोकोविच ने 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से फेडरर को दी मात.
08:17 AM जैन हमारे शत्रु नहीं पर समाज के अन्य घटकों की भावनाओं को भी समझना चाहिए- शिवसेना
सामना में शिवसेना ने मांस बिक्री पर प्रतिबंध के मामले में कहा है कि कौन क्या खाए इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं, बल्कि यह आहार शास्त्र का मामला है.
08:08 AM UP: शिक्षामित्रों ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग
UP में 1.75 लाख शिक्षामित्रों की भर्ती रद्द होने के बाद 24 घंटे में 6 शिक्षामित्रों ने खुदकुशी कर ली.
08:00 AM AP: पूर्वी गोदावरी जिले में NH 214 पर सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत
16 bodies have been recovered until now: SP East Godavari Ravi Prakash to ANI on NH214 accident
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
सुबह करीब 3:30 बजे हुआ यह सड़क हादसा.
#FirstVisuals from accident site at NH214 in East Godavari district, AP where a fly ash carrying lorry turned turtle pic.twitter.com/pEmKzkohR1
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
07:49 AM बिहार चुनाव: JDU-RJD के बड़े नेता राहुल की रैली में हो सकते हैं शामिल
बिहार में 19 सितंबर को समानता और समरसता के लिए होने वाली राहुल की रैली में JDU-RJD के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.
07:15 AM राहुल गांधी 19 सितंबर को बिहार में रैली करेंगे
राहुल गांधी 19 सितंबर को बिहार में रैली करेंगे. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव भी रैली में शामिल होंगे.
07:05 AM बिहार चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की तैयारी: सूत्र
बिहार चुनाव पर आज सुबह 10:30 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद सीटों के
बंटवारे का ऐलान होना संभव.
07:00 AM बिहार चुनाव के लिए मांझी की पार्टी को 18 से 21 सीट: सूत्र
सूत्रों के अनुसार मांझी की पार्टी को 18 से 21 सीट मिलेंगी. जीतम राम मांझी ने कहा मोदी की वजह से बीजेपी पार्टी में हूं और रहूंगा. इतनी कम सीट दे रहे हो तो यह भी रख लो.
06:53 AM बिहार चुनाव: सूत्रों के अनुसार BJP 160 सीटों से नीचे नहीं जाएगी
06:23 AM बिहार चुनाव पर आज सुबह 10:30 बजे बैठक होगी
बिहार चुनाव पर आज सुबह 10:30 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान होना संभव.
06:13 AM दिल्ली: छात्रा से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के अमन विहार इलाके में रविवार को 11वीं कक्षा की छात्रा से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
05:10 AM यूपी: शिक्षामित्रों की बहाली को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों की बहाली को लेकर यूपी की अखिलेश सरकार आज सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देगी. पक्की नौकरी पर हाइकोर्ट की रोक के बाद 6 शिक्षामित्रों ने दी जान.
04:50 AM गुजरात: आज CM आनंदी बेन से मिलेंगे पटेल नेता
04:30 AM जीतन राम मांझी ने आज पटना जाने का कार्यक्रम टाला
04:10 AM गंगा सफाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
03:00 AM आज बॉम्बे हाईकोर्ट में मीट बैन पर सुनवाई
सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने जीता यूएस ओपन
बेटा पैदा करने वाली दवा के नाम पर बिक रही भयानक मौत!
02:10 AM सऊदी: मक्का क्रेन हादसे पर जांच रिपोर्ट दाखिल
सऊदी अरब में मक्का की ग्रांड मस्जिद में एक क्रेन हादसे के दो दिन बाद क्षेत्र के गवर्नर ने रविवार को एक जांच रिपोर्ट दाखिल की. सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि प्रिंस खालिद अल-फैसल ने जांच के नतीजों का ब्योरा जमा कर दिया.
01:47 AM भूपेंद्र यादव: हम व्यक्तिगत मुलाकात करने आए थे
अमित शाह के घर बैठक खत्म होने के बाद भूपेंद्र यादव ने कहा- हम व्यक्तिगत मुलाकात करने आए थे. कोई विवाद नहीं है. जल्दी ही सीटों की घोषणा करेंगे.
01:15 AM बिहार चुनाव: अमित शाह के घर पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म
NDA में सीट बंटवारे पर सस्पेंस कायम, मांझी 20 सीटों पर अड़े, BJP 17 पर राजी
12:03 AM बिहार चुनाव: अमित शाह के घर पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
12:02 AM भारतीय टीम ने विश्व तीरंदाजी वर्ल्डकप में कांस्य पदक जीता