scorecardresearch
 

सरहद पर लगे मेले ने मिटा दीं सारी दूरियां

मुंबई पर आतंकवादी हमले के जख्म भले ही अभी नहीं भरे हों लेकिन सरहद पर लगे मेले ने भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच की सारी दूरियां मिटा दी.

Advertisement
X

मुंबई पर आतंकवादी हमले के जख्म भले ही अभी नहीं भरे हों लेकिन सरहद पर लगे मेले ने भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच की सारी दूरियां मिटा दी.

सरहद पर लगे मेले ने मिटा दीं दूरियां
बीएसएफ के अफसर और पाकिस्तानी रेंजर सारी दुश्मनी भुलाकर मिले. मौका था बाबा चमलियाल की दरगाह पर लगे एक मेले का. बाबा चमलियाल की दरगाह जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है.

करीब 200 साल पुरानी बाबा दलीप सिंह मन्हास की इस जियारत से लोग पहले की ही तरह, शक्कर कही जाने वाली मिट्टी और शरबत कहा जाने वाला पानी पाकिस्तान ले गए. लोगों का मानना है कि इसे लगाने से सारे चर्मरोग दूर हो जाते हैं. एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में पांच लाख लोग जुटते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement