scorecardresearch
 

11 अप्रैल 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

11 अप्रैल 2013 की दिनभर की बड़ी खबरें-

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.05 PM: T20 लीग: पुणे ने राजस्‍थान को 7 विकेट से हराया.
7.45 PM: T20 लीग: राजस्‍थान ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी चुनी.
7.14 PM: T20 लीग: बैंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया.
6.40 PM: विराट कोहली और गौतम गंभीर में कहासुनी. मैदान पर दोनों खिलाड़ियों में हुई बहस. कोलकाता और बैंगलोर के मैच के दौरान हुई बहस.
6.20 PM: जर्मनी में पीएम से दिल्ली गैंगरेप पर सवाल. मनमोहन सिंह ने कहा, गरीबी और सामाजिक बुराई बड़ी समस्या. गैंगरेप की वारदात के बाद लोगों ने एकजुट होकर आवाज उठाई. सरकार ने इस पर कड़ा कानून बनाया.
5.10 PM: कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तारी. सुभाजीत बर्मन और जयंता हलदर गिरफ्तार किए गए.
5.10 PM: प्रकाश करात ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लिखी चिट्ठी. चिट्ठी में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के बयान पर जताया विरोध. बुधवार को राज्यपाल एम के नारायणन ने कहा था कि ममता बनर्जी और अमित मित्रा पर हुए हमले के लिए सीपीएम पोलित ब्यूरो को माफी मांगनी चाहिए.
5.00 PM: डीडीयू मार्ग पर स्कूल बस में आग, बच्चों को छोड़ने के बाद खाली वापस जा रही थी. मौके पर देर से पहुंची दमकल. बस जलकर हुई खाक. किसी आदमी को कोई नुकसान नहीं.
4.55 PM: मैं चाहता हूं सच्चाई सामने आएः जगदीश टाइटलर
4.50 PM: जगदीश टाइटलर ने आज तक से कहा, मैंने सिखों के हर काम किए.
4.45 PM: जगदीश टाइटलर ने आज तक से कहा, 31 अक्टूबर 1984 को मैं दिल्ली में नहीं था. केस में कोई गवाह नहीं है
4.36 PM: जगदीश टाइटलर ने आज तक से कहा, जज ने मुझे आरोपी नहीं कहा. 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी हैं कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर.
4.35 PM: कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. शकील अहमद ने कहा है कि ममता बनर्जी को अपने राज्य में हो रही हिंसा पर रोक लगानी चाहिए. प्रेसिडेंसी कॉलेज में जो हुआ वह निंदनीय है.
4.30 PM: दिल्ली पुलिस ने पटियाला कोर्ट में प्रतिभानंद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए अर्जी दी. दीपक भारद्वाज मर्डर केस में आरोपी है प्रतिभानंद.
4.15 PM: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन ने बुधवार को प्रेसिडेंसी कॉलेज में हुई घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, तोड़फोड़ करने वालों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार हो.
4.10 PM: बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, जदयू बीजेपी की अहम सहयोगी है. जदयू का जन्म कांग्रेस विरोधी आंदोलन से हुआ था. यह गठबंधन आगे भी बना रहेगा.
4.00 PM: दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में फिल्म साड्डा हक के प्रदर्शन पर रोक जारी. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शन पर लगी रोक हटाने से मना किया.
3.30 PM: कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन. दिल्ली में ममता बनर्जी और अमित मित्रा के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.
3.20 PM: ममता बनर्जी से मुलाकात करने बैल व्यू अस्पताल पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन.
3.10 PM: कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में तोड़फोड़ पर महाश्वेता देवी का बयान, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. कॉलेज और छात्रों पर हमला नहीं किया जाना चाहिए.
2.42 PM: दिग्विजय सिंह ने कहा, कांग्रेस में भी कई ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने लगातार तीन बार चुनाव जीता है.
2.03 PM: शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा, एनडीए की बैठक में तय होगा पीएम प्रत्याशी. अभी पीएम प्रत्याशी तय करने का वक्त नहीं आया.
1.35 PM: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा कल से. अंबिकापुर से शुरू होगी यात्रा, 27 मई को रायपुर में खत्म होगी यात्रा. पार्टी के सभी वरिष्ठ यात्रा में होंगे शामिल.
1.30 PM: गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में मनोज नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी को पहले चाकुओं से गोदा और फिर शरीर पर ज्वलनशील केमिकल डालकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने आज सुबह घायल हालत में महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित महिला का नाम सीमा बताया जा रहा है.
1.01 PM: पीएम पद के प्रत्याशी को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, एनडीए को पहले फैसला करने दें. एनडीए के फैसले के बाद देखेंगे. पहले मोदी का नाम पीएम पद की रेस में नहीं था. पीएम पद को लेकर बाला साहेब और सुषमा स्वराज की हुई थी मुलाकात.
12.40 PM: एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से राहत. एयरटेल को फिलहाल जुर्माना नहीं.
12.08 PM: जोनल हेड के रिपोर्ट नहीं देने से नाराज हैं राहुल गांधी. 6 महीने के अंदर रिपोर्ट देने को कहा था. 30 अप्रैल तक बदलाव का काम पूरा किया जाएगा.
12.05 PM: राहुल गांधी भंग करेंगे जोनल सिस्टम. यूपी में 50 फीसदी कांग्रेस के जिला प्रमुख भी बदले जाएंगे.
12.02 PM: उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी. कांग्रेस के जोनल हेड के कामकाज से नाखुश हैं राहुल गांधी.
11.56 AM: पीएम पद के प्रत्याशी को लेकर जदयू अध्यक्ष शरद यादव का बयान. शरद यादव ने कहा, हम किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं. पर हमारे कुछ सिद्धांत हैं जिनके साथ समझौता नहीं हो सकता है.
11.50 AM: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी के विकास के दावों पर उठाए सवाल. उन्होंने कहा, मोदीजी ने ऐसा क्या किया जो उनकी तारीफ हो रही है.
11.30 AM: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के करीबी देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष. देवेंद्र फडणवीस नागपुर से विधायक हैं. वह आरएसएस की पसंद भी बताए जा रहे हैं.
11.28 AM: अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी की हालत स्थिर. डॉक्टरों ने दी जानकारी. बीती रात किया गया MRI और CT स्कैन.
11.22 AM: 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में दिल्ली की अदालत में पेश हुए सुनील मित्तल, रवि रूइया, अगली सुनवाई 16 अप्रैल तक टली.
11.16 AM: पंजाब के DGP नहीं हटेंगे. सुमेध सिंह अपने पद पर बने रहेंगे. DGP सुमेध सिंह को हटाने की अर्जी खारिज. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट खारिज की अर्जी.
11.10 AM: पीएम पद को लेकर NDA में घमासान. जदयू ने कहा कि जल्द घोषित हो पीएम पद का उम्मीदवार. जदयू के इस रुख से बढ़ सकती है बीजेपी की मुश्किल.
10.57 AM: अवैध निर्माण केस में स्टिंग ऑपरेशन. मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह मुंबई पुलिस के लिये शर्मनाक घटना है. हमने स्टिंग ऑपरेशन में दिखे सभी 36 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया.
10.50 AM: अवैध निर्माण केस में स्टिंग ऑपरेशन. चेंबूर में किया गया स्टिंग ऑपरेशन. 36 घूसखोर पुलिसवाले सस्पेंड.
10.33 AM: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना. हरीश रावत ने कहा, नरेंद्र मोदी जैसी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं उनके काम उस लायक नहीं हैं. मीडिया का सहारा लेकर छवि बनाने में जुटे हैं नरेंद्र मोदी.
10.26 AM: कोलकाता में मेट्रो सेवा प्रभावित. दमदम स्टेशन के पास सिग्नल में प्रोबलम.
10.18 AM: पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ले सकते हैं राजनीति से संन्यास. राजनाथ की टीम में जगह ना मिलने से हैं नाराज. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने फेसबुक पर दी जानकारी. पत्नी ने लिखा कि पार्टी में जगह ना मिलने से छोटे पर्दे पर लौटे सिद्धू, पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं.
09.41 AM: हिमाचल: मनाली के पास बस नदी में गिरी, 1 की मौत, 6 घायल.
08.55 AM: गाजियाबाद: कांस्टेबल ने खुद को 4 गोलियां मारकर की खुदकुशी.
08.13 AM: इमरजेंसी के दौरान 3 बार हुई थी संजय गांधी की हत्या की कोशिश, हाई पावर रायफल से किया था हमला, अगस्त 1976 में चलाई गई थी 3 गोलियां, हमले में संजय गांधी को आई थी मामूली चोटें.
06.35 AM: मुबंई में एक घर की मरम्मत के लिए 35 पुलिसवालों को खिलानी पड़ी हजारों रुपये घूस, मकान के ठेकेदार के दोस्त ने किया स्टिंग आपरेशन, सभी घूसखोर वर्दीवाले सस्पेंड.
06.29 AM: अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने रात में किया एमआरआई और सीटी स्कैन, प्रदेश में आज भी हंगामे के आसार.
06.24 AM: जर्मनी दौर पर गए मनमोहन सिंह आज करेंगे कई करार, शिक्षा के क्षेत्र में संयुक्त शोध के लिए 70 लाख यूरो के समझौते पर करेंगे दस्तखत.
06.17 AM: राजकोट में टला बडा विमान हादसा, रनवे पर पत्थर आने से एयर इंडिया के जहाज के टायर में लगी आग, बाल-बाल बचे 50 से ज्यादा मुसाफिर.
06.09 AM: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पीछा कर रहे पुलिस वाले पर गुंडे ने चलाई गोलियां, पुलिस वाले के साथ एक महिला भी जख्मी.
06.04 AM: बैतूल में पुलिस को गाली देने पर थर्ड डिग्री पिटाई, बेटी की खुदकुशी के खिलाफ थाने में प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे परिवारवाले.
06.00 AM: नवरात्र का पहला दिन आज, सुबह से मंदिरों में उमड़ी देवी माता के भक्तों की भीड़.

Advertisement
Advertisement