scorecardresearch
 

अमेरिका: बोस्टन में गैस पाइपलाइन में कई धमाके, 6 घायल, सैकड़ों लोगों को निकाला गया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमाके के बाद कई घरों में आग फैलनी शुरू हो गई है. भारी संख्या में फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
बॉस्टन में हुए कई धमाके (रॉयटर्स)
बॉस्टन में हुए कई धमाके (रॉयटर्स)

अमेरिका के बॉस्टन में गैस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से कई धमाके हुए हैं. इन धमाकों में अभी तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है. जिस जगह धमाके हुए हैं वहां से सैकड़ों लोगों को निकाला जा रहा है.

धमाके के बाद से ही पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और बचाव कार्य जारी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, घायल लोगों को लॉरेंस जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस इलाके में करीब 70 जगह आग, छोटे धमाके सुनाई दिए हैं. क्योंकि गैस पाइपलाइन में आग लगी थी, इसलिए वह फैलती गई.

खबर की मानें, तो इस क्षेत्र में जिस कंपनी की गैस पाइपलाइन है, वह इसे अपग्रेड करने का काम कर रही है. जिस दौरान ये धमाका हुआ.

Advertisement
Advertisement