scorecardresearch
 

राहुल का फैन ऑटो वाला, 3 दिन के लिए दे रहा भाड़े में 18% छूट

फिरोज मेमन नाम के इस ऑटो चालक ने 3 दिन के लिए अपने ऑटो पर बैठने वाले यात्रियों को किराए में 18 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है. 

Advertisement
X
राहुल का फैन ऑटो वाला
राहुल का फैन ऑटो वाला

वडोदरा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं. उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए वडोदरा के एक ऑटो चालक ने अनूठा तरीका अपनाया है. फिरोज मेमन नाम के इस ऑटो चालक ने 3 दिन के लिए अपने ऑटो पर बैठने वाले यात्रियों को किराए में 18 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है.

 फिरोज बीते 3 साल से ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं. राहुल गांधी को दमदार नेता बताते हुए फिरोज खुद को उनसे बहुत प्रभावित बताते हैं. फिरोज के मुताबिक, "वह खुद तो राहुल से मिल नहीं पाएंगे, लेकिन इस तरह यात्रियों को डिस्काउंट देने से उन तक मेरी बात जरूर पहुंचेगी."

राहुल से मिलने का फिरोज का सपना सच होगा या नहीं, ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन यात्रियों को डिस्काउंट देने की वजह से फिरोज का ऑटो जरूर वडोदरा में चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement

फिरोज के मुताबिक, "पेट्रोल-डीजल के दामों से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. फिरोज का कहना है कि डिस्काउंट देने से उन्हें खुद तीन दिन के लिए ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं. कम से कम इससे ये तो उजागर होगा कि लोग कैसे हालात का सामना कर रहे हैं."

बता दें, हाल ही के दिनों में राहुल का ये दूसरा गुजरात दौरा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष यहां पर 'युवा रोज़गार अधिकार नवसर्जन यात्रा' में हिस्सा लेंगे. राहुल की यह यात्रा मध्य गुजरात से होकर गुजरेगी. इस दौरान वह अहमदाबाद, वडोदरा, खेड़ा,आनंद, छोटा उदयपुर आदि जगह का दौरा करेंगे.

राज्य के विधानसभा चुनाव की जंग को फतह करने के लिए राहुल गांधी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है. इसी मद्देनजर मध्य गुजरात के तीन दिन के दौरे पर राहुल मंदिर, मंदिर माथा टेकते भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement