राजस्थान आतंकवाद निरोधी दस्ते ने 2007 मे हुए अजमेर दरगाह विस्फोट के मामले में हिंदू संगठन से कथित संपर्क रखने वाले एक शख्स समेत दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मध्य प्रदेश से कल गिरफ्तार किये गये चंद्रशेखर के हिंदू संगठनों से संपर्क का संदेह है, वहीं इसी राज्य के शाजापुर से आज विष्णु पाटीदार को गिरफ्तार किया गया. चन्द्रशेखर को शनिवार को बारह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चालीस वर्षीय चन्द्रशेखर को मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की सुजालपुर तहसील में स्थित नवोदय स्कूल के नजदीक से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद चन्द्रशेखर को कल गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी मामले के एक अन्य आरोपी देवेन्द्र गुप्ता को गुरूवार को अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. चन्द्रशेखर और पाटीदार को देवेन्द्र गुप्ता से मिली जानकारी के बाद गिरफ्तार किया गया.
11 अक्टूबर 2007 में दरगाह में हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हुई थी और पंद्रह लोग घायल हुए थे.
शाजापुर के अतिरिक्त एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि पाटीदार को राजस्थान एटीएस के पांच सदस्यीय दल ने जिले के खरदोनकला गांव से गिरफ्तार किया.