देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10:10 PM दुनिया के किसी देश ने हिंदुस्तानियों की शिकायत नहीं की: नैरोबी में मोदी
India's real ambassadors are my Indian brothers and sisters spread all over the world: PM Modi #ModiInAfrica pic.twitter.com/in152kglq3
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
10:02 PM केन्या में बोले PM मोदी- भारत को दुनिया से जोड़ने की ताकत भारतीय लोगों में है
09:59 PM भारतीयों ने केन्या की धरती को अपना बना लियाः पीएम मोदी
09:59 PM इतने लंबे समय तक अपनी जड़ों से जुड़े रहना असामान्य बात हैः पीएम मोदी
09:57 PM मिनी हिन्दुस्तान लगता है केन्याः पीएम मोदी
09:56 PM कई लोगों को भारत में अपने रिश्तेदारों के बारे में भी पता नहीं: पीएम मोदी
09:56 PM हमारे पूर्वज यहां मजदूर बनकर आएः पीएम मोदी
09:52 PM भारत के हर कोने की महक यहां महसूस कर रहा हूं: पीएम मोदी
09:49 PM मैं केन्या के राष्ट्रपति का आभारी हूं: पीएम मोदी
केन्या में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी. यहां उनसे मिलने पहुंचे केन्या के राष्ट्रपति.
09:45 PM नैरोबीः केन्या के राष्ट्रपति ने किया पीएम मोदी का स्वागत
PM Modi on behalf of the people of Kenya I take this opportunity to welcome you to our country: Kenya's President pic.twitter.com/CFIaadaDVu
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
09:40 PM नैरोबीः भारतीय समुदाय को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी
Nairobi (Kenya): PM Modi arrives at Kasarani Stadium, will address the Indian community, shortly #ModiInAfrica pic.twitter.com/46SivGscLo
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
09:35 PM नैरोबीः पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे केन्या के राष्ट्रपति
Kenya President Uhuru Kenyatta joins PM Modi for the Indian community event in Nairobi #ModiInAfrica (Source: PMO) pic.twitter.com/hDu0XR5CZe
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
09:31 PM एंडी मरे ने जीता विबंलडन का खिताब
#FLASH: Andy Murray beats Milos Raonic to win his second #Wimbledon title
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
09:25 PM CDR केस में कानपुर SSP की टीम का कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने कानपुर SSP की सर्विलांस टीम के कॉन्स्टेबल नरेंद्र को गिरफ्तार किया है.
09:14 PM नैरोबीः कुछ ही देर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे PM मोदी
Nairobi (Kenya): Cultural programmes underway at the venue where PM Modi will address the Indian community, shortly pic.twitter.com/5p2HnNzH60
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
09:00 PM भुजः बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा
पाकिस्तान की तरफ से सीमा की ओर आ रहे इस शख्स को जवानों ने चेतावनी दी. बावजूद इसके वो भारतीय सीमा में दाखिल हो गया. सेना को इस पाकिस्तानी नागरिक के मानसिक तौर पर असंतुलित होने का शक है.
08:50 PM कजाखस्तान की दुल्हन को सुषमा स्वराज ने दिया वीजा बढ़ाने का भरोसा
Fatehabad(Haryana): Distressed Kazakhstan bride thanks EAM Swaraj for help,aftr Swaraj assured her of visa extension pic.twitter.com/2QlXWNEEXO
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
08:29 PM नासिकः लगातार हो रही बारिश की वजह से बढ़ गया गोदावरी नदी का जल स्तर
08:15 PM हल्द्वानीः तारपीन फैक्ट्री में लगी आग पर काबू
Haldwani (U'khand): Fire broke out at turpentine factory, was later doused by Fire Dept officials (earlier visuals) pic.twitter.com/SdPdGjzRMX
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
08:00 PM दिल्लीः AIIMS के MD छात्र की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
26 साल के छात्र की लाश उसके घर से बरामद की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
07:35 PM 1998 से कश्मीर में छद्म युद्ध कर रहा है पाकिस्तानः नासिर ए.खान
Since 1998, Pakistan started its proxy war in Kashmir & Burhan Wani was part of this movement: Nasir Aziz Khan pic.twitter.com/mMzJ8T6YBo
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
07:29 PM धर्म को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तानः नासिर ए.खान
Pak is using religion as weapon&exploiting the religious sentiments of Kashmiri youth-Nasir A Khan(Spox,United Kashmir People’s Nat'l Party)
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
07:19 PM केन्या के नैरोबी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi arrives in Nairobi (Kenya) #ModiInAfrica pic.twitter.com/Qx8WEXDJdX
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
07:10 PM दिल्लीः सीडीआर लीकेज रैकेट चला रहे 4 लोग गिरफ्तार
Delhi: Four arrested by Delhi Police crime branch, for running inter-state CDR (call detail records) leakage racket. pic.twitter.com/NLtPPWl7dw
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
07:05 PM मध्य प्रदेश के कई जिलों में कल सुबह तक बारिश की चेतावनी जारी
उज्जैन, हौशंगाबादा, गुना, राजगढ़, अगर, दमोह, जबलपुर, भोपाल, सागर, इंदौर और बेतुल जैसे कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
06:52 PM पुलवामाः सुरक्षाबलों पर फेंके गए 3 ग्रेनेड, दो जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात सुरक्षाबलों पर हुए हमले की जानकारी पुलवामा के एसपी ने दी है.
06:35 PM जम्मूः कश्मीर में हालात सुधरने तक अमरनाथ यात्रा की अनुमति नहीं
Resumption of Amarnath Yatra depends on the situation in the state, once the conditions are conducive, yatra will resume: Danesh Rana, IG
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
06:25 PM PoK: पीपीपी और विपक्षी पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं में झड़प, 5 की मौत
सत्ताधारी पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी और विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी झड़प.
05:55 PM तंजानियाः केन्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
Dar es Salaam: PM Narendra Modi emplanes for Kenya #ModiInAfrica pic.twitter.com/bqPaYICCzv
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
05:45 PM तंजानियाः केन्या के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी को शानदार विदाई
Dar es Salaam: PM Modi who now departs for Kenya receives a rapturous farewell in Tanzania #ModiInAfrica pic.twitter.com/yh86sHSVbC
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
05:40 PM जम्मू-कश्मीर: हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर को लेकर प्रदेश में तनाव के हालात हैं.
05:25 PM महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
प्रन्हिता और पर्लकोटा नदी में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा पानी.
05:15 PM मप्र: विदिशा में पिछले 5 दिनों की लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल
विदिशा में बेतवा के पुल पर 10 फीट पानी होने से विदिशा अशोकनगर रोड बंद हो गया है. विदिशा का संपर्क भोपाल से भी टूट गया है. बाकी सभी तहसीलों का आपसी संपर्क टूट गया है.
04:45 PM छत्तीसगढ़ः भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी
Chhattisgarh: Heavy rainfall in the state causes water logging (Visuals from Jagdalpur city in Bastar district) pic.twitter.com/7PB7lAJdic
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
04:35 PM 2016-17 की पहली तिमाही में 5.60 करोड़ पर पहुंचा SDMC का कलेक्शन
नई ऑनलाइन जनरल ट्रेड लाइसेंस पॉलिसी लागू करने का SDMC को फायदा मिला है.
04:20 PM अहमदनगरः पंकजा मुंडे के समर्थकों ने जलाया फड़नवीस का पुतला
महाराष्ट्र कैबिनेट में हुए फेरबदल में पंकजा से जलसंधारण मंत्रालय छिन जाने से नाराज समर्थकों ने सीएम देवेंद्र फड़नवीस का पुतला फूंका.
04:02 PM एक दिन बोलूंगा, आज नहीं: राजेंद्र कुमार
केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को भ्रष्टाचार के मामले में एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जब दिल साफ हो तो डरना कैसा.
03:55 PM बांग्लादेश में जाकिर नाइक के पीस टीवी पर लगा बैन
बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इसकी जानकारी दी है.
03:38 PM तंजानिया में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी
03:23 PM कश्मीर हिंसा: मरने वालों की संख्या 18 हुई
03:10 PM बांग्लादेश में जाकिर नाइक के पीस टीवी के प्रसारण पर पाबंदी
02:50 PM केजरीवाल के पूर्व सचिव राजेंद्र कुमार को एक दिन की न्यायिक हिरासत
केजरीवाल के पूर्व सचिव राजेंद्र कुमार समेत 7 को एक दिन की न्यायिक हिरासत.
02:29 PM दिल्ली: राजेंद्र कुमार को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निलंबित प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में पटियाला कोर्ट में पेश किया गया.
02:20 PM J-K: प्रवक्ता नईम अख्तर ने घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की
J-K के प्रवक्ता नईम अख्तर ने घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की.
02:12 PM भारत-तंजानिया के बीच हुए पांच समझौते
PM Modi and President Magufuli witnessed the exchange of 5 agreements across various sectors (pic source: MEA) pic.twitter.com/MJHUszTBhR
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
02:07 PM J-K: अनंतनाग में भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों समेत गाड़ी को झेलम नदी में फेंका
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भीड़ ने दो पुलिसकर्मी समेत गाड़ी को झेलम नदी में फेंका.
02:01 PM तंजानिया में शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद: PM
01:29 PM कश्मीर हिंसा: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने CM महबूबा मुफ्ती से बात की
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया.
01:09 PM अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है: गृह मंत्रालय सूत्र
01:01 PM अमरनाथ यात्रा बहुत जल्दी फिर से शुरू होगी: जितेंद्र सिंह
12:35 PM LoC पर करीब 200 आतंकी कर सकते हैं घुसपैठ: सूत्र
12:27 PM आतंकवाद और हिंसा किसी भी रूप में बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं: नायडू
Terrorism and violence is not acceptable at all in whatever form, whoever does it: Venkaiah Naidu,Union Minister pic.twitter.com/bRVCuOToqM
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
11:58 AM श्रीनगर: CM महबूबा मुफ्ती ने कैबिनेट बैठक बुलाई
11:49 AM तंजानिया: दार एस सलाम में पीएम मोदी का स्वागत
PM Narendra Modi being accorded ceremonial welcome in Dar es Salaam, Tanzania #ModiInAfrica pic.twitter.com/vZp9tV8SJI
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
11:44 AM कश्मीर हिंसा: मरने वालों की संख्या 16 हुई
11:31 AM महाराष्ट्र: चंदरपुर में बरसाती नाले में गिरी कार, 4 लापता
4 missing after their car fell into an overflowing drain in Maharashtra's Chandrapur,car recovered from Kothari area pic.twitter.com/GpDhmD7DNp
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
11:16 AM जम्मू-कश्मीर में हालात काबू में: गृह सचिव राजीव महर्षि
10:58 AM कश्मीर हिंसा: गृह मंत्री ने स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की
10:31 AM MP: राज्य में बाढ़ से हालात बदतर, सीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक
Bhopal: MP CM Shivraj Singh Chouhan chairs review meeting on situation due to heavy rains & flash floods in state pic.twitter.com/11PUvLuXyC
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
10:24 AM बाढ़ से प्रभावित MP का गृह मंत्री ने CM से लिया स्थिति का जायजा
भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित मध्य प्रदेश के हालात का गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को फोन कर जायजा लिया.
10:06 AM कश्मीर हिंसा: मरने वालों की संख्या 15 हुई
10:00 AM कोच की कपलिंग टूटने से सेंट्रल लाइन पर मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित
Mumbai local train services on central line affected due to decoupling of coaches of local train at Mumbra (Thane) pic.twitter.com/OLjD6ar0HI
— ANI (@ANI_news) July 10, 2016
09:49 AM पीएम मोदी ने दी राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई
A humble leader, man of the people, valued colleague & friend...wishing HM @rajnathsingh ji on his birthday. Praying for his long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2016
09:44 AM हैदराबाद: कार से टक्कर के बाद वेंटिलेटर पर गई 10 साल की बच्ची की मौत
09:22 AM गिरिराज सिंह ने राजनाथ सिंह को दी जन्मदिन की बधाई
आदरणीय @rajnathsingh जी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ।BJP और हिंदुस्तान की सुदृढ़ता के लिए आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र की कामना करता हु
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 10, 2016
09:08 AM चुनाव के बाद ऑस्ट्रेलिया की विपक्षी लेबर पार्टी ने मानी हार
08:51 AM कश्मीर हिंसा: तीन पुलिसकर्मी अभी भी लापता
08:21 AM CBI, पुलिस के पास AAP के खिलाफ साजिश करना ही काम: सिसोदिया
आजकल CBI, ACB, पुलिस..सबके पास एक ही काम है- AAP के खिलाफ साज़िश और गिरफ्तारी। इसलिए आतंकी हमलों की जांच के लिए पाकिस्तानी एजेंसी बुलाते हैं
— Manish Sisodia (@msisodia) July 10, 2016
08:08 AM मैक्सिको: गोलीबारी में 15 लोगों की मौत
बंदूकधारियों ने एक ही परिवार के 11 लोगों को गोली मारी. उत्तरी मैक्सिको की है घटना.
08:05 AM आगरा: सास के खिलाफ धरने पर बैठी रूसी बहू
पीड़िता ने सास पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है.
I'm sitting in protest at entrance of our house as my mother-in-law kicked us out,I've nowhere to go-Olga Efimenkova pic.twitter.com/QOUObJEUwv
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2016
07:33 PM कश्मीर घाटी में तनाव बरकरार, आज भी 11 थानों में कर्फ्यू
जम्मू-कश्मीर में बुहरान वानी के मारे जाने के बाद से तनाव बरकरार है. आज भी 11 पुलिस स्टेशनों पर कर्फ्यू जारी है.
06:36 PM मुंबई से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस गाजियाबाद में पटरी से उतरी
मुंबई से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के इंजन और एक डिब्बा डीरेल होकर गाजियाबाद में पटरी से उतर गई. कोई हताहत नहीं है.
05:19 AM सेना प्रमुख दलबीर सिंह 11 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर
सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग चार दिवसीय दौरे पर 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. यहां उनकी कई बड़े रक्षा अधिकारियों से मुलाकात का कार्यक्रम है.
04:22 AM यूपीए-2 में नीतिगत अपंगता के कारण अर्थव्यवस्था को हुआ नुकसान: पनगढ़िया
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया ने कहा कि यूपीए-2 में नीतिगत अपंगता के कारण अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ.
02:56 AM तंजानिया से आज ही पीएम मोदी केन्या के लिए रवाना होंगे
पीएम मोदी आज ही तंजानिया से केन्या के लिए रवाना होंगे, यहां पर शाम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.
01:48 AM पीएम मोदी आज तंजानिया में 50 हजार अप्रवासी भारतीयों से मिलेंगे
तंजानिया पहुंचे पीएम मोदी आज यहां 50,000 के करीब अप्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे.
12:52 AM मथुरा में बिजली गिरने से 15 साल के लड़के की मौत
मथुरा में बिजली गिरने से 15 साल के अभिषेक की मौत हो गई, अभिषेक छत पर खड़ा था तभी अचानक उसके ऊपर बिजली गिर गई.
12:02 AM भोपालः बाढ़ में मरने वालों के परिजनों को 1 लाख रुपये देगा नगर निगम
भोपाल में आई बाढ़ में मरने वालों के परिजनों को 1 लाख रुपये देगा नगर निगम. मेयर आलोक शर्मा ने यह जानकारी दी.
12:00 AM श्राइन बोर्ड ने कल भी अमरनाथ यात्रा रोकी, जम्मू लौटने लगे श्रद्धालु