रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) को हुए फायदे से बीते सप्ताह शेयर बाजारों में तेजी आई और देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 70,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इनमें से एक-तिहाई फायदा अकेले आरआईएल के खाते में गया.
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 21,314. 7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,53,373 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. गुरुवार को बंबई शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय तक आरआईएल के शेयरों में 6. 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. पिछले सप्ताह शेयर बाजार में सिर्फ चार दिन कारोबार हुआ. शुक्रवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहा.
आरआईएल के बाद सबसे ज्यादा फायदा ओएनजीसी को हुआ. सप्ताह के दौरान ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2,609 करोड़ रुपये बढ़कर 2,56,172. 46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के बाजार पूंजीकरण में 18,840. 79 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,89,563. 13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,702. 75 करोड़ रुपये बढ़कर 1,74,566. 75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. लेकिन वह सूची में तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई.