scorecardresearch
 

नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई का समयः गडकरी

भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले तमिलनाडु दौरे पर नितिन गडकरी ने कहा कि नक्सलियों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा की शत्रु शक्तियों खिलाफ मजबूती से लड़ने का सही समय है.

Advertisement
X

भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले तमिलनाडु दौरे पर नितिन गडकरी ने कहा कि नक्सलियों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा की शत्रु शक्तियों खिलाफ मजबूती से लड़ने का सही समय है.

यहां एक परंपरागत दक्षिण भारतीय तरीके से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने तमिल में अपना भाषण शुरू किया और कहा कि उग्रवादियों की नेपाल में पशुपतिनाथ से आंध्र प्रदेश के तिरुपति तक ‘रेड कार्पेट’ फैलाने की साजिश है.

उन्होंने कहा, ‘माओवादी जिस तरह से काम कर रहे हैं और जवानों को मार रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय अखंडता के हित में आतंकवादियों और नक्सलियों से संघर्ष किया जाए. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और हम इसके (राष्ट्रीय एकता के) लिए लड़ेंगे.’ उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके कारण बांग्लादेशी लोग आसानी से असम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में मतदाताओं की सूची में जगह पा लेते हैं.

गडकरी ने कहा कि 1947 के बाद से कांग्रेस के नेता जवाहर लाल नेहरू, उनकी सु़पुत्री इंदिरा गांधी, उनके बेटे राजीव गांधी और अब सोनिया गांधी हैं. उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, ‘भविष्य के लिए भी एक गांधी की बुकिंग हो गयी है.’

Advertisement
Advertisement