पूजा के दौरान कई लोग मौजूद रहे. पूरे परिसर में 15 से ज्यादा लोग मौजूद रहे. कुछ पूजा के दौरान मास्क लगाए हुए नजर आए तो कुछ ने मास्क नहीं लगाया. खुद सीएम और सीएम की पत्नी ने भी पूजा के दौरान मास्क नहीं लगाया.
मंदिर के पुजारी भी पूजा के दौरान बिना मास्क के नजर आए. हालांकि सीएम के साथ खड़े लोगों ने मास्क लगाया था. सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने भी मास्क लगाया था. लोगों के बीच दूरी भी ज्यादा नहीं थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. लोगों के बीच दूरी कम नजर आई. सीएम केसीआर ने इस पूजा का एक वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
तेलंगाना कोरोना संकट से जूझ रहा है. तेलंगाना में कोरोना वायरस के कुल 3,251 मामले सामने आए हैं. कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,125 है. अब तक राज्य में 59 लोगों की मौत हो चुकी है.
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी जा रही है. बढ़ते कोरोना संकट के बीच मंदिरों को लोगों के लिए बंद किया गया है. लोग धार्मिक स्थलों से दूरी बना रहे हैं. ऐसे में नई बहस खड़ी हो सकती है.