scorecardresearch
 

ब्रिटेन में नहीं लगेगा बुर्के पर प्रतिबंध

ब्रिटेन में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है. फ्रांस अपने देश में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है.

Advertisement
X

ब्रिटेन में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है. फ्रांस अपने देश में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है.

ऐसे किसी भी कदम को ‘ब्रिटेन के अनुरूप नहीं’ की संज्ञा देते हुए आव्रजन मामलों के मंत्री डेमियन ग्रीन ने कहा कि यह ब्रिटेन के ‘सहनशील और सभी का सम्मान करने वाले’ व्यवहार के अनुरूप नहीं है. फ्रांस में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को सीनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है.

ग्रीन ने कहा कि उनकी सरकार ऐसा कोई विधेयक नहीं लाने वाली, हालांकि शुक्रवार को हुए एक सर्वेक्षण में 67 फीसदी ब्रितानियों ने इस कदम का समर्थन किया. ग्रीन ने कहा ‘‘लोगों को यह बताना कि उन्हें सड़कों पर चलते समय क्या पहनना है और क्या नहीं, ये बताना ऐसी चीज है, जिसे ब्रिटेन कभी नहीं कर सकता. हम सहनशील और आपस में सम्मान करने वाले समाज हैं.’’ हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब लोगों का चेहरा देखना जरूरी हो जाता है.

Advertisement

ग्रीन ने फ्रांस द्वारा बुर्के पर प्रतिबंध की ओर आगे बढ़ने संबंधी प्रश्न पर कहा ‘‘फ्रांस की राजनीतिक संस्कृति हमसे बहुत अलग है.’’

Advertisement
Advertisement