scorecardresearch
 

NewsWrap: इंदौर में आज मुस्लिम धर्मगुरु से मिलेंगे PM मोदी, पढ़ें बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर दौरे पर मस्जिद में मुस्लिम धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय को भी संबोधित करेंगे. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को सहारनपुर की जेल से आधी रात में रिहा कर दिया गया है. एक साथ पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- Getty Images)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- Getty Images)

1- इंदौर दौरे पर पीएम मोदी, दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से आज मुलाकात के लिए इंदौर पहुंच रहे हैं. बोहरा समाज के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी प्रवचन कार्यक्रम में कोई प्रधानमंत्री शामिल होगा. शिवराज सरकार ने सैफुद्दीन को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है.

2- आधी रात को जेल से हुई भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण की रिहाई, BJP के खिलाफ खोला मोर्चा

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को सहारनपुर की जेल से रिहा कर दिया गया है. उनको मई 2017 में सहारनपुर में जातीय दंगा फैलाने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासूका) के तहत जेल भेजा गया था. रावण को गुरुवार रात 2:30 बजे जेल से रिहा किया गया. इससे पहले बुधवार को योगी सरकार ने रावण को जेल से रिहा करने का आदेश दिया था.

Advertisement

3-गंभीर ने ओढ़ा दुपट्टा, लगाई बिंदी- असलियत जानकर दंग रह जाएंगे आप

क्रिकेटर गौतम गंभीर सोशल मीडिया के जरिये अपनी राय रखने में कभी पीछे नहीं रहते. बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात रखना उनकी बड़ी खासियत है. समसामयिक मुद्दों पर उनके विचार सोशल मीडिया पर लगातार वायरल रहे हैं. इन दिनों गंभीर की ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. मजे की बात है कि इन तस्वीरों में वह अपने माथे पर बिंदी लगाए व दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं.

4- अमेरिका: बोस्टन में गैस पाइपलाइन में कई धमाके, 6 घायल, सैकड़ों लोगों को निकाला गया

अमेरिका के बॉस्टन में गैस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से कई धमाके हुए हैं. इन धमाकों में अभी तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है. जिस जगह धमाके हुए हैं वहां से सैकड़ों लोगों को निकाला जा रहा है. धमाके के बाद से ही पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और बचाव कार्य जारी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, घायल लोगों को लॉरेंस जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

5- मंटो बड़े या नवाजुद्दीन सिद्दीकी? नंदिता दास की किताब के कवर पर खड़ा हुआ बखेड़ा

हिंदी सिनेमा की भीड़ में अलग तरह की भूमिका के लिए मशहूर नंदिता दास की एक किताब के कवर पर हिंदी साहित्य में बखेड़ा खड़ा हो गया. दरअसल, अपने समय में सर्वाधिक लोकप्रिय और विवादित साहित्यकार-पत्रकार सआदत हसन मंटो के जीवन पर नंदिता के निर्देशन में "मंटो" नाम से एक फिल्म बनी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में मंटो का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए नंदिता ने मंटो की कहानियों और उनकी रचनाओं को खूब पढ़ा.

Advertisement
Advertisement