scorecardresearch
 

12 दिसंबर 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

10:30PM जम्मू-कश्मीर: हेगाम सोपोर के सरपंच लापता
जम्मू-कश्मीर के हेगाम सोपोर के सरपंच मोहम्मद बेदार अपने घर से लापता. घरवालों को है अपहरण किए जाने का शक. पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान.

10:00PM मुजफ्फरनगर: हेड कांसटेबल की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरनगर जिला कारागार से महज कुछ कदम की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने एक हेड कांसटेबल की गोली मारकर हत्या कर दी.

09:20PM हापुड़: डासना जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DM और SP
हापुड़: डासना जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DM और SP. छापेमारी से जेल अधिकारियों में हड़कंप.

08:36PM पाकिस्तान की पुलिस ने 5 आतंकी को गिरफ्तार किया
पाकिस्तान की पुलिस ने 5 आतंकी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आतंकियों का अल कायदा से संबंध.

08:21PM कोलकाता: TMC कार्यकर्ताओं का CBI दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद TMC कार्यकर्ताओं का CBI दफ्तर के बाहर प्रदर्शन.

Advertisement

08:18PM राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में नए सेरिमोनियल हॉल का उद्घाटन किया

 

07:57PM मदन मित्रा पर बोले अमित शाह, CBI अपना काम कर रही है

 

07:44PM ये बीजेपी का घटिया षडयंत्र है: ममता बनर्जी

7:20PM धर्म के प्रचार-प्रसार में कोई आपत्ति नहीं है- दिग्विजय सिंह
 एजेंडा आज तक में दिग्विजय सिंह ने की शिरकत. धर्म के प्रचार-प्रसार में कोई आपत्ति नहीं है- दिग्विजय सिंह

7:10PM पाकिस्तान नेशनल एंबेसी सदस्य अवैस बोले,'शांति स्थापित करना मेरा मकसद'

 

6:45PM मुझे कोई गिरफ्तार करके दिखाए: ममता बनर्जी
मुझे कोई गिरफ्तार करके दिखाए: ममता बनर्जी. मित्रा की गिरफ्तारी पर जताया गुस्सा.

 

6:37PM मोदी सरकार बेकार के विवाद में पड़ रही है: सुधींद्र कुलकर्णी
मोदी सरकार बेकार के विवाद में पड़ रही है: सुधींद्र कुलकर्णी.

6:14PM Agenda aajtak 2014- हेमा मालिनी को गोकुल धाम में पड़ोसी बनाना चाहूंगी: दया बेन
Agenda aajtak 2014- हेमा मालिनी को गोकुल धाम में पड़ोसी बनाना चाहूंगी: दया बेन.

05:35PM गाजियाबाद: एक और तेंदुए का शव बरामद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के निवारी से एक तेंदुए का शव बरामद किया गया है. पुलिस मौके पर. इससे पहले गाजियाबाद के ही लोनी से भी एक तेंदुए का शव बरामद किया गया था.

Advertisement

05:22PM नरेंद्र मोदी से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं: नीतीश कुमार
आजतक के कार्यक्रम एजेंडा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, नरेंद्र मोदी से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं, अगर जरूरत पड़ी तो स्वागत करूंगा.

05:14PM बिहार को पैसा नहीं दे रही केंद्र सरकार: नीतीश कुमार
आजतक के कार्यक्रम एजेंडा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार को पैसा नहीं दे रही केंद्र सरकार.

05:08PM RSS के विचार बीजेपी के लिए ब्रह्म वाक्य: नीतीश कुमार
आजतक के कार्यक्रम एजेंडा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, RSS के विचार बीजेपी के लिए ब्रह्म वाक्य.

05:06PM नोएडा: सेक्टर 12-22 में सिलिंडर फटने से 2 घायल
नोएडा के सेक्टर 12-22 के चौड़ा गांव में सिलिंडर फटने से 2 व्यक्ति घायल.

05:03PM मेरे खिलाफ कहने के लिए बीजेपी के पास कुछ भी नहीं: नीतीश
आजतक के कार्यक्रम एजेंडा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, मेरे खिलाफ कहने के लिए बीजेपी के पास कुछ भी नहीं.

05:02PM फंड इकट्ठा करने के लिए आम आदमी पार्टी ने एप लॉन्च किया
फंड इकट्ठा करने के लिए आम आदमी पार्टी ने 'शगुन' नाम का एप लॉन्च किया. इस एप के जरिए पार्टी चुनाव के लिए फंड जुटाएगी.

04:58PM विरोध एक व्यक्ति का नहीं है, विचारधारा का है: नीतीश कुमार
आजतक के कार्यक्रम एजेंडा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, विरोध एक व्यक्ति का नहीं है, विचारधारा का है.

Advertisement

04:55PM ‎सांसद साक्षी महाराज के बयान से प्रधानमंत्री नाराज: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा नाथुराम गोडसे पर दिए गए बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हैं. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने साक्षी महाराज को आगे से इस तरह के बयान देने से बचने की सलाह दी है.

04:21 PM शारदा घोटाला: मदन मित्रा को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
पश्च‍िम बंगाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं मित्रा. चिटफंड घोटाला मामले में हुई गिरफ्तारी.

04:12 PM दिल्ली: LNJP अस्पताल से दो महीने की बच्ची लापता
वॉर्ड नंबर 19 से लापता हुई बच्ची. परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत, एफआईआर दर्ज.

03:53PM IGI एयरपोर्टः महिला से छेड़छाड़ मामले में एक शख्स गिरफ्तार
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक श्रवन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया उस पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. महिला दुबई से आ रही थी. मामला दर्ज करा लिया गया है. श्रवन एयरपोर्ट पर लोडिंग का काम करता था.

03:36PM ग्वालियरः पुलिस ने ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया
ग्वालियर पुलिस ने आज तड़के पच्चीस हजार रुपये के ईनामी बदमाश रवि उर्फ शेरा को एक मुठभेड़ में मार गिराया. रवि ने दो दिन पहले ही मुरैना के जौरा कसबे में एक पैट्रोल पम्प संचालक की ह्त्या कर 40 हजार रुपये लूट लिए थे. ग्वालियर के एसएसपी संतोष सिंह के मुताबिक मुठभेड़ आज तड़के एबी रोड बाइपास पर लक्ष्मण गढ़ के पास हुई. शेरा के पास सी एक लोडेड तमंचा मिला है. मुठभेड़ के समय उसके कुछ साथियों के होने की भी सूचना थी, लेकिन वे भाग निकले.शेरा ने इससे पहले दो पुलिस कर्मियों की ह्त्या में भी पहल की थी.

Advertisement

02:33PM साध्वी निरंजन ज्योति का बयान गलत थाः जेटली
साध्वी निरंजन ज्योति का बयान गलत थाः जेटली.

02:31PM मोदी एक निर्णायक नेता, यही उनकी पहचान हैः जेटली
मोदी एक निर्णायक नेता, यही उनकी पहचान हैः जेटली.

02:26PM देश चलाना और रात 9 बजे शो चलाने में फर्कः जेटली
देश चलाना और रात 9 बजे शो चलाने में फर्कः जेटली.

02:25PM कालाधन वालों की लिस्ट में ऐसा कोई नाम नहीं, जिससे हमें डरः जेटली
कालाधन पर अरुण जेटली ने कहा कि जिनका नाम है उनमें से किसी से डर नहीं. सबके नाम सामने आएंगे. कभी नहीं कहा कि काला धन वापस आने से लोगों के एकाउंट में 3 लाख या 15 लाख रुपये ट्रांसफर होंगे.

02:24PM आपको निर्णय नहीं लेने वाले PM की आदत पड़ गई थीः जेटली
आपको निर्णय नहीं लेने वाले PM की आदत पड़ गई थीः जेटली.

02:17PM इस साल इकॉनमी को फास्ट ट्रैक पर लाएंगेः जेटली
जेटली ने कहा, हमने सात बार तेल की कीमत कम की. इस साल इकॉनमी को फास्ट ट्रैक पर लाएंगे. आर्थिक सुधारों की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए गए हैं. थोड़ी रकम सरकार ने भी रखी है. गरीब परिवार तक सरकार के पहुंचने की कोशिश.

02:13PM चिदंबरम, मनमोहन सिंह की नीयत पर शक नहीं थाः जेटली
जेटली ने कहा, पी चिदंबरम की नीयत पर शक नहीं था, न मनमोहन सिंह की नीयत पर शक था.

Advertisement

02:11PM पिछली सरकार ने घोषणाएं की पर उन्हें लागू नहीं कियाः जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा पिछली सरकार ने घोषणाएं की पर उन्हें लागू नहीं किया.

02:08PM अब भ्रष्टाचार मिलने वाला नहीं हैः अरुण जेटली
एजेंडा आजतक के मोदी के मास्टरमाइंड सेशन में बोल रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली. उन्होंने कहा अब भ्रष्टाचार मिलने वाला नहीं है. दुनिया में सबसे ज्यादा कोयला वाला देश भारत है. हम गलत काम करेंगे तो मीडिया के सामने आएगा.

02:05PM सरकार में नैतिकता भी है और निर्णय लेने की क्षमता भीः जेटली
एजेंडा आजतक के मोदी के मास्टरमाइंड सेशन में बोल रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली. उन्होंने कहा कि सरकार में नैतिकता भी है और निर्णय लेने की क्षमता भी. सरकार का नेतृत्व मजबूत है.

02:02PM इलाहाबाद HC के वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
इलाहाबाद हाईकोर्ट की पश्चिम यूपी में बेंच बनाए जाने के विरोध में इलाहबाद हाईकोर्ट के वकील अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए. मंत्री परिषद के समक्ष मामला विचाराधीन होने के बयान के बाद हाईकोर्ट के वकीलों ने हड़ताल का फैसला लिया.

02:00PM जनवरी तक डिफेंस एजेंट व ब्लैकलिस्टिंग पर आखिरी फैसला कर लेंगेः पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एजेंडा आजतक के मंच पर आकर कहा, जनवरी तक डिफेंस एजेंट और ब्लैकलिस्टिंग पर आखिरी फैसला कर लेंगे, फैसले लेने में देरी से डिफेंस एजेंट को बढ़ावा मिलता है. डिफेंस एजेंट के सवाल पर पर्रिकर ने कहा, सुना है कई लोगों ने कोठियां बना लीं. उन्होंने कहा सादगी आपके स्वभाव में होती है. इससे आप अच्छे या बुरे प्रशासक नहीं बन जाते. जिम्मेदार लोग राष्ट्रीय संसाधन को बर्बाद नहीं करते, मुझे मिला प्लेन अगर सेना के काम आए तो ज्यादा बेहतर. उन्होंने कहा मैं सेना के मुद्दों पर राजनीति के पक्ष में नहीं हूं.

Advertisement

01:52PM भारतीय संसद पहुंचा पाकिस्तानी सांसदों का प्रतिनिधि मंडल
पाकिस्तानी सांसदों का प्रतिनिधि मंडल संसद के दौरे पर आया. पाकिस्तानी सांसदों ने कहा कि स्पीकर ने उनसे मुलाकात नहीं की. सांसदों ने कहा कि हम स्पीकर से मिलने आए थे लेकिन वो हमसे मिले बिना ही चली गईं. वहीं स्पीकर ने कहा कि वो पाकिस्तानी सांसदों का इंतजार कर रही थीं लेकिन कोई आया ही नहीं. इस पूरे मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि पाकिस्तानी सांसदों के साथ बेसिक कर्टसी दिखाई जानी चाहिए थी.

01:07PM एडिलेड टेस्टः चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को अब तक 363 की बढ़त
एडिलेड टेस्टः चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को अब तक 363 की बढ़त. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे दिन 444 रनों पर समेटा. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 290 रन बना लिए हैं. डेविड वार्नर (102) ने सेंचुरी और स्टीवन स्मिथ (52) ने पचासा जड़ा. भारत की ओर से कर्ण शर्मा ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए.

12:41PM जवानों के पास जरूरत का सामना नहीं: मनोहर पर्रिकर
देश के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सीमा पर हमारे लिए लड़ने वाले जवानों के पास जरूरत के सामान नहीं हैं.

12:24PM 'बापू की हत्या करने वाले के महिमा-मंडित करने की हम निंदा करते हैं'
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने संसद में कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले के महिमा-मंडित करने की हम निंदा करते हैं. सांसद अपनी सफाई दे चुके हैं, पश्चाताप कर चुके हैं. इस पर स्पीकर ने कहा कि क्या 5 मिनट सुबह माफी के बना दूं, रोज कोई ना कोई कुछ बोल रहा है. साक्षी महाराज ने कहा बापू का सम्मान करता हूं और बयान वापस ले चुका हूं. महात्मा गांधी की हत्या गोडसे ने जब की होगी, महात्मा गांधी की हत्या तब भी हुई जब आपने 84 में सिखों का कत्लेआम कराया.

12:01PM बापू और संसद दोनों का सम्मान करता हूं: साक्षी महाराज
लोकसभा में अपने गोडसे बयान पर बीजेपी के साक्षी महाराज ने खेद जताया. उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और अगर इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसपर खेद जताता हूं. मैं बापू और संसद दोनों का सम्मान करता हूं. विपक्ष बेवजह इस मामले को बढ़ा रहा है.

11:57AM जनता मोदी के झांसे में आ गईः लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता मोदी के झांसे में आ गई, और अब सभी पछता रहे हैं.

11:55AM 6 महीने में गिरेगी मोदी सरकारः लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा छह महीने में मोदी सरकार गिरेगी. मोदी सरकार ने कोई काम नहीं किया. थोड़े दिनों में मोदी सरकार की हवा निकल जाएगी.

11:52AM राम नाइक का 'राम मंदिर' पर बयान गलत नहीं: साक्षी महाराज
राम मंदिर पर उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक के बयान पर साक्षी महाराज ने एक और विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि राम नाइक ने जो कहा वो गलत नहीं, मीडिया को विवाद नहीं करना चाहिए. यह तो 2014 में भी हमारे मेनीफेस्टो में था. बाबर किसी का रिश्तेदार नहीं था. बाबर ने मंदिर तोड़ वहां मस्जिद का निर्माण कराया था. सूर्य गर्मी छोड़ सकता है लेकिन राम मंदिर वहीं बनेगा. सेकुलर इंडिया इसलिए है क्योंकि हम और आप हैं. हम लोग ज्यादा नहीं होते तो आपकी गर्दन पर तलवार होती. यहां हम किसी की भी पूजा कर सकते हैं. गवर्नर भी रामभक्त हैं अगर पर्सनल उन्होंने कुछ कहा तो क्या गलत है, उनके नाम के आगे भी राम है. राम अल्लाह सब भगवान उससे कोई दिक्कत नहीं. पर मंदिर बनाने से कोई ताकत नहीं रोक सकती.

11:44PM बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किएः लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा, बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए. सत्ता में आकर इनके पसीने छूटे. अब बीजेपी अपनी बात से मुकर रही है.

11:40AM ये मुर्दों का देश है, यहां जिंदा लोगों की व्याख्या नहीं: शरद यादव
शरद यादव ने कहा, ये मुर्दों का देश है, यहां जिंदा लोगों की व्याख्या नहीं. बहुत से लोग हिंदू धर्म के बाहर गए. इन लोगों को गरीबों की परवाह ही नहीं.

11:37AM धर्मांतरण कराने वाले इसके खिलाफ कानून की मांग कर रहे हैं: येचुरी
सीताराम येचुरी ने कहा कि धर्मांतरण कराने वाले ही इसके खिलाफ कानून की मांग कर रहे हैं. हमें देश के संविधान पर भरोसा है. 

11:38PM बीजेपी सरकार के आने से देश में तनावः लालू
लालू प्रसाद यादव ने कहा, जहां शांति नहीं, वहां समृद्धि नहीं. बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण. सिर्फ विकास का नारा देने से कुछ नहीं होगा. बीजेपी सरकार के आने से देश में तनाव.

11:27AM धर्म के आधार पर देश को बंटने नहीं देंगेः लालू
लालू प्रसाद यादव ने कहा, संघ, वीएचपी और बजरंग दल के कारनामे जग जाहिर हैं. शंकराचार्य ने दलितों का अपमान किया था. धर्म के आधार पर देश को बंटने नहीं देंगे.

11:25AM दिल्लीः सरिता विहार इलाके में भाई-बहन की हत्या का केस सुलझा
दिल्लीः सरिता विहार इलाके में भाई-बहन की हत्या का केस सुलझा. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी चाचा और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया. करोड़ो रुपये की प्रॉपर्टी का विवाद था. हत्या के बाद सीवर में छिपा दी थी लाश.

11:22AM झांसा देकर गरीबों का धर्मांतरण कराया गयाः शरद यादव
एजेंडा आजतक के 'मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी' सेशन में सीताराम येचुरी, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव बोल रहे हैं. शरद यादव ने कहा कि झांसा देकर गरीबों का धर्मांतरण कराया गया.

11:16AM गोडसे मामले पर हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित
नाथूराम गोडसे पर साक्षी महाराज के बयान पर संसद में कांग्रेसी सांसदों का हंगामा. महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन. साक्षी महाराज ने गोडसे को बताया था राष्ट्रभक्त. हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित.

11:10AM गोडसे पर साक्षी महाराज के बयान पर संसद में हंगामा
नाथूराम गोडसे पर साक्षी महाराज के बयान पर संसद में कांग्रेसी सांसदों का हंगामा. महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन. साक्षी महाराज ने गोडसे को बताया था राष्ट्रभक्त.

11:08AM मस्जिद में लाउडस्पीकर पर बैन के VHP की मांग के खिलाफ हमः त्यागी
केसी त्यागी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद चाहता है कि सौंदर्य स्पर्धा में महिलाओं के हिस्सा लेने पर बैन लगे और मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगे. हम इसका विरोध करते हैं.

11:02AM राम मंदिर को लेकर यूपी के गवर्नर का बयान ठीक नहीं: मायावती
राम मंदिर को लेकर यूपी के गवर्नर का बयान ठीक नहीं है. जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता अयोध्या में मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए.

10:55AM कांग्रेस की सरकार में भी बहुत दंगे हुए हैं: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भी बहुत दंगे हुए हैं. हमको नजरिया बदलने की जरूरत है.

10:50AM संघ का सरकार में कोई दखल नहीं हैः अमित शाह
एजेंडा आजतक के मंच पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि संघ का सरकार में कोई दखल नहीं है.

10:47AM दिल्ली में हम सरकार बनाएंगेः अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में हम सरकार बनाएंगे.

10:46AM धर्मांतरण पर कानून बनना चाहिएः अमित शाह
धर्मांतरण पर बोले अमित शाह कि इस पर कानून बनना चाहिए. मैं सभी पार्टियों से कहता हूं कि इस कानून के लिए सामने आएं, लेकिन कोई नहीं आएगा.

10:43AM लव जेहाद मीडिया का दिया शब्द है, बीजेपी का नहीं: अमित शाह
एजेंडा आजतक के मंच पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा लव जेहाद मीडिया का दिया शब्द है, बीजेपी का नहीं. अमित शाह ने काला धन वापस लाने की भी बात दोहराई. एकला चलो रे सेशन में बोल रहे हैं अमित शाह.

10:30 AM मैं घाटी में परिवर्तन की लहर देख पा रहा हूं- अमित शाह

10:20 AM सुखविंदर सिंह के सुरीले सुरों के साथ शुरू हुआ एजेंडा आज तक 2014

09:34AM मेरठः जुवेनाइल आरोपी ने की पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या
उत्तर प्रदेश के मेरठ में जुवेनाइल आरोपी ने की पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या. कल किया था हमला. हमले के बाद हुआ पुलिसवाले का निधन.

09:29AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई. ट्वीट में लिखा-

 

09:24AM दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह
दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह. सुबह 6:10 बजे दिल्ली में तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

08:57AM रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर फैन्स का जमावड़ा
रजनीकांत के 65वें जन्मदिन पर उनको बधाई देने के लिए घर के बाहर रोड पर जमा हुए फैन्स. पुलिस सुरक्षा बढ़ाई. फैन्स चिल्लाकर रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

08:31AM गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर पूनम महाजन ने किया उन्हें याद
गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर भांजी पूनम महाजन ने किया ट्वीट

07:54AM बिहारः पटना में टला बड़ा हादसा, एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन

07:29AM चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन बनाए
चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 105 रन हुई.

07:02AM दिल्ली में आज मौसम का सबसे सर्द दिन
शुक्रवार सुबह 6.10 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार यह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह है.

06:40AM दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम

06:33AM भारत की पूरी टीम 444 रन पर आउट

06:20AM भारत का 9वां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा आउट
भारत का 9वां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा आउट होकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्र‍ेलियाई ऑफ स्पिनर नैथन लायन ने पांच विकेट झटके.

06:16AM भारत का आठवां विकेट गिरा, रिद्ध‍िमान साहा आउट

06:02AM राखी सावंत की दोस्त ने डायरेक्टर को जड़ा थप्पड़
मुंबई में एक फिल्म के म्यूजिक लांच के दौरान हंगामा, राखी सावंत की सहेली ने कास्टिंग काउच का आरोप लगाते हुए डायरेक्टर से की मारमीट.

06:00AM भारत का सातवां विकेट गिरा, कर्ण शर्मा आउट हुए

05:48AM भारत को लगा छठा झटका, रोहित शर्मा आउट

05:01AM हिंदी जगत के महामंच ‘एजेंडा आजतक’ का होगा आगाज
हिंदी जगत के महामंच ‘एजेंडा आजतक’ का आज सुबह होगा आगाज, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर देश के दिग्गज करेंगे मंथन.

04:11AM कश्मीर घाटी में फिर आतंकी हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल
कश्मीर घाटी में फिर आतंकी हमला, अनंतनाग में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड. चार पुलिसवाले हुए जख्मी.

02:30AM कैलिफोर्नियां में पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारियों पर पिस्तौल तानी
कैलिफोर्नियां के ओकलैंड में पुलिस के खिलाफ हो रहे मार्च में जब प्रदर्शनकारियों ने एक अंडरकवर पुलिस अफसर और उसके सापथी पर हमला किया तो पुलिस अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों पर पिस्तौल तान दी.

02:48AM उबर कैब चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी अमेरिकी महिला
उबर बलात्कार कांड में आरोपी शिव कुमार यादव के अशिष्ट व्यवहार के बारे में ट्वीट करने वाली अमेरिकी महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की दिल्ली पुलिस की पेशकश पर प्रतिक्रिया जताई है.

01:31AM वेनेजुएला की जेल में ड्रग्स से 48 की मौत
वेनेजुएला की जेल में ड्रग ओवरडोज से मरने वालों की संख्या 48 तक पहुंची.

01:12AM इजराइल में खिलौना बंदूक से बैंक लूटने की कोशिश
इजराइल में 12 साल के एक लउ़के और उसके 13 साल के दोस्त ने खिलौना बंदूक से बैंक लूटने की कोशिश की.

12:07AM UN के 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने के ऐलान पर PM मोदी ने जताई खुशी
UN के 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने के ऐलान पर मोदी ने जताई खुशी. UN में PM मोदी ने की थी विश्व योग दिवस मनाने की मांग.

12:04AM यूपी: मिर्जापुर में गोलीबारी में 2 लोगों की मौत
यूपी: मिर्जापुर में गोलीबारी में 2 लोगों की मौत. दो गुटों में हुई थी गोलीबारी.

12:00AM अनंतनाग पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला, 3 पुलिसकर्मी जख्मी
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला, 3 पुलिसकर्मी जख्मी.

Advertisement
Advertisement