अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अपनी अगली फिल्म ‘रामा : द सेवियर’ में पूर्व ‘वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन’ सात फीट तीन इंच लंबे महाबली खली के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में खली है, तो जाहिर है कि फिल्म में खूब मारधाड़ देखने को मिलेगी. फिल्म में खली और तनुश्री पर भी एक फाइट सीन फिल्माया जाएगा जिसके लिए तनुश्री एक विदेशी एक्शन डायरेक्टर से प्रशिक्षण ले रही हैं.
{mosimage}{mosimage}{mosimage}हट्टे-कट्टे और सात फीट तीन इंच लंबे महाबली खली के साथ तनुश्री दत्ता ‘रामा : द सेवियर’ फिल्म में काम कर रही हैं. चूँकि इस फिल्म में खली होंगे, तो जाहिर है कि फिल्म में खूब मारधाड़ देखने को मिलेगी. फिल्म में खली और तनुश्री पर भी एक फाइट सीन फिल्माया जाएगा. इसके लिए तनुश्री पिछले कुछ दिनों से एक विदेशी एक्शन डॉयरेक्टर से प्रशिक्षण ले रही हैं. लोग खली के साथ खड़े रहने में ही डरते हैं. जब तनुश्री से पूछा गया कि क्या उन्हें खली के साथ काम करने में डर नहीं लग रहा है, तो तनुश्री ने इससे इनकार किया. यह फिल्म बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.
खली जिनका असली नाम दिलीप सिंह है, बच्चों में बेहद लोकप्रिय हैं, इसलिए उन्हें इस फिल्म में शामिल किया गया है. फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है- छह बच्चे खजाने को खोजने के लिए यात्रा पर निकल पड़ते हैं. इस यात्रा के दौरान उन्हें कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. किस तरह से वे इन मुश्किलों का सामना करते हैं, ये फिल्म में दिखाया गया है. तनुश्री दत्ता इस काम में बच्चों की मदद करती है.