मणिपुर को इस बात का गौरव प्राप्त होने जा रहा है कि वहां देश की सबसे लंबी रेल सुरंग तैयार हो रही है. यह सुरंग तुपुल-इंफाल रूट पर है. पूर्वोत्तर सीमांत रेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्माणाधीन सुरंग पूरा होने के बाद देश की सबसे बड़ी रेल सुरंग हो सकती है. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.
अखबार के मुताबिक इस सुरंग की लंबाई अभी 10.75 किलोमीटर है लेकिन और बढ़ सकती है. फिलहाल कश्मीर घाटी में पीर पंजाल रेलवे सुरंग सबसे लंबी सुरंग है और उसकी लंबाई 11.2 किलोमीटर है. यह सुरंग उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल मार्ग पर है. इसके बन जाने से काजीगुंड और बानिहाल के बीच की दूरी काफी घट गई है.
मणिपुर रेल परियोजना (जिरीबाम-तुपुल-इंफाल) में कुल 46 सुरंगें हैं. इनसे 54.5 किलोमीटर की दूरी तय होगी. यह रेल लाइन 111 किलोमीटर लंबी है. इसमें दुनिया का सबसे ऊंचा गर्डर वाला रेल पुल है जिसकी ऊंचाई 141 मीटर है. फिलहाल यूरोप के मोंटेनेग्रो में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है जिसकी ऊंचाई 139 मीटर है.