चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलगु देशम पार्टी से नेताओं के पलायन का सिलसिला जारी है. सूत्रों के मुताबिक, आज टीडीपी के पूर्व सांसद सुरेश रेड्डी और पूर्व मंत्री पेद्दी रेड्डी अपनी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. इससे पहले टीडीपी के चार राज्यसभा सदस्य भी पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
बता दें कि टीडीपी के नेता लगातार पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. बुधवार को टीडीपी के प्रवक्ता लंका दिनाकर भी बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का हाथ थामा. इसके अलावा टीडीपी बिजनेस सेल के सचिव कोनेरू वेंकट कृष्णन भी बीजेपी में शामिल हो गए.
इससे पहले टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अंबिका कृष्णा भी बीजेपी में शामिल हो गए. अंबिका कृष्णा एलुरु से विधायक रहे हैं और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
विधायकों पर है बीजेपी की नजर
बता दें कि बीजेपी की नजर लगातार टीडीपी के नेताओं पर हैं. वह अब टीडीपी के विधायकों को अपने पाले में करने में जुटी है. विशाखापट्नम से विधायक घंटा श्रीनिवास के नेतृत्व में करीब 14 विधायक बीजेपी में शामिल होने की चर्चा में है. गंटा श्रीनिवास टीडीपी के इन विधायकों को लेकर कोलंबो में हैं. हालांकि, गंटा श्रीनिवास से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि वो कारोबार के सिलसिले से कोलंबो आए हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं टीडीपी का विधायक हूं और टीडीपी में ही रहूंगा'.
For latest update on mobile SMS